Fashion Design Model Paper in Hindi
Fashion Design Model Paper in Hindi
आईटीआई फैशन डिजाइन मॉडल पेपर – आईटीआई Fashion Design ट्रेड से डिप्लोमा करने वाले सभी विद्यार्थियों को Fashion Design ट्रेड से संबंधित पूरी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर आप किसी भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं या एग्जाम देने जाते हैं तो आपसे वहां पर फैशन डिजाइन ट्रेड से संबंधित ही काफी प्रश्न पूछे जाते हैं. तो इस पोस्ट में आपको fashion design question answer ,फैशन डिजाइन से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले भी इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से संबंधित एग्जाम और परीक्षा में पूछे जा चुके हैं.
ट्रिमिंग या कटिंग करते समय हमेशा सारी ट्रिमिंग रखनी चाहिए?
(a) फर्श पर
(b) डस्टबिन में
(c) पिन कुशन में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. डस्टबिन में
सामान्यतः इंच टेप की लम्बाई होती है?
(a) 40″
(b) 120″
(c) 90″
(d) 60″
उत्तर. 60″
हर एक ऑयलिंग ज्वाइन्ट को कितने बूंद तेल की दी जानी चाहिए?
(a) 1 बूंद
(b) 2 बूंद
(c) 5 बूंद
(d) कई बूंदे
उत्तर. 1 बूंद
मशीन सूई का ऊपरी भाग होता है?
(a) टिप
(b) आई
(c) वे
(d) शैंक
उत्तर. शैंक
निम्न में से स्थाई टांका है
(a) डंडी टांका
(b) साटन टांका
(c) चैन टांका
(d) रनिंग स्टिच
उत्तर. रनिंग स्टिच
स्पष्ट, टिकाऊ व पूरी तरह से बंद सिलाई निम्न में से कौनसी है
(a) प्लेन सिलाई
(b) फ्रेंच सिलाई
(c) लैप्ड सिलाई
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर. फ्रेंच सिलाई
जरसी निट को निम्न नाम से भी जाना जाता है?
(a) पर्ल निट
(b) प्लेन निट
(c) रिब स्टिच
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. प्लेन निट
किस विधि में वायर रोलर्स (Wire Rollers) का प्रयोग किया जाता है?
(a) कैलेंडरिंग
(b) बुशिंग
(c) मसराइजिंग
(d) ब्लीचिंग
उत्तर. कैलेंडरिंग
सीधी माप द्वारा माप लेने के लिए निम्न का इस्तेमाल करते हैं
(a) मेजरिंग टेप
(b) इंचटेप
(c) सी.पी.जी.
(d) स्केल
उत्तर. सी.पी.जी.
निम्न के लिए काज या बटन होल का प्रयोग किया जाता है –
(a) प्रेस बटन
(b) बकल
(c) बटन
(d) हुक
उत्तर. बटन
दोनों किनारों पर निम्न स्लीव में फुलनेस नहीं दी जाती है?
(a) प्लेन स्लीव
(b) रैगलन स्लीव
(c) बैल स्लीव
(d) लैग-ओ-मटन स्लीव
उत्तर. प्लेन स्लीव
निम्न गले का प्रयोग फ्रॉक, टॉप आदि में सजावट हेतु किया जाता है?
(a) टेनिस कॉलर
(b) झालरनुमा कॉलर
(c) सेलर कॉलर
(d) फ्लैट कॉलर
उत्तर. झालरनुमा कॉलर
व्यक्ति विशेष के नाप के अनुसार कटा गया पैटर्न कहलाता है?
(a) व्यक्तिगत पैटर्न
(b) साधारण पैटर्न
(c) ग्रेडिंग पैटर्न
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. व्यक्तिगत पैटर्न
ड्रेस में सीधी लाइनें निम्न द्वारा पैदा की जाती हैं
(a) प्लीट द्वारा
(b) टक्स, डार्ट एवं हेम द्वारा
(c) (a) व (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (a) व (b) दोनों
रंग के संबंधों को याद रखने के लिए प्रयुक्त सर्किल चार्ट है
(a) रंग योजना
(b) रंग चक्र
(c) रंग किरण
(d) रंग वृत्त
उत्तर. रंग चक्र
गर्दन निम्न जोड़ के अन्तर्गत आती है
(a) कब्जा जोड़
(b) पिवट जोड़
(c) सरकते जोड़
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. पिवट जोड़
निम्न राज्य में ‘गोची पंचा’ स्टाइल में पुरुष धोती पहनते हैं
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) पंजाब
(d) उड़ीसा
उत्तर. आंध्र प्रदेश
फैशन डिज़ाइनर को निम्न चीज के बारे में तकनीकी जानकारी होनी चाहिए
(a) फैब्रिक
(b) ट्रिमिंग
(c) फिट
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
व्यक्तिगत सामान रखने के लिए महिलाएं किस चीज का प्रयोग करती हैं?
(a) हैट
(b) हैण्डबैग
(c) जैकेट
(d) थैली
उत्तर. हैण्डबैग
डिज़ाइनर निम्न प्राकृतिक वस्तुओं को इकट्ठा कर इन्हें डिज़ाइन में बदल देते हैं
(a) पत्तियां, शैल
(b) पेड़
(c) पशु-पक्षी
(d) जल
उत्तर. पत्तियां, शैल
किस मोटिफ को नवीन पैटर्न भी कहा जाता है?
(a) ज्यामितीय मोटिफ
(b) प्राकृतिक मोटिफ
(c) अस्वाभाविक मोटिफ
(d) काल्पनिक मोटिफ
उत्तर. प्राकृतिक मोटिफ
विभिन्न डिज़ाइनों, रंगों एवं पैटनों को भिन्न-भिन्न मॉडलों पर देखने के लिए डिज़ाइनर निम्न सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते हैं?
(a) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
(b) कैड
(c) फायरफॉक्स
(d) पेन्ट
उत्तर. कैड
ग्रेडिंग से तात्पर्य सेम्पल साइज के ………. है?
(a) बढ़ने से
(b) घटने से
(c) बढ़ने एवं घटने से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. बढ़ने एवं घटने से
कपड़े में सफेदी लाने के लिए निम्न का प्रयोग किया जाना चाहिए
(a) नील का
(b) कलफ का
(c) साबुन का
(d) नींबू का
उत्तर. नील का
निम्न निरीक्षण में वस्त्रों की जांच के बाद स्वीकार्य गुणवत्ता लेवल का दर्जा दिया जाता है?
(a) कच्चे माल का निरीक्षण
(b) प्रक्रिया के समय निरीक्षण
(c) अंतिम निरीक्षण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. अंतिम निरीक्षण
ए.आई.जी.ए. ने अमेरिका के परिवहन विभाग के साथ मिलकर कितने प्रतीक बनाए?
(a) 40
(b) 50
(c) 60
(d) 80
उत्तर. 50
खनिजों से प्राप्त रेशा है?
(a) सिल्क
(b) एस्बेस्टॉस
(c) कॉटन
(d) फ्लैक्स
उत्तर. एस्बेस्टॉस
मानव निर्मित रेशे हैं?
(a) रेयोन
(b) पॉलिस्टर
(c) नायलॉन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
कॉटन, लिनन, जूट इत्यादि किस रेशे के अन्तर्गत आते हैं?
(a) वनस्पति रेशे
(b) पशु रेशे
(c) खनिज रेशे
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. वनस्पति रेशे
लिनन पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है?
(a) जड़
(b) तना
(c) पत्ती
(d) फूल
उत्तर. तना
इस पोस्ट में आपको fashion designing question paper in hindi, fashion design question paper pdf, fashion designing solved question paper Fashion Designing Sample Question Paper Fashion designer Interview Questions ,Fashion Designer Frequently Asked question , fashion design question paper pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.