MP ITI Admission 2023 | एमपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2023 कैसे भरे

MP ITI Admission 2023 | एमपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2023 कैसे भरे

MP ITI Admission 2023 MP ITI Admission Form kaise Bhare – एमपी आईटीआई कॉलेज में प्रवेश हेतु कौशल विकास संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा हर साल एक अधिसूचना जारी की जाती है। अधिसूचना जारी होने के बाद इच्छुक विद्यार्थी अपनी मनपसंद ट्रेड को चुनकर एमपी के विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट आईटीआई कॉलेजों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। www.dsd.mp.gov.in पोर्टल के माध्यम से इस वर्ष भी शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया गया है।

एमपी आईटीआई 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है और प्रवेश तिथि की घोषणा कर दी गई है। 10वीं या 12वीं कक्षा पास करने वाले छात्र ऑनलाइन पंजीकरण के पात्र हैं। एमपी आईटीआई के लिए कोई परीक्षा नहीं है। रुचि रखने वाले फॉर्म कैसे भरें और प्रवेश तिथि के बारे में जानकारी के लिए लेख पढ़ सकते हैं।

MP ITI Admission 2023 Details

संबंधित विभाग कौशल विकास संचालनालय, मध्य प्रदेश
लेख विषय एमपी आईटीआई एडमिशन 2023-24
पाठ्यक्रम का प्रकार आईटीआई डिप्लोमा पाठ्यक्रम
शैक्षणिक सत्र 2023-24
न्यूनतम योग्यता 8वीं, 10वीं पास
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ 02 जून 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2023
आधिकारिक वेबसाइट www.dsd.mp.gov.in

MP ITI Admission 2023 Important Dates

कार्यक्रम तारीखें
रजिस्ट्रेशन 02 जून 2023 से 25 जून 2023
रजिस्ट्रेशन में सुधार 12 जून से 25 जून 2023
मेरिट लिस्ट (first round) 27 जून 2023
प्रथम चयन अनुसार प्रवेश 28 जून से 03 जुलाई 2023

MP ITI Online Registration Form 2023

एक बार एमपी आईटीआई ऑनलाइन पंजीकरण 2023 पूरा हो जाने के बाद, एमपी आईटीआई काउंसलिंग सूची 2023 जारी की जाएगी, और प्रवेश केवल एमपी आईटीआई मेरिट सूची 2023 पर आधारित होगा। एमपी आईटीआई आवेदन पत्र 2023 केवल एमपी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। आईटीआई iti.mponline.gov.in। एमपी आईटीआई 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए। नीचे दी गई एमपी आईटीआई ऑनलाइन पंजीकरण 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों का संदर्भ लें।

MP ITI Admission 2023 Eligibility Criteria

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है।

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की कम से कम आयु 14 वर्ष की होनी चाहिए।

Application Fee

Application fee category Amount
Registration Fee Rs. 15/-
Choice filling fee Rs. 50/-
Total Rs. 65/-

MP ITI Admission 2023 Trade Name & Qualification

ट्रेड के नाम ट्रेड कोड अवधि शैक्षणिक योग्यता
आर्किटेक्चर असिस्टेंट (NSQF) 403 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास अथवा समकक्ष
अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) (NSQF) 406 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) (NSQF) 437 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल ) (NSQF) 439 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
इलेक्ट्रीशियन (NSQF) 442 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक (NSQF) 446 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
फिटर (NSQF) 453 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस (NSQF) 474 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (NSQF) 477 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट) (NSQF) 485 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
मशीनिस्ट (NSQF) 493 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
मशीनिस्ट (ग्राइंडर) (NSQF) 494 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
मैकेनिक (मोटर व्हीकल) (NSQF) 502 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर टेक्नीशियन (NSQF) 998 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
मैकेनिक (ट्रैक्टर) (NSQF) 504 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
मेकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग 507 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट) 40 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मैकेनिक डीजल इंजन 201 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मकैनिक (ट्रेक्टर) 202 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर 22 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटेनेंस 264 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
फाउंड्री मेन टेक्नीशियन 214 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
इंडस्ट्रियल पेंटर 11 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मकैनिक ऑटो बॉडी रिपेयर 266 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मकैनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग 267 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
सोलर टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल) 561 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
पेंटर जनरल 59 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 219 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग 218 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
ड्राफ्टमेन (सिविल) 217 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मैकेनिक एयर कंडीशनिंग प्लांट 405 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
कारपेंटर 206 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मेसन (भवन निर्माण) 211 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
प्लम्बर 209 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
शीट मेटल वर्कर 213 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
वेल्डर 212 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
सर्वेयर 207 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्शन 407 एक साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
एग्रो प्रोसेसिंग 280 एक साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
फूड एंड बेवरेजस सर्विस असिस्टेंट 252 एक साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
फ्रूट्स एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग 245 एक साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
स्वीेईग टेक्नालाजी 247 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
सरफेस ऑर्नमेंटेशन टेक्नीक्स 249 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
फेशन डिजाइन टेक्नोलॉजी 246 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
बेसिक कॉस्मेटोलॉजी 239 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
लिथो ऑफसेट मशीन माइंडर 117 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
सेकेट्रियल प्रैक्टिस (अंग्रेजी) 258 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
स्टेनोग्राफर सेकेट्रियल असिस्टेंट (अंग्रेजी) 259 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
स्टेनोग्राफर सेकेट्रियल असिस्टेंट (हिंदी) 260 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
ऑफिस असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर 120 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
ड्रेस मेकिंग 248 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 242 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर 243 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मल्टीमीडिया एनीमेशन स्पेशल इफेक्ट्स 244 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
हाउस कीपर 255 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
फ्लोरीकल्चर एंड लेण्ड स्केपिंग 108 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
बेकार एंड कन्फेक्शनरी 251 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
हॉस्पिटल हाउसकीपिंग 114 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
कंप्यूटर एडेड एम्रोएडी एंड डिजाईन 250 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
पेंटिंग एंड इंटीरियर ईकोरेशन 406 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास

MP ITI Admission Form 2023 आरक्षण

  • अनुसूचित जाति – 15 प्रतिशत
  • अनुसूचित जनजाति  – 21 प्रतिशत
  • पिछड़ा वर्ग (संपन्न वर्ग को छोड़कर)– 14 प्रतिशत
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग– 10 प्रतिशत
  • मध्य प्रदेश की महिला नीति के अंतर्गत पुरुष आईटीआई में 30 प्रतिशत सीटें महिलाओं के  लिए आरक्षित होंगी।
  • जिनकी विकलांगता 40 प्रतिशत से ज्यादा है उनके लिए 06 प्रतिशत सीट आरक्षित होंगी।
  • श्रवण बाधितों के लिए हर संस्थान में सभी ट्रेड में सीटें आरक्षित होंगी।

MP आईटीआई एडमिशन 2023 How To Apply

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट – https://dsd.mp.gov.in/ पर जाना होगा
  • और फिर 2023-24 प्रवेश विभाग के लिए खोज करें
  • और फिर ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक खोलें, निर्देश पढ़ें और आगे बढ़ें
  • सभी शैक्षिक / और व्यक्तिगत आवश्यक जानकारी दर्ज करें
  • प्रवेश शुल्क का भुगतान करें और अपने आवेदन पत्र को सत्यापित करें
  • इसके बाद आवेदन पत्र की प्रिंट आउट ले ,यह भविष्य में आपके काम आएगा.

उम्मीदवार को फॉर्म अप्लाई करने के लिए नीचे लिंक भी दिया गया है ,लिंक के जरिए भी उम्मीदवार अपना फॉर्म सीधे अप्लाई कर सकते है .

Registration Click Here
Download Notification Click Here
MP ITI Admission Schedule Click Here
Official Website Click Here

Documents Required for MP ITI Admission 2023 Registration:

  • नवीन फोटो
  • हस्ताक्षर
  • 10वीं और अगर 10वीं के बाद कुछ किया हैं तो उसकी मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • समग्र आईडी (मध्य प्रदेश मूल निवासी के लिए)

MP आई.टी.आई ट्रेड 2023

  • विद्युतीय
  • फिटर
  • टर्नर
  • वेल्डर
  • बढ़ई
  • स्टेनो [हिंदी और अंग्रेजी]
  • ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल
  • सिविलियन ड्राफ्ट्समैन
  • मैकेनिकल डीजल इंजन
  • इंजीनियर
  • यंत्र मैकेनिक
  • मैकेनिक मोटर वाहन
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक
  • मेसन
  • ट्रैक्टर-मैकेनिक
  • मैकेनिक फ्रिज और एसी
  • मशीनिस्ट ग्राइंडर
  • टूल्स एंड डाई मेकर (डाई एंड मोल्ड्स)
  • प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर
  • कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क रखरखाव [COPA]

MP ITI Admission Application Form 2023

हमने इस पोस्ट में आपको MP ITI Admission Form 2023 के बारे में सभी आवश्यक विवरणों के बारे में बताने की कोशिश की है .ताकि विद्यार्थी अपना एडमिशन आसानी कर सके .जिस भी उम्मीदवार ने  MP ITI  Admission Form 2023 उसे बताया जाता है कि MP ITI  Admission Form 223 शुरू हो गए . विद्यार्थी अपना एडमिशन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है.

इस पोस्ट में आपको mp iti online registration form 2023 ITI mp Online Registration Iti mponline gov in 2023 registration MP ITI Admission 2023 MP ITI Admission Form kaise Bhare Madhya Pradesh ITI Admission 2023 MP ITI Application Form 2023 Registration Open mp iti online form 2023 mp iti counselling 2023 iti admission 2023 start date एमपी आईटीआई एडमिशन 2023 एमपी आईटीआई प्रवेश 2023 एमपी आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023 mp आईटीआई एडमिशन डेट 2023 के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *