Turner Theory Previous Year Question Paper in Hindi

Turner Theory Previous Year Question Paper in Hindi

Turner Theory Exam के लिए हर साल student तैयारी करते हैं और इसकी परीक्षा देते हैं लेकिन हर student इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता है क्योंकि वह सही समय पर सही तैयारी नहीं कर पाता है तो जो student Turner Theory Exam की तैयारी कर रहा है. उसके लिए हमारी वेबसाइट पर काफी टेस्ट दिए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी कर सकता है आज की इस पोस्ट में भी आपको Turner Theory परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर 1 मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते हैं.

1. निम्न में से कौन सी पद्धति जेनरेटिंग प्रक्रिया द्वारा गीयर बनाती है?
• होबिंग
• कास्टिंग
• पंचिंग
• मिलिंग
Answer
होबिंग

2. लेथ सेंटर में निम्नलिखित मानक टेपर दिए जाते हैं?

• मोर्स
• ब्रिटिश
• मीट्रिक
• ब्राउन और शार्प
Answer
मोर्स

3. फेस प्लेट का प्रयोग करते हैं …

• फिनिश जॉब को पकड़ने के लिए
• जॉब को सहारा देने के लिए
• गोल जॉबों को पकड़ने के लिए
• अनियमित जॉबों को पकड़ने के लिए
Answer
अनियमित जॉबों को पकड़ने के लिए

4. किस प्रकार के जोड़ में पिघला हुआ सीसा प्रयोग होता है?

• फ्लेंजदार जोड़
• कॉलर जोड़
• प्रसार जोड़
• सॉकेट तथा स्पिगॉट जोड़
Answer
सॉकेट तथा स्पिगॉट जोड़

5. 1/4 इंच B.S.W. टैप हेतु टैप ड्रिल आकार ज्ञात करें :

• 6/32 इंच
• 5/32 इंच
• 3/32 इंच
• 4/32 इंच
Answer
6/32 इंच

6. वह विशेषता जिससे एक पदार्थ दूसरे को काट सकता है कहलाता है उसका सापेक्षिक

• कड़ापन
• कठोरता
• नमनीयता
• प्रत्यास्कन्दन
Answer
कठोरता

7. एक लेथ मशीन में चक किसे पकड़ कर रखता है?

• टूल
• जॉब
• टूल या जॉब
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
जॉब

8. मिलिंग ऑपरेशन में फीड रेट को दर्शाया जाता है।

• mm/tooth से
• m/min से
• mm से
• mm/r.p.m से
Answer
mm/tooth से

9. टेप पंच Tape Punch 1“चौड़ी पेपर टेप होती है यह …….. की बनी होती है।”

• Paper-Mylar
• Alunminium Mylar
• Plastic
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

10. ………… एक रैखिक मापन उपकरण

• इस्पात का फुट्टा
• साइन बार
• स्प्रिट लेबल
• बेवल चांद
Answer
इस्पात का फुट्टा

11. BIS प्रणाली में 18 कोटि की आधार भूत टॉलरेंसस को प्रदर्शित किया जाता है।

• IT01, ITO,…..IT16
• ITI,……..IT18
• ITO, IT1, ……. IT17
• IT-1, ITO, IT1,………, IT16
Answer
IT01, ITO,…..IT16

12. एंगल कट व छोटे या कम टेपर के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

• सैडल
• कम्पाउंड रेस्ट
• क्रास स्लाइड
• एपरन
Answer
कम्पाउंड रेस्ट

13. गियर दंत की मोटाई नापी जाती है?

• मूल वृत्त के अनुदिश
• पिच वृत्त के अनुदिश
• बाह्य वृत्त के अनुदिश
• प्रोफाइल के औसत रूप से
Answer
पिच वृत्त के अनुदिश

14. जिस बिन्दु पर ‘X’, ‘Y’ तथा Z कोडनेट का माप पर जीरो होता है उसे …… कहते है?

• रेफरेन्स मार्क
• वर्क जीरो
• को-आर्डिनेट प्वाइन्ट
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

15. निम्न में से किस ऑपरेशन में सिंगल पाइंट कटिंग टूल इस्तेमाल किया जाता है?

• मिलिंग
• टर्निंग
• ड्रिलिंग
• टैपिंग
Answer
टर्निंग

16. इस्पात का आवरण दृढ़ीकरण

• सतह परिसज्जा को सुधारता है
• उचित तापीय उपचार द्वारा, इस्पात के ऊपर तथा इस्पात की सतह या आवरण पर दृढ़ीकरण है
• इस्पात को गर्म करने पर इसके क्रांतिक तापमान के ऊपर कार्बन तथा नाइट्रोजन के प्रसरण का संतृप्तीकरण करता है
• उच्च तापमान से आवरित माध्यम से, किसी तत्व के माध्यम से इस्पात की सतह का संतृप्त होना है
Answer
उचित तापीय उपचार द्वारा, इस्पात के ऊपर तथा इस्पात की सतह या आवरण पर दृढ़ीकरण है

17. पिसाई पहिये के कटाई कार्य में सुधार करने की प्रक्रिया कहलाती है?

• ड्रेसिंग कार्य
• टर्निग कार्य
• कटाई कार्य
• फेसिंग कार्य
Answer
ड्रेसिंग कार्य

18. अच्छी हालत में पीसने वाला पहिया बनाता है?

• फ्लैट ध्वनि
• मंद ध्वनि
• रिंगगिंग ध्वनि
• अक्षय ध्वनि
Answer
रिंगगिंग ध्वनि

19. इनमें से क्या एक हस्त पुस्तिका में संहित नहीं होता है?

• आधारभूत जानकारियाँ
• दिशात्मक विवरण
• सामान्य दोष
• कारखाना कानून
Answer
कारखाना कानून

20. मेटिंग पार्ट्स के आकार में अवकाश अंतर कहलाता है?

• फिट
• लिमिट
• टॉलरेंस
• एलाउंस
Answer
एलाउंस

21. वह टूल पोस्ट जिसमें टूल की सेन्टर ऊँचाई में आसानी से सेट होता है।

• यूनिवर्सल टूल पोस्ट
• ओपन साइड टूल पोस्ट
• 4-वे टूल पोस्ट
• सिंगल स्क्रू टूल पोस्ट
Answer
यूनिवर्सल टूल पोस्ट

22. फीलर गेज का पदार्थ क्या होता है?

• उच्च गति इस्पात
• उच्च कार्बन इस्पात
• मृदु इस्पात
• बेदाग इस्पात
Answer
बेदाग इस्पात

23. निम्नलिखित में से कौन एक उत्पादन उपकरण है जो ऑपरेशन के दौरान कार्य को दर्शाता है और बाँधे रखता है?

• जिग
• गाइड स्तंभ
• गाइड बसेज
• फिक्सचर
Answer
फिक्सचर

24. किस तरह का बोल्ट आयताकार स्लॉट में फिट होता है?

• चौकोर बोल्ट
• हेक्सागोनल बोल्ट
• T-बोल्ट
• हूक बोल्ट
Answer
चौकोर बोल्ट

25. विशाल स्तर के उत्पादन में औजार निम्न द्वारा निर्देशित होता है?

• स्थायिक
• निर्देशन छड़
• जिग
• डाई
Answer
जिग

26. किसी वर्कपीस की दो साइडों को एक साथ मिलिंग करने वाले ऑपरेशन

• गैंग मिलिंग
• क्लाइंब मिलिंग
• स्कवेयर मिलिंग
• स्ट्रेडल मिलिंग
Answer
स्ट्रेडल मिलिंग

27. सूर्य की फोटोग्राफी के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?

• गैल्वेनोमीटर
• पोटेन्शियोमीटर
• स्पैक्ट्रोफोटोमीटर
• स्पेक्ट्रो हीलियोग्राफ
Answer
स्पेक्ट्रो हीलियोग्राफ

28. वह उपकरण जिसमें कार्यखण्ड को पकड़ा जाता है। तथा सहारा जाता है और निर्देशित किया जाता है तथा कटिंग टूल को गाइड भी करता है?

• गाइड स्तम्भ
• गाइड बुश
• फिक्सर
• जिग
Answer
जिग

29. मृदु इस्पात, पीतल ताँबा तथा टिन, प्लेट की सोल्डरिंग के लिए उपयुक्त फ्लक्स है।

• हाइड्रोक्लोरिक एसिड
• जिंक क्लोराइड
• अमोनियम क्लोराइड
• ऑलिव ऑयल
Answer
जिंक क्लोराइड

30. निम्नलिखित में से कौन सा क्लियरेन्स फिट का प्रकार है?

• पुश फिट
• टाइट फिट
• फोर्स फिट
• स्लाइड फिट
Answer
स्लाइड फिट

31. हैक्साँ ब्लेड निम्नलिखित में से किसके बना होता है?

• निम्न कार्बन इस्पात
• उच्च गति इस्पात
• ढलवां लोहा
• उच्च कार्बन उच्च क्रोमियम इस्पात
Answer
उच्च गति इस्पात

32. विट्रीफाइड बॉन्ड व्हील के सतह की गति है?

• 1990 RPM
• 2090 RPM
• 1530 RPM
• 2100 RPM
Answer
1990 RPM

33. फालोवर स्टीडी में होते हैं।

• 4 पैड
• 3 पैड
• 2 पैड
• 9 पैड
Answer
2 पैड

34. ब्लेड टूटने के क्या कारण होते हैं?

• हैक्सा पर अधिक दबाव डालना
• कूलेंट का प्रयोग न करना
• पुराने कट में नई ब्लेड प्रयोग करना
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

35. आधा नट इससे जुड़ा होता है?

• मिलिंग मशीन
• लॉकिंग यंत्र
• जिग्स और फिक्सचर
• लेथ पर श्रेड कटाई
Answer
लेथ पर श्रेड कटाई

36. अभिविन्यास हेतु कार्यखण्ड को उध्र्वाधर स्थिति में रखा जाता है इस उद्देश्य के लिए इसे कसा जाता है?

• सतही प्लेट में
• एक कोणीय प्लेट में
• एक वी-ब्लॉक में
• एक मशीन बेड में
Answer
एक कोणीय प्लेट में

37. साइनबार में सुराखों का उद्देश्य है?

• सुन्दरता के लिए
• भार कम करना
• वर्कपीस को क्लैम्प करना
• उपरोक्त सभी
Answer
वर्कपीस को क्लैम्प करना

38. 18.3 + 0.0, – 0.1 मीमी के रूप में एक आयाम व्यक्त करना इसका संदर्भ है?

• यूनिलेटेरल टोलरेन्स
• बाइलेटेरल टोलरेन्स
• लिमीटिंग आयाम
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
यूनिलेटेरल टोलरेन्स

39. निम्नलिखित में से कौन-सा पद टेपर से संबंधित है?

• जानें
• मोर्स
• ब्राउन व शार्प
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

40. व्यापक उत्पादन में टूल का मार्गदर्शन करने और जॉब को कसकर पकड़ने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?

• टेम्प्लेट
• हाउसिंग
• जिग
• फिक्चर
Answer
जिग

41. N.C. मशीनों का अर्थ है?

• Natural Control Machines
• Pneumatic Control Machines
• Numerical Control Machines
• No. Comand Machines
Answer
Numerical Control Machines

42. लेथ के लीड स्कू पर किस प्रकार के श्रेड का प्रयोग किया जाता है।

• वर्गाकार
• नकल
• BSP
• एक्मे
Answer
एक्मे

43. किस कटिंग मशीन में, मोटर की घूर्णन गति को एक फ्रैंक प्रणाली द्वारा रैखिक गति में बदला जाता है?

• वृत्ताकार आरी
• क्षैतिज बैंड आरी
• कंटूर सॉ
• पावर हैक्स
Answer
पावर हैक्स

44. C.N.C. मशीन में ……. होती है?

• लीड स्क्रू
• बॉल लीड स्कू
• उपरोक्त दोनों
• उपरोक्त दोनों नहीं
Answer
बॉल लीड स्कू

45. वह जिग जिसमें बेस प्लेट नहीं होती है?

• बॉक्स जिग
• ट्रेनियम जिग
• प्लेट जिग
• लैच जिग
Answer
प्लेट जिग

46. फेस प्लेट का उपयोग होता है।

• गोल जॉब को पकड़ने में
• तैयार जॉब को पकड़ने में
• अनियमित जॉब को पकड़ने में
• हॉली जॉब को पकड़ने में
Answer
अनियमित जॉब को पकड़ने में

47. स्लिप होने से बचाने के लिए शाफ्ट एवं पुली के बीच क्या लगाते हैं?

• बोल्ट
• की
• स्टड
• स्क्रू
Answer
की

48. ऑस्टेम्परिंग एक प्रक्रिया है।

• टेम्परिंग
• सख्तकरण
• एनीलिंग
• नॉर्मलाइजिंग
Answer
सख्तकरण

49. उस प्रकार के फाइल ज्ञात करें जो पदार्थ को तेजी से काटता है?

• दोहरी काट
• एकल काट
• दूसरी काट
• रगड़ काट
Answer
दोहरी काट

50. जोड़ को वायुरोधक, दाबरोधक, जलरोधक आदि करने के लिए दो धातु सतह के बीच में रखे गए पैकिंग को क्या कहते हैं?

• जोड़ शीट
• गैसकेट
• पट्टा
• वाशर
Answer
गैसकेट

51. निहाई की मोटाई की सीमा है।

• 20 से 25 मिमी.
• 15 से 20 मिमी.
• 21 से 26 मिमी.
• 25 से 30 मिमी.
Answer
20 से 25 मिमी.

52. डायल कैलीपर का अल्पतमांक मीट्रिक प्रणाली में ………… मिमी होता है।

• 0.01
• 0.001
• 0.02
• 0.002
Answer
0.01

53. तांबे के बारे में इनमें से क्या गलत है?

• इसका गलन बिन्दु 1100 डिग्री सेल्सियस है
• इसका तनन सामर्थ्य 4.5 मेगा टन है
• पाइराइट इसका अयस्क है
• यह डाई की ढलाई में प्रयोग होता है
Answer
यह डाई की ढलाई में प्रयोग होता है

54. निम्न में से किस लेथ कार्य के लिए यह जरूरी है कि औजार का कटाई सिरा कार्य कि केन्द्र-रेखा के ठीक ऊपर स्थित हो?

• बोरिंग
• ड्रिलिंग
• फेसिंग
• टर्निंग
Answer
फेसिंग

55. आन्तरिक अन्तःपुच्छ के टेपर को इनमें से किसकी सहायता से मापा जा सकता है?

• साइन बार
• संयोजन सेट
• स्लिप गेज और मानक विमाओं की गेंदो
• डायल गेज
Answer
स्लिप गेज और मानक विमाओं की गेंदो

56. टूल का वह हिस्सा जहाँ कर्तन छोर बनाई गई है। कहलाता है?

• फ्लैंक
• शैक
• फेस
• नासा (नोज)
Answer
नासा (नोज)

57. मोटर साइकिल वाशर में प्रयुक्त स्प्रिंग है।

• तार स्प्रिंग
• समतल स्प्रिंग
• हेलिकल संपीडन स्प्रिंग
• हेलिकल ऐंठन स्प्रिंग
Answer
हेलिकल संपीडन स्प्रिंग

58. टर्निग के समय जॉब की गति …………. की अपेक्षा चार गुणा अधिक होती है।

• ग्रुविंग
• नर्लिंग
• फेसिंग
• इनमें से कोई नहीं
Answer
नर्लिंग

59. सिलिकॉन काबाईड की क्या विशेषता है?

• सख्त एवं भंगुर
• नर्म एवं चीमड़
• अत्यंत कठोर
• उपरोक्त कोई नहीं
Answer
सख्त एवं भंगुर

60. क्वार्टर ट्विस्ट ड्राइव में

• दोनों पुल्लियां एक ही दिशा में घूमती है
• दोनों पुल्लियां अलग-अलग दिशा में घूमती है
• एक हॉरीजेंटल तथा दूसरी वर्टिकल घूमती है
• उपरोक्त सभी
Answer
एक हॉरीजेंटल तथा दूसरी वर्टिकल घूमती है

61. प्वाइंट-टू-प्वाइन्ट पोजीशनिंग सिस्टम में ……. होती है?

• ओपन लूप कन्ट्रोल सिस्टम
• क्लोज्ड लूप कन्ट्रोल्ड सिस्टम
• उपरोक्त दोनों
• उपरोक्त कोई नहीं
Answer
क्लोज्ड लूप कन्ट्रोल्ड सिस्टम

62. एक भाजक इसके लिए प्रयोग नहीं किया जाता है।

• आयाम स्थानांतरित करने हेतु
• वृत्त निर्मित करने हेतु
• सामान्य अभिन्यास वृत्त बनाने हेतु
• दो बिन्दुओं के बीच की दूरी नापने हेतु
Answer
आयाम स्थानांतरित करने हेतु

63. एल्युमीनियम की तुलना में इस्पात का विशिष्ट गुरुत्व है :

• अधिक
• कम
• बराबर
• विशेष तत्व के भार के साथ बदलती रहती है
Answer
अधिक

64. हाई स्पीड स्टील की अधिकतम कठोरता प्राप्त होती है?

• निम्न तापमान पर टैम्परिंग द्वारा
• मध्यम तापमान पर टैम्परिंग द्वारा
• उच्च तापमान पर टैम्परिंग द्वारा
• इनमें से कोई नहीं
Answer
उच्च तापमान पर टैम्परिंग द्वारा

65. ISO मैट्रिक महीन चूड़ी M12 x 1.25 बताई गई है। इसमें 1.25 क्या दर्शाती हैं?

• चूड़ी का व्यास मिमी में
• चूड़ी की त्रिज्या मिमी में
• चूड़ी अंतराल मिमी में
• चूड़ी की गहराई मिमी में
Answer
चूड़ी अंतराल मिमी में

66. वर्गाकार फाइल का प्रयोग इसकी फाइलिंग के लिए होता है?

• गोलाकार जॉब
• सपाट आकार जॉब
• त्रिकोण आकार जॉब
• वर्गाकार जॉब
Answer
वर्गाकार जॉब

67. साँप द्वारा काटने पर प्रथम चिकित्सा है ….

• घाव पर पानी डालिए
• घाव पर एन्टिसेप्टिक लगाना
• घाव पर कपड़ा बाँधना तथा खून बाहर आने देने के लिए घाव को काटना
• घाव को रगड़िए
Answer
घाव पर कपड़ा बाँधना तथा खून बाहर आने देने के लिए घाव को काटना

68. स्मिथ की लोहकारी में ट्वीयर का अर्थ है?

• वायु की आपूर्ति
• वायु की आपूर्ति का नियंत्रण
• ईंधन की आपूर्ति
• धूम का संग्रहण
Answer
वायु की आपूर्ति

69. वह प्रक्रिया, जिसमें स्टील को इसके कार्बन मात्रा के आधार पर एक उपयुक्त तापमान पर गरम और पर्याप्त समय के लिये रखा जाता है और फिर कमरे के तापमान पर धीरे – धीरे ठण्डा किया जाता है, कहलाती है?

• नार्मलीकरण
• कठोरण
• टेम्परीकरण
• अनीलीकरण
Answer
अनीलीकरण

70. इंजीनियर्स स्टील नियम के रीडिंग परिशुद्धता …….. है?

• 1.0mm
• 0.5mm
• 1.5mm
• 2.0mm
Answer
0.5mm

Turner Theory परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में iti turner theory 4 semester paper turner objective question paper pdf turner objective question paper in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *