ITI CHNM Theory – Server Installation DNS And OSI Model Question Answer

ITI CHNM Theory – Server Installation DNS And OSI Model Question Answer

ITI Computer Hardware & Network Maintenance Question Answer – कम्प्यूटर प्रोग्रामों में से एक है सर्वर, जो दूसरे प्रोग्रामों को उसी कम्प्यूटर में सेवाएं देता है। अन्य लक्ष्यों को पूरा करने के लिए भी सर्वर का उपयोग किया जाता है। यह अध्याय सर्वर के कई संरकरणों का वर्णन करता है और सुझाव देता है कि इन्स्टॉल करने के बाद क्या जानना चाहिए। सर्वर को Windows, UNIX, z/OS, IBMI और Open MVS पर इंस्टॉल करने के लिए निर्देशों का पालन करें। MVS मैन्यूअल (MVS Manual) में सर्वर के इंस्टॉलेशन, कन्फिगरेशन और ऑपरेशन के बारे में जानकारी मिलती है।

बहुत से छोटे-छोटे नेटवर्कों ने इंटरनेट बनाया है। डोमेन इन छोटे-छोटे नेटवर्कों का समूह है। DNS. डोमेन नेम के मैपिंग डाटा एक वितरित डाटाबेस में होते हैं। यह दो प्रोटोकॉल है: ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल और इंटरनेट प्रोटोकॉल, जो DNS से संबंधित कमेंन्ट्स के लिए डिफाइन किया गया है। एक डोमेन नाम का पूरा आकार 255 डिजिट्स तक हो सकता है और इसके प्रत्येक हिस्से का आकार 63 डिजिट्स से अधिक नहीं हो सकता।

OSI मॉडल एक कोन्रोप्च्यूअल मॉडल है जो कम्प्यूटिंग सिस्टम और टेलीकम्यूनिकेशन के कम्यूनिकेशन फंक्शन के स्टैण्डर्ड कार्यों को कैरेक्टराइज करता है। OS मॉडल का उद्देश्य स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल के साथ विभिन्न कम्युनिकेशन सिस्टमों के बीच अन्तर कैपेसिटी का निर्धारण करना है।

 Server Installation DNS And OSI Model Question Answer

समय तुल्यकालन (सिंक्रोनाइजेशन) कई विंडो की सेवाओं और व्यावसायिक एप्लीकेशनों के समुचित संचालन के लिए कठिन है। …….. नेटवर्क पर कम्प्यूटर घड़ियों को सिंक्रोनाइज करने के लिए नेटवर्क टाइम प्रोटोकॉल (एनटीपी) का उपयोग करता है। ताकि नेटवर्क सत्यापन अनुरोध और संसाधन एक्सेस अनुरोध को सही क्लॉक वैल्यू या टाइम स्टैम्प, सौंपा जा सकता है।
(a) नेटवर्क सर्विस शैल
(b) विंडोज टाइम सर्विस
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

विंडोज टाइम सर्विस

सर्विस कोर इंस्टालेशन विकल्प का चयन करके विंडोज सर्वर 2012 इंस्टॉल करते हैं। सर्वर रोल्स को रिमोटली इंस्टॉल, कन्फिगर (विन्यास) या अनइंस्टॉल करने के लिए कौनसे टूल का उपयोग करेंगे?
(a) विंडो पॉवर शैल
(b) सर्वर मैनेजर
(c) रिमोट सर्वर एडमिनिस्ट्रेशन टूल्स (RSAT)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

उपरोक्त में से कोई नहीं

आईटी मैनेजर चिंतित है क्योंकि कोई कंपनी के कम्प्यूटर को वैलिड डोमेन नाम और विभिन्न पासवर्ड प्रयास से एक्सेस करने की कोशिश करता है। इस एक्टिविटी के लिए कौनसी ऑडिट पॉलिसी मॉनीटर करेंगे?
(a) पॉलिसी में बदलाव
(b) एकाउंट लॉग ऑन
(c) विशेषाधिकार का उपयोग
(d) डायरेक्टरी सर्विस एक्सेस

Answer

एकाउंट लॉग ऑन

IP6 एड्रेस के लिए कौनसा कथन सही है?
(a) अग्रणी शून्य आवश्यक हैं।
(b) दो कॉलन (::) शून्य की हेक्साडेसिमल फील्ड्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपयोग होते हैं।
(c) दो कॉलन (::) का उपयोग अलग फील्ड्स के लिए किया जाता है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

दो कॉलन (::) शून्य की हेक्साडेसिमल फील्ड्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपयोग होते हैं।

डीएचसीपी (डायनेमिक होस्ट कन्फिगरेशन प्रोटोकॉल) क्लाइंट के लिए ________ प्रदान करता है।
(a) आईपी एड्रेस
(b) मैक एड्रेस
(c) यूआरएल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

आईपी एड्रेस

डीएचसीपी के लिए प्रयोग किया जाता है –
(a) IPv6
(b) IPv4
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

(a) और (b) दोनों

निम्नलिखित में से कौनसा लोकल ग्रुप उपयोगकर्ता को रिमोट साइट पर सक्षम बनाने के लिए एक फाइल सर्वर पर जुड़ जाता है, ताकि वह रिमूवेबल यूएसबी 2.0 डिवाइस पर हफ्ते में एक बार फाइल सर्वर का मैन्युअल बैकअप ले सके, ताकि इसके बाद उसे आपके संगठन के हेड ऑफिस पर कोरियर के द्वारा ले जाया जा सकें?
(a) रिमोट डेस्कटॉप यूजर्स
(b) एडमिनिस्ट्रेटर्स
(c) बैकअप ऑपरेटर्स
(d) पावर यूजर्स

Answer

बैकअप ऑपरेटर्स

कौन से डिफॉल्ट ग्रुप को लोकली लॉग ऑन करने, सर्विस को शुरु और खत्म करने, बैकअप और रीस्टोर करने, डिस्क फॉर्मेट करने, शेयर बनाने और डिलीट करने और डोमेन कंट्रोलर्स को पावर डाउन करने का अधिकार है?
(a) सर्वर ऑपरेटर्स
(b) स्कीमा एडमिन्स
(c) एंटरप्राइज एडमिन्स
(d) बैकअप ऑपरेटर्स

Answer

सर्वर ऑपरेटर्स

डोमेन कंट्रोलर क्या करता है?
(a) डाटाबेस को स्टोर करता है, पॉलिसीज का रखरखाव करता है और डोमेन लोगोन्स को ऑथेन्टिकेशन उपलब्ध करवाता है।
(b) डोमेन एनवायरनमेंट में सेटिंग कंट्रोल करता है।
(c) डोमेन कमांड को प्राप्त और प्रसारित करता है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

डाटाबेस को स्टोर करता है, पॉलिसीज का रखरखाव करता है और डोमेन लोगोन्स को ऑथेन्टिकेशन उपलब्ध करवाता है।

एक्टिव डायरेक्टरी सर्विसेज का इस्तेमाल _______ होता है।
(a) आपूर्ति का पता लगाने के लिए
(b) प्रतिकृति के अनुरूप बनाने के लिए
(c) नीति का सीमांकन करने के लिए
(d) उपरोक्त सभी

Answer

आपूर्ति का पता लगाने के लिए

DNS क्लाइंट्स किसी भी एड्रेस को निम्नलिखित में से किसे भेजने से पहले सफिक्स के रूप में (atc.jlida.edu) का प्रयोग करते हैं
(a) DNS होस्ट
(b) DNS सर्वर
(c) DNS लेबल
(d) DNS रेसिपिएंट

Answer

DNS सर्वर

डीएचसीपी में प्रयोग किया जाता है –
(a) IPv6
(b) IPv4
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

(a) और (b) दोनों

डीएचसीपी सर्वर –
(a) उपलब्ध आईपी एड्रेसों के डाटाबेस को मेन्टेन करता है।
(b) क्लाइंट कन्फिगरेशन मापदंडों के बारे में जानकारी रखता है।
(c) एक ग्राहक से एक अनुरोध प्राप्त करने पर आईपी एड्रेस ग्रांट करता है।
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

डीएचसीपी सर्वर द्वारा क्लाइंट के लिए आवंटित आईपी –
(a) एक सीमित अवधि के लिए
(b) असीमित अवधि के लिए।
(c) समय आधारित नहीं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

