RRB JE CBT 2 Electrical Questions in Hindi
RRB JE CBT 2 Electrical Questions in Hindi
किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको उस परीक्षा के सोल्ड प्रश्नपत्र को देखना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. तो अगर आप RRB JE Electrical की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको RRB JE Electrical का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा.
1. विद्युतचुम्बकीय बल आघूर्ण, फ्लक्स तथा धारा की अन्योन्यक्रिया से उत्पन्न होता है। उसमें फ्लक्स तथा धारा के बीच का कोण 45” होता है। यदि यह कोण 30° कर दिया जाए, तो फ्लक्स 100% बढ़ जाता है और धारा 25% कम हो जाती है। तदनुसार बल आघूर्ण पर क्या प्रभाव पड़ता है?
• मूल का 66.7% कम हो जाता है
• मूल का 183.7% बढ़ जाता है
• मूल का 81.6% कम हो जाता
• मूल का 54.4% कम हो जाता है
उत्तर. मूल का 183.7% बढ़ जाता है
2. पंपों को मुख्यतः …… श्रेणियों में बाँटा जा सकता है।
• 2
• 3
• 4
• 5
उत्तर. 2
3. जब कोई संधारित्र, मीटर के माध्यम से निस्सृत होता है, तो 1 माइक्रो कुलाम/डिग्री के बराबर स्थिरांक वाला प्रक्षेपिक गैल्वैनोमीटर 22.5° क्षेप देता है। तदनुसार यदि 15 V की बैटरी, संधारित्र के पुनः पूरण के काम में लाई जाए, तो संधारण का मान कितना होगा?
• 15μF
• 22.5μF
• 10μF
• 1.5μF
उत्तर. 1.5μF
4. एक ए सी, R – L – C परिपथ के श्रेणी अनुनाद पर क्या होता है?
• आरोपित वोल्टता, प्रेरणिक पात के बराबर होती है
• आरोपित वोल्टता, प्रतिरोधी पात के बराबर होती है
• आरोपित वोल्टता, धारिता पात के बराबर होती है
• आरोपित वोल्टता, प्रतिरोधी पात से अधिक होती है
उत्तर. आरोपित वोल्टता, प्रतिरोधी पात के बराबर होती है
5. रेसिप्रोकेटिंग पंप्स…….. के रूप में जाना जाता है।
• जेट पंप
• पिस्टन पंप
• अपकेंद्रीय पंप
• सबमर्सिबल पंप
उत्तर. पिस्टन पंप
6. एक विद्युत लोह को 230 V, 400 W, 50 Hz पर निर्धारित किया गया है। तदनुसार 230 V को वोल्टता निर्धारण क्या प्रकट करता है?
• शिखर मान
• Rms मान
• शिखर से शिखर तक का मान
• औसत मान
उत्तर. rms मान
7. एक 10 μF तथा एक 20 μF के संधारित्र श्रेणीबद्ध हैं उनके 6 संयोजन में 150 V, एक ज्यावक्रीय वोल्टता-स्रोत से दिए जाते हैं। तदनसार 20 μF के संधारित्र के सम्पर्क में कितनी वोल्टता रहेगी?
• 50 V
• 75 V
• 125 V
• 100 V
उत्तर. 50 V
8. एक R – L श्रेणी परिपथ में R = 20ᘯ, L = 0.056H तथा प्रदाय आवृत्ति ? = 50 Hz है। तदनुसार परिपथ की प्रतिबाधा का परिणाम कितना है?
• 20.056 ᘯ
• 26.64 ᘯ
• 20.0 ᘯ
• 37.6 ᘯ
उत्तर. 26.64 ᘯ
9. किसी d.c. शंट मोटर की प्राप्य अधिकतम गति कितनी होती है?
• शून्य भार गति के बराबर
• शून्य भार गति से काफी ज्यादा
• शून्य भार गति से काफी कम
• आदर्शत: अनंत
उत्तर. शून्य भार गति के बराबर
10. श्रेणी वाले RC परिपथ में, C के पार वोल्टता, परिपथ को V वोल्ट dec पर चालू करते ही बढ़ने लगती है। तदनुसार C के पार वोल्टता-बढ़ोत्तरी की दर, परिपथ का स्विच बन्द करते ही (अर्थात् t = 0′ पर) कितनी हो जाएगी?
• R/CV
• RV/C
• CV/R
• V/RC
उत्तर. V/RC
11. विद्युत ऊर्जा की SI इकाई कौनसी है?
• वोल्ट ऐम्पियर सेकण्ड
• वाट सेकण्ड
• जूल
• K Wh
उत्तर. जूल
12. एक फेज वाले परिणामित्र में, पूर्ण भार पर ताँबा हानि 600 वाट है। तदनुसार पूर्ण भार के आधे पर, ताँबा हानि कितनी होगी?
• 300 वाट
• 150 वाट
• 75 वाट
• 600 वाट
उत्तर. 150 वाट
13. उपकरण अर्थिंग ……….. से रक्षा करती है।
• लीकेज धारा
• ब्रेक डाउन धारा
• वज़ प्रहार
• प्रचालनीय वर्धक वोल्टेज
उत्तर. लीकेज धारा
14. एक श्रेणी R – L – C परिपथ 1 MHz पर अनुनादी है। तदनुसार 1.1 MHz आवृत्ति पर, परिपथ प्रतिबाधा कैसी होगी?
• प्रेरणिक
• प्रतिरोधक
• R, L तथा C के आपेक्षिक आयाम पर आधारित
• धारक
उत्तर. प्रेरणिक
15. किसी 100 KVA परिणामित्र में लोह हानि 1KW है और पूर्ण भार पर ताँबा हानि 2 KW है। तदनुसार उसकी अधिकतम क्षमता कितने भार पर होगी?
• 50 KVA
• 100 KVA
• 70.7 KVA
• 141.4 KVA
उत्तर. 70.7 KVA
16. दाहकर्म के लिए भट्टी में किस प्रकार का तापन प्रयुक्त होता है?
• प्रेरण तापन
• परावैद्युत तापन
• आर्क तापन
• प्रतिरोध तापन
उत्तर. प्रतिरोध तापन
17. 3μF, 4μF और 6μF के तीन कैपेसिटर्स श्रेणी में संयोजित हैं। कुल कैपेसिटेंस की गणना करो?
• 13.33 ΜF
• 1.333 ΜF
• 133.3 ΜF
• 1333 ΜF
उत्तर. 1.333 ΜF
18. चौंध किस कारण उत्पन्न होती है?
• अत्यधिक ज्योतिर्मयता के कारण
• (A) तथा (D) में, कोई नहीं
• (A) तथा (D) दोनों के कारण
• दृष्टि-क्षेत्र में अत्यधिक प्रकाश वैषम्य के कारण
उत्तर. (A) तथा (D) दोनों के कारण
19. 3 फेज वाली प्रेरण-मोटर के सर्पण को किस प्रकार व्यक्त किया जा सकता है?
• रोटर शक्ति निवेश/रोटर ताँबा हानि
• रोटर ताँबा हानि/रोटर क्रोड हानि
• रोटर ताँबा हानि/रोटर शक्ति निवेश
• रोटर ताँबा हानि/कुल निवेश शक्ति
उत्तर. रोटर ताँबा हानि/रोटर शक्ति निवेश
20. आवृत्ति के विपरीत अंकित किसी लोह-चुम्बकीय क्रोड में प्रति आवृत्ति-इकाई की लोह-हानि कैसी होती है?
• अचर
• धनात्मक प्रवणता वाली सरल रेखा
• ऋणात्मक प्रवणता वाली सरल रेखा
• परवलय
उत्तर. धनात्मक प्रवणता वाली सरल रेखा
21. 3-फेज प्रणाली में निम्नलिखित हार्मोनिक वोल्टेज अवयवों में से कौनसा एक-दूसरे के फेज में होगा?
• तीसरा, नौवाँ, पन्द्रहवाँ
• 7वाँ, 13वाँ, 19वाँ
• 5वाँ, 11वाँ, 17 वाँ, आदि
• दूसरा, चौथा, छठा आदि
उत्तर. दूसरा, चौथा, छठा आदि
22. सामान्यतः यदि एक ज्या तरंग, श्मिट ट्रिगर में प्रभरित की जाती है, तो उसका परिणाम क्या होगा?
• त्रिभुजाकार तरंग
• वर्ग तरंग
• आरा दाँती तरंग
• प्रवर्धित ज्या तरंग
उत्तर. वर्ग तरंग
23. अनुनाद पर RLC, αc श्रेणी परिपथ के लिए धारा कितनी होती है?
• P? से आगे अधिकतम
• P? से आगे न्यूनतम
• P? से पीछे न्यूनतम
• P? इकाई पर अधिकतम
उत्तर. p? इकाई पर अधिकतम
24. दो युग्मित प्रेरक L1 = 0.2 H तथा L2 = 0.8 H हैं। उनका युग्मन गुणांक K= 0.8 है। तदनुसार अन्योन्य प्रेरकत्व M कितना होगा?
• 0.24H
• 0.16 H
• 0.02 H
• 0.32 H
उत्तर. 0.32 H
25. एक भार को पूर्ति से जोड़ा गया है। उस भार तथा पूर्ति के बीच एक धारा परिणामित्र (CT) तथा एक विभव परिणामित्र (PT) लगाए गए हैं। CT तथा PT के द्वितीयक पक्ष के शक्ति गुणांक का माप 0.5 है। तदनुसार यदि CT तथा PT की फेज कोण त्रुटियाँ 0.4° तथा 0.7° हों, तो भार का शक्ति गुणांक कितना होगा?
• Cos 61.1°
• Cos 60.30
• Cos 58.9°
• Cos 59.7”
उत्तर. cos 61.1°
26. एक 2 माइक्रो फैराड के कैपेसिटर को 150 वोल्ट के विभवान्तर तक चार्ज किया गया और एक 4 माइक्रो फैराड के बिना चार्ज हुए कैपेसिटर के साथ पैरेलल में संयोजित किया गया। इस संयोजन में कितनी वोल्टेज उपस्थित है?
• 500 वोल्ट
• 300 वोल्ट
• 50 वोल्ट
• 250 वोल्ट
उत्तर. 50 वोल्ट
27. तारा त्रिकोण में, तीन फेज वाली प्रेरण – मोटर के प्रवर्तन के समय प्रवर्तन-वोल्टता कितनी कम हो जाती है?
• सामान्य वोल्टता की 1/√3 गुनी
• सामान्य वोल्टता की √3 गुनी
• सामान्य वोल्टता की 3 गुनी
• सामान्य वोल्टता की ⅓ गुनी
उत्तर. सामान्य वोल्टता की 1/√3 गुनी
28. यदि एक चुम्बकीय पदार्थ की छड़ की लम्बाई 20% बढ़ा दी जाती है और उसका अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल 20% कम कर दिया जाता है, तो उसके प्रतिष्टम्भ पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
• 67% बढ़ जाएगा
• 50% बढ़ जाएगा
• यथावत रहेगा
• 33% कम हो जाएगा
उत्तर. 50% बढ़ जाएगा
29. एक कुंडली, जिसमें कई फेरे हैं, एक विशिट काल स्थिरांक वाली है। तदनुसार यदि उसके फेरों की संख्या दुगुनी कर दी जाए, तो उसके काल स्थिरांक पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
• दुगुना हो जाएगा
• चार गुना हो जाएगा
• आधा हो जाएगा
• अप्रभावित रहेगा
उत्तर. दुगुना हो जाएगा
30. d.c. मशीनों के खम्भे अक्सर किस लिए पटलित किए जाते है?
• हिस्टेरिसिस हानि कम करने के लिए
• भंवर धारा की हानि कम करने के लिए
• लोह भार कम करने के लिए
• आर्मेचर प्रतिक्रिया कम करने के लिए
उत्तर. भंवर धारा की हानि कम करने के लिए
31. परिक्रामी क्षेत्र सिद्धान्त के आधार पर, 4 पोल के रोटर emf, 50 Hz, तथा एकल फेज प्रेरण मोटर, जो 1300 rpm पर अग्र क्षेत्र में उसी दिशा में चल रही है, की अग्रगामी तथा पश्चगामी आवृत्तियाँ क्रमशः क्या होंगी?
• 6.67 Hz, 93.33 Hz
• 107.69 Hz, 7.69 Hz
• 93.33 Hz, 6.67 Hz
• 7.69 Hz, 107.69 Hz
उत्तर. 6.67 Hz, 93.33 Hz
32. एक 3 फेज वाले परिणामित्र का प्राथमिक डेल्टा में और द्वितीयक, स्टार में जुड़ा है। उसका द्वितीयक से प्राथमिक का प्रति फेज वर्तन-अनुपात 6 है। तदनुसार प्राथमिक वोल्टता 200 V के लिए उसकी द्वितीयक वोल्टता कितनी होगी?
• 58 V
• 2078 V
• 693 V
• 1200 V
उत्तर. 2078 V
33. प्रतिदीप्ति नली वाले परिपथ में उच्च वोल्टता प्रोत्कर्ष किससे उत्पन्न होता है?
• चोक
• तापक
• इलेक्ट्रोड
• प्रवर्तक
उत्तर. चोक
34. लोह चुम्बकीय क्रोड में आँवर-धारा की हानि किसकी समानुपाती है?
• आवृत्ति का व्युत्क्रम
• आवृत्ति का वर्ग
• आवृत्ति का वर्गमूल
• आवृत्ति
उत्तर. आवृत्ति का वर्ग
35. किसी थाइराइट तड़ित निरोधक में प्रतिरोध कैसा रहता है?
• प्रयुक्त वोल्टता के अनुसार रैखिकत: घटता है
• निम्न धारा पर उच्च तथा उच्च धारा पर निम्न होता है
• निम्न धारा पर निम्न तथा उच्च धारा पर उच्च होता है
• प्रयुक्त वोल्टता के अनुसार रैखिकत: बढ़ता है
उत्तर. निम्न धारा पर उच्च तथा उच्च धारा पर निम्न होता है
36. एक संतुलित – 3 फेज वाले परिपथ में, दो वाटमीटरों की विधि से शक्ति के मापन में, यदि दोनों वाटमीटरों का पाठन एकसमान हो, तो परिपथ का शक्ति गुणांक कितना होगा?
• 0.8 आगे
• शून्य
• इकाई
• 0.8 पीछे
उत्तर. इकाई
37. एक संतुलित 3 फेज वाली प्रणाली में, एक वाटमीटर की धारा कुंडली लाइन 1 में निविष्ट की गई है और विभव कुंडली लाइन 2 तथा 3 के पार लगाई गई हैं। तदनुसार यदि वाटमीटर का पठन 100 W हो, तो 3 फेज के भार द्वारा कितनी प्रतिघाती शक्ति ली जाएगी?
• 141.4VAR
• 173.2 VAR
• 50 VAR
• 100 VAR
उत्तर. 173.2 VAR
38. स्थाई चुम्बक बनाने के लिए जो चुम्बकीय सामग्री इस्तेमाल की जाती है, उसमें क्या होना चाहिए?
• निम्न निग्रह बल
• तेजी से उठते चुंबकन-वक्र
• छोटे हिस्टेरिसिस लूप
• उच्च धारणक्षमता
उत्तर. उच्च धारणक्षमता
39. एक विभवमापी का प्रयोग करते हुए निम्न प्रतिरोध के मापन में निम्न पाठन-परिणाम प्राप्त हुए : अज्ञात प्रतिरोध के पार वोल्टता की कमी = 0.531 वोल्ट 0.1 ओहम मानक प्रतिरोध को श्रृंखला में अज्ञात प्रतिरोध से जोड़ने पर वोल्टता की कमी = 1.083 वोल्ट तदनुसार अज्ञात प्रतिरोधक का मान क्या होगा?
• 53.1 Milliohm
• 49.03 Milliohm
• 108.3 Milliohm
• 20.4 Milliohm
उत्तर. 49.03 Milliohm
40. AC संचालित वैद्युत यांत्रिक संपत्रि में, खट-खट की समस्या कैसे दूर की जाती है?
• वैद्युत चुम्बक को ध्रुव-फलक पर ताँबे की छादन-पट्टी रखकर
• चालक के अनुप्रस्थ काट को बढ़ाकर
• चालक सामग्री के रूप में ताँबे की बजाय ऐलुमिनियम का प्रयोग करके
• वैद्युत चुम्बक क्रोड का पटलन करके
उत्तर. वैद्युत चुम्बक को ध्रुव-फलक पर ताँबे की छादन-पट्टी रखकर
41. एक एक गैर-ज्यावक्रीय आवर्ती तरंगरूप DC घटक, cosine घटक, यहाँ तक कि हार्मोनिकी से भी मुक्त है। तदनुसार तरंगरूप कैसा होगा?
• केवल अर्ध तरंग सममिति
• अर्ध तरंग तथा विषम फलन सममिति
• अर्ध तरंग तथा सम फलन सममिति
• केवल विषम फलन सममिति
उत्तर. अर्ध तरंग तथा विषम फलन सममिति
42. किसी परिपथ में थेवेनिन प्रमेय के प्रयोग से क्या परिणाम प्राप्त होता है?
• एक वोल्टता के स्रोत तथा एक प्रतिबाधा का श्रेणी में होना
• एक आदर्श वोल्टता स्रोत
• एक आदर्श धारा स्रोत
• एक धारा के स्रोत तथा एक प्रतिबाधा का समान्तर होना
उत्तर. एक वोल्टता के स्रोत तथा एक प्रतिबाधा का श्रेणी में होना
43. निम्न में कौनसी विधि, चालक माध्यम के तापन के उपयुक्त
• भंवर-धारा तापन
• प्रेरण तापन
• (A) तथा (B) दोनों
• विकिरण तापन
उत्तर. (A) तथा (B) दोनों
44. लोह की क्रोड-कुंडली में हिस्टेरिसिस हानियाँ कब होती है?
• कुंडली की धारा केवल ज्यावक्रीय होने पर
• कुंडली की धारा प्रत्यावर्ती होने पर
• कुंडली की धारा केवल असममित प्रत्यावर्ती होने पर
• कुंडली की धारा केवल D.C. होने पर
उत्तर. कुंडली की धारा प्रत्यावर्ती होने पर
45. दो प्रेरकों का स्व प्रेरकत्व क्रमश: 9 mH तथा 25 mH है। उन दोनों के बीच अन्योन्य प्रेरकत्व 12 mH है। तदनुसार उन दोनों प्रेरकों के बीच प्रेरणिक युग्मन का गुणांक कितना होगा?
• 1.25
• 18.75
• 0.25
• 0.8
उत्तर. 0.8
46. चुम्बकीय निर्धमन कुंडलियाँ सामान्यत: कहाँ प्रयुक्त होती हैं?
• तेल परिपथ-वियोजक
• निर्वात परिपथ-वियोजक
• वायु वियोजन परिपथ-वियोजक
• वात्या परिपथ-वियोजक
उत्तर. वायु वियोजन परिपथ-वियोजक
47. एक स्वतः परिणामित्र की प्राथमिक कुंडली में वर्तनों की संख्या 210 है और द्वितीयक कुंडली में 140 है। तदनुसार यदि निवेश धारा 60A हो, तो वह निर्गम कुंडली तथा उभयनिष्ठ कुंडली में कितनी होगी?
• 90A, 150A
• 40A, 20A
• 40A, 100A
• 90A, 30A
उत्तर. 90A, 30A
48. एक दिष्टकारी परिपथ में फिल्टर का प्राथमिक कार्य क्या है?
• दिष्टकारी निर्गम में विषम हार्मोनिकों को निरुद्ध करना
• निर्गम वोल्टता के DC स्तर को नियंत्रित करना
• दिष्टकृत निर्गम से ऊर्मिकाएँ हटाना
• AC निविष्ट विचलनों को न्यूनतम करना
उत्तर. दिष्टकृत निर्गम से ऊर्मिकाएँ हटाना
49. तीन फेज के तारा-सम्बन्धित तुल्यकालिक जनित्र में, जिसके आँकड़े निम्नलिखित हैं, प्रति फेज प्रेरित विद्युत वाहक बल (emf) कितना होगा? वितरण गुणांक = 0.955; कुंडली-विस्तृति गुणक = 0.966; आवृत्ति = 50 Hz; प्रति ध्रुव फ्लक्स 25 mwb; प्रति फेज वर्तन = 240
• 1737.80 वोल्ट
• 2128.36 वोल्ट
• 1228.81 वोल्ट
• 869.46 वोल्ट
उत्तर. 1228.81 वोल्ट
50. 250 आर्मेचर चालक वाला एक लैप कुंडलित de जनित्र 1200 rpm पर चलता है। यदि उसकी जनित emf, 200 V हो, तो उस de जनित्र का प्रचालन फ्लक्स कितना होगा?
• 0.02 Wb
• 0.08 Wb
• 0.04 Wb
• 0.06 Wb
उत्तर. 0.04 Wb
51. एक उपभोक्ता को निम्न प्रकार की शुल्क दरें प्रस्तावित की गई हैं। उसे प्रतिमास ₹ 1,000 का निश्चित शुल्क देना होगा और उपभुक्त शक्ति का ₹ 4.50 प्रति यूनिट की दर से चालू भुगतान करना होगा। तदनुसार यदि वह उपभोक्ता अपनी 1KW लोड वाली मोटर को 0.85 शक्ति गुणांक पर औसतन 15 घंटे प्रति दिन चलाता है, तो उसका वार्षिक बिल कितना होगा?
• ₹ 32941.88
• ₹ 25637.50
• ₹ 36637.50
• ₹ 40985.29
उत्तर. ₹ 36637.50
52. एक पोटेंशियोमीटर एक डीसी परिपथ के दो बिन्दुओं के बीच की वोल्टता मापने के काम में लाया जाता है, तो वोल्टता 1.2V पाई जाती है। इसी को वोल्टमीटर से मापने पर, वह 0.9 V पाई जाती है। वोल्टमीटर का प्रतिरोध 60 Kᘯ है। तदनुसार दोनों बिन्दुओं के बीच निवेश प्रतिरोध कितना होगा?
• 80kᘯ
• 60kᘯ
• 20kᘯ
• 45kᘯ
उत्तर. 20kᘯ
53. घरेलू ऊर्जा मीटर कैसा होता है?
• समाकलन यंत्र
• अभिलेख यंत्र
• सूचक यंत्र
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. समाकलन यंत्र
54. इलेक्ट्रिक वायरिंग की लकड़ी के बोर्ड पर प्रयुक्त माइका शीट्स में वर्गाकार छिद्र काटने के लिये किस औजार का उपयोग होता है?
• टेनॉन सॉ
• की होल साँ
• हेक सॉ
• बढ़ई साँ
उत्तर. की होल साँ
55. किसी मोटर में, संघर्षण कार्य के लिए सबसे उपयुक्त विशिष्टताएँ कौनसी हैं?
• D.C. शंट मोटर
• D.C. श्रेणी मोटर
• तुल्यकालिक मोटर
• प्रेरण मोटर
उत्तर. d.C. श्रेणी मोटर
56. i = 6 + 10 sin (100?) + 20 sin (200?t) की धारा, एक PMMC तथा चल लोह यंत्र के संयोजन की अनुगामी है। तदनुसार, m.i. तथा PMMC मीटर में पंजीयन के अनुसार, दोनों धाराओं का अनुपात कितना होगा?
• 2.63
• 1.81
• 3.11
• 2.82
उत्तर. 2.82
57. निम्न में किसमें, माप की शून्य विधि का प्रयोग नहीं होता?
• एसी विभवमापी
• मेगर
• डीसी विभवमापी
• केल्विन द्विसेतु
उत्तर. मेगर
58. क्रमशः 40 MVA तथा 60 MVA दरों वाले दो आल्टरनेटर, समान्तर स्थिति में कार्य करते हुए 80 MW भार की आपूर्ति कर रहे हैं। उन दोनों आल्टरनेटरों का चाल-नियमन 5% है। तदनुसार दोनों के बीच, भार की हिस्सेदारी कितनी होगी?
• 30 MW, 50 MW
• 32 MW, 48 MW
• 36 MW, 44 MW
• प्रत्येक को 40 MW
उत्तर. 32 MW, 48 MW
59. निम्न में कौन सही है?
• किसी तुल्यकालिक मशीन के मुख्य फ्लक्स पर क्षेत्र-धारा के प्रभाव को आर्मेचर प्रतिक्रिया कहते हैं
• किसी तुल्यकालिक मशीन की आर्मेचर धारा पर वायु-अन्तराल फ्लक्स के प्रभाव को आर्मेचर प्रतिक्रिया कहते हैं
• किसी तुल्यकालिक मशीन के मुख्य फ्लक्स पर आर्मेचर धारा के प्रभाव को आर्मेचर प्रतिक्रिया कहते हैं
• किसी तुल्यकालिक मशीन के वायु-अन्तराल फ्लक्स पर आर्मेचर धारा के प्रभाव को आर्मेचर प्रतिक्रिया कहते हैं
उत्तर. किसी तुल्यकालिक मशीन के मुख्य फ्लक्स पर आर्मेचर धारा के प्रभाव को आर्मेचर प्रतिक्रिया कहते हैं
60. किसी स्वत: परिणामित्र में, जिसमें एक सोडियम वाष्प लैंप का प्रयोग किया गया हो, उच्च परिणाम किसका होगा?
• परिणमन अनुपात
• कुंडली प्रतिरोध
• कुंडलियों को क्षरण प्रतिघात
• VA निर्धारण
उत्तर. कुंडलियों को क्षरण प्रतिघात
61. एक उपभोक्ता को दिया गया लोड 2 KW है और उसकी अधिकतम माँग 1.5 KW है। तदनुसार उस उपभोक्ता का माँग गुणांक कितना है?
• 0.375
• 1.33
• इनमें से कोई नहीं
• 0.75
उत्तर. 0.75
62. नीचे दिए समीकरण के आधार पर प्रत्यावर्ती धारा का rms मान कितना होगा? i = 50 sin (314t – 10°) + 30 sin (314t – 20°)
• 77.43 A
• 41.23 A
• 58.31A
• 38.73 A
उत्तर. 41.23 A
63. एक शुद्ध अर्ध चालक में ताप संतुलन के अन्तर्गत छिद्रों की संख्या तथा चालन-इलेक्ट्रॉनों की संख्या के बीच का अनुपात कितना होता है?
• 2
• ½
• अनंत
• 1
उत्तर. 1
64. यथासंभव कम से कम वर्तनों के AC श्रेणी के मोटर किसमेंकमी लाने के लिए बनाए जाते हैं?
• गति
• फ्लक्स
• प्रतिघात
• लाभ-हानि
उत्तर. प्रतिघात
65. आई एस आई संहिता के अनुसार, भू – संपर्कन के लिए किस रंग की तार की अनुशंसा होती है?
• लाल
• काला
• नीला
• हरा
उत्तर. हरा
66. दो निकटवर्ती युग्मित क्रोडों के बीच अन्योन्य प्रेरकत्व 1H है। तदनुसार, यदि एक क्रोड के फेरे घटाकर, आधे कर दिए जाएँ और दूसरे के दुगुने कर दिए जाएँ, तो अन्योन्य प्रेरकत्व का नया मान कितना हो जाएगा?
• 1/2H
• 1/4H
• 1H
• 2H
उत्तर. 1H
67. F वर्ग के विद्युत – रोधन के लिए अधिकतम तापमान की सीमा कितनी है?
• 155°C
• 130°C
• 120°C
• 105°C
उत्तर. 155°C
68. FET क्या होते हैं?
• द्विध्रुवीय उपकरण
• एकध्रुवीय या द्विध्रुवीय
• इनमें से कोई नहीं
• एकध्रुवीय उपकरण
उत्तर. एकध्रुवीय उपकरण
69. एक प्रतिरोधक और दूसरा परिपथ अवयव, डीसी वोल्टता V के पार, एक श्रेणी में जुड़े हैं। उसमें दूसरे अवयव के पार वोल्टता आरम्भ में है और बाद में शून्य हो जाती है। तदनुसार दूसरा अवयव पूर्णत: क्या है?
• प्रेरकत्व
• धारिता
• B तथा D दोनों
• प्रतिरोध
उत्तर. प्रेरकत्व
70. सामान्यतः तापमान बढ़ने पर विद्युतरोधनों के प्रतिरोधकों पर 6 क्या प्रभाव पड़ता है?
• अपरिवर्तित रहते हैं
• घटते हैं
• तेजी से बढ़ते हैं
• धीरे-धीरे बढ़ते हैं
उत्तर. घटते हैं
71. A तथा B दो तार, जो एक ही पदार्थ के हैं, किन्तु भिन्न लम्बाई L तथा 2L के हैं, क्रमशः r तथा 2r त्रिज्या वाले हैं। तदनुसार उनके विशिष्ट प्रतिरोध का अनुपात कितना होगा?
• 1 : 2
• 1 : 4
• 1 : 8
• 1 : 1
उत्तर. 1 : 1
72. एक 120V, 60w का ताप्तदीप्त लैंप, एक फेज वाली ac आपूर्ति पर 220 V, 50 c/s पर चालू करना है। इसके लिए एक परिपथ के अवयव को लैंप से श्रेणी में जोड़ना है। तदनुसार निम्न में कौनसी श्रेणी का अवयव बेहतर होगा?
• शुद्ध प्रेरकत्व
• शुद्ध धारिता
• शुद्ध प्रेरकत्व या धारिता
• प्रतिरोध
उत्तर. शुद्ध धारिता
73. दो मीटरों X तथा Y को, पूरे पैमाने पर विक्षेप के लिए क्रमशः 40 mA तथा 50 mA की जरूरत थी। तदनुसार स्थिति क्या है?
• Y, X से ज्यादा संवेदनशील है
• दोनों एक समान संवेदनशील हैं
• टिप्पणी के लिए आँकड़े अपर्याप्त हैं
• X, Y से ज्यादा संवेदनशील है
उत्तर. X, Y से ज्यादा संवेदनशील है
74. किसी तुल्यकालिक मशीन की पूर्णत: पिच कुंडली के लिए पिच – गुणांक कितना होगा?
• 1.0
• 0.5
• 0.9
• 0.0
उत्तर. 1.0
75. निम्न में कौन, विद्युत का सर्वोत्तम चालक है?
• आसवित जल
• गर्म जल
• नमक जल
• शीतल जल
उत्तर. नमक जल
76. जल वैद्युत शक्ति केन्द्र में प्रयुक्त आल्टरनेटर में तथा ताप विद्युत शक्ति केन्द्र में प्रयुक्त आल्टरनेटर से अधिक ध्रुव क्यों होते हैं?
• उसके आल्टरनेटर से जनित शक्ति कम होती है
• मुख्य चालक की गति को आवश्यकतानुसार बदला जा सकता है
• आल्टरनेटर से जनित शक्ति को माँग के अनुसार बदला जा सकता है
• उसके मुख्य चालक की गति कम होती है
उत्तर. उसके मुख्य चालक की गति कम होती है
77. निम्न पदार्थों में, किसमें सबसे कम प्रतिरोधकता होती है?
• ताँबा
• लोहा
• मैंगनिन
• ऐलुमिनियम
उत्तर. ताँबा
78. किसी d.c, शंट मोटर के घूर्णन की दिशा, किसकी अदला-बदली करके उलटी की जा सकती है?
• केवल क्षेत्र टर्मिनलों से
• केवल आर्मेचर टर्मिनलों से
• फील्ड अथवा आर्मेचर टर्मिनलों से
• प्रदाय टर्मिनलों से
उत्तर. फील्ड अथवा आर्मेचर टर्मिनलों से
79. तीन प्रतिरोध, जिनमें प्रत्येक 5ᘯ है, स्टार में जोड़े गए हैं। तदनुसार उनके अनुरूप डेल्टा – प्रतिरोधों का मान कितना होगा?
• 15ᘯ प्रत्येक
• 1.5ᘯ प्रत्येक
• 2.5ᘯ प्रत्येक
• 5/3
• प्रत्येक
उत्तर. 15ᘯ प्रत्येक
80. निम्न में कौनसी मोटरें AC तथा DC दोनों पर संतोषप्रद ढंग से कार्य कर सकती हैं?
• तुल्यकालिक मोटर
• श्रेणी मोटर
• शंट मोटर
• प्रेरण मोटर
उत्तर. श्रेणी मोटर
81. निम्न में किस प्रकार का यंत्र चुम्बकीय हिस्टेरिसिस के कारण त्रुटि करने लगता है?
• PMMC
• प्रेरण प्रकार
• विद्युतगतीय
• चल लोह
उत्तर. चल लोह
82. एक 20 माइक्रो फैराड संधारित्र को एक आदर्श वोल्टता स्रोत के सम्पर्क में जोड़ दिया जाता है। तदनुसार संधारित्र की धारा कितनी हो जाएगी?
• पहले अत्यधिक होगी, अनंतर चरघातांकी ढंग से घटेगी
• पहले अत्यधिक होगी, अनंतर चरघातांकी ढंग से घटेगी और स्थिर अवस्था में शून्य हो जाएगी
• इनमें कोई सच नहीं है
• पहले शून्य होगी, अनंतर चरघातांकी ढंग से बढ़ेगी
उत्तर. पहले अत्यधिक होगी, अनंतर चरघातांकी ढंग से घटेगी और स्थिर अवस्था में शून्य हो जाएगी
83. 3 फेज वाली संतुलित प्रदाय प्रणाली के लिए, किस भार पर लाइन धाराओं का फेजर योग शून्य नहीं होगा?
• असंतुलित स्टार योजित
• संतुलित डेल्टा योजित
• असंतुलित डेल्टा योजित
• संतुलित स्टार योजित
उत्तर. असंतुलित स्टार योजित
84. निम्न में कौनसा पदार्थ अर्ध चालक है?
• सिलिका
• क्रोमियम
• सेलेनियम
• बिस्मथ
उत्तर. सेलेनियम
85. सार्वत्रिक मोटर कैसी मोटर होती है?
• शंट
• श्रेणी
• एककलीय प्रेरण
• तुल्यकालिक
उत्तर. श्रेणी
RRB JE Electrical परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में rrb je cbt 2 question paper 2019 pdf download rrb je cbt 2 question paper pdf rrb je cbt 1 question paper rrb je question paper 2019 pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.