ITI CHNM Theory – Internet And WEB Question Answer
ITI CHNM Theory – Internet And WEB Question Answer
इंटरनेट एक विश्वव्यापी प्रणाली है जो इंटरनेट प्रोटोकॉल सूट (TCP/IP) का उपयोग करके कई कम्प्यूटर नेटवर्कों को जोड़ती है। यह एक नेटवर्क है, जिसमें निजी, सार्वजनिक, शिक्षण, व्यापार, अंतरराष्ट्रीय और सरकारी नेटवर्क शामिल हैं।
WORLD WIDE WEB, जिसका संक्षिप्त अर्थ है “www”, इंटरनेट पर भारी लिंकों से जुड़े दस्तावेजों को ब्राउज करने का साधन है।
HTML मार्कअप लैंग्वेज में लिखी हुई एक सिंपल टेक्स्ट फ़ाइल वेबपेज है। जो डॉक्यूमेंट के लेआउट को क्रमबद्ध करता है और ग्राफिक एलीमेंट को टैग की सहायता से जोड़ता है।
वेब स्वरूपित डॉक्यूमेंट्रा लिंकों के अलावा HTTP प्रोटोकॉल का भी उपयोग करता है। जो दूरी पर काम करने वाले कंप्यूटर के डॉक्यूमेंट्स को जोड़ता है। इसे वेब सर्वर कहते हैं। Internet पर डाक्यूमेंट्स को URL कहा जाता है। इंटरनेट पर किसी भी स्त्रोत का पता लगाने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है।
ITI CHNM Theory – Internet And WEB Question Answer
इंटरनेट पर जुड़ने के लिए, कम्प्यूटर को किसके साथ कनेक्ट करना होता है?
(A) इंटरनेट आर्किटेक्चर बोर्ड
(B) इंटरनेट सोसाइटी
(C) इंटरनेट सर्विस प्रदाता
(D) इंटरनेट के सर्वर
Answer
इंटरनेट सर्विस प्रदाता
क्लाउड कम्प्यूटिंग सिस्टम में शब्द ‘क्लाउड’ किसका प्रतिनिधित्व करता है?
(A) वायरलेस
(B) हार्ड ड्राइव
(C) ब्रॉड नेटवर्क
(D) इंटरनेट
Answer
इंटरनेट
ईमेल के मल्टीपल प्राप्तकर्ताओं के रिसिपटेन्टों को उसी सूची का उत्तर देने के लिए किस कमांड का प्रयोग करना चाहिए?
(A) Forward
(B) Forward all
(C)Reply
(D) Reply all
Answer
Reply all
वेबपेज को देखने के लिए वेब किसका प्रयोग करता है?
(A) बग
(B) स्पिनर
(C) ब्राउजर
(D) कम्पाइलर
Answer
ब्राउजर
विंडो का लाइव स्काई ड्राइव निम्न में से किसका उदाहरण है?
(A) NAS स्टोरेज
(B) SAN स्टोरेज
(C) क्लाउड स्टोरेज
(D) डायरेक्ट स्टोरेज
Answer
क्लाउड स्टोरेज
ईमेल में, संदेश की सूची में, संदेश के आगे एक पेपर विकल्प का आइकॉन दिखाई देता है, इससे क्या तात्पर्य है?
(A) संदेश समय की संवेदनशीलता में है।
(B) संदेश को उच्च प्राथमिकता प्राप्त है।
(C) संदेश को पढ़ लिया गया है।
(D) संदेश के साथ में अटैचमेंट है।
Answer
संदेश के साथ में अटैचमेंट है।
किसी ईमेल के संदेश की विषयवस्तु के साथ दी गई प्रसन्नचित मुद्रा या दुखी मुद्रा को निम्न में से क्या नाम दिया गया है?
(A) इमोशन
(B) चार्म
(C) फेस-टाइल
(D) विन्की
Answer
इमोशन
जब किसी ईमेल के इनबॉक्स से किसी संदेश को डिलीट कर दिया जाता है तो निम्न में से क्या होता है?
(A) प्रेषक का नाम भी सम्पर्क सूची से डिलीट हो जाता है।
(B) यह डिलीट की गई आइटम के फोल्डर में चला जाता है।
(C) यह तुरंत स्थायी रूप से डिलीट हो जाता है।
(D) यह डेस्कटॉप या स्टार्ट स्क्रीन पर होल्डिंग एरिया में चला जाता है। उत्तर-0.00
Answer
यह डिलीट की गई आइटम के फोल्डर में चला जाता है।
इंटरनेट क्या है?
(A) एक सिंगल नेटवर्क
(B) अनेक नेटवकों का समूह
(C) लोकल एरिया नेटवर्क का अन्तःकनेक्शन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
अनेक नेटवकों का समूह
एक एकल संगठन तथा इसके प्रयोगकर्ताओं के लिए पूर्णतया ऑपरेट करने के लिए कौनसे क्लाउड डिप्लॉयमेंट मॉडल का प्रयोग किया जाता है?
(A) कम्यूनिटी क्लाउड
(B) हाईब्रिड क्लाउड
(C) पब्लिक क्लाउड
(D) प्राइवेट क्लाउड
Answer
प्राइवेट क्लाउड
एक स्क्राइबर को क्लाउड कम्प्यूटिंग सर्विस के किस मॉडल के द्वारा सर्वरों, स्टोरेज डिवाइसों व नेटवर्क प्रदान किया जाता है?
(A) Infrastructure as a service (laas)
(B) Platform as a Service (Pass)
(C) Communication as a service (Caas)
(D) Software as a service (Saas)
Answer
Infrastructure as a service (laas)
…. कम्प्यूटिंग से तात्पर्य उन सेवाओं एवं एप्लीकेशन से होता है जो वर्चुअलाइज्ड रिसोंसेज का उपयोग करते हुए वितरित (डिस्ट्रीब्यूटेड) नेटवर्क पर संचालित होती हैं।
(A) डिस्ट्रीब्यूटेड
(B) क्लाउड
(C) सॉफ्ट
(D) पैरेलेल
Answer
पैरेलेल
बैकअप के लिए कॉन्टेक्ट इंफॉर्मेशन को स्टोर करने के लिए सुविधाजनक स्थान है
(A) मैसेज बॉक्स
(B) एड्रेस बुक
(C) एड्रेस बॉक्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
एड्रेस बुक
निम्नलिखित क्लाउड कॉन्सेप्ट में से कौनसा रिसोर्सेज की पूलिंग एवं शेयरिंग से सम्बन्धित है?
(A) पोलीमोर्फिज्म
(B) एब्सट्रैक्शन
(C) वर्चुअलाइजेशन
(D) उपरोक्त सभी
Answer
)वर्चुअलाइजेशन
……….. में ऐसी कई विशेषताएं हैं जिन्हें अब क्लाउड कम्प्यूटिंग कहा जाता है।
(A) इंटरनेट
(B) सॉफ्टवेयर
(C) वेब सर्विस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- इंटरनेट
WWW के जरिये उपलब्ध इंटरनेट सर्विस एवं रिसोर्स को एक्सेस करने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला एक क्लाइंट प्रोग्राम है
(A) आईएसपी
(B) वेब ब्राउजर्स
(C) वेब सर्वर्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
वेब ब्राउजर्स
पहला पेज जो आमतौर पर किसी वेब साइट पर दिखता है
(A) होम पेज
(B) फर्स्ट पेज
(C) मास्टर पेज
(D) बैनर पेज
Answer
होम पेज
दूसरों को एक वेबसाइट का पता लगाने में मदद करने के लिए, साइट को विभिन्न ……. के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
(A) ऑनलाइन सर्विसेस
(B) बैकबोन प्रोवाइडर्स
(C) सर्च इंजन
(D) भेल सर्वर
Answer
सर्च इंजन
निम्नलिखित में से कौनसा एक वैध ईमेल है?
(A) address?Enquiries.guilds.co@.in
(B) sales@enquiries.quilds.co.in
(C) @sales.enquiries@guilds.co.in
(D) sales.enquiries.guilds.co.in
Answer
sales@enquiries.quilds.co.in
साइबर सुरक्षा का अर्थ है, प्रवेश करने की अवैध अनुमति, कमजोरियों एवं साइबर अपराधियों से इंटरनेट के माध्यम से किए गए हमलों से ………. की सुरक्षा करना।
(A) कम्प्यूटर
(B) नेटवर्क
(C) डाटा
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
किसी डेस्कटॉप कम्प्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हों तो निम्न में से कौनसी समस्या इसका कारण है?
(A) वायरलेस नेटवर्क स्विच बंद है।
(B) एक वेब ब्राउजर का प्रयोग कर रहे हैं।
(C) ब्लू नेटवर्क केबल प्लग्ड-इन नहीं है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
ब्लू नेटवर्क केबल प्लग्ड-इन नहीं है।
इंटरनेट विकल्पों को नेविगेट करने के लिए निम्न में से कितने | विकल्पों का प्रयोग किया जाता है?
(A) कंट्रोल पैनल
(B) IE में टूल टैब का चयन
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) माई नेटवर्क प्लेस
Answer
(A) तथा (B) दोनों
IE से गूगल होग पेज को बदलने के लिए निम्न में से किस प्रक्रिया का चयन करेंगे?
(A) इंटरनेट ऑप्शन-एड्रेस इन में टाइप करके अप्लाई पर क्लिक करें >OK
(B) रीइमेज के लिए PC डिपो पर जाएं
(C) पेज से नेविगेट करें और फिर टूल्स > इंटरनेट ऑप्शन्स > यूज करंट > अप्लाई >OK पर क्लिक करें।
(D) (A) और (C) दोनों
Answer
(A) और (C) दोनों
एक वेब पेज में जिसमें 4JPEG इमेज और एक HTML टेक्स्ट होता है, ऑब्जेक्ट्स की संख्या होगी-
(A) 4
(B) 1
(C) 5
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
5
निम्न में से कौनसा IT एक्ट से सम्बंधित है
(A) डिजिटल हस्ताक्षर की वैधता की पहचान
(B) प्रमाणन संस्थाओं का नियंत्रण
(C) डिजिटल प्रमाणपत्र
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
निम्न में से ई-मेल एड्रेस का सही फॉर्मेट है-
(A) xyz@xyz@info
(B) xyz@xyz.com
(C) www.xyz.com
(D) http://xyz.com
Answer
xyz@xyz.com
निम्न में से कौन सा एक सर्च इंजन नहीं है-
(A) बिंग
(B) गूगल
(C) याहू
(D) विंडो
Answer
विंडो
SPAM के संबंध मे कौनसा कथन सही है-
(A) ये आप्रसंगिक अथवा प्रार्थित सन्देश होते हैं
(B) अधिक संख्या में येजर्स को भेजे जाने वाले सन्देश
(C) ऐसे सन्देश जो विज्ञापन, फिशिंग और फर्जी खबरें फैलाने के लिए भेजे जाते हैं।
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
इनबॉक्स, आउटबॉक्स और एड्रेस बुक किससे संबंधित हैं
(A) सोशल मीडिया
(B) ई-मेल
(C) www
(D) सर्च इंजन
Answer
ई-मेल
Mozilla Firefox, Google Chrome, Netscape Navigator uit Opera उदाहरण है
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम के
(B) वेब साइट्रा के
(C) वेब ब्राउजर के
(D) सर्च इंजन के
Answer
वेब ब्राउजर के
साइबर सुरक्षा का अर्थ है, प्रवेश करने की अवैध अनुमति, कमजोरियों एवं साइबर अपराधियों से इंटरनेट के माध्यम से किए गए हमलों से ………. की सुरक्षा करना।
(A) कम्प्यूटर
(B) नेटवर्क
(C) डाटा
(D) उपरोक्त सभी
Answer
कम्प्यूटर
आपको निम्नलिखित सूचनाओं में से किन्हें एक मेल भेजने वक्त नहीं भेजना चाहिए?
(A) Your Name, Greeting
(B) Account No 3 Password
(C) Email IDs
(D) Attachment
Answer
Account No 3 Password
इलेक्ट्रॉनिक मेल मेसेज को एक मशीन से दूसरी मशीन में भेजने के लिए कौनसे TCP/IP प्राटोकॉल का इस्तेमाल किया जाता है?
(A) FTP
(B) SNMP
(C) SMTP
(D) RPC
Answer
SNMP