एक सीमित अवधि के लिए

डीएचसीपी सर्वर से डाटा भेजने के लिए यूडीपी ________ का उपयोग करता है।
(a) 66
(b) 67
(c) 68
(d) 69

Answer

67

डीएचसीपी सर्वर एड्रेस की ________ प्रदान कर सकते हैं
(a) डायनेमिक एलोकेशन
(b) आटोमेटिक एलोकेशन
(c) स्थैतिक एलोकेशन
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

डीएचसीपी क्लाइंट और सर्वर सबनेट पर _________ के माध्यम से संवाद करते हैं।
(a) यूडीप प्रसारण
(b) यूडीपी यूनिकास्ट
(c) टीसीपी प्रसारण
(d) टीसीपी यूनिकारट

Answer

यूडीप प्रसारण

आईपी एड्रेस प्राप्त करने के बाद, आईपी संघर्ष को रोकने के लिए क्लाइंट ________ का उपयोग कर सकते हैं।
(a) इन्टरनेट रिले चैट
(b) ब्रोडर गेटवे प्रोटोकॉल
(c) एड्रेस रेजोल्यूशन प्रोटोकॉल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

एड्रेस रेजोल्यूशन प्रोटोकॉल

डीएचसीपी स्नूपिंग क्या है?
(a) एक मौजूदा डीएचसीपी बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवेदन की गयी तकनीक
(b) डीएचसीपी सर्वर अनुरोधों की एन्क्रिप्शन
(c) डीएचसीपी के लिए अल्गोरिथ्म
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

एक मौजूदा डीएचसीपी बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवेदन की गयी तकनीक

यदि डीएचसीपी स्नूपिंग एक लेन स्विच पर कन्फिगर है, तो क्लाइंट जिनके पास विशिष्ट _______ है नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं।
(a) मैक एड्रेस,
(b) आईपी एड्रेस
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

आईपी एड्रेस

जब डीएचसीपी सर्वर नीचे चला जाता तो नेटवर्क के सभी होस्ट कई घंटे के लिए काम करते हैं। डीएचसीपी सर्वर से सर्विस प्राप्त करने वाले होस्ट का क्या होता है?
(a) होस्ट्स अन्य होस्ट्स से कम्यूनिकेशन नहीं कर पाते हैं।
(b) होस्ट्स कुछ समय के लिए सामान्य कम्यूनिकेशन करते रहते हैं।
(c) होस्ट्स अपने नेटवर्क के बाहर के होस्ट्स से कम्यूनिकेट कर सकते हैं।
(d) होस्ट्स अन्य होस्ट्स से केवल आईपी एड्रेस से कम्यूनिकेट कर सकते है ना की होस्ट नाम से

Answer

होस्ट्स कुछ समय के लिए सामान्य कम्यूनिकेशन करते रहते हैं।

जब पीसी डीएचसीपी सर्वर से सर्विस के लिए अनुरोध करता है | तो RI का डिफॉल्ट व्यवहार क्या होता है?
(a) अनुरोध को ड्रॉप करना
(b) P4S2 और P4S3 को अनुरोध प्रसारण करना
(c) P4S2 को अनुरोध भेजना
(d) P4S2 और P4S3 और आईएसपी को अनुरोध प्रसारण करना

Answer

अनुरोध को ड्रॉप करना

डीएचसीपी सर्वर होस्ट को डायनेमिकली आईपी एड्रेस कैसे देते
(a) सर्वर और होस्ट के बीच एग्रीमेन्ट की लंबाई का निर्धारण करने के लिए बातचीत के बाद
(b) एक निश्चित अवधि के लिए A अवधि के पूरा होने के बाद एड्रेस के लिए अनुरोध किया जाता है और एक नया एड्रेस दिया जाता
(c) एड्रेस होस्ट लीज पर दिए जाते है। एक होस्ट लीज को दोबारा लेने के लिए सामान्यतया एक ही एड्रेस होता है।
(d) एड्रेस स्थायी रूप से दे दिए जाते हैं ताकि होस्ट हमेशा एक ही एड्रेस का उपयोग करें

Answer

एड्रेस होस्ट लीज पर दिए जाते है। एक होस्ट लीज को दोबारा लेने के लिए सामान्यतया एक ही एड्रेस होता है।

डीएचसीपी के संचालन के सन्दर्भ में कौनसा कथन सही है?
(a) एक डीएचसीपी क्लाइंट एड्रेस टकराव का पता लगाने के लिए पिंग का उपयोग करता है।
(b) एक डीएचसीपी, डीएचसीपी क्लाइंट का पता लगाने के लिए ग्रटूअस एआरपी का उपयोग करता है।
(c) एक डीएचसीपी क्लाइंट, डीएचसीपी सर्वर का पता लगाने के लिए ग्रटूअस एआरपी का उपयोग करता है।
(d) यदि एक एड्रेस कॉलीजन का पता चल जाता है, तो एड्रेस को | हटा दिया जाता है और एडमिनिस्ट्रेटर को कॉलीजन को खत्म करना होता है।

Answer

यदि एक एड्रेस कॉलीजन का पता चल जाता है, तो एड्रेस को | हटा दिया जाता है और एडमिनिस्ट्रेटर को कॉलीजन को खत्म करना होता है।

_______ संकेत देता है कि डीएचसीपी सर्वर एक्टिव और अधिकृत है।
(a) डीएचसीपी सर्वर प्रवासन
(b) ऊपर हरे तीर के साथ डीएचसीपी सफेद सर्किल
(c) नीचे लाल तीर के साथ डीएचसीपी सफेद सर्किल
(d) x के साथ डीएचसीपी लाल सर्किल

Answer

ऊपर हरे तीर के साथ डीएचसीपी सफेद सर्किल

डीएचसीपी का ________प्रत्येक 60 सेकंड में होता है।
(a) मल्टीकास्ट स्कोप
(b) सुपर स्कोप
(c) सबनेट मास्क
(d) ऑटोमेटिक बैकअप

Answer

ऑटोमेटिक बैकअप

टीसीपी/आईपी (TCP/IP) ________ लेयर ओएसआई (OSI) मॉडल के संयुक्त सैशन, प्रस्तुति और एप्लीकेशन लेयर्स के बराबर
(a) डाटा लिंक
(b) नेटवर्क
(c) फिजिकल
(d) एप्लीकेशन

Answer

एप्लीकेशन

जब नेटवर्क A पर एक होस्ट नेटवर्क है मैसेज भेजता है तो राउटर कौनसा एड्रेस देखता है?
(a) लॉजिकल
(b) फिजिकल
(e) पोर्ट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

लॉजिकल

जब डाटा पैकेट्स ऊपर से नीचे मूव होते हैं तो हैडर्स________
(a) पुनः व्यवस्थित होते हैं।
(b) रिमूव हो जाते हैं।
(c) जुड़ जाते हैं।
(d) संशोधित हो जाते हैं।

Answer

जुड़ जाते हैं।

फिजिकल लेयर का फिजिकल माध्यम पर ________ के संचार के साथ संबंध है।
(a) संवाद (डायलॉग)
(b) प्रोटोकॉल
(c) बिट्स
(d) प्रोग्राम

Answer

बिट्स

ईथरनेट एक ________ फिजिकल एड्रेस का उपयोग करता है। जो नेटवर्क इंटरफेस कार्ड (NIC) पर अंकित होता है।
(a) 32-बिट
(b) 6-बाइट
(c) 64-बिट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

6-बाइट

_________लेयर ट्रांसमिशन माध्यम के सबसे करीब की लेयर है।
(a) नेटवर्क
(b) ट्रांसपोर्ट
(c) फिजिकल
(d) डाटा लिंक

Answer

फिजिकल

ओएसआई मॉडल में ________लेयर्स होती हैं।
(a) आठ
(b) सात
(c) पांच
(d) तीन

Answer

सात

_______ एड्रेस को लिंक एड्रेस भी कहा जाता है, यह एक नोड का एड्रेस है जो इसके लेन या वेन द्वारा परिभाषित किया जाता है?
(a) आईपी
(b) पोर्ट
(c) विशिष्ट
(d) फिजिकल

Answer

फिजिकल

लेयर 2 फिजिकल लेयर और लेयर के बीच निहित है।
(a) डाटा लिंक
(b) ट्रांसपोर्ट
(c) नेटवर्क
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

नेटवर्क

ओएसआई मॉडल को क्यों विकसित किया गया था?
(a) डाटा के स्थानांतरण की दर तेजी से बढ़ रही थी
(b) दो सिस्टम्स के आपस में कम्यूनिकेशन हेतु एक स्टैण्डर्ड की जरूरत थी।
(c) निर्माताओं को टीसीपी/आईपी प्रोटोकॉल सूइट नापसंद थे।
(d) उपरोक्त सभी

ओएसआई मॉडल में जब डाटा डिवाइस A से डिवाइस B पर ट्रांसमिट होता है, तो A लेयर 5 के हैडर को B की ________ लेयर द्वारा पढ़ा जाता है।
(a) सेशन
(b) फिजिकल
(c) ट्रांसपोर्ट
(d) प्रदर्शन

Answer

सेशन

सात-लेयर ________ मॉडल सार्वभौमिक (Universal) संगत नेटवर्किग प्रोटोकॉल के विकास के लिए दिशा निर्देश प्रदान करता
(a) ISO
(b) OSI
(c) IEEE
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

OSI

इंटरनेट मॉडल में ________ लेयर्स होती हैं।
(a) आठ
(b) सात
(c) पांच
(d) तीन

Answer

आठ

ओएसआई मॉडल में ट्रांसपोर्ट लेयर का मुख्य कार्य क्या है?
(a) प्रोसेस से प्रोसेस मैसेज वितरण
(b) नोड से नोड वितरण
(c) तुल्यकालन
(d) रूटिंग टेबल्स को अपडेट और मेन्टेन करना

Answer

प्रोसेस से प्रोसेस मैसेज वितरण

________ प्रोसेस से प्रोसेस प्रोटोकॉल है जो ऊपरी लेयर से पोर्ट एड्रेस, चैकसम (checksum) एरर कंट्रोल और लेन्थ सूचना को डाटा से जोड़ती है।
(a) आईपी (IP)
(b) टीसीपी (TCP
(c) यूडीपी (UDP)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

यूडीपी (UDP)

________लेयर कम्यूनिकेटिंग डिवाइसों के बीच परस्पर क्रिया को स्थापित, मेन्टेन और समकालीन करती है।
(a) सैशन
(b) फिजिकल
(G) ट्रांसपोर्ट
(d) नेटवर्क

Answer

सैशन

टीसीपी/आईपी एड्रेस में एक पोर्ट ________ बिट्स लंबा होता है?
(a) 16
(b) 2
(c) 48
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

16

ओएसआई मॉडल में, एन्क्रिप्शन और डीक्रिशन ________ लेयर का कार्य है।
(a) एप्लीकेशन
(b) प्रेजेन्टेशन
(c) सैशन
(d) ट्रांसपोर्ट

Answer

प्रेजेन्टेशन

_______मॉडल से पता चलता है कि कैसे एक कम्प्यूटर के नेटवर्क कार्यों का आयोजन किया जाना चाहिए।
(a) एएनएसआई (ANSI)
(b) सीसीआईटीटी (CCITT)
(c) आईएसओ (ISO)
(d) ओएसआई (OSI)

Answer

ओएसआई (OSI)

_______ लेयर ऊपरी लेयर से आने वाले पैकेट में हैडर को जोड़ती है जिसमे भेजने वाले का और प्राप्तकर्ता का लॉजिकल एड्रेस भी होता है।
(a) डाटा लिंक
(b) नेटवर्क
(c) फिजिकल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

नेटवर्क

निम्न में से एप्लीकेशन लेयर की सर्विस है
(a) फाइल ट्रान्सफर और एक्सेस
(b) मेल सर्विस
(c) रिमोट लॉग-इन
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

________ एप्लीकेशन्स के लिए पूर्ण ट्रांसपोर्ट लेयर सर्विस प्रदान करता है।
(a) यूडीपी (UDP)
(b) टीसीपी (TCP)
(c) एआरपी (ARP)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

टीसीपी (TCP)

