रेलवे एग्जाम के लिए ऑटोमोबाइल के प्रश्न उत्तर
रेलवे एग्जाम के लिए ऑटोमोबाइल के प्रश्न उत्तर
Automobile Questions Answers for Railway Exam – ऑटोमोबाइल का उपयोग लोगों और वस्तुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए किया जाता है .रेलवे विभाग के टेक्निकल डिपार्टमेंट की परीक्षा के अंतर्गत Automobile से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जिस विद्यार्थी ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है और इसकी तैयारी कर रहे है उसके लिए इस पोस्ट में ऑटोमोबाइल से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे क्योंकि यह प्रश्न पहले भी RRB ALP परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.
इनमें से कौन चिन्हन का उद्देश्य है?
(a) समय की बचत होती है
(b) चिन्हन रेखाएँ निर्देशन का कार्य करती है
(c) बार-बार माप की आवश्यकता नहीं रहती
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
वह पोजीशन है जिसमें वेल्डिंग करना सबसे आसान होता है
(a) फ्लैट
(b) वर्टिकल
(c) हारिजॅटल
(d) ओवरहैड
उत्तर. फ्लैट
चुम्बक के समान प्रकृति वाले ध्रुव एक-दूसरे को करते हैं
(a) आकर्षित
(b) प्रतिकर्षित
(c) कोई प्रभाव नहीं
(d) पहले आकर्षित फिर प्रतिकर्षित
उत्तर. प्रतिकर्षित
डीजल इंजनों के संबंध में कौन-सा कथन सही है?
(a) कनेक्टिंग-रॉड पिस्टन और फ्रैंक शाफ्ट को जोड़ता है
(b) फ्रैंक शाफ्ट पिस्टन और कनेक्टिंग-रॉड को जोड़ता है
(c) पिस्टन फ्रैंक शाफ्ट और कनेक्टिंग रॉड को जोड़ता है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. कनेक्टिंग-रॉड पिस्टन और फ्रैंक शाफ्ट को जोड़ता है
डीजल इंजन में सुपरचार्जिंग को कहते हैं :
(a) स्केवेंजिंग
(b) बूस्टिंग
(c) क्लीनिंग
(d) साइलेसिंग
उत्तर. बूस्टिंग
ब्रेक पैडल में किस सीमा तक फ्री चाल रहनी चाहिए
(a) 1″ से – तक
(b) 0.5 से 1.0″ तक
(c) 1″ से ,”तक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. 1″ से ,”तक
इनमें से कौन-सा क्लीनर सर्वश्रेष्ठ समझा जाता है
(a) पेपर का
(b) ऑयल सोक्ड प्रकार का
(c) ऑयल बाथ प्रकार का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. ऑयल बाथ प्रकार का
इंजन के सभी सिलेण्डरों में मिसफायर होने का कारण है
(a) एल.टी. सर्किट के तार ढीले होना
(b) सी.बी. प्वॉइण्ट गैप अधिक होना
(c) कण्डेन्सर खराब होना
(d) a और b दोनों
उत्तर. a और b दोनों
उत्सर्जन मापदंड, एक वाहन द्वारा स्वीकृत प्रदूषकों के स्तर है। डीजल इंजन से निकलने वाले उत्सर्जनों को ………….के द्वारा मापा जाता है।
(a) गैस डिटेक्टर
(b) गैस एनालाइजर
(c) गैस मीटर
(d) इग्नाइटर
उत्तर. गैस डिटेक्टर
निम्न में से कौन-सा फाउण्डेशन बोल्ट नहीं है?
(a) कॉटर बोल्ट
(b) लैविस बोल्ट
(c) रैग बोल्ट
(d) टेपर बोल्ट
उत्तर. टेपर बोल्ट
साधारण कार्यों के लिए ट्विस्ट ड्रिल का लिप क्लीयरेंस ऐंगल होना चाहिए –
(a) 3 से 52
(b) 4 से 82
(c) 8 से 122
(d) 12 से 152
उत्तर. 12 से 152
अमीटर का प्रयोग मापने के लिए किया जाता है
:
(a) वोल्टेज
(b) करेंट
(c) पॉवर
(d) प्रतिरोध
उत्तर. करेंट
मैरीन इंजन का प्रकार निम्न में से कौन-सा नहीं है?
(a) डबल एक्टिंग इंजन
(b) अपोज्ड पिस्टन इंजन
(c) डबल सिलेण्डर इंजन
(d) ये सभी
उत्तर. डबल सिलेण्डर इंजन
क्लच प्लेट में दोनों तरफ किस पदार्थ की लाइनिंग बनी होती है?
(a) कॉर्क की
(b) चमड़े की
(c) एसबेस्ट्स की
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर. उपर्युक्त सभी
जो काबुरेटर उल्टे फिट किए जाते हैं, उन्हें कहते हैं
(a) डाउन-ड्राफ्ट कार्बुरेटर
(b) अपड्राफ्ट काबुरेटर
(c) हॉरिजेण्टल कार्बुरेटर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. अपड्राफ्ट काबुरेटर
एक पेट्रोल इंजन में हवा-ईंधन का मिक्सचर …………. में जलता है।
(a) इनटेक मेनिफोल्ड
(b) एग्जास्ट मेनिफोल्ड
(c) सिलेंडर
(d) पिस्टन
उत्तर. सिलेंडर
किस प्रकार के गवर्नर में सेन्ट्रीफ्यूगल वेट का प्रयोग होता है?
(a) मैकेनिकल
(b) न्यूमैटिक
(c) हाइड्रॉलिक
(d) ‘a’ तथा ‘b’ दोनों
उत्तर. मैकेनिकल
एअर कूलिंग निम्नलिखित में किन-किन कारकों पर निर्भर करता है?
(a) हवा के सम्पर्क में सतह का क्षेत्रफल
(b) हवा के बहने की दर
(c) मैटल की ऊष्मा चालकता
(d) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
उत्तर. उपर्युक्त सभी सत्य हैं
ऑटोमोबाइल्स में प्रायः किस प्रकार का डायनमो प्रयोग किया जाता है?
(a) सिंगल-पोल टाइप
(b) दो-पोल टाइप
(c) तीन-पोल टाइप
(d) पाँच-पोल टाइप
उत्तर. दो-पोल टाइप
ऊर्जा जाँच (energy audit) वास्तव में क्या है?
(a) मूलतया एक सर्वेक्षण
(b) सामान्य प्रक्रिया
(c) जटिल प्रक्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. मूलतया एक सर्वेक्षण
यूनिवर्सल सर्फेस गेट चिह्न करने के लिए प्रयोग होता है। इसका कौन-सा पार्ट डेटम एज (datum edge) के समान्तर लाइन खींचने में सहायता करता है?
(a) गाइड पिनें
(b) रॉकर आर्म
(c) फाइन एडजस्टिंग स्क्रू
(d) बेस
उत्तर. गाइड पिनें
निम्न रिवेटों में वह कौन-सा रिवेट है, जिसकी लम्बाई में हैड की लम्बाई भी मापी जाती है?
(a) फ्लैट हैड रिवेट
(b) मशरूम हैड रिवेट
(c) स्नैप हैड रिवेट
(d) काउन्टर सिंक हैड रिवेट
उत्तर. काउन्टर सिंक हैड रिवेट
वाहन निर्मित करने का श्रेय इनमें से किसको जाता है?
(a) फोर्ड
(b) ऑटो
(c) लोहिया
(d) बजाज
उत्तर. ऑटो
फोर स्ट्रोक इंजन में चक्र पूरा होता है
(a) पिस्टन के चार स्ट्रोक में
(b) पिस्टन के दो स्ट्रोक में
(c) पिस्टन के एक स्ट्रोक में
(d) पिस्टन के तीन स्ट्रोक में
उत्तर. पिस्टन के चार स्ट्रोक में
किस प्रकार के गियर बॉक्स में कॉलर या डॉग का प्रयोग होता है?
(a) स्लाइडिंग मेश
(b) कॉन्स्टैन्ट मेश
(c) सिन्क्रोमेश
(d) प्लेनेटरी
उत्तर. कॉन्स्टैन्ट मेश
इनमें से क्या औद्योगिक दुर्घटना का कारण है?
(a) असावधानी
(b) अरुचि
(c) अज्ञानता
(d) ये सभी
उत्तर. ये सभी
फ्लैट चीजल के कटिंग ऐज पर थोड़ी सी कनवेक्सिटी बनाई जाती है –
(a) शार्प कानरों को काटने के लिए
(b) कटिंग ऐज तक लुब्रिकेंट को पहुंचाने के लिए
(c) गोलाई वाली सरफेसों को काटने के लिए
(d) कटिंग ऐज के सिरों को धातु में धंसने से रोकने के लिए
उत्तर. कटिंग ऐज के सिरों को धातु में धंसने से रोकने के लिए
नाइट्राइडिंग विधि में NH3 गैस को……….पर छोड़ जाता
(a) 500°C से 560°C
(b) 575°C से 600°C
(c) 600°C से 650°C
(d) 650°C से 700°C
उत्तर. 500°C से 560°C
टिप्पर (tipper) से सम्बन्धित कथन है
(a) यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना
(b) पिछले समतल भाग पर भारी सामान रखने की जगह देना
(c) पिछली तरफ हाफ बॉडी तक के स्तर तक सामान रख कर जाना
(d) खेती-बाड़ी के कामों के लिए उपयुक्त
उत्तर. पिछली तरफ हाफ बॉडी तक के स्तर तक सामान रख कर जाना
काबुरेटर का प्रयोग होता है
(a) पेट्रोल को महीन कणों में विभाजित करके हवा में मिलाकर गैस रूप में बदलना
(b) हवा और पेट्रोल का उचित अनुपात में मिश्रण बनाना
(c) (a) तथा(b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (a) तथा(b) दोनों
इंजन के अधिक गर्म होने का कारण होता है
(a) इंजन का जाम होना
(b) प्री-इग्नीशन
(c) वाल्व टाइमिंग गलत होना
(d) ये सभी
उत्तर. :ये सभी
जब कोई कुण्डली, चुम्बकीय फ्लक्स को समकोण पर काटती है तो उसमें पैदा होने वाला वि.वा.ब.
(a) पिछड़ने वाला होगा
(b) न्यूनतम होगा
(c) शून्य होगा
(d) अधिकतम होगा
उत्तर. अधिकतम होगा
वाहन उद्योग इनमें से किसकी अवसंरचना सुविधाओं के विकास में सहायक होता है?
(a) ऊर्जा
(b) सड़क परिवहन
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. ‘a’ और ‘b’ दोनों
ठोस पीतल के लट्ठ को काटने के लिए ब्लेड की उचित पिच
(a) 1.0 मिमी
(b) 1.8 मिमी
(c) 1.4 मिमी
(d) 0.8 मिमी
उत्तर. 1.4 मिमी
कॉपर या एल्युमीनियम की टैपिंग के लिए किस कूलेंट की सिफारिश की जाती है –
(a) मिट्टी का तेल
(b) लार्ड आयल
(c) सोडा पानी
(d) सूखा
उत्तर. मिट्टी का तेल
इंजन की गति व इंजन के शाफ्ट की प्रति मिनट घूमने की गति को मापने वाला उपकरण है
(a) चालमापी
(b) घूर्णन चालमापी
(c) पथमापी
(d) ईधन गेज
उत्तर. घूर्णन चालमापी
डीजल इंजन में, ईंधन को सुलगाया जाता है
(a) एक ग्लो प्लग से
(b) स्पार्क प्लग से
(c) इंजेक्टर से
(d) कम्प्रैस्ड एअर के तापमान से
उत्तर. कम्प्रैस्ड एअर के तापमान से
दैनिक जीवन में विविध आवश्यकताओं की पूर्ति इनमें से किससे की जाती है?
(a) विभिन्न वस्तुओं से
(b) विविध उपकरणों से
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. :’a’ और ‘b’ दोनों
निम्न में से कौन-सी घटना, दुर्घटना (accident) नहीं है?
(a) हाथ से हथौड़ा, छूट कर सामने खड़े व्यक्ति को लगा
(b) अचानक हैक्सॉ ब्लेड टूटने से अंगुलियों में चोट लग गई
(c) बीमा कम्पनी से पैसा कमाने को अपनी अंगुली काट ली
(d) फर्श पर पड़े तेल पर रपटने से हाथ की हड्डी टूट गई
उत्तर. बीमा कम्पनी से पैसा कमाने को अपनी अंगुली काट ली
निम्नलिखित में से किस मैटीरियल का प्रयोग ग्राइंडिंग व्हील बनाने के लिए किया जाता है –
(a) सिलिकन कार्बाइड
(b) ग्रेनाइट
(c) रेत
(d) कैल्शियम कार्बोनेट
उत्तर. सिलिकन कार्बाइड
माइल्ड स्टील के पार्ट की बाहरी सतह को……….के द्वारा हार्ड किया जा सकता है –
(a) टेम्परिंग
(b) नार्मलाइजिंग
(c) केस हार्डनिंग
(d) हार्डनिंग
उत्तर. केस हार्डनिंग
भार उठाने के अनुसार, ट्रक की किस्म नहीं है
(a) प्लेटफार्म
(b) डम्पिंग
(c) ट्रेलर
(d) डरिक
उत्तर. ट्रेलर
यदि एक सिंगल सिलेंडर दो-स्ट्रोक इंजन 2000 चक्कर प्रति मिनट पर घूमता है तो प्रति मिनट पॉवर स्ट्रोकों की संख्या होगी:
(a) 500
(b) 1000
(c) 1500
(d) 2000
उत्तर. 2000
स्टीयरिंग व्हील द्वारा अगला एक पहिया मुड़ता है, दूसरा पहिया किसके द्वारा मुड़ता है?
(a) कनेक्टिंग आर्म द्वारा
(b) ड्रैग लिंक द्वारा
(c) टाई रॉड द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. टाई रॉड द्वारा
किस एक्सल फिटिंग में शाफ्ट पर गाड़ी का भार नहीं पड़ता है?
(a) फुल फ्लोटिंग टाइप
(b) सेमी-फ्लोटिंग टाइप
(c) थ्री-क्वार्टर फ्लोटिंग टाइप
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. सेमी-फ्लोटिंग टाइप
ऑयल प्रेशर रिलीफ वाल्व किस प्रकार खुलता है?
(a) स्प्रिंग से
(b) ऑयल प्रेशर से
(c) प्लंजर से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. :ऑयल प्रेशर से
लैड एसिड बैटरी किस प्रकार का डिवाइस है?
(a) इलेक्ट्रिकल डिवाइस
(b) इलेक्ट्रोनिक डिवाइस
(c) केमिकल डिवाइस
(d) इलेक्ट्रोकेमिकल डिवाइस
उत्तर. :इलेक्ट्रोकेमिकल डिवाइस
बैट्री प्रयोग होने पर कार्य नहीं करता है
(a) मैगनेटो
(b) सी.बी. प्वाइंट
(c) कन्डेंसर
(d) एच.टी. क्वॉयल
उत्तर. एच.टी. क्वॉयल
गाड़ी के इंजन में किस निर्माता ने सबसे पहले संपीडक लगाया?
(a) मारुक्ति
(b) फोर्ड
(c) टाटा मोटर्स
(d) लै-लैण्ड कं.
उत्तर. टाटा मोटर्स
निम्न में से कौन-सा दुर्घटना का कारण नहीं है?
(a) कार्य में रूचि न होना
(b) अधिक फुर्तीला होना
(c) अधिक उत्सुक होना
(d) अनुशासनहीन होना
उत्तर. अधिक फुर्तीला होना
हेक्सा ब्लेड में दांतों की सेटिंग की –
(a) आवश्यकता नहीं होती है ।
(b) ब्लेड और वर्कपीस के बीच घर्षण को दूर करने के लिए आवश्यकता होती है
(c) ब्लेड की स्ट्रेंग्थ बढ़ाने के लिए आवश्यकता होती है
(d) ब्लेड पर दांतों को बनाने के लिए आवश्यकता होती है
उत्तर. ब्लेड और वर्कपीस के बीच घर्षण को दूर करने के लिए आवश्यकता होती है
निम्नलिखित ड्रिलिंग मशीनों में से किस का प्रयोग वहां पर किया जाता है जहां पर बिजली उपलब्ध नहीं होती है –
(a) बैंच ड्रिलिंग मशीन
(b) पिलर ड्रिलिंग मशीन
(c) रेडियल ड्रिलिंग मशीन
(d) रैचेट ड्रिलिंग मशीन
उत्तर. रैचेट ड्रिलिंग मशीन
जब P-N जंक्शन डायोड के P-भाग में बैटरी का धनात्मक सिरा तथा N-भाग से बैटरी का ऋणात्मक सिरा संयोजित किया जाता है तो डायोड निम्न में से किस बायस में कार्य करता है?
(a) बैकवर्ड बायस
(b) फॉरवर्ड बायस
(c) रिवर्स बायस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. फॉरवर्ड बायस
निम्नलिखित में से कौन सा आंतरिक दहन इंजन नहीं है
(a) 2-स्ट्रोक पेट्रोल इंजन
(b) 4- स्ट्रोक पेट्रोल इंजन
(c) डीजल इंजन
(d) स्टीम टर्बाइन
उत्तर. स्टीम टर्बाइन
किस प्रकार के क्लच में ब्रेक लगाते समय या गाड़ी खड़ी करते समय गियर न्यूट्रल करने की आवश्यकता नहीं होती है?.
(a) सिंगल प्लेट क्लच
(b) मल्टी प्लेट क्लच
(c) कोन क्लच
(d) हाइड्रॉलिक क्लच
उत्तर. हाइड्रॉलिक क्लच
I.C. इंजन से मात्र क्या संबंधित है?
(a) काबुरेटर
(b) टायर
(c) विकरण
(d) इनमें से सभी
उत्तर. काबुरेटर
जब ईंधन टैंक निम्न स्तर पर होता है तो सूई प्रदर्शित करती
(a) E को
(b) F को
(c) T को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. E को
ट्राई-स्क्वायर के द्वारा जॉब में निम्नलिखित चेक किया जाता है
(a) दो तलों के मध्य 90° कोण
(b) लम्बाई
(c) मोटाई
(d) दो तलों के मध्य कोई भी कोण
उत्तर. दो तलों के मध्य 90° कोण
उदासीन (neutral) ज्वाला द्वारा इनमें से कौन-सी धातु वेल्ड नहीं की जा सकती?
(a) मोनल मेटल
(b) माइल्ड स्टील
(c) स्टेन लैस स्टील
(d) कास्ट आयरन
उत्तर. मोनल मेटल
धुआँ, अम्ल तथा क्षार का प्रभाव निम्न में से किस पर नगण्य होता है?
(a) TRS केबल
(b) VIR केबल
(c) लचीला केबल
(d) सीसा आवरण युक्त केबल
उत्तर. सीसा आवरण युक्त केबल
आटोमोबाइल इंजन में टाइमिंग गियर संबंधित होता है
(a) फ्लाइह्वील पर
(b) फेंकशाफ्ट पर
(c) कैम शाफ्ट पर
(d) b तथा c दोनों से
उत्तर. b तथा c दोनों से
यदि एक डीजल इंजन में पेट्रोल प्रयुक्त किया जाता है, तो इंजन
(a) नहीं चलेगा
(b) तीव्र गति से चलेगा
(c) रूक-रूक चलेगा
(d) चलेगा
उत्तर. नहीं चलेगा
टायर बनाने के लिए प्रयोग करते हैं
(a) रबर
(b) सूत
(c) तार
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर. उपर्युक्त सभी
छिद्र प्रकार के नॉजिलों में खुलने की दाब होती है
(a) 5 से 10 MPa के बीच
(b) 10 से 20 MPa के बीच
(c) 17 से 34 MPa के बीच
(d) 27 के बीच 54 MPa बीच
उत्तर. 17 से 34 MPa के बीच
“ये वे लैम्प हैं जो ग्लोइंग फ्लिामेन्ट के स्थान पर इलेक्ट्रिक आर्क के रूप में प्रकाश की उत्पत्ति करते हैं” यह कथन निम्न में से किस लैम्प से सम्बन्धित है?
(a) उच्च तीव्रता निर्वाहन लैम्प
(b) LED लैम्प
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. उच्च तीव्रता निर्वाहन लैम्प
विपरीत पिस्टन इंजन के अन्तर्ग्राही व उत्सर्जक के प्रचालन क्रमशः किन बॅकशाफ्ट द्वारा नियंत्रित किए जाते हैं?
(a) निचला,ऊपरी
(b) दोनों ऊपरी बँकशाफ्ट
(c) ऊपरी, निचला
(d) दोनों निचले क्रैकशाफ्ट
उत्तर. ऊपरी, निचला
मीट्रिक माइक्रोमीटर का लीस्ट काउंट होता है –
(a) 0.01 मिमी.
(b) 0.05 मिमी.
(c) 0.10 मिमी.
(d) 0.50 मिमी.
उत्तर. 0.01 मिमी.
बोल्ट का हैड कितने डिग्री पर चैम्फर किया जाता है?
(a) 30°
(b) 45°
(c) 60°
(d) 90°
उत्तर. 30°
5 ओह्म के प्रतिरोधक की रंग पट्टियाँ होंगी
(a) भूरा, हरा, भूरा
(b) भूरा, हरा, सुनहरी
(c) भूरा, सुनहरी, हरा
(d) भूरा, सुनहरी, सुनहरी
उत्तर.
(b)भूरा, हरा, सुनहरी
संपीडन इग्नीशन इंजन में…………..का दहन होता है।
(a) पेट्रोल
(b) डीजल
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. डीजल
सेडीमेंट चैम्बर की व्यवस्था करने का उद्देश्य है
(a) तले को छानना
(b) डीजल से भारी वस्तुओं को अलग करना
(c) डीजल ऑयल के ओवरफ्लो को रोकने के लिए
(d) डीजल इंजन में संभावित आग से सुरक्षा के लिए
उत्तर. डीजल से भारी वस्तुओं को अलग करना
टूल स्टील को निश्चित तापमान पर गर्म करने के बाद क्विच क्यों किया जाता है –
(a) इंटर्नल स्ट्रैसों को उत्पन्न करने के लिए
(b) हार्डनिंग स्ट्रक्चर बनाने के लिए
(c) स्केल को नीचे लाने के लिए
(d) अपने वास्तविक स्ट्रक्चर में वापिस लाने के लिए
उत्तर. हार्डनिंग स्ट्रक्चर बनाने के लिए
व्हील बेस क्या होता है?
(a) पिछले हब के सेन्टरों के बीच की दूरी
(b) अगले हब के सेन्टरों के बीच की दूरी
(c) अगले व पिछले हब के सेन्टरों के बीच की दूरी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. अगले व पिछले हब के सेन्टरों के बीच की दूरी
निम्नलिखित में से किस स्ट्रोक के दौरान इंजन सिलेंडर में प्रैशर वायुमंडलीय प्रैशर की अपेक्षा कम होता है?
(a) संक्शन
(b) कम्प्रैशन
(c) पॉवर
(d) एग्जास्ट
उत्तर. संक्शन
स्टीयरिंग का क्या कार्य है?
(a) मोटरगाड़ी को रोकना
(b) मोटरगाड़ी को मोड़ना
(c) मोटरगाड़ी को भगाना
(d) ये सभी
उत्तर. मोटरगाड़ी को मोड़ना
फिटिंग के अनुसार रियर एक्सल होती है
(a) सेमी-फ्लोटिंग
(b) थ्री-क्वार्टर फ्लोटिंग
(c) फुल फ्लोटिंग
(d) ये सभी
उत्तर. ये सभी
कैम शाफ्ट पर बने स्पाइरल गियर द्वारा किस प्रकार काऑयल पम्प चलता है?
(a) वेन टाइप
(b) प्लंजर टाइप
(c) गियर व्हील टाइप
(d) रोटर टाइप
उत्तर. गियर व्हील टाइप
वैट सेलों में वेंट होल्स क्यों बनाए जाते हैं?
(a) चार्जिंग के दौरान गैसों को निकलने देने के लिए
(b) डिस्चार्जिंग के दौरान गैसों को निकलने देने के लिए
(c) चार्जिंग और डिस्चार्जिंग के दौरान गैसों को निकलने देने के लिए
(d) इलेक्ट्रोलाइट को डालने के लिए
उत्तर. चार्जिंग और डिस्चार्जिंग के दौरान गैसों को निकलने देने के लिए
वॉर्म गियर लगा होता है
(a) पथमापी की चुम्बकीय शाफ्ट पर
(b) चालमापी की चुम्बकीय शाफ्ट पर
(c) घूर्णन चालमापी की केबल पर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. पथमापी की चुम्बकीय शाफ्ट पर
टायरों में कटी ट्रीड डिजाइन का उद्देश्य है
(a) टायरों की आयु बढ़ाना
(b) टायर की आवाज को कम करना
(c) कुशन क्रिया बढ़ाना
(d) घर्षण कम करना
उत्तर. टायरों की आयु बढ़ाना
इस पोस्ट में आपको automobile quiz 2020 automobile questions in hindi Automobile Engineering MCQ Questions ITI trade Automobile Question Paper Pdf in Hindi automobile question bank automobile engineering question paper Automobile Questions and Answers in Hindi For RRB से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.