Automobile Questions For DMRC Maintainer Technician Paper
Automobile Questions For DMRC Maintainer Technician Paper
DMRC मेंटेनर तकनीशियन पेपर के लिए ऑटोमोबाइल प्रश्न – आईटीआई में ऑटोमोबाइल ट्रेड बहुत ज्यादा खास होती है क्योंकि इस ट्रेड से संबंधित नौकरियों के लिए काफी फॉर्म में निकाले जाते हैं DMRC Maintainer Technician विभाग में हर साल बहुत सारे फॉर्म इसी ट्रेड से संबंधित निकाले जाते हैं इसके अलावा प्राइवेट क्षेत्र में भी इससे संबंधित काफी नौकरियां होती है तो सभी नौकरियों के लिए इस पोस्ट में आपको Automobile से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले भी नौकरी और आईटीआई के एग्जाम में पूछे जा चुके हैं.
मशीन पर कार्य करते समय ……… नहीं पहनने चाहिए।
(a) चश्मे
(b) जूते
(c) सेफ्टी क्लाथ
(d) ढीले कपड़े
उत्तर. ढीले कपड़े
निम्नलिखित में से किस प्रकार के हैमर का प्रयोग रिवेंट की शैंक को फैलाकर, हैड का आकार बनाने के लिए किया जाता है?
(a) बाल पीन हैमर
(b) क्रॉस पीन हैमर
(c) स्ट्रेट पीन हैमर
(d) सॉफ्ट हैमर
उत्तर. बाल पीन हैमर
हाई-स्पीड स्टील का ऊष्मा उपचार निम्न प्रक्रिया द्वारा किया जाता है
(a) अनीलिंग
(b) हार्डनिंग
(c) टेम्परिंग
(d) ये सभी
उत्तर. ये सभी
हीट इंजन में मूल रूप से क्या कार्य होता है?
(a) कोयले से बिजली बनाना
(b) किसी भी अन्य ऊर्जा को यांत्रिक कार्य में बदलना
(c) ऊष्मा ऊर्जा को यांत्रिक कार्य में बदलना
(d) किसी ऊर्जा से बिजली पैदा करना
उत्तर. ऊष्मा ऊर्जा को यांत्रिक कार्य में बदलना
लैड एसिड बैटरी का मुख्य उद्देश्य, विद्युत ऊर्जा को ……… के रूप में स्टोर करना होता है।
(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) रासायनिक ऊर्जा
(d) यांत्रिक ऊर्जा
उत्तर. रासायनिक ऊर्जा
इंजन का कम्प्रेशन लीकेज रोकने के लिए कौन-सी रिंग फिट की जाती है?
(a) ऑयल रिंग
(b) कम्प्रेशन रिंग
(c) स्मॉल रिंग
(d) परफोरेटेड रिंग
उत्तर. कम्प्रेशन रिंग
………….एयर बैग चालक के घुटनों और टाँगों को बचाता है।
(a) फ्रन्टल
(b) साइड
(c) नी
(d) ये सभी
उत्तर. नी
ग्राइंडिंग व्हील की ड्रेसिंग और टूइंग –
(a) बिल्कुल एक समान आपरेशन हैं ।
(b) एक ही साज-समान से की जाती है
(c) केवल कोर्स ग्राइंडिंग व्हीलों के लिए की जाती हैं
(d) केवल फार्म ग्राइंडिंग व्हीलों के लिए की जाती हैं
उत्तर. एक ही साज-समान से की जाती है
स्टील को अपर क्रीटिकल तापमान से लगभग 40°C अधिक गर्म करके कमरे के तापमान पर स्थिर हवा में ठंडा करने वाली विधि को कहते हैं –
(a) हार्डनिंग
(b) एनीलिंग
(c) नार्मलाइजिंग
(d) टेम्परिंग
उत्तर. नार्मलाइजिंग
किसी डीजल इंजन का सिलेण्डर ब्लॉक बना होता है
(a) कांसे का
(b) कास्ट आयरन का
(c) स्टील का
(d) एल्युमीनियम का
उत्तर. कास्ट आयरन का
एक दो-स्ट्रोक साइकिल इंजन…………में एक पॉवर स्ट्रोक उत्पन्न करता हो।
(a) केंकशॉफ्ट के प्रत्येक चक्कर
(b) केंकशॉफ्ट के दो चक्करों
(c) केंकशॉफ्ट के तीन चक्करों
(d) केंकशॉफ्ट के चार चक्करों
उत्तर. केंकशॉफ्ट के प्रत्येक चक्कर
लीफ (Leaf) स्प्रिंग का निर्माण निम्न से होता है
(a) इस्पात के तार
(b) इस्पात की छड़
(c) इस्पात की पट्टी (Strip)
(d) इस्पात की फॉर्जिंग
उत्तर. इस्पात की पट्टी (Strip)
निम्नलिखित में से कौन सा कारण रिवेट ज्वाइंट में रिवेट की शियरिंग के लिए जिम्मेदार होता है –
(a) रिवेट का व्यास बहुत कम होना
(b) रिवेट का व्यास बहत अधिक होना
(c) प्लेटों का व्यास बहुत अधिक होना
(d) होल की पिच बहुत कम होना
उत्तर. रिवेट का व्यास बहुत कम होना
इलेक्ट्रॉनिक कण्ट्रोल प्रणाली का भाग है
(a) ECU
(b) सेन्सर
(c) एक्चुएटर
(d) ये सभी
उत्तर. ये सभी
प्रायः पिस्टन रिंगों की धातु होती है :
(a) ब्रास
(b) कॉपर
(c) कास्ट ऑयरन
(d) एल्युमीनियम
उत्तर. कास्ट ऑयरन
अपस्फोटन सर्वाधिक होगा, यदि पेट्रोल में है
(a) आइसो ऑक्टेन द्वारा
(b) N-हेप्टेन द्वारा
(c) टी.ई.एल. द्वारा
(d) ऑक्टेन द्वारा
उत्तर. N-हेप्टेन द्वारा
मोटरसाइकिल मोपैड में कौन-सा व्हील प्रयोग होता है?
(a) डिस्क व्हील
(b) वायर स्पोक व्हील
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. वायर स्पोक व्हील
फ्यूल पम्प अधिक पेट्रोल सप्लाई करता है। इसका क्या कारण हो सकता है?
(a) नीडिल वाल्व गलत फिट हैं
(b) पम्प फाउण्डेशन पैकिंग पतली है
(c) डायफ्राम बहुत मुलायम है
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
निम्न में से कौन-सा घटक तारों में उत्पन्न हॉनि को कम करता है?
(a) रिले
(b) वायरिंग हारनैस
(c) a और b दोनों
(d) फ्यूज
उत्तर. फ्यूज
निवारक देखभाल के उपरान्त भी जो दोष द्रष्टय होते है उनके परिप्रेक्ष्य (context) में क्या किया जाता है?
(a) कारणों की जांच करके दोषों का उपचार
(b) कारणों की उत्पत्ति को न्यून करने का प्रयास
(c) a और b दोनो
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. कारणों की जांच करके दोषों का उपचार
मेट्रोलोजी लैब में गेजों को रखने का मानक तापक्रम है
(a) 25°C
(b) 20°C
(c) 15°C
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. 20°C
लॉक नट तथा चैक नट का प्रयोग करते हैं
(a) नट को ढीला करने के लिए
(b) मजबूती प्रदान करने के लिए
(c) भार बढ़ाने के लिए
(d) नट को ढीला होने से बचाने के लिए
उत्तर. नट को ढीला होने से बचाने के लिए
प्रतिरोध मापन का मौलिक मात्रक है
(a) मेगा ओह्म
(b) मिली ओह्म
(c) ओह्म
(d) किलो ओह्म
उत्तर. ओह्म
इंजन के वाल्व नियंत्रित होते हैं
(a) कैम शाफ्ट द्वारा
(b) फ्रैंक शाफ्ट द्वारा
(c) राकर शाफ्ट द्वारा
(d) कनेक्टिंग रॉड द्वारा
उत्तर. कैम शाफ्ट द्वारा
डीजल फ्यूल के जलने की सरलता किसके द्वारा दर्शाई जाती है?
(a) ऑक्टेन नम्बर
(b) सीटेन नम्बर
(c) (a) तथा(b) दानों से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. सीटेन नम्बर
लेड-एसिड सेल की तुलना में निकेल-आयरन सेल की दक्षता (efficiency) कम होती है क्योंकि –
(a) इसका विद्युत वाहक बल कम होता है
(b) इसमें कम इलेक्ट्रोलाइट प्रयुक्त होता है
(c) इसका आन्तरिक प्रतिरोधक उच्च होता है
(d) इसकी संरचना सघन होती है
उत्तर. इसका आन्तरिक प्रतिरोधक उच्च होता है
ट्राई-स्क्वायर का साइज लिया जाता है
(a) स्टॉक की लम्बाई में
(b) ब्लेड की कार्यकारी लम्बाई से
(c) ब्लेड की लम्बाई तथा चौड़ाई से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. ब्लेड की कार्यकारी लम्बाई से
डाई पेनीट्रेशन परीक्षण निम्न के दोष ज्ञात करने के लिए प्रयोग होता है
(a) ऊपरी सतह
(b) मध्य सतह
(c) गहराई में
(d) ये सभी
उत्तर. ऊपरी सतह
जब बेसिक डायमेंशन पर टॉलरेंस एक साइड पर दी जाती है तो उसे कहते हैं –
(a) टॉलरेंस सिस्टम
(b) एलाउंस सिस्टम
(c) यूनिलेटरल टॉलरेंस
(d) बाइलेटरेल टॉलरेंस
उत्तर. यूनिलेटरल टॉलरेंस
सिलेण्डर इनलाइन इंजन (inline engine) के लिए थ्रोज कितने डिग्री पर फिट की जाती है?
(a) 300
(b) 450
(c) 600
(d) 900
उत्तर. 900
डीजल इंजन के लिए कम्प्रेशन अनुपात की रेंज हो सकती
(a) 8 से 10 तक
(b) 16 से 20 तक
(c) 10 से 15 तक
(d) 1 : 100
उत्तर. 16 से 20 तक
सस्पेन्शन का कार्य है
(a) सड़क के झटकों को चेसिस तक न जाने देना
(b) मोटरगाड़ी के चलने में अस्थिरता न होने देना
(c) मोटरगाड़ी को मोड़ते समय पहियों को स्लिप न होने देना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
छोटे डीजल इंजन में एग्जॉस्ट मेनिफोल्ड की………. बनी होती है :
(a) कास्ट आयरन
(b) ब्रास
(c) एल्युमीनियम
(d) कॉपर
उत्तर. कास्ट आयरन
ग्रीस या तेल द्वारा किया स्नेहन किस अवस्था में सफल नहीं रह पाता?
(a) बहुत अधिक ताप पर
(b) बहुत अधिक दाब पर
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. a’ और ‘b’ दोनों
दृश्यिक निरीक्षण में इनमें से किसकी सहायता ली जाती है?
(a) मैग्नीफाइंग ग्लास
(b) स्पीडोमीटर
(c) ऑडोमीटर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. मैग्नीफाइंग ग्लास
वर्नियर कैलीपर्स किस धातु के बने होते हैं?
(a) वेनेडियम स्टील
(b) माइल्ड स्टील
(c) हाई-कार्बन स्टील
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. वेनेडियम स्टील
सैडल ‘की’ को फिट करने के लिए –
(a) शाफ्ट पर कोई कीवे नहीं काटा जाता है
(b) शाफ्ट पर लम्बा कीवे काटा जाता है
(c) ‘की’ को स्क्रूज के द्वारा फिट किया जाता है
(d) ‘की’ का नीचे का भाग गोलाई में मशीन किया जाता है
उत्तर. शाफ्ट पर कोई कीवे नहीं काटा जाता है
बाइलेटरल टॉलरेन्स में बेसिक साइज कि किस ओर टॉलरेन्स दी जाती है?
(a) ऊपर की ओर
(b) नीचे की ओर
(c) ऊपर तथा नीचे दोनों की ओर
(d) किसी भी एक ओर
उत्तर. ऊपर तथा नीचे दोनों की ओर
विपरीत पिस्टन इंजन में, दहन अवस्था के दौरान गैस पिस्टनों के विरुद्ध कार्य करती है
(a) समान, विपरीत दिशा
(b) असमान, विपरीत दिशा
(c) समान एवं समान दिशा
(d) असमान, समान दिशा
उत्तर. समान, विपरीत दिशा
H.P. = ?
(a) 746 Watt
(b) 2200 m-kg/min
(c) 120 m-kg/min
(d) 80 m-kg/min
उत्तर. 746 Watt
वर्नियर केलिपर का लीस्ट काउंट होता है –
(a) 0.10 मिमी.
(b) 0.01 मिमी.
(c) 0.05 मिमी.
(d) 0.02 मिमी.
उत्तर. 0.02 मिमी.
कौन-सा नट लीकेज रोकने के काम आता है?
(a) डोम नट
(b) कैप नट
(c) कैपस्टन नट
(d) विंग नट
उत्तर. कैप नट
कुण्डली-Q का मात्रक है
(a) हेनरी
(b) हर्ट्ज
(c) कुछ नहीं
(d) कूलॉम
उत्तर. कुछ नहीं
‘वाल्व लॉक’ क्या होता है?
(a) वाल्व को किसी विशेष उद्देश्य से एक स्थिति में फिक्स कर देना
(b) इंजन चलाते समय वाल्व का काम करना बंद कर देना
(c) वाल्व द्वारा एग्जॉस्ट गैसों को सिलेण्डर में ही रोक लेना
(d) वाल्व को अपने स्थान पर दबाए रखने के लिए प्रयुक्त स्प्रिंग को रोके रखने के लिए प्रयुक्त पार्ट
उत्तर. वाल्व को अपने स्थान पर दबाए रखने के लिए प्रयुक्त स्प्रिंग को रोके रखने के लिए प्रयुक्त पार्ट
वाह्य दहन इंजन में ईधन जलाने का स्थान होता है
(a) बहुत कम
(b) बड़ा
(c) गोल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. बड़ा
टायर में व्हील के ‘टो का घिसाव’ का मुख्य कारण क्या
(a) एक तरफ टायर स्लिप करना
(b) कैम्बर अधिक होना
(c) एलाइन्जमेन्ट सही न होना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. एक तरफ टायर स्लिप करना
शटल वाल्व है
(a) शिफ्ट एवं गवर्नर वाल्व
(b) रेगुलेटर एवं गवर्नर वाल्व
(c) सर्वो ओरिफिस नियन्त्रण वाल्व
(d) गियर शिफ्ट वाल्व असेम्बली
उत्तर. सर्वो ओरिफिस नियन्त्रण वाल्व
निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया चिंगारी प्रज्वलन (स्पार्क इग्निशन) है?
(a) एग्जॉस्ट
(b) सेक्शन
(c) कंप्रेशन
(d) पॉवर
उत्तर. पॉवर
भारत स्टेज-IV स्टैण्डर्ड के अनुसार कार्बन मोनोऑक्साइड की ईंधन में मात्रा होती है
(a) 0.10 ग्राम/किमी
(b) 1.0 ग्राम/किमी
(c) 3.42 ग्राम/किमी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. 1.0 ग्राम/किमी
इनमें से चिन्हन (marking) का पद क्या है?
(a) कार्यखण्ड पर केन्द्र बिन्दु का निश्चयन
(b) केन्द्र रेखा का निश्चयन
(c) सीमा रेखाएँ खींचना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
निम्नलिखित में से कौन सा टम्परेरी ज्वाइंट है?
(a) वेल्डिड ज्वाइंट
(b) रिवेटिड ज्वांइट
(c) सोल्डर्ड ज्वाइंट
(d) प्रैश फिट ज्वाइंट
उत्तर. प्रैश फिट ज्वाइंट
किसी परिपथ में धारा प्रवाहित करने पर, अन्य परिपथ में चुम्बकत्व उत्पन्न करता है, यह युग्मन होता है
(a) विद्युत युग्मन
(b) चुम्बकीय युग्मन
(c) विद्युत चुम्बकीय युग्मन
(d) ये सभी
उत्तर. चुम्बकीय युग्मन
ऑटोमोबाइल इंजन में कनेक्टिंग राड का क्या कार्य होता
(a) इंजन वाल्वों को समयानुसार चलाना
(b) इंजन को जेनरेटर से जोड़ना
(c) पिस्टन की आगे-पीछे की गति को फ्रैंक शाफ्ट की घूर्णन गति में बदलना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. पिस्टन की आगे-पीछे की गति को फ्रैंक शाफ्ट की घूर्णन गति में बदलना
स्केजिंग के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) यह अधिक पॉवर को विकसित करती है
(b) यह एग्जॉस्ट गैसों को बाहर धकेलती है
(c) यह इनटेक एअर को एग्जॉस्ट गैसों के साथ मिक्स होने से रोकती
(d) स्केवेजिंग मुख्य रूप से टू-स्ट्रोक में होती है।
उत्तर. यह अधिक पॉवर को विकसित करती है
ह्वील सिलेंडर को किसके बीच में फिट किया जाता है
(a) ब्रेक ड्रम
(b) ब्रेक प्लेट
(c) मास्टर सिलेंडर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. मास्टर सिलेंडर
इनमें से कौन-सा क्लीनर का प्रकार नहीं है?
(a) पेपर क्लीनर
(b) इलेक्ट्रॉनिक मफलर
(c) ऑयल सोक्ड क्लीनर
(d) ऑयल बॉथ प्रकार का क्लीनर
उत्तर. इलेक्ट्रॉनिक मफलर
V प्रकार के इंजन में बेलनों के बीच क्या सामान्य कोण होता है?
(a) 60°
(b) 0°
(c) 180°
(d) 90°
उत्तर. 60°
ऑटोमोबाइल के क्लचों में किस प्रकार की स्प्रिंगों का प्रयोग होता है?
(a) सर्पिल स्प्रिंग
(b) स्तरति स्प्रिंग
(c) डिस्क स्प्रिंग
(d) टारसन स्प्रिंग
उत्तर. टारसन स्प्रिंग
मास्टर सिलिण्डर का मुख्य भाग होता है?
(a) पिस्टन
(b) बॉडी
(c) फाउण्डेशन बोल्ट
(d) रबर बूट
उत्तर. पिस्टन
एयर फिल्टर के कार्टिज का निर्माण किया जाता है
(a) काँसे से
(b) ब्रोन्ज से
(c) (a) व(b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (a) व(b) दोनों
ऐसे इंजनों में जिनमें क्वायल-इग्नीशन में ऑटोमेटिक एडवांस डिवाइसिस हों, कौन सा मैकेनिज्म इंजन स्पीड के अनुसार स्पार्क को सामान्य समय से पहले (advance) करता है?
(a) वेक्यूम
(b) एअर ब्लीड
(c) सेंट्रिफ्यूगल
(d) वोल्यूम कंट्रोल
उत्तर. एअर ब्लीड
इंजन की उपयोगिता के मद्देनजर क्या जानना आवश्यक है?
(a) खोलने-बाँधने का तरीका
(b) अवयव व उनकी कार्यिकी
(c) इंजन की क्रियाशील स्थिति
(d) ये सभी
उत्तर. ये सभी
टेपर ‘की’ पर स्टैण्डर्ड टेपर का मान निम्न होता है
(a) 1 : 50
(b) 1 : 100
(c) 1:48
(d) 1 : 75
उत्तर. 1 : 100
निम्न में से कौन-से ड्रिल 16.0 मिमी व्यास तक ही पाए जाते हैं ?
(a) टेपर गैंक ड्रिल
(b) स्ट्रेट शैंक ड्रिल
(c) टू-फ्लूट ड्रिल
(d) रैचेट शैंक ड्रिल
उत्तर. स्ट्रेट शैंक ड्रिल
निम्नलिखित में से कौन से प्रकार का ट्रांसफार्मर आर्क वेल्डिंग में प्रयोग किया जाता है?
(a) स्टेप डाउन
(b) स्टेप अप
(c) वन-टू-वन
(d) सप्लाई वोल्टेज बढ़ाने के लिए सामर्थ्य है
उत्तर. स्टेप डाउन
सेडीमेंट चैंबर (Sediment Chamber) की व्यवस्था करने का उद्देश्य है
(a) तेल को छानना
(b) डीजल से भरी वस्तुओं को अलग करना
(c) डीजल ऑयल के ओवरफ्लो (Over flow) को रोकना
(d) डीजल इंजन की सुरक्षा करना
उत्तर. डीजल ऑयल के ओवरफ्लो (Over flow) को रोकना
निम्न में से किस संचरण में क्लच को पैरों का उपयोग किए बिना गियरों में बदलाव सम्भव हैं?
(a) क्लच आधारित संचरण
(b) स्वचालित संचरण
(c) सिन्क्रोनाइज्ड संचरण
(d) ऑटोमेटेड मैनुअल संचरण
उत्तर. ऑटोमेटेड मैनुअल संचरण
एक इंजन में वेपर लॉक संबंधित है
(a) द्रव कणों वाले वायु-इंधन के मिश्रण की सप्लाई से
(b) सप्लाई लाइन में वाष्पीकरण के कारण पूर्ण अथवा आंशिक रूप से ईंधन की सप्लाई रोकने से
(c) काबुरेटर जेट को ब्लॉक करने से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. सप्लाई लाइन में वाष्पीकरण के कारण पूर्ण अथवा आंशिक रूप से ईंधन की सप्लाई रोकने से
वाटर कूलिंग सिस्टम में सिलेण्डर ब्लॉक व सिलेण्डर हैड में बने होते हैं
(a) हॉल
(b) टेपर फिन्स
(c) वाटर जैकेट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. वाटर जैकेट
डायनमो अथवा अल्टरनेटर द्वारा बैटरी आवेशित न करने का सामान्य कारण होता है
(a) फैन बैल्ट का ढीला होना
(b) ब्रुश का ढीला होना
(c) कार्बन का ढीला होना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. फैन बैल्ट का ढीला होना
इनमें से कौन-सा एशिया में श्रेष्ठता सम्बन्धी शब्द-युग्म
(a) भारत IV
(b) जापान II
(c) कोरिया III
(d) थाईलैण्ड I
उत्तर. भारत IV
निम्नलिखित में से कौन-सा एक्सटर्नल कम्बस्चन का एक उदाहरण है?
(a) पेट्रोल इंजन
(b) डीजल इंजन
(c) एल.पी.जी. इंजन
(d) स्टीम लोकोमोटिव इंजन
उत्तर. स्टीम लोकोमोटिव इंजन
निम्न में से किस संचरण में इंजन द्वारा उत्पादित पूरी शक्ति को व्हील पर संचरित किया जाता है?
(a) सिन्क्रोनाइज्ड संचरण
(b) अनसिन्क्रोनाइज्ड संचरण
(c) a और b दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. सिन्क्रोनाइज्ड संचरण
IC इंजन से मात्र क्या संबंधित नहीं है?
(a) काबुरेटर
(b) स्फुलिंग प्लग
(c) कणित्र
(d) डिस्ट्रीब्यूटर
उत्तर. कणित्र
एण्टी फ्रीज सॉल्यूशन में क्या होता है?
(a) ग्लिसरीन
(b) ऐल्कोहॉल
(c) ‘a’ तथा ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. ‘a’ तथा ‘b’ दोनों
एक अल्टरनेटर में प्रयोग होते है
(a) 1 डायोड
(b) 2 डायोड
(c) 4 डायोड
(d) 6 डायोड
उत्तर. 6 डायोड
भारत वर्ष इनमें से किसमें सर्वोत्तम स्थिति में है?
(a) सबसे बड़ा दुपहिया वाहन निर्माता
(b) सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्माता
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. ‘a’ और ‘b’ दोनों
अच्छी फिनिशिंग प्रदान करने के लिए रीमर में दाँतों तथा स्पेसिंग को निम्न कथन के अनुसार डिजाइन किया जाता है
(a) दाँतों तथा स्पेसिंग की विषम संख्याएँ
(b) दाँतों तथा स्पेसिंग की सम संख्याएँ
(c) दाँतों की विषम संख्या तथा स्पेसिंग की सम संख्या
(d) दाँतों की सम संख्या तथा स्पेसिंग की विषम संख्या
उत्तर. दाँतों की सम संख्या तथा स्पेसिंग की विषम संख्या
होल को फिनिश करने और थोड़ा सा बड़ा करने वाले कटिंग टूल को कहते हैं –
(a) ड्रिल
(b) टैप
(c) डाई
(d) रीमर
उत्तर. रीमर
इंजन ब्लॉक और ऑयल सम्प के बीच की पैकिंग निम्न की बनी होती है
(a) कागज
(b) कॉर्क
(c) एल्युमीनियम
(d) एस्बेस्टस
उत्तर. कॉर्क
इस पोस्ट में आपको automobile questions in hindi, automobile interview questions automobile quiz questions and answers automobile engineering Multiple Choice questions Automobile Objective Questions with Answers ऑटोमोबाइल प्रश्न पत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.