इंजन के मुख्य भाग कौन से है Engine Parts In Hindi
इंजन के मुख्य भाग कौन से है Engine Parts In Hindi
इंजन को सही ढंग से काम कराने के लिए इसके अन्दर कई अलग अलग भाग होते है जो की सब मिल कर कार्य करते है तब पूरा इंजन कार्य करता है . Main Parts Of An Engine इंजन के मुख्य भाग वे हैं, जो इंजन के प्रचालन (Operation) में महती भूमिका का निर्वहन करते हैं.
‘मैकेनिक ट्रैक्टर’ ट्रेड में दक्ष तकनीशियन के लिए इन भागों को जानना अनिवार्य रूप से आवश्यक है। इंजन में इनकी भूमिका से लेकर इनके संघटन (Composition) तथा कार्य (Function) की जानकारी होना बहुत ही जरुरी है .इंजन पार्ट्स नाम लिस्ट आपको नीचे दी गयी है .
1.सिलेण्डर हैड Cylinder Head
डीजल इंजनों में सिलेण्डरों को ऊपर से बन्द करने के लिए सिलेण्डर हैड का उपयोग किया जाता है। इन्हीं सिलेण्डर हैड में दहन कक्ष बना होता है, जहाँ ईंधन जलता है एवं इंजन की दक्षता को सुनिश्चित करता है। सिलेण्डर प्राय: ढलवाँ लोहे (cast iron) के बने होते हैं, परन्तु कुछ इंजनों के लिए सिलेण्डर हैड आवश्यकतानुसार एल्युमीनियम अलॉय के भी बनाए जाते हैं। इस भाग की निर्माणक सामग्री धातु प्रकृति के अनुरूप भाग को सामर्थ्य प्रदान करती है।
2.डीजल दहन कक्ष Diesel Combustion Chamber
डीजल इंजन सिलेण्डर में उपलब्ध यह एक ऐसा कक्ष है जिसमें ईंधन का दहन किया जाता है। परिणामस्वरूप ईंधन की रासायनिक ऊर्जा का परिवर्तन ताप ऊर्जा में एवं अन्ततः यान्त्रिक ऊर्जा में होता है। इनको प्रायः डीजल की स्प्रे मात्रा तथा सिलेण्डर में दबी हवा के आधार पर दो भागों में वर्गीकृत किया जाता है,
3.ओपन दहन कक्ष Open Combustion Chamber
इसे प्रत्यक्ष दहन कक्ष के नाम से भी जाना जाता है। इसमें दहन कक्ष (combustion chamber) का सम्पूर्ण आयतन मुख्य सिलेण्डर में स्थित (locate) होता है तथा इसी आयतन में ईंधन अन्त:क्षेप (inject) किया जाता है। ईंधन का प्रज्वलन कक्ष में ठीक प्रकार से हो सके एवं इंजन की दक्षता (efficiency) बढ़ाई जा सके इसके लिए इस प्रकार के कक्ष को निम्न डिजाइन में बनाया जाता है।
A. शैलो डेप्थ दहन कक्ष (Shallow depth combustion chamber)
B. अर्द्ध-गोलाकार दहन कक्ष (Semi-spherical combustion chamber)
C. बेलनाकार दहन कक्ष (Cylindrical combustion chamber) तथा
D. टोरोइडल दहन कक्ष (Toroidal combustion chamber)
4.क्लोज दहन कक्ष Close Combustion Chamber
इसे अप्रत्यक्ष दहन कक्ष (indirect combustion chamber) के नाम से भी जाना जाता हैं। इसमें दहन कक्ष दो या दो से अधिक भागों में विभाजित तथा वर्जित मार्ग (restricted passage) से आपस में जुड़े होते हैं।
A. एयर सैल चैम्बर Air Cell Chamber
B. प्री-इग्नीशन चैम्बर Pre-Ignition Chamber
C. स्वीवेल चैम्बर Swivel Chamber
5. सिलेण्डर ब्लॉक Cylinder Block
यह एक इंजन का अनिवार्य भाग है जो सिलेण्डर से सम्बद्ध विभिन्न उपयोगी भागों को एकीकृत बनाए रखने में मुख्य भूमिका का निर्वहन करता है। सिलेण्डर ब्लॉक सामान्यतया कठोर एवं बारीक रेशों वाले धूसर ढलवाँ लोहे (grey cast iron) के बनाए जाते हैं। इनमें 3.5% कार्बन (C), 2.5% सिलिकॉन (Si) तथा 0.6% मैंगनीज (Mn) होता है। इनमें उपस्थित कार्बन से स्नेहन, सिलिकॉन से घिसन प्रतिरोधकता तथा मैंगनीज से सामर्थ्य व कठोरता का गुण आता है।
6. सिलेण्डर लाइनर Cylinder Liner
किसी भी इंजन के सिलेण्डर एक निश्चित सीमा तक ही री-बोर किए जा सकते हैं, उससे अधिक माल काटने पर सिलेण्डर की दीवारें पतली रह जाती हैं, जिनसे कम्प्रेशन स्ट्रोक या फायरिंग के समय उनके फट जाने का भय रहता है। इसलिए ऐसे सिलेण्डरों में नये सिलेण्डर लाइनर या स्लीव (sleeve) फिट किए जाते हैं। ये दो प्रकार के होते हैं।
A. सूखे सिलेण्डर लाइनर (Dry cylinder liner)
B. गीले सिलेण्डर लाइनर (Wet cylinder liner)
7. पिस्टन Piston
पिस्टन रिंग इंजनों में प्रयुक्त होने वाला एक ऐसा अवयव है जो दहन कक्ष की सीलबंदी (sealing) करता है ताकि दहन कक्ष से फ्रैंक तक गैसों का स्थानान्तर न हो सके। पिस्टन रिंग सामान्यत: सूक्ष्म कणों वाले धूसर ढलवाँ लौह अलॉय (grey cast iron alloy) के बनाए जाते हैं। इसमें सिलिकॉन तथा मैंगनीज मिले होते । हैं। इसमें ऊष्मारोधी व घिसावरोधी गुण होते हैं। पिस्टन के टॉप-रिंग या सम्पीड़न रिंग (compression ring) क्रोमियम प्लेटेड रिंग होते हैं।
इंजन के अन्य मुख्य भाग कौन से है
- रिंग लैंड Ring Land
- कनेक्टिंग रॉड Connecting Rod
- क्रैंक शाफ्ट
- वाइब्रेशन डैम्पर
- कैम शाफ्ट Cam Shaft
- टाइमिंग गियर
- टाइमिंग मार्क
- चेन टेंशनर
- गतिपाल पहिया
- क्लच एवं फ्लाईव्हील युग्मन
- इंजन वाल्व
- स्लाइडिंग स्लीव वाल्व
- रोटरी वाल्व
- पोपेट या मशरूम वाल्व
- सोडियम शीतलित वाल्व
- Reed Valve
- वाल्व स्टेम ऑयल सील
- वाल्व स्प्रिंग
- वाल्व लॉक या वाल्व रिटेनर
- वाल्व टैपेट या लिफ्टर Valve Tappet Or Lifter
- हाइड्रॉलिक वाल्व टैपेट या लिफ्टर
- इंजन बियरिंग
इस पोस्ट में आपको डीजल इंजन पार्ट्स नाम लिस्ट इंजन के पार्ट्स डीजल इंजन के भाग मोटरसाइकिल इंजन पार्ट्स पिस्टन कितने प्रकार के होते हैं डीजल इंजन की परिभाषा 2 स्ट्रोक इंजन पिस्टन का क्या काम है diesel engine parts name hindi इंजन के पार्ट्स डीजल इंजन रिपेयरिंग डीजल इंजन की कार्यप्रणाली इंजन कितने प्रकार के होते है से संबधित जानकारी दी गई है .