आईटीआई ऑटोमोबाइल ट्रेड के प्रश्न उत्तर

आईटीआई ऑटोमोबाइल ट्रेड के प्रश्न उत्तर

ITI Automobile Trade Questions and Answers – जो उम्मीदवार ITI Automobile Trade परीक्षा की तैयारी कर रहे ,उन्हें अपनी तैयारी पीछे पूछे गए प्रश्नों को देखकर करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए Automobile Trade कि तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में ITI Automobile Trade के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट में दिए गए .यह प्रश्न पहले भी परीक्षा में पूछे गए है और आगे आने वाली परीक्षा में भी पूछे जाएँगे .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे यह ऑटोमोबाइल ट्रेड की परीक्षा के लिए बहुत फायदेमंद होंगे . हमारी वेबसाइट पर ऑटोमोबाइल ट्रेड से संबंधित और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए .
हाइड्रॉलिक उपकरणों में द्रव के दाब को नियन्त्रित करने के उद्देश्य से किस प्रकार के वाल्व प्रयुक्त किए जाते हैं?
(a) स्पूल वाल्व
(b) प्रवाह नियन्त्रण वाल्व
(c) नियन्त्रण वाल्व
(d) ओरिफिस

उत्तर. .नियन्त्रण वाल्व

स्पार्क इग्नीशन इंजन में ईंधन के रूप में प्रयोग होता है
(a) पेट्रोल
(b) गैस
(c) डीजल
(d) पेट्रोल व हवा का मिश्रण

उत्तर. पेट्रोल व हवा का मिश्रण

उत्सर्जन उत्पत्ति के लिए हाइड्रोकार्बनों को क्यों उत्तरदायी माना जाता है?
(a) विषैले होने के कारण
(b) अर्द्ध जले ईंधन होने के कारण
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. . अर्द्ध जले ईंधन होने के कारण

किसी जॉब में चीजल द्वारा आर-पार ग्रूव बनाने में ग्रूव के अन्त में धातु उखड़ जाती है। इससे बचने के लिए आप क्या करेंगे?
(a) अन्त में कम फोर्स का प्रयोग करेंगे
(b) अन्त में उल्टी दिशा से चिपिंग करेंगे
(c) ऑयल का प्रयोग करके चिपिंग करेंगे
(d) चीजल का झुकाव कम करके चिपिंग करेंगे

उत्तर. .अन्त में उल्टी दिशा से चिपिंग करेंगे

गैस द्वारा काटी गई प्लेट के कट में ग्रूब्स और खींची हुई लाइनें दिखाई देती हैं। इसका कारण होता हैं –
(a) टिप का कट सरफेस के नजदीक होना
(b) बहुत अधिक ट्रेवल स्पीड
(c) कम ऑक्सीजन प्रेशर
(d) छोटे साइज का कटिंग नोजल

उत्तर. . टिप का कट सरफेस के नजदीक होना

श्रेणी RC परिपथ में
(a) वोल्टता, धारा से अग्रगामी होती है
(b) धारा, वोल्टता से अग्रगामी होती है
(c) वोल्टता, धारा के फेज में रहती है
(d) वोल्टता, धारा से 1800 फेज-अन्तर पर रहती है

उत्तर. धारा, वोल्टता से अग्रगामी होती है

समय से पूर्व किसी वाल्व का खुलना कहलाता है
(a) वाल्व लीड
(b) वाल्व लोग
(c) वाल्व ओवरलैप
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. . वाल्व लीड

टर्बो चार्जर में टरबाइन किस प्रकार घूर्णित किया जाता है?
(a) मफलर के निर्गम (Exhaust) गैस से।
(b) निर्गम मैनीफोल्ड के निर्गम गैस से
(c) पुच्छल पाइप (silencer) का निर्गम गैस से
(d) बॅक केस के निर्गम गैस से

उत्तर. . निर्गम मैनीफोल्ड के निर्गम गैस से

इनमें से कौन-सा मैकेनिकल ब्रेक का भाग है
(a) ब्रेक शू
(b) फलक्रम
(c) ब्रेक ड्रम
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर. उपरोक्त सभी

वायु-फिल्टर के द्वारा होता है?
(a) वायुमंडल की हवा स्वच्छ कर इंजन में भेजना
(b) इंजन की हवा स्वच्छ करना
(c) वायुमंडल की हवा स्वच्छ करना
(d) एग्जॉस्ट के धुएं को साफ करता है

उत्तर. वायुमंडल की हवा स्वच्छ कर इंजन में भेजना

हवा पेट्रोल का दबा मिश्रण जलता है
(a) स्पार्क प्लग द्वारा
(b) डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा
(c) कम्प्रेशन द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. स्पार्क प्लग द्वारा

हाइड्रोकार्बन का फ्लैश प्वॉइन्ट होता है
(a) 20°F
(b) 40°F
(c) 45°F
(d) 50°F

उत्तर. . 45°F

क्रॉस पीन हथौड़े की हैण्डिल पीन से ………. के कोण पर होती है
(a) 45°
(b) 60°
(c) 90°
(d) 100°

उत्तर. 90°

मोर्स टेपर वाले ड्रिल स्लीवें या सॉकेट पाई जाती हैं जिनके नम्बर की रेंज MT-1 से MT-6 होती है। निम्नलिखित में से
MT-4 किस साइज के लिए होती है

(a) 14 मिमी. से अधिक साइज और 23 मिमी. तक की ड्रिल
(b) 23 मिमी. से अधिक साइज और 31.75 मिमी. तक की ड्रिल
(c) 31.5 मिमी. से अधिक साइज और 50.50 मिमी. तक की ड्रिल
(d) 50.50 मिमी. से अधिक साइज और 76 मिमी. तक की ड्रिल

उत्तर. . 31.5 मिमी. से अधिक साइज और 50.50 मिमी. तक की ड्रिल

सी.बी. प्वॉइण्ट का गैप कितना रखा जाता है?
(a) 0.25 मिमी
(b) 0.50 मिमी
(c) 0.45 मिमी
(d) 0.36 मिमी से 0.50 मिमी

उत्तर. : 0.36 मिमी से 0.50 मिमी

अनुरक्षण का उद्देश्य निम्न में कौन-सा है?
(a) कार्यकुशलता बढ़ाना
(b) गुणवत्ता बढ़ाना
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) ये सभी

उत्तर. ‘a’ और ‘b’ दोनों

दो या अधिक स्टैन्डर्ड लम्बाई के ब्लेड लगाए जा सकते हों ऐसे हैक्सॉ फ्रेम को कहते हैं
(a) फिक्स्ट फ्रेम
(b) ट्यूब फ्रेम
(c) एडजस्टेबल हैक्साँ फ्रेम
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. एडजस्टेबल हैक्साँ फ्रेम

ड्रिलिंग ऑपरेशन के तुरन्त बाद जॉब की स्थिति क्या होती
(a) बाह्य सतह रफ होती है
(b) अन्दरूनी सतह रफ होती है
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. अन्दरूनी सतह रफ होती है

IC 7400 को इन्वर्टर के रूप में प्रयोग किया जाता है। इसमें कितने ‘NOT’ लॉजिक परिपथ उपलब्ध होते हैं?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8

उत्तर. 4

ब्लीडिंग होती है?
(a) डीजल में बैठी भारी अशुद्धि को अलग कर देना
(b) खराब डीजल को बाहर निकाल देना
(c) खराब ल्यूब ऑयल को बाहर निकाल देना
(d) डीजल सिस्टम में फैली हवा को बाहर निकाल देना

उत्तर. : डीजल सिस्टम में फैली हवा को बाहर निकाल देना

निम्नलिखित में से कौन-सा पॉजिटिव ड्राइव है?
(a) रोप ड्राइव
(b) फ्लैट ड्राइव
(c) V बेल्ट ड्राइव
(d) गियर ड्राइव

उत्तर. : गियर ड्राइव

फ्लोट चैम्बर के अरेंजमेंट के अनुसार काबुरेटरों का निम्नलिखित वर्गीकरण है
(a) एसेन्ट्रिक तथा कन्सेन्ट्रिक
(b) डाउन ड्राफ्ट तथा साइड ड्राफ्ट
(c) सिंगल तथा डबल
(d) अनबैलेन्स्ड् तथा बैलेन्स्ड्

उत्तर. :एसेन्ट्रिक तथा कन्सेन्ट्रिक

इस्पात तथा रॉट आयरन के लिए सबसे अच्छा शीतलक है
(a) घुलनशील तेल
(b) पानी में घुलनशील तेल
(c) खनिज तेल
(d) शुष्क

उत्तर. : पानी में घुलनशील तेल

कम्यूटेटर पर से करण्ट लिया जाता है
(a) बियरिंग द्वारा
(b) एण्ड प्लेट द्वारा
(c) बॉडी द्वारा
(d) कार्बन ब्रुश द्वारा

उत्तर. कार्बन ब्रुश द्वारा

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मन्त्रालय का इनमें से क्या कार्य है?
(a) राजमार्गों व मार्गों का निर्माण
(b) उनका अनुरक्षण
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. ‘a’ और ‘b’ दोनों

फाइलिंग में चैटरिंग होने की सबसे अधिक सम्भावना किस विधि में होती है?
(a) स्ट्रेट फाइलिंग
(b) क्रॉस फाइलिंग
(c) ड्रॉ फाइलिंग
(d) कर्ल्ड फाइलिंग

उत्तर. स्ट्रेट फाइलिंग

रिवेट को उसके…………के व्यास द्वारा निर्दिष्ट किया जाता है
(a) हैड
(b) टेल
(c) शैंक
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर. शैंक

50 मिमी के होल का अधिकतम तथा न्यूनतम साइज निम्न में से क्या होगा, यदि ES = + 0.025 तथा EI = +0.002 मिमी
(a) 50.025, 50.002
(b) 49.975, 49.998
(c) 50.025, 49.998
(d) 50.002, 49.075

उत्तर. 50.025, 50.002

पिस्टन रिंगों में सबसे ऊपर वाले रिंग को कहा जाता है
(a) कोई विशिष्ट नाम नहीं है
(b) कम्प्रैशन रिंग
(c) स्क्रेपर रिंग
(d) ऑयल रिंग

उत्तर. : कम्प्रैशन रिंग

होण्डा ने किस बाइक पर एयर बैग का प्रयोग किया था?
(a) सी.डी. डाउन
(b) गोल्ड विंग
(c) सुपर स्पलेण्डर
(d) सी.बी.जी.

उत्तर. .गोल्ड विंग

माइल्ड स्टील की ग्राइंडिंग के दौरान निम्नलिखित में से कौन सा कटिंग फ्लूड प्रयोग किया जाता है –
(a) मिनरल ऑयल
(b) नान सिंथेटिक ऑयल
(c) सोल्युबल ऑयल
(d) पैराफिन

उत्तर. . सोल्युबल ऑयल

हीट ट्रीटमेंट विधि एनीलिंग की जाती है –
(a) टफनैस बढ़ाने के लिए
(b) सॉफ्टनैस बढ़ाने के लिए
(c) हार्डनेस बढ़ाने के लिए
(d) ब्रिटलनैस बढ़ाने के लिए

उत्तर. . सॉफ्टनैस बढ़ाने के लिए

सिलेण्डर किस धातु के बने होते है?
(a) पीतल
(b) लोहा
(c) ढलवाँ लोहा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. .ढलवाँ लोहा

दो स्ट्रोक इंजन में स्पार्क होने के समय पर पिस्टन के नीचे क्या होता है?
(a) नई गैस दब रही होती है
(b) ट्रांसफर पोर्ट उसी समय खुलता है
(c) इनलेट पोर्ट में से नई गैस अन्दर की ओर बहती है
(d) इनलेट पोर्ट बंद होता है और डिप्रैशन बने रहा होता है

उत्तर. . इनलेट पोर्ट में से नई गैस अन्दर की ओर बहती है

किसी वाहन में रोड स्प्रिंग के जम्प रिएक्शन नामक दोष को निम्न में से किसके प्रयोग से दूर किया जाता है?
(a) शॉक ऑब्जर्बर
(b) क्वायल स्प्रिंग
(c) सस्पेंशन
(d) शेकल पिन

उत्तर. शॉक ऑब्जर्बर

एग्जॉस्ट मैनीफोल्ड का निम्नलिखित में क्या कार्य है?
(a) एग्जॉस्ट मैनीफोल्ड एग्जॉस्ट गैसों को सिलेंडर के बाहर निकालता
(b) एग्जॉस्ट मैनीफोल्ड ईंधन हवा के मिश्रण को काबुरेटर से सिलेंडर में भेजता है
(c) एग्जॉस्ट मैनीफोल्ड एग्जॉस्ट गैसों को साफ करता है
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. एग्जॉस्ट मैनीफोल्ड एग्जॉस्ट गैसों को सिलेंडर के बाहर निकालता
.

ल्यूब ऑयल में कार्बन होने का कारण है
(a) धूल-कणों का मिश्रित होना
(b) ल्यूब-ऑयल का विखंडन
(c) आयल सम्प को देखकर
(d) जली हुई गैसों के साथ ल्यूब ऑयल का मिश्रित होना

उत्तर. जली हुई गैसों के साथ ल्यूब ऑयल का मिश्रित होना

निम्न में से कौन-सा सेल प्राथमिक सेल नहीं है?
(a) डेनियल सेल
(b) लैक्लांशे सेल
(c) लैड-एसिड सेल
(d) शुष्क सेल

उत्तर. लैड-एसिड सेल

स्वर्ल कितने तलों में उत्पन्न कराया जाता है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

उत्तर. दो

कार्य करने की दर को कहते हैं :
(a) पॉवर
(b) ऊर्जा
(c) टोर्क
(d) फोर्स

उत्तर. पॉवर

रिशार्पनिंग करने के लिए टैप को किस स्थान पर ग्राइंड करते हैं –
(a) फ्लूट्स
(b) थ्रेड्स
(c) डायमीटर
(d) रिलीफ

उत्तर. .फ्लूट्स

सिंगल स्टेज टरबाइन की गति होती है
(a) नियत
(b) परिवर्तनशील
(c) ‘a’ तथा ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. : नियत

सेफ्टी बैल्ट…………..सुरक्षा है।
(a) सक्रिय
(b) निष्क्रिय
(c) a और b दोनों
(d) मैकेनिकल

उत्तर. निष्क्रिय

ब्रास के हाफ बियरिंग्स में ऑयल ग्रूव काटने हैं। निम्नलिखित में से कौन सी चीजल उपयुक्त होती है
(a) फ्लैट चीजल
(b) क्रॉस कट चीजल
(c) हाफ राउण्ड नोज चीजल
(d) वैब चीजल

उत्तर. हाफ राउण्ड नोज चीजल

हार्डनिंग विधि के बाद, धातु अधिक हार्ड हो जाती है और अधिक………..भी बन जाती है –
(a) ब्रिटल
(b) डक्टाइल
(c) मैलिएबल
(d) टफ

उत्तर. ब्रिटल

इंजनों में सिलेण्डर हैड ढलवाँ लोहे के अतिरिक्त किस धातु का बना होता है?
(a) पिटवाँ
(b) एल्युमीनियम
(c) पीतल
(d) इस्पात

उत्तर. एल्युमीनियम

पेट्रोल इंजन कार्य करता है
(a) ऑटो चक्र पर
(b) जूल चक्र पर
(c) रेन्काइन चक्र पर
(d) कार्नोट चक्र पर

उत्तर. :ऑटो चक्र पर

लीफ स्प्रिंग बनी होती है
(a) कास्ट आयरन
(b) एलॉय ब्रोंज
(c) स्प्रिंग स्टील
(d) टिन

उत्तर. :स्प्रिंग स्टील

इनलेट मैनीफोल्ड क्या कार्य करता है?
(a) यह हवा और ईंधन के मिश्रण को बाहर निकालता है
(b) यह हवा और ईंधन के मिश्रण को काबुरेटर से सिलेंडर में भेजता है
(c) इनलैट मैनीफोल्ड का कोई कार्य नहीं है
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. : यह हवा और ईंधन के मिश्रण को काबुरेटर से सिलेंडर में भेजता है

यदि किसी मशीन में अप्रमाणित स्नेहक तेल का उपयोग किया जाए, तो इसका परिणाम होगा
(a) मशीन में घर्षण होगा ।
(b) स्नेहक तेल का अधिक व्यय
(c) मशीन के चलने में आवाज होगी
(d) उपर्युक्त सभी के लिए

उत्तर. :उपर्युक्त सभी के लिए

बैटरी की एम्पियर क्षमता बढ़ाने के लिए सेल को ………. में संयोजित किया जाता है
(a) सीरिज में
(b) समानान्तर में
(c) सीरीज-पैरेलल में
(d) पैरेलल-सिरीज में

उत्तर. : समानान्तर में

एक पेट्रोल इंजन में, पेट्रोल
(a) बाहर ही जल जाती है और फिर गैसें सिलिण्डर में प्रविष्ट होती है।
(b) दबाव द्वारा सीधी सिलिण्डर में प्रविष्ट होती है।
(c) इंजन के सिलिण्डर में जाने से पूर्व वाष्पित होकर हवा में मिलाई जाती है।
(d) सिलिण्डर में बूंद-बूंद करके गिरती है।

उत्तर. .इंजन के सिलिण्डर में जाने से पूर्व वाष्पित होकर हवा में मिलाई जाती है।

हवा ईंधन का मिश्रण जलने से सिलेण्डर के अंदर का तापक्रम करीब-करीब कितना तक पहुँच जाता है?
(a) 2500°C
(b) 250°C
(c) 25000°C
(d) 150°C

उत्तर. : 2500°C

ए.सी. करेंट को डी.सी. करेंट में बदलने के लिए निम्नलिखित में से किस का प्रयोग किया जा सकता है?
(a) इंडक्शन कॉयल
(b) रेक्टिफायर
(c) ब्रुशेज
(d) कंडेंसर

उत्तर. : रेक्टिफायर

इनमें से क्या ऊर्जा संरक्षण में सहायक है?
(a) वाहनों का वजन कम करना
(b) सड़क घर्षण को कम करना
(c) टायरों में सही (उपयुक्त) हवा दाब बनाकर रखना
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर. :उपरोक्त सभी

एंगिल प्लेट में स्लॉट (slots बने होते हैं। उनके बनाने का उद्देश्य होता है
(a) हुक के द्वारा उठाने के लिए
(b) प्लेट का भार हल्का करने के लिए
(c) कार्य को संक्रेन्द्रित करने के लिए
(d) क्लैम्पिंग बोल्टों को जगह देने के लिए

उत्तर. :क्लैम्पिंग बोल्टों को जगह देने के लिए

सर्वाधिक प्रचलित ब्रेजन विधि कौन-सी है?
(a) ब्लो पाइप ब्रेजन
(b) भट्ठी ब्रेजन ।
(c) टॉर्च ब्रेजन
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. :टॉर्च ब्रेजन

लूना नामक मोपेड का निर्माण इनमें से कौन सी कम्पनी करती है?
(a) मैजेस्टिक ऑटो
(b) काइनेटिक
(c) कैल्विनेटर इण्डिया
(d) श्री चामुण्डी

उत्तर. .काइनेटिक

SI इंजन में चूषण स्ट्रोक के समय
(a) पेट्रोल-हवा का मिश्रण इंजन बेलन के अंदर चूषण किया जाता है
(b) हवा मात्र इंजन बेलन के अंदर चूषण किया जाता है
(c) डीजल मात्र बेलन के अंदर चूषण किया जाता है
(d) डीजल व हवा के मिश्रण बेलन के अंदर चूषण किया जाता है

उत्तर. :पेट्रोल-हवा का मिश्रण इंजन बेलन के अंदर चूषण किया जाता है

यदि छोटे गियर द्वारा बड़े गियर को चलाएँ, तो
(a) बड़ा गियर नहीं घूमेगा
(b) उल्टी दिशा मे घूमेगा व कम चाल पर घूमेगा
(c) तेज घूमेगा व उल्टी दिशा में घूमेगा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. .उल्टी दिशा मे घूमेगा व कम चाल पर घूमेगा

स्लिप ज्वाइंट का दूसरा नाम क्या है?
(a) यूनीवर्सल ज्वाइंट
(b) स्लाइडिंग ज्वाइंट
(c) फाइनल ज्वाइंट
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. :स्लाइडिंग ज्वाइंट

मोटर साइकिलों का फाइनल ड्राइव होता है
(a) इनिसियल ड्राइव
(b) चेन ड्राइव
(c) शॉफ्ट ड्राइव
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. चेन ड्राइव

जल शीतलन प्रणाली के भाग है
(a) रेडिएटर
(b) प्रेशर कैप ।
(c) a और b दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. .a और b दोनों

निम्न में से किसके कारण इंजन धीमे तो चलता है, परन्तु स्टार्ट नहीं होता है?
(a) खराब बैटरी
(b) इग्नीशन प्रणाली खराब होने पर
(c)a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. .a और b दोनों

दो दरवाजे लगी पीछे सामान रखने में सक्षम कार इनमें से क्या कहलाती है?
(a) स्टेशन वैगन
(b) सैलून
(c) कन्वर्टिबल
(d) पिकअप

उत्तर. . सैलून

फोम टाइप अग्निशामक में ……… रसायन प्रयोग होते हैं।
(a) NaHCO3
(b) H2O
(c) H2SO4
(d) ABSOAIs

उत्तर. NaHCO3

निम्नलिखित में किस का इस्तेमाल तब किया जाता जब फास्टनर को टोर्क की यथार्थ मात्रा प्रदान करनी होती है?
(a) एअर रैचेट
(b) रिंग स्पेनर
(c) टॉर्क रैंच
(d) मनकी रैंच

उत्तर. .टॉर्क रैंच

निम्न में से कौन-सा कार्बुराइजिंग मैटीरियल नहीं है?
(a) अमोनिया
(b) पेट्रोल
(c) कैरोसीन
(d) नाइट्राइडिंग

उत्तर. अमोनिया

ट्रैक्टरों में पहियों की संख्या आधारित होती है
(a) ट्रैक्टर की कीमत पर
(b) इंजन की क्षमता पर
(c) ट्रैक्टर के भार पर
(d) पहियों की नाप पर

उत्तर. . ट्रैक्टर के भार पर

निम्न में से किस स्ट्रोक में इंजन को शक्ति प्राप्त नहीं होती
(a) सक्शन
(b) एग्जॉस्ट
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. .a और b दोनों

मोटर वाहन के किंग पिन में कैस्टर ऐंगल का मान कितना होता है?
(a) 5° से 7°
(b) 20 से 8°
(c) 1° से 2°
(d) 7° से 9°

उत्तर. 20 से 8°

ओवर ड्राइव ट्रांसमिशन द्वारा मेन शॉफ्ट की चाल से प्रोपैलर शॉफ्ट
(a) कम घूमती है
(b) तेज घूमती है
(c) नहीं घूमती है
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. तेज घूमती है

इंजन के प्रत्येक सिलेंडर की प्रभावशाली कूलिंग सुनिश्चित करने के लिए उसके चारों ओर लगाई जाती है :
(a) रेडिएटर
(b) वाटर ट्यूब
(c) वाटर जैकेट
(d) वाटर रिंग

उत्तर. वाटर जैकेट

ट्रैक्टर में लगाया गया फिल्टर निम्नलिखित प्रकार का होता
(a) पेपर टाइप
(b) ऑयल बाथ टाइप
(c) कॉटन टाइप
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर. पेपर टाइप

सेंट्रिफ्यूगल एडवांस मैकेनिज्म, इग्नीशन एडवांस को ……… के अनुसार आनुपातिक करता है।
(a) इंजन लोड
(b) इंजन स्पीड
(c) ‘क’ और ‘ख’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. इंजन स्पीड

मारूति 800, आल्टो, सैंटरो और i10 कारे……….के उदाहरण हैं।
(a) वैन
(b) हैचबैक
(c) सेडन
(d) ऍस्टेट

उत्तर. हैचबैक

घड़ीसाज प्रयोग करते हैं
(a) मशीन वाइस
(b) पाइप वाइस
(c) पिन वाइस
(d) हैंड वाइस

उत्तर. पिन वाइस

ड्रिल डिफ्ट निम्न में से किस धातु के बने होते हैं?
(a) माइल्ड स्टील
(b) कास्ट आयरन
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. माइल्ड स्टील

डायोड की मुख्य विशेषता यह है कि
(a) यह केवल एक ही दिशा में धारा का प्रभावी प्रवाह होने देता है
(b) इसमें से अधिकांश धारा तब प्रवाहित होती है जब यह विपरीत दिशा में बायस्ड होता है
(c) फॉरवर्ड बायस्ड दिशा में इसमें से धारा प्रवाह नहीं होता
(d) इसमें कैथोड से एनोड की ओर धारा प्रवाह होता है

उत्तर. यह केवल एक ही दिशा में धारा का प्रभावी प्रवाह होने देता है

डीजल की अनियमित सप्लाई का कारण हो सकता है
(a) एयर लॉक
(b) गंदा फिल्टर
(c) टेप्टि रोलर घिसा होना
(d) उपरोक्त सभी सही हैं

उत्तर. उपरोक्त सभी सही हैं

इस पोस्ट में आपको iti automobile question paper Automobile Engineering Objective Questions with Answers ,आईटीआई ऑटोमोबाइल संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न, ऑटोमोबाइल के क्वेश्चन आंसर इन हिंदी,  automobile questions automobile quiz questions and answers automobile questions answers pdf in hindi ITI Automobile Trade Mock Test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *