फैशन डिजाइनर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
फैशन डिजाइनर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Fashion Designing Questions Answers in Hindi – फैशन डिजाइनर ट्रेड से आईटीआई करने वाले सभी विद्यार्थियों को इसकी परीक्षा की तैयारी फैशन डिजाइनर मॉडल पेपर से करनी चाहिए ताकि आपको पता लग सके कि Fashion Design ट्रेड की परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं बहुत बार विद्यार्थी तैयारी कर लेते हैं लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे इसीलिए उस परीक्षा में इतने अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर सकते तो जो विद्यार्थी Fashion Design ट्रेड से आईटीआई कर रहा है उनके लिए इस पोस्ट में फैशन डिजाइन ट्रेड से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं
स्टाइल हमेशा रहती है
(a) परिवर्तनशील
(b) संशोधन
(c) नियत
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. नियत
कार्बन पेपर को हमेशा कपड़े के किस तरफ रखा जाना चाहिए?
(a) सीधी तरफ
(B) उल्टी तरफ
(c) बराबर स्थिति में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. उल्टी तरफ
राउण्ड नाइफ कटिंग मशीन के ब्लेड की लम्बाई होती है?
(a) 16-20 cm
(b) 6-20 cm
(c) 6-15 cm
(d) 10-15 cm
उत्तर. 6-20 cm
क्रॉस टांका किस प्रकार के कपड़े पर किया जाता है।
(a) जालीदार कपड़े
(b) कलफ व क्रीज न पड़ने वाले कपड़े
(c) सूती कासमेंट कपड़े
(d) रेशमी कपड़े
उत्तर. सूती कासमेंट कपड़े
टॉप स्टिच सीम कितने प्रकार की होती है?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) पांच
उत्तर. चार
रेशे की लम्बाई के आधार पर धागे का प्रकार है?
(a) स्पन यार्न
(b) फिलामेन्ट या तंतु यार्न
(c) a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. a) और (b) दोनों
यान का एक प्रकार है
(a) साधारण यार्न
(b) नॉवल्टी यार्न
(c) मिश्रित यार्न
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
ठप्पो की छपाई को कहते है
(a) स्टेंसिल प्रिन्टिंग
(b) स्क्रीन प्रिन्टिंग
(c) रोलर प्रिन्टिंग
(d) ब्लॉक प्रिटिंग
उत्तर. रोलर प्रिन्टिंग
भिन्न-भिन्न रंगों एवं डिज़ाइनों के लेस बनाने के लिए उपयोग किया जाता है?
(a) कॉटन
(b) सिल्क
(c) नायलॉन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
रिबन को बनाया जाता है?
(a) साटिन से
(b) टफेटा से
(c) नायलॉन से
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
कपड़ों पर हेम करने का मुख्य उद्देश्य है
(a) कच्ची किनारी को परिष्कृत करना
(b) कपड़े में भार बढ़ाना
(c) कपड़े को टाइप करना
(d) (a) तथा (b) दोनों
उत्तर. (a) तथा (b) दोनों
वेस्टलाइन लैप्ड सीम का प्रयोग किया जाता है
(a) असामान्य वेस्टलाइन शेप के लिए
(b) टाइट फिटिंग के लिए
(c) ढीली फिटिंग के लिए
(d) (a) था (b) दोनों
उत्तर. (a) था (b) दोनों
कोट का नाप लेते समय बटन मार्क कितने इंच अंदर की तरफ लगाया जाता है?
(a) 1″
(b) 3″
(c) 3/4″
(d) 1/2″
उत्तर. 1/2″
पंजाबी कुर्ते का दूसरा नाम क्या है?
(a) प्लेन लेडीज कमीज
(b) लेडीज टॉप
(c) चोलीकट ब्लाउज
(d) सादा ब्लाउज
उत्तर. प्लेन लेडीज कमीज
वस्त्रों में लय निम्न द्वारा प्राप्त की जा सकती है?
(a) आवृत्ति
(b) ग्रेडेशन
(c) ट्रांजिशन
(d) लय
उत्तर. लय
डिज़ाइन तत्वों का डिज़ाइन में एक से अधिक बार प्रयोग कहलाता है?
(a) आवृत्ति
(b) ग्रेडेशन
(c) ट्रांजिशन
(d) लय
उत्तर. आवृत्ति
निम्न रंग सबसे गर्म रंगों में आता है?
(a) लाल रंग
(b) सफेद रंग
(c) नारंगी रंग
(d) हरा रंग
उत्तर. नारंगी रंग
निम्न रंग ठण्डे रंग की श्रेणी में आता है?
(a) नीला
(b) पीला
(c) काला
(d) भूरा
उत्तर. नीला
निम्न प्रकार का पहनावा विशेष रूप से खेल गतिविधि में भाग लेते समय पहना जाता है?
(a) अनौपचारिक पहनावा
(b) एक्टिव स्पोर्टसवियर
(c) खेल की पोशाक
(d) औपचारिक पहनावा
उत्तर. एक्टिव स्पोर्टसवियर
डिज़ाइन में श्रेष्ठता के लिए रितु कुमार अवार्ड प्राप्त करने वाले डिज़ाइनर हैं?
(a) सब्यसाची मुखर्जी
(b) रितु कुमार
(c) रितु बेरी
(d) मनीष मल्होत्रा
उत्तर. सब्यसाची मुखर्जी
निम्न डिज़ाइनर के द्वारा निर्मित आउटफिट दिवंगत प्रिंसेस डायना द्वारा पहने गए
(a) तरूण तहील्यानी
(b) रितु कुमार
(c) जे.जे. वलाया
(d) रितु बेरी
उत्तर. रितु कुमार
निम्न फैशन उपसहायक को कमर के चारों ओर पहना जाता है?
(a) मफलर
(b) बैल्ट
(c) टाई
(d) हैट
उत्तर. बैल्ट
शॉल के संकरे रूप को निम्न नाम से जाना जाता है
(a) स्टॉल
(b) मफलर
(c) स्कार्फ
(d) दुपट्टा
उत्तर. स्टॉल
‘क्लासिक टेलर्ड सिलूएट’ निम्न सिलूएट को कहा जाता है
(a) स्लिम लाइन सिलूएट
(b) सॉफ्ट ड्रेसिंग सिलूएट
(c) शोल्डर वेज सिलूएट
(d) आवरग्लास सिलूएट
उत्तर. स्लिम लाइन सिलूएट
पैटर्न जिसमें मोटिफ संयत अंतरालों पर एक-दूसरे से सीधे नीचे या ऊपर अथवा सभी ओर दोहराए जाते हैं
(a) बॉर्डर पैटर्न
(b) भूल-भुलैया पैटर्न
(c) टेलर्ड पैटर्न
(d) ब्रिक पैटर्न
उत्तर. टेलर्ड पैटर्न
निम्न में से किसका प्रयोग 3D में डिज़ाइन करने के लिए किया जाता है?
(a) कर्क व फिगर्स
(b) a) व (c) दोनों
(c) कर्व, सर्फेस एवं सॉलिड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. कर्व, सर्फेस एवं सॉलिड
यूके में होने वाला सबसे बड़ा फैशन ट्रेड शो है?
(a) मैजिक
(b) मोडा
(c) लेक्मे फैशन वीक
(d) प्रेट अपोरटर
उत्तर. मोडा
फैन्सी बटन तैयार किया जा सकता है
(a) प्लास्टिक से
(b) कांच से
(c) सीप से
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
निम्न में क्या फ्लैक्सीबल बैण्ड अथवा स्ट्रेप कहलाता है
(a) टाई
(b) हैट
(c) बैल्ट
(d) हैण्डबैग
उत्तर. बैल्ट
निम्न डिज़ाइनर को इण्डियन फैशन के राजा के नाम से जाना जाता है?
(a) तरूण तहील्यानी
(b) रितु कुमार
(c) जे.जे. वलाया
(d) मनीष मल्होत्रा
उत्तर. जे.जे. वलाया
इस पोस्ट में आपको fashion designing question paper in hindi फैशन डिजाइनिंग प्रश्न उत्तर fashion related questions indian fashion quiz questions, solved question paper of fashion designing ,fashion design model question paper फैशन डिजाइनिंग क्विज प्रश्न ,फैशन डिजाइनिंग प्रश्न पत्र पीडीएफ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.