पूरे मैसेज की प्रोसेस से प्रोसेस वितरण करने की जिम्मेदारी ________ लेयर की है।
(a) ट्रांसपोर्ट
(b) एप्लीकेशन
(c) फिजिकल
(d) नेटवर्क

Answer

ट्रांसपोर्ट

फ्रेम्स के एक हॉप (नोङ) से आगे मूव करने के लिए ________ लेयर जिम्मेदार है।
(a) ट्रांसपोर्ट
(b) डाटा लिंक
(c) फिजिकल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

डाटा लिंक

DHCP के लाभ है।
(a) साधनों का आसानी से कुशलतापूर्वक प्रबंध करने का तरीका है।
(b) सभी दूसरे संरूप मापदंड महंगे होते हैं।
(c) नेटवर्क स्टेशन के नेटवर्क का विश्वव्यापी बदलाव इसके जरिये बहुत आसान हो जाता है और यह अपेक्षाकृत सस्ता होता है।
(d) (a) और (b) दोनों

Answer

(a) और (b) दोनों

नेटवर्क लेयर डिजाइन के लिए निम्न में से कौनसे मार्ग में अल्गोरिथ्म का उपयोग किया जा सकता है?
(a) लघुत्तम पथ अल्गोरिथ्म
(b) डिस्टेन्स वेक्टर रूटिंग
(c) लिंक स्टेट रूटिंग
(d) उपरोक्त सभी

Answer

लघुत्तम पथ अल्गोरिथ्म

सात ओएसआई लेयर्स के नाम के लिए निम्न में कौन सा शब्द वैध नहीं है
(a) अनुप्रयोग
(b) डाटा लिंक
(c) ट्रांसमिशन
(d) प्रजेन्टेशन

Answer

ट्रांसमिशन

एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) को आंकड़े भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
(a) एक पब्लिक नेटवर्क की बजाय एक प्राइवेट नेटवर्क से दूसरे प्राइवेट नेटवर्क
(b) प्राइवेट से पब्लिक नेटवर्क तक
(c) पब्लिक नेटवर्क से प्राइवेट नेटवर्क तक
(d) उपरोक्त सभी

Answer

एक पब्लिक नेटवर्क की बजाय एक प्राइवेट नेटवर्क से दूसरे प्राइवेट नेटवर्क

एक VPN एक सुरक्षित चैनल है क्योंकि________
(a) पैकेट्स का परिवहन लीज्ड (leased) लाइन द्वारा होता है।
(b) VPN के अंतिम सिरे पूरे मौलिक IP पैकेट को एन्क्रिप्ट कर देते
(c)VPN का इस्तेमाल VPN के दूसरे किनारे की वैधता की प्रमाणिकता को सत्यापित करने के लिए किया जाता है कि अटैकर वैध डिवाइस को रूप न धारण कर सके
(d) (a) और (b) दोनों

Answer

VPN के अंतिम सिरे पूरे मौलिक IP पैकेट को एन्क्रिप्ट कर देते

सर्वर क्या है?
(a) एक कम्प्यूटर जो बहुत बड़ा है।
(b) एक कम्प्यूटर जो शेयर्ड डिवाइस प्रोवाइड/मैनेज करता है।
(c) कनेक्ट हुए कम्प्यूटरों का एक सिस्टम
(d) एक कम्प्यूटर जो LAN से कनेक्ट है ।

Answer

एक कम्प्यूटर जो शेयर्ड डिवाइस प्रोवाइड/मैनेज करता है।

किसी लीज्ड इंस्टालेशन पर एक अच्छा एक्सटर्नल मॉडम को कैरिएर नहीं दर्शाता है। समस्या कहां हो सकती है?
(a) मॉडम में
(b) फोन लाइन में
(c) कम्प्यूटर में
(d) DTC इक्विपमेंट में

Answer

फोन लाइन में

DHCPटांसपोर्ट लेयर पर कौनसे प्रोटोकॉल का प्रयोग करता है –
(a) IP
(b) TCP
(c) UDP
(d) ATP

Answer

UDP

एक फोल्डर के अन्दर दूसरे फोल्डर को कहते हैं –
(a) मिनी डायरेक्टरी
(b) रूट फोल्डर
(c) सब फोल्डर
(d) चाइल्ड फोल्डर

Answer

सब फोल्डर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *