Automobile Objective Questions and Answers in Hindi
Automobile Objective Questions and Answers in Hindi
ऑटोमोबाइल ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर -Automobile exam की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को Questions Answers की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. Automobile की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में automobile interview questions and answers in hindi automobile objective questions pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. यह प्रश्न पहले भी परीक्षाओं में पूछे जा चुके है और आगे भी पूछे जाएँगे .इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे ,यह आपकी परीक्षाओ के लिए फायदेमंद होंगे .
लैड एसिड बैटरी की पॉजीटिव प्लेट का रंग होता है :
(a) ब्राउन
(b) ग्रे
(c) व्हाइट
(d) ब्लैक
उत्तर. ब्राउन
ऊर्जा के संरक्षण की आवश्यकता क्यों महसूस की गई?
(a) इसकी व्यापकता के कारण
(b) इसकी सीमितता के कारण
(c) इसकी अनुपलब्धता के कारण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. इसकी व्यापकता के कारण
इनमें से क्या काम करने के गलत तरीके की श्रेणी में आता
(a) बिना हैण्डिल की रेती से फाइल करना
(b) चलती मशीन में तेल देना
(c) बिना स्टार्टर बन्द किये मशीन खोलना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
पतले सेक्शन वाली ट्यूबों को काटने के लिए हेक्सा ब्लेड का अति उपयुक्त पिच होता है
(a) 0.8 मिमी.
(b) 1.0 मिमी.
(c) 1.4 मिमी.
(d) 1.8 मिमी.
उत्तर. 0.8 मिमी.
फरनेस में उच्च तापमान को मापने के लिए प्रयोग किया जाने वाला इंस्ट्रमेंट होता है –
(a) थर्मोमीटर
(b) बेरोमीटर
(c) कैलोरीमीटर
(d) पायरोमीटर
उत्तर. पायरोमीटर
LTV का पूरा नाम है
(a) लाइट ट्रांसपोर्ट व्हीकल
(b) लाइट ट्रांसर्फर व्हीकल
(c) लोडिंग ट्रांसपोर्ट व्हीकल
(d) लाइट टूरिस्ट व्हीकल
उत्तर. लाइट ट्रांसपोर्ट व्हीकल
एक चार-स्ट्रोक इंजन……….में एक पॉवर स्ट्रोक उत्पन्न करता है।
(a) केंकशॉफ्ट के दो चक्करों
(b) केंकशॉफ्ट के चार चक्करों
(c) केंकशॉफ्ट के छ: चक्करों
(d) केंकशॉफ्ट के आठ चक्करों
उत्तर. केंकशॉफ्ट के दो चक्करों
विशेष प्रकार के स्टीयरिंग होते हैं
(a) हाइड्रॉलिक स्टीयरिंग
(b) वैक्यूम स्टीयरिंग
(c) कम्प्रेस्ड एयर स्टीयरिंग
(d) ये सभी
उत्तर. ये सभी
पिछले पहियों को जैक पर उठाने के लिए यदि पहिये घुमाएँ तो वह
(a) एक दिशा में घूमते है
(b) विपरीत दिशा में घूमते हैं
(c) घूमते नहीं है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. विपरीत दिशा में घूमते हैं
लुब्रीकेशन ऑयल को किस प्रकार ठण्डा किया जाता है?
(a) फिल्टर चोक से
(b) ऑयल कूलर से
(c) बॅक केस वैन्टीलेशन से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. ऑयल कूलर से
इनमें से प्राथमिक सेल कौन-सा है?
(a) लैड-एसिड सेल
(b) निकेल-आयरन सेल
(c) निकेल-कैडमियम सेल
(d) डेनियल सेल
उत्तर. डेनियल सेल
डबल स्टेज टरबाइन इंजन में गियरों की संख्या होती है
(a) कम
(b) अधिक
(c) मध्यम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. कम
वेल्डिंग शाप में किस प्रकार का फायर एक्स्टींग्यूशर प्रयोग किया जाता है?
(a) फोम टाइप एक्स्टींग्यूशर
(b) ड्राई पाउडर एक्स्टींग्यूशर
(c) CO2 एक्स्टींग्यूशर
(d) हेलोन एक्स्टींग्यूशर
उत्तर. हेलोन एक्स्टींग्यूशर
हैक्सॉ ब्लेड को………….से बनाया जाता है
(a) हाई स्पीड एल्युमीनियम
(b) लो स्पीड कार्बन
(c) हाई स्पीड कार्बन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. हाई स्पीड कार्बन
लीक्विड कार्बुराइजिंग गर्म की हुई साल्ट बाथ में की जाती है। निम्नलिखित में से कौन सा कार्बुराइजिंग साल्ट नहीं है –
(a) सोडियम कार्बोनेट
(b) सोडियम सल्फेट
(c) सोडियम सायनाइड
(d) बेरियम क्लोराइड
उत्तर. सोडियम सल्फेट
सिलेण्डर में भरी हवा को अचानक पिस्टन से दबाया जाता है, कुछ देर बाद
(a) दबाव समान होता है
(b) दबाव बढ़ जाता है
(c) दबाव घटेगा
(d) कोई परिवर्तन नहीं होता
उत्तर. दबाव घटेगा
लीफ स्प्रिंग पर भार पड़ते-पड़ते लगभग सीधे होते हैं तब पुन: आकार किस प्रकार से देते हैं
(a) गर्म करके
(b) गोलाई में पीटकर
(c) वाइस में बाँधकर मोड़ने से
(d) डाई प्रेस द्वारा
उत्तर. गोलाई में पीटकर
मफलर निम्नलिखित में किसके बने होते हैं?
(a) ताँबे की चादर
(b) स्टील की चादर
(c) सेमीकन्डक्टर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. स्टील की चादर
किसी मशीन में भरे स्नेहक तेल को कब बदलने की जरूरत पड़ती है?
(a) एक निश्चित अवधि तक मशीन के चलने के बाद
(b) मशीन में तेल भरने पर एक निश्चित अवधि के बाद
(c) एक निश्चित अवधि तक मशीन चलने के बाद अथवा मशीन में तेल भरने की एक निश्चित अवधि के बाद, दोनों में से जो भी अवधि पहले पूरी हो
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. एक निश्चित अवधि तक मशीन चलने के बाद अथवा मशीन में तेल भरने की एक निश्चित अवधि के बाद, दोनों में से जो भी अवधि पहले पूरी हो
काबुरेटर का मुख्य भाग है
(a) फ्लोट चैम्बर
(b) चोक वाल्व
(c) थ्रॉटल वाल्व
(d) उपरोक्त सभी सही हैं
उत्तर. उपरोक्त सभी सही हैं
सिलेण्डर के चारों ओर एयर फिन्स बने होने से क्या होता
(a) हवा का क्षेत्रफल बढ़ जाता है
(b) हवा का क्षेत्रफल कम हो जाता है
(c) सिलेण्डर तक हवा नहीं पहुँचती है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. हवा का क्षेत्रफल बढ़ जाता है
क्लच प्लेट बनी होती है
(a) स्टील की पत्तियों द्वारा
(b) कास्ट आयरन द्वारा
(c) टी की चादर द्वारा
(d) उपरोक्त में से नहीं
उत्तर. स्टील की पत्तियों द्वारा
बेलनाकार रोटर की तुलना में सेलिएन्ट पोल रोटर का
(a) व्यास तथा लम्बाई दोनों बड़ी होती है।
(b) व्यास बड़ा तथा लम्बाई कम होती है।
(c) व्यास छोटा तथा लम्बाई अधिक होती है।
(d) व्यास तथा लम्बाई दोनों छोटी होती है।
उत्तर. व्यास बड़ा तथा लम्बाई कम होती है।
‘न्यूयार्क टाइम्स’ समाचार पत्र ने छोटी कारों के संदर्भ में इनमें से किसमें भारत की विशेषता मानी है?
(a) मजबूत इंजीनियरिंग आधार
(b) ईंधन दक्षता
(c) कम लागत
(d) ये सभी
उत्तर. ये सभी
पतली ट्यूब को काटने के लिए हैक्सॉ ब्लेड की उपयुक्त पिच
(a) 1.0 मिमी
(b) 0.8 मिमी
(c) 1.8 मिमी
(d) 1.4 मिमी
उत्तर. 0.8 मिमी
मशीन रीमर के द्वारा होल की रीमिंग करने के लिए कटिंग स्पीड व फीड का चयन करने का निम्नलिखित में से कौन सा साधन नहीं है –
(a) जॉब का मेटीरियल
(b) रीमर का मेटीरियल
(c) रीमर का व्यास (साइज)
(d) फिक्सचर की सुदृढ़ता
उत्तर. फिक्सचर की सुदृढ़ता
इनमें से किस ट्रैक्टर का प्रयोग निचले स्थानों पर खेती करने के लिए किया जाता है?
(a) ट्रैक्टर व्हील टाइप
(b) ट्रैक्टर चेन टाइप
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. ट्रैक्टर व्हील टाइप
निम्न में से कौन-सा भाग ग्रेविटी फीड डीजल प्रणाली का अवयव नहीं है?
(a) गवर्नर
(b) काक वाल्व
(c) ईंधर फिल्टर
(d) अन्त:क्षेपक पम्प
उत्तर. गवर्नर
निम्नलिखित में एपीसाइकलिक गियर बॉक्स के लाभ कौनकौन से हैं?
(a) यह गियर बॉक्स साइज में छोटा होता है
(b) गियर परिवर्तन के लिए मल्टीप्लेट क्लच का प्रयोग होता है
(c) गियरों के एक ही जोड़े पर लोड न आकर अनेक गियरों पर आता
(d) इनमें सभी सत्य हैं
उत्तर. इनमें सभी सत्य हैं
किस प्रकार के गवर्नर में डायग्राम प्रयोग होता है?
(a) हाइड्रॉलिक
(b) मैकेनिकल
(c) न्यूमैटिक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. न्यूमैटिक
निम्नलिखित में एअर कूल्ड इंजनों के कौन-कौन से लाभ
(a) ये भार में हल्के होते हैं
(b) लिकेज आसानी से पता चल जाता है
(c) एन्टीफ्रीज की आवश्यकता नहीं होती है
(d) उपर्युक्त सभी सत्य है
उत्तर. उपर्युक्त सभी सत्य है
जब इंजन की स्पीड कम हो जाती है तब डायनमो की आउटपुट
(a) घटती है
(b) बढ़ती है
(c) वैसी ही बनी रहती है
(d) घटती-बढ़ती है
उत्तर. घटती है
बैकलैश मापी जाती है
(a) प्रेशर गेज द्वारा
(b) डैप्थ गेज द्वारा
(c) फिलर गेज द्वारा
(d) डायल गेज द्वारा
उत्तर. डायल गेज द्वारा
मिमी मोटी दो चादरों को काउन्टर सिंक हैड रिवेट के द्वारा जोड़ा गया है जिसका व्यास 5.0 मिमी है। दूसरी ओर भी काउन्टर सिंक हैड बनाया जाना हो तो रिवेट की लम्बाई क्या होगी?
(a) 15.5 मिमी
(b) 13.0 मिमी
(c) 18.0 मिमी
(d) 11.0 मिमी
उत्तर. 11.0 मिमी
दो-घातीय इंजनों का बाजार में पदार्पण हुआ था
(a) 1920-30 के बीच
(b) 1940-50 के बीच
(c) 1950-60 के बीच
(d) 1960-70 के बीच
उत्तर. 1940-50 के बीच
किसी चार स्ट्रोक वाले इंजन में, चारों स्ट्रोकों के स्थान पाने का क्रम क्या है?
(a) कंप्रेशन, इंटेक, पॉवर, एग्जॉस्ट
(b) इंटेक, पॉवर, एग्जास्ट, कंप्रेशन
(c) इंटेक, पॉवर, कम्प्रेशन, एग्जॉस्ट
(d) इंटेक, कंप्रेशन, पॉवर, एग्जॉस्ट
उत्तर. इंटेक, कंप्रेशन, पॉवर, एग्जॉस्ट
पूर्ण स्वचालित शक्ति संचालन में प्राय: किस प्रकार का गियर बॉक्स प्रयोग किया जाता है?
(a) स्लाइडिंग मेश
(b) सिन्क्रोमेश
(c) प्लेनेटरी
(d) कॉन्स्टैन्ट
उत्तर. प्लेनेटरी
कार, बस, ट्रक का फाइनल ड्राइव होता है
(a) इनिसियल ड्राइव
(b) चेन ड्राइव
(c) शॉफ्ट ड्राइव
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. शॉफ्ट ड्राइव
ट्रैक्टरों में चालक को रेडिएटर में पानी के तापक्रम का ज्ञान निम्न में से किस गेज द्वारा होता है?
(a) फ्यूज गेज
(b) वाटर टेम्प्रेचर गेज
(c) ऑटोमोबाइल गेज
(d) ये सभी
उत्तर. वाटर टेम्प्रेचर गेज
इंजन को चलाने में केन्द्रीय भूमिका…………प्रणाली की होती
(a) वैद्युतिक
(b) स्टार्टिंग
(c) स्नेहन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. स्टार्टिंग
‘एनर्जी’ नामक मोटर साइकिल का उत्पादन इनमें से कौन- | सी कम्पनी करती है?
(a) बजाज
(b) यामाहा
(c) एल.एम.एल.
(d) टी.वी.एस.
उत्तर. एल.एम.एल.
मशीन के कटे हुए चिप्स ………. से हटाने चाहिए।
(a) हाथ
(b) पैर
(c) दस्ताने
(d) ब्रुश
उत्तर. ब्रुश
एअर चीज़ल का इस्तेमाल धातु की वस्तु को तोड़कर या काटकर अलग करने के लिए किया जाता है। इसे चलाया जाता है
(a) न्यूमेटिक से
(b) हाइड्रोलिक से ।
(c) चुम्बकीय आकर्षण से
(d) घर्षण से
उत्तर. न्यूमेटिक से
हाई-स्पीड स्टील के लिए हार्डनिंग टेम्परेचर क्या है?
(a) 750°C
(b) 850°C
(c) 1050°C
(d) 1250°C
उत्तर. 1250°C
आधुनिक ट्रैक्टरों में प्रयोग होते हैं
(a) आर्टिलरी वुडन स्पोक व्हील रिम
(b) वायर स्पोक व्हील रिम
(c) प्रेस्ड स्टील डिस्क व्हील रिम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. प्रेस्ड स्टील डिस्क व्हील रिम
कम्प्रैशन स्ट्रोक के दौरान डीजल इंजन के सिलेंडर में क्या दबाया जाता है?
(a) डीजल ईंधन
(b) शुद्ध हवा
(c) हवा ईंधन मिश्रण
(d) पेट्रोल
उत्तर. शुद्ध हवा
फ्रण्ट एक्सल के साथ मोटर गाड़ी के क्या जोड़े जाते हैं
(a) पिछले पहिये
(b) अगले पहिये
(c) पिछले, अगले पहिये
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. अगले पहिये
डिफरेन्शियल का भाग नहीं है
(a) टेल पिनियन
(b) क्राउन व्हील
(c) सन गियर
(d) स्पुर गियर
उत्तर. स्पुर गियर
पंप का एक कम्पोनेंट, कूलिंग प्रणाली में पानी को सर्केलेट करता है। निम्नलिखित में से इस कम्पोनेंट का चयन करें :
(a) पंखा
(b) बॉडी
(c) इम्पेलर
(d) पुली
उत्तर. इम्पेलर
लैड एसिड बैटरी की नेगेटिव प्लेट का रंग होता है :
(a) ब्राउन
(b) ग्रे
(c) व्हाइट
(d) ब्लैक
उत्तर. ग्रे
इनमें से किनके प्रचालन (operation) में ऊर्जा की खपत कम होती है?
(a) परम्परागत व प्राचीन उपकरण
(b) उन्नत व आधुनिक उपकरण
(c) मध्यकालिक उपकरण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. उन्नत व आधुनिक उपकरण
इनमें से आग लगने का क्या कारण हो सकता है?
(a) विद्युत का शॉट सर्किट होना
(b) सुरक्षा नियमों की अनदेखी करना
(c) अधिक गति पर चलने वाले मार्गों को तेल न पहुँचना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
सॉलिड ब्रास को काटने के लिए हेक्सा ब्लेड का उपयुक्त पिच होता है –
(a) 0.8 मिमी.
(b) 1.0 मिमी.
(c) 1.4 मिमी.
(d) 1.8 मिमी.
उत्तर. 1.8 मिमी.
टूल स्टील की सरफेस की हार्डनिंग के लिए निम्नलिखित में से कौन सी विधि प्रयोग की जाती है
(a) कार्बुराइजिंग
(b) सायनाइडिंग
(c) इंडक्शन हार्डनिंग
(d) हार्डनिंग
उत्तर. इंडक्शन हार्डनिंग
मोटर व्हीकल को मुख्यतः…………वर्गों में बांटा गया है।
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) पांच
उत्तर. दो
जब एक इनटर्नल कम्बस्चन इंजन में ईंधन को जलाया जाता है, उसमें स्टोर की हुई केमिकल ऊर्जा को बदला जाता है
(a) मैकेनिकल ऊर्जा में
(b) इलेक्ट्रिकल ऊर्जा में
(c) ताप ऊर्जा में
(d) कायनेटिक ऊर्जा में।
उत्तर. ताप ऊर्जा में
हाइड्रॉलिक एसिस्ट स्टीयरिंग की विशेषता है
(a) मानव शक्ति कम लगती है
(b) मानव शक्ति अधिक लगती है
(c) मानव शक्ति नहीं लगती है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. मानव शक्ति कम लगती है
डिफरेन्शियल कार्य करता है
(a) इंजन की गति बढ़ाने में
(b) इंजन की शक्ति को 90° पर बांटने में
(c) मेन शाफ्ट की चाल बढ़ाने में
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. इंजन की शक्ति को 90° पर बांटने में
कार्बन की मात्रा के अनुसार हाइपोयूटेक्टायड स्टील को अनिलिंग करने के लिए उसे गर्म करना चाहिए –
(a) लोअर क्रीटिकल तापमान से 30°C से 50°C अधिक
(b) अपर क्रीटिकल प्वाइंट से 30°C से 50°C अधिक
(c) 600°C से 630°C
(d) 1000°C से 1030°C
उत्तर. अपर क्रीटिकल प्वाइंट से 30°C से 50°C अधिक
इनमें से कौन-सा इंजन का भाग है?
(a) सिलेण्डर
(b) पिस्टन
(c) फ्लाईव्हील
(d) ये सभी
उत्तर. ये सभी
किसी क्रिया के हिस्सों का एक निश्चित क्रम में बारबार होना कहलाता है
(a) फ्रीक्वैसी
(b) साइकिल
(c) एम्पलीट्यूड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. साइकिल
मोटर साइकिल तथा स्कूटर में किस प्रकार के शॉक एब्जॉर्बर प्रयोग किए जाते हैं?
(a) हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर
(b) टेलिस्कोपित टाइप शॉक एब्जॉर्बर
(c) वैन टाइप हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. टेलिस्कोपित टाइप शॉक एब्जॉर्बर
सिलेंडर में एग्जॉस्ट गैसों के बाहर निकलने की क्रिया को कहते हैं
(a) एग्जॉस्ट सिस्टम
(b) मफलर
(c) स्केवेन्जिंग
(d) कोई नहीं
उत्तर. स्केवेन्जिंग
बँक शॉफ्ट को इस तरह लुब्रीकेंट किया जाता है
(a) लुब्रीकेशन की आवश्यकता नहीं है
(b) ईंधन भरकर
(c) ड्रिल होल के माध्यम से सम्प ऑयल द्वारा
(d) तेल को बूंद-बूंद टपकाकर
उत्तर. ड्रिल होल के माध्यम से सम्प ऑयल द्वारा
किसी बैटरी की क्षमता (capacity) नापी जाती है
(a) किलोवाट-घण्टा में
(b) वाट में
(c) एम्पियर में
(d) एम्पियर – घण्टा में
उत्तर. एम्पियर – घण्टा में
‘हबल’ क्या है?
(a) एक विद्युत कार
(b) एक निकटतम तार
(c) एम्पियर – घण्टा में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. एम्पियर – घण्टा में
एक इंच में कितने सूत होते हैं?
(a) 12
(b) 10
(c) 8
(d) 6
उत्तर. 8
खराब व जंग लगी थ्रेड्स को ठीक करने के लिए निम्नलिखित में से किसे प्रयोग किया जाता है –
(a) डाई नट
(b) सर्दूलर स्प्लिट डाई
(c) टू-पीस डाई
(d) डाई प्लेट
उत्तर. डाई नट
एक होल में पिन को फिट किया गया है। पिन की टॉलरेन्स जोन, होल की टॉलरेन्स जोन से पूर्णतया ऊपर है। होल व पिन का फिट निम्न में से क्या होगा?
(a) क्लीयरैन्स फिट
(b) ट्रांजीशन फिट
(c) इण्टरफेरेन्स फिट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. इण्टरफेरेन्स फिट
ऊष्मा इंजन वह इंजन है, जिसमें………व ताप द्वारा गैसों को फैलाकर प्राप्त की जाती है
(a) चाल
(b) शक्ति
(c) दाब
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. दाब
डीजल इंजन में कम्प्रैशन प्रैशर होता है
(a) 290 से 520 पौंड प्रति वर्ग इंच
(b) 250 से 1500 पौंड प्रति वर्ग इंच
(c) 10 से 20000 पौंड प्रति वर्ग इंच
(d) 10 से 20 पौंड प्रति वर्ग इंच
उत्तर. 290 से 520 पौंड प्रति वर्ग इंच
सस्पेन्शन का कार्य नहीं है
(a) झटकों को फ्रेम तक जाने से रोकना
(b) यात्रियों को झटके से बचाना
(c) पहियों को मजबूती देना
(d) सड़क से पहियों की पकड़ बनाए रखना
उत्तर. पहियों को मजबूती देना
निम्नलिखित में से कौन-सा पार्ट्स इंजन एग्जॉस्ट प्रणाली का नहीं है?
(a) वॉल्व
(b) मफलर
(c) हैंड पाइप
(d) टेल पाइप
उत्तर. हैंड पाइप
खनिज तेल स्नेहक की क्या विशेषता है?
(a) ये पेट्रोलियम आधारित होते हैं
(b) इनमें पर्याप्त मात्रा में मोम घुला होता है
(c) नेफ्थायुक्त होने के कारण अधिक स्थायी होते हैं
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
अविनाशी विधियों की रचना इनमें से किसको ध्यान में रखकर की गई है?
(a) विविध प्रकृति के दोषों को सुनिश्चित करना
(b) समकक्ष प्रकृति के दोषों को एकीकृत करना
(c) नवीनता का सृजन करना
(d) ‘a’ और ‘b’ दोनों
उत्तर. ‘a’ और ‘b’ दोनों
ऑयल सम्प से दूषित गैसों आदि को बाहर निकालने की व्यवस्था कहलाती है
(a) ऑयल कूलर
(b) ड्राई सम्प व्यवस्था
(c) बॅक केस वैन्टीलेशन
(d) फुल फ्लो फिल्टर
उत्तर. बॅक केस वैन्टीलेशन
बैटरी की क्षमता ज्ञात करने के लिए निम्न में से कौन- सा सूत्र उपयुक्त है?
(a) बैटरी की क्षमता = एम्पियर घण्टा
(b) बैटरी की क्षमता = ओह्म ४ घण्टा
(c) बैटरी की क्षमता = एम्पियर x ओह्म
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. बैटरी की क्षमता = एम्पियर घण्टा
सिंगल स्टेज टरबाइन में टॉर्क, गति के ……… होता है
(a) समानुपाती
(b) व्युत्क्रमानुपाती
(c) ‘a’ तथा ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. समानुपाती
इलेक्ट्रिक आर्क वेल्डिंग में प्रयोग की जाने वाली आर्क होती
(a) हाई वोल्टेज, हाई करेंट डिस्चार्ज
(b) लो वोल्टेज, लो करेंट डिस्चार्ज
(c) लो वोल्टेज, हाई करेंट डिस्चार्ज
(d) हाई वोल्टेज, लो करेंट डिस्चार्ज
उत्तर. लो वोल्टेज, हाई करेंट डिस्चार्ज
हैक्सॉ ब्लेड की लम्बाई मापी जाती है
(a) दाँतों वाले भाग के एक सिरे से दूसरे सिरे तक
(b) एक पिन होल के सेण्टर से दूसरे पिन होल के सेण्टर तक
(c) ब्लेड के एक सिरे से दूसरे सिरे तक
(d) एक पिन होल के सिरे से दूसरे पिन होल के सिरे तक
उत्तर. एक पिन होल के सेण्टर से दूसरे पिन होल के सेण्टर तक
इस पोस्ट में टीजीटी पीजीटी automobile engineering questions answers pdf in hindi,automobile objective questions online , automobile engineering basic questions ,automobile electrical system mcq ,ऑटोमोबाइल बहुविकल्पीय प्रश्न ,Automobile Engineering quiz questions with answers से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.