Refrigeration And Air Conditioning Quiz in Hindi

Refrigeration And Air Conditioning Quiz in Hindi

जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता हो रहा है बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए जो भी उम्मीदवार ITI परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में iti Refrigeration And Air Conditioning परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के अनुसार टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं iti Refrigeration And Air Conditioning की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी काफी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट किए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को अच्छी कर सकते हैं.

1. कार एयर कंडीशनर का ………. ब्लोअर की स्पीड की फुल रेंज को फुल, फास्ट से स्लो करने देता है।
• मैगनेटिक क्लच
• थर्मोस्टेट
• फ्यूज
• रियोस्टेट (rheostat)

Answer
रियोस्टेट (rheostat)
2. कैपेसिटर ब्लॉक में (कैपेसिटर स्टार्ट और इलेक्ट्रिक मोटर रन के साथ उपयोग के लिए) इलेक्ट्रिकल कनेक्शन की संख्या होती है?
• 2
• 4
• 3
• 5
Answer
4
3. हर्मेटिक सिस्टम का उपयोग किस में किया जाता है?
• रेफ्रिजरेटर
• विंडो टाइप AC
• बॉटल कूलर और वाटर कूलर
• ये सभी
Answer
ये सभी
4. कम्प्रेशर मोटर की बर्निंग आउट के लिए कारण क्या होता है?
• OLP डिफेक्टिव
• थर्मोस्टेट डिफेक्टिव
• लिक्विड लाइन ब्लॉक
• रेफ्रिजरेंट का शॉर्टेज
Answer
OLP डिफेक्टिव
5. रिले कोर के बर्न आउट होने के लिए कारण क्या होता है?
• डिफेक्टिव सेलेक्टर स्विच
• हाई वोल्टेज
• लो वोल्टेज
• हाई करंट
Answer
हाई वोल्टेज
6. इन्डक्शन मोटर के स्टैंड स्टिल पर होने पर स्लिप तब होती है ……….
• 0
• 1
• -1
• अनंत
Answer
1
7. थ्री फेज इंडक्शन मोटर में नो लोड की स्थिति के दौरान ………. पावर फैक्टर होता है।
• हाई
• मॉडरेट
• नेगेटिव
• लो
Answer
लो
8. एक AC मोटर की स्पीड किस पर निर्भर होती है?
• फ्रीक्वेंसी
• पोल की संख्या
• फ्रीक्वेंसी और पोल की संख्या दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
फ्रीक्वेंसी और पोल की संख्या दोनों
9. कैपेसिटर स्टार्ट मोटर का स्टार्टिंग टार्क होता है?
• कम
• शून्य
• रेटेड टार्क के समान
• रेटेड टार्क से अधिक
Answer
कम
10. घरेलू रेफ्रिजरेटर में प्रयोग की जाने वाली मोटर होती है?
• DC सिरीज मोटर
• सिंगल फेज इन्डक्शन मोटर
• DC शंट मोटर
• युनिवर्सल मोटर
Answer
सिंगल फेज इन्डक्शन मोटर
11. घरेलू रेफ्रिजरेटर में आम तौर पर ……….. का प्रयोग किया जाता है।
• वाटर कूल्ड कंडेंसर
• एवेपोरेटिव कंडेंसर
• एयर कूल्ड कंडेंसर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
एयर कूल्ड कंडेंसर
12. एवेपोरेटिव कंडेंसर में किसका प्रयोग एक कुलिंग माध्यम के रूप में होता है?
• केवल एयर
• केवल वाटर
• एयर और वाटर दोनों
• न ही एयर न वाटर
Answer
एयर और वाटर दोनों
13. कूलिंग टॉवर का प्रभावी होना किस पर निर्भर होता है?
• एयर के वेट बल्ब टेम्प्रेचर पर
• एयर के ड्राई बल्ब टेम्प्रेचर पर
• एयर के प्रवाह की दिशा पर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
एयर के वेट बल्ब टेम्प्रेचर पर
14. कूलिंग किसके द्वारा उत्पन्न होती है?
• एवेपोरेशन
• रेडिएशन
• कंडेन्सेशन
• अब्जोर्शन
Answer
एवेपोरेशन
15. कंडेंसर फिन्स और रेफ्रिजरेटर को किससे साफ किया जाना चाहिए?
• साबुन के घोल से
• फिन कॉम्ब से
• डाइल्यूटेड एसिड से
• पेंट ब्रश से
Answer
पेंट ब्रश से
16. घरेलू रेफ्रिजरेटर में, कैपिलरी ट्यूब के कार्य की सटीकता किस पर निर्भर होती है?
• वातावरणीय दाब पर
• इसके भीतरी आयाम पर
• रेफ्रिजरेंट के तापमान पर
• सापेक्षिक आर्द्रता पर
Answer
इसके भीतरी आयाम पर
17. घरेलू रेफ्रिजरेटर में कौन-सी एक्सपेंशन वाल्व काउपयोग किया जाता है?
• कॉन्सटेंट प्रेशर एक्सपेंशन वाल्व
• फ्लोट वाल्व
• थर्मोस्टेट एक्सपेंशन वाल्व
• कैपिलरी ट्यूब
Answer
कैपिलरी ट्यूब
18. फ्लडेड टाइप चिलर एप्लीकेशन में, कौन सी एक्सपेंशन वाल्व का उपयोग किया जाता है?
• कॉन्सटेंट प्रेशर एक्सपेंशन वाल्व
• फ्लोट वाल्व
• थर्मोस्टेटिक एक्सपेंशन वाल्व
• कैपिलरी ट्यूब
Answer
फ्लोट वाल्व
19. कैपिलरी ट्यूब को काटने के लिए कौन से टूल का उपयोग किया जाता है?
• चिजेल
• ब्रेजिंग टॉर्च
• फाइल
• हैक्सों
Answer
ब्रेजिंग टॉर्च
20. डीहाइड्रेटर किसमें स्थापित किया जाता है?
• लिक्विड लाइन
• सक्शन लाइन
• डिस्चार्ज लाइन
• कैपिलरी लाइन
Answer
लिक्विड लाइन
21. हीट एक्सचेंजर को किसी सिस्टम में किनके बीच स्थापित किया जाता है?
• गर्म गैस और सक्शन लाइन
• सक्शन और डिस्चार्ज लाइन
• सक्शन और लिक्विड लाइन
• गर्म गैस और लिक्विड लाइन
Answer
गर्म गैस और लिक्विड लाइन
22. प्लेट टाइप का एवेपोरेटर अकसर किस में उपयोग किया जाता है?
• डोमेस्टिक डियुमिडिफायर
• टू कम्पार्टमेंट रेफ्रिजरेटर
• डोमेस्टिक एयर कंडीशनर
• ड्रिंकिंग वाटर कूलर
Answer
टू कम्पार्टमेंट रेफ्रिजरेटर
23. एवेपोरेटर की ऑपरेटिंग कंडीशन हो सकती है –
• फ्रोस्टिंग
• डी-फ्रोस्टिंग
• नॉन-फ्रोस्टिंग
• ये सभी
Answer
ये सभी
24. एवेपोरेटर में प्रवेश करने पर रेफ्रिजरेंट की क्या अवस्था होती है?
• हाई प्रेशन, लो टेम्प्रेचर
• लो प्रेशर, लो टेम्प्रेचर
• लो प्रेशर, हाई टेम्प्रेचर
• मीडियम प्रेशर, लो टेम्प्रेचर
Answer
लो प्रेशर, लो टेम्प्रेचर
25. फिड कॉइल एवेपोरेटर पर पंखा लगाने का उद्देश्य क्या होता है?
• रेफ्रिजरेट की उम्र में वृद्धि करना
• रेफ्रिजरेशन की क्षमता में वृद्धि करना
• कम्प्रेसर पर स्टार्टिंग लोड को आसान बनाना
• इनमें से कोई नहीं
Answer
रेफ्रिजरेशन की क्षमता में वृद्धि करना
26. रेफ्रिजरेशन सिस्टम जिसमें फ्रेऑन का उपयोग किया जाता है, उसमें रिसाव किसके द्वारा खोजा जाता है?
• एसीटलीन टॉर्च
• सल्फर स्टिक्स
• हलाइड टॉर्च
• साबुन पानी
Answer
हलाइड टॉर्च
27. ”रेफ्रिजरेट का क्वथनांक (boiling point) किसमें परिवर्तन करने पर भिन्न हो सकता है?
• एक्सपेंशन वाल्व की सुपरहीट सेटिंग
• रेफ्रिजरेशन सिस्टम में प्रेशर
• सिस्टम में थर्मोस्टेट की सेटिंग
• रेफ्रिजरेंट का मोइश्चर कंटेंट
Answer
रेफ्रिजरेशन सिस्टम में प्रेशर
28. निम्न में से कौन सा रेफ्रिजरेंट विषैला होता है?
• R-11
• R-22
• R-12
• R-717
Answer
R-717
29. एक अच्छे रेफ्रिजरेंट में होना चाहिए?
• लो बोइलिंग पॉइंट
• हाई क्रिटिकल टेम्पेंचर
• वेपोराइजेशन का हाई लैटेंट हीट
• ये सभी
Answer
ये सभी
30. NH3 का क्वथनांक क्या होता है?
• – 33.3°C
• – 50°C
• – 100°C
• 0°C
Answer
33.3°C
31. घरेलू एयर कंडीशनर के अधिक मात्रा में इसके रेफ्रिजरेंट की क्षति होने पर पहला कार्य क्या किया जाना चाहिए?
• सिस्टम को रिचार्ज
• सिस्टम में नमी की मौजूदगी की जाँच
• कोई रिसाव है तो उसे खोजना और मरम्मत करना
• सिस्टम में एसिड की मौजूदगी की जाँच
Answer
कोई रिसाव है तो उसे खोजना और मरम्मत करना
32. फिटिंग को रिप्लेस करने के लिए रेफ्रिजरेंट की वेल्डिंग और ब्रेजिंग के दौरान हीट अप्लाई करने से पहले निम्न में से कौन-सा कदम सबसे महत्वपूर्ण है?
• ट्यूबिंग को क्लीन करना
• इन्सुलेशन को हटाना
• वेल्डिंग मास्क पहनना
• सारा रेफ्रिजरेंट पम्प आउट करना
Answer
वेल्डिंग मास्क पहनना
33. एनीमोमीटर का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
• मोटर शॉफ्ट के RPM को मापने के लिए
• हवा के वेग के लिए
• वातावरणीय दबाव के लिए
• बहुत कम तापमान के लिए
Answer
हवा के वेग के लिए
34. कम्प्रेशर के चलने के दौरान लुब्रिकेटिंग ऑइल को हमेशा प्रवाहित होना चाहिए?
• कंडेंसर ट्यूब की ओर
• बेयरिंग की ओर
• कैपिलरी की ओर
• कूलिंग कॉइल की ओर
Answer
बेयरिंग की ओर
35. दो धात्विक सतहों या जॉइंट के बीच उन्हें रिसाव मुक्त बनाने के लिए एक पदार्थ का उपयोग किया जाता है, वह क्या कहलाता है?
• गैस्केट
• सील
• स्टॉपर
• शिम
Answer
गैस्केट
36. किसी पदार्थ की इंसुलेटिंग कैपेबिलिटी थर्मल ………. से मापी जाती है?
• कंडक्टिविटी
• रेजिस्टेंस
• कंडक्टेंस
• कनेक्टिविटी
Answer
कंडक्टिविटी
37. निम्न में से कौन सा सबसे पुराना इंसुलेटिंग मैटेरियल है, लेकिन अभी प्रचलन में नहीं है क्योंकि उससे सस्ते मैटेरियल उपलब्ध है?
• कॉर्क
• फाइबरग्लास
• कैल्शियम सिलिकेट
• पोलीयुरेथेन
Answer
कॉर्क
38. एक कार की एयर कंडीशनिंग का उद्देश्य भीतरी ………. को नियंत्रित करके पैसेंजर कम्पार्टमेंट को आरामदेह बनाना है?
• तापमान और आर्द्रता
• तापमान और दाब
• आर्द्रता और दाब
• तापमान, आर्द्रता और दाब
Answer
तापमान और आर्द्रता
39. ऊष्मा स्थानांतरण की पद्धति कौन-सी नहीं है?
• इंसुलेशन
• रेडिएशन
• कंडक्शन
• कन्वेक्शन
Answer
इंसुलेशन
40. निम्न में से क्या सामान्य तौर पर ऊष्मा का सबसे बेहतर सुचालक होता है?
• गैस
• प्लास्टिक
• मेटल
• लिक्विड
Answer
मेटल
41. किसी छोटे स्थान को ठंडा करने के लिए कौन-सा तरीका आसान और सस्ता है?
• स्प्लिट AC
• कूलिंग टॉवर
• पैकेज AC
• विंडो AC
Answer
विंडो AC
42. AC का कौन सा भाग एयर को साफ करने में मदद करता है?
• एयर हैण्डलर
• फिल्टर
• एवेपोरेटर
• कम्प्रेसर
Answer
फिल्टर
43. अधिकतर उपभोक्ताओं के लिए.AC खरीदते समय निर्धारक कारक क्या होता है?
• एनर्जी एफिशिएन्सी
• दिखावट
• आकार
• दाम
Answer
दाम

44. कैसेट एयर कंडीशनर को कहाँ लगाने के लिए डिजाइन किया गया है?
• कमरे की दीवार में
• कमरे की छत पर
• कमरे के फर्श पर
• कमरे के बाहर

Answer
कमरे की छत पर

45. निम्न में से क्या स्प्लिट AC की बाहरी यूनिट का एक भाग नहीं है?
• कम्प्रेसर
• कंडेंसर कॉइल
• एक्सपेन्शन कॉइल
• एवेपोरेटर कॉइल

Answer
एवेपोरेटर कॉइल

46. स्पिलट AC को चलाने पुर ग्रह किसे उत्पन्न करता है?
• उच्च ध्वनि
• कोई ध्वनि नहीं
• मध्यम ध्वनि
• धीमी ध्वनि

Answer
कोई ध्वनि नहीं

47. एक टन AC का औसत रनिंग करंट क्या होता है?
• 7A
• 8.5A
• 6.2A
• 8A

Answer
7A

48. स्प्लिट AC की भीतरी यूनिट में होती है?
• सिंगल स्पीड
• तीन स्पीड
• दो स्पीड
• चार स्पीड

Answer
दो स्पीड

49. थर्मोस्टेट ………. तापमान को नियंत्रित करता है?
• एवेपोरेटर
• रूम
• कंडेंसर
• रेफ्रिजरेंट

Answer
रूम

50. स्प्लिट AC यूनिट कहाँ लगी होनी चाहिए?
• खुली हवा वाले स्थान पर
• अँधेरे स्थान पर
• सीधे सूर्य की रोशनी वाले स्थान पर
• बंद कमरे में

Answer
खुली हवा वाले स्थान पर

iti Refrigeration And Air Conditioning परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में rac objective questions pdf hindi rac mcq pdf download iti rac question paper in hindi hvac questions and answers pdf download basic air conditioning test questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *