Automobile Questions For RRB ALP Exam In Hindi

Automobile Questions For RRB ALP Exam In Hindi

आरआरबी एएलपी परीक्षा के लिए ऑटोमोबाइल प्रश्न – RRB ALP और Engineering भर्ती में Automobile के लिए भी नौकरियां निकाली जाती है .जिनमे ऑटोमोबाइल ट्रेडो से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार RRB ALP में Automobile Engineering पदों की भर्ती के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Automobile important question दिए गए है .इसलिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे .RRB ALP परीक्षाओ के लिए बहुत उपयोगी होंगे .जो उम्मीदवार Automobile ट्रेडो से आईटीआई कर रहे है ,उनके लिए भी यह प्रश्न फायदेमंद है .


थ्रेड रिंग गेज का प्रयोग किया जाता है –
(a) बाहरी थ्रेड्स को चैक करने के लिए
(b) अन्दरूनी थ्रेड्स को चैक करने के लिए
(c) सिलण्ड्रिकल जॉबों के बाहरी व्यास को चैक करने के लिए
(d) जॉबों के अंदरूनी व्यास को चैक करने के लिए

उत्तर. बाहरी थ्रेड्स को चैक करने के लिए

एसिटीलिन सिलेण्डर में, एसिटीलिन………. ..में डिजाल्व की जाती है।
(a) पानी
(b) कार्बन डाईऑक्साइड
(c) एसिटोन
(d) पारा

उत्तर. एसिटोन

इंजन वाल्व किससे ऑपरेट होते हैं
(a) कैम शाफ्ट द्वारा
(b) फ्रैंक शाफ्ट द्वारा
(c) रॉकर शाफ्ट द्वारा
(d) वाल्व गाइट द्वारा

उत्तर. कैम शाफ्ट द्वारा

डिले पीरियड कम होने से इंजन की चाल रहती है
(a) कम
(b) अधिक
(c) समान
(d) बहुत कम

उत्तर. :समान

अधिक प्लाई रेटिंग का होना टायर के लिए क्या सूचित करता है?
(a) अधिक मुलायम
(b) अधिक कठोरता
(c) अधिक चिकना
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. अधिक कठोरता

ग्लो प्लग कहाँ फिट किए जाते हैं?
(a) गवर्नर में
(b) दहन कक्ष में
(c) ईधन अन्त: क्षेपण पम्प में
(d) स्पिण्डल के साथ

उत्तर. :दहन कक्ष में

स्पार्क प्लग को उच्च वोल्टेज का करंट मिलता है
(a) सी. बी. प्वाइंट से
(b) ली टैंशन क्वायल से
(c) एच.टी. क्वायल से
(d) डिस्ट्रीब्यूटर से ।

उत्तर. :डिस्ट्रीब्यूटर से ।

अर्द्धगोलीय दहन कक्ष के सिलेण्डर में कितने वाल्व होते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. दो

इनमें से कौन-सा पेंचकस का मुख्य भाग नहीं है?
(a) ब्लेड
(b) शैंक
(c) हैण्डिल
(d) वैज

उत्तर. :वैज

निम्न उत्तम वेल्डिंग बीड का गुण कौन-सा है?
(a) बीड का दरार रहित होना
(b) बीड का तल ऊँचा-नीचा न होकर समतल होना
(c) बीड की चौड़ाई एक समान होना है
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर. उपरोक्त सभी

इलेक्ट्रॉनिक चालमापी में होती है
(a) एनालॉग डिस्प्ले
(b) डिजिटल डिस्प्ले
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. ‘a’ और ‘b’ दोनों

एक घूर्णनी फ्लाईहील का r.p.m. निम्नलिखित द्वारा मापा जा सकता है
(a) बैरोमीटर
(b) एनेमोमीटर
(c) स्ट्रोबोस्कोप
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर. : स्ट्रोबोस्कोप

स्ट्रेट क्लच को क्लॉक वाइज और एण्टीक्लॉक वाइज घुमाया जा सकता है इसका दूसरा नाम…………….है
(a) ऐंगुलर क्लच
(b) कोनिकल क्लच
(c) डॉग क्लच
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. : डॉग क्लच

ब्रेक लाइनिंग में मुख्य रूप से होता है
(a) एस्बेस्टॅस
(b) ताँबा
(c) ढलवां लोहा
(d) एल्युमीनियम

उत्तर. एस्बेस्टॅस

किस नियम के अनुसार, द्रव के अन्दर प्रत्येक बिन्दु पर दाब तीव्रता एक समान रूप से वितरित होती है?
(a) न्यूटन
(b) पाइथागोरस
(c) ओटो
(d) पास्कल

उत्तर. पास्कल

डयूरोस्पार्क III व IV में इग्नीशन क्वॉयल लगा होता है
(a) बोनट के अन्दर
(b) डिस्ट्रीब्यूटर कैप के ऊपर
(c) डिस्ट्रीब्यूटर कैप के अन्दर
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. : डिस्ट्रीब्यूटर कैप के ऊपर

मोटर वाहन चलाते समय चालक के पास निम्न में से कौनसे प्रमाण-पत्र होने चाहिए?
(a) ड्राइविंग लाइसेन्स
(b) रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र
(c) इन्श्योरेन्स प्रमाण-पत्र
(d) ये सभी

उत्तर. ये सभी

स्प्लिट पिन का प्रयोग कौन-से नट में लॉकिंग के लिए किया जाता है?
(a) विंग नट
(b) कासल नट
(c) फ्लैज नट
(d) सान नट

उत्तर. :कासल नट

जब एक प्वाइंट जिस पर एक न्यूटन फोर्स लगाई गई है एक मीटर दूरी तक मूब करता है, तब किया गया कार्य एक …………के बराबर होता है।
(a) पास्कल
(b) बार
(c) जूल
(d) डाइन

उत्तर. जूल

ग्राइण्डिंग व्हील में लोडिंग नामक दोष उत्पन्न होने का कारण
(a) व्हील असंतुलित हो गया है
(b) व्हील चिकना हो गया है
(c) व्हील के पोर धातु से भर गए हैं
(d) व्हील में फ्रैंक आ गए हैं

उत्तर. व्हील के पोर धातु से भर गए हैं

पीतल की चादर की इनमें से क्या विशेषता है?
(a) कठोरता
(b) मितव्ययिता
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. ‘a’ और ‘b’ दोनों

हीट इंजन वह इंजन है जिसमें ताप द्वारा गैसों को फैलाकर प्राप्त की जाती है
(a) चाल
(b) शक्ति
(c) दाब
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. शक्ति

4-स्ट्रोक इंजन में कैम शाफ्ट वेग, बॅकशाफ्ट वेग का | ………..होता है
(a) double/दुगुना
(b) Half / आधा
(c) किसी भी गुणिता
(d) समान

उत्तर. Half

सिन्क्रोनाइजर गाड़ी की खड़ी स्थिति में डाले जाने वाले गियर कौन-से हैं?
(a) टॉप व प्रथम
(b) रिवर्स व दूसरा
(c) दूसरा का तीसरा
(d) पहला व रिवर्स

उत्तर. पहला व रिवर्स

निम्नलिखित में फ्लूइड ड्राइव किसे कहते हैं?
(a) लिक्विड कपलिंग
(b) कूलिंग कपलिंग
(c) लुब्रीकेंट कपलिंग
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. लिक्विड कपलिंग

जल शीतलन प्रणाली में निम्न में से किसका प्रयोग नहीं किया जाता है?
(a) रेडिएटर
(b) जल
(c) पंखा
(d) हीट सिंक

उत्तर. हीट सिंक

एक स्टार्टर मोटर के लिए आवश्यक करेंट की सप्लाई के समान बैटरी के करेंट की सप्लाई की योग्यता को ………. के द्वारा टेस्ट किया जाता है।
(a) एक बड़े स्केल वाले हाइड्रोमीटर
(b) एक उच्च दर वाले डिस्चार्ज टेस्टर
(c) 0-200 V स्केल वाले एक वोल्टमीटर
(d) 0-100 A स्केल वाले एक एम्मीटर

उत्तर. एक उच्च दर वाले डिस्चार्ज टेस्टर

निम्नलिखित में से किस क्रेन का इस्तेमाल भारों को उठानेऔर दूसरे स्थान पर पहुँचाने के लिए किया जाता है?
(a) ओवर हैड क्रेन
(b) ट्रेवलिंग क्रेन
(c) पिलर जिब क्रेन
(d) गैंट्री क्रेन

उत्तर. ओवर हैड क्रेन

चलती मशीन को कभी ……… से नहीं रोकना चाहिए।
(a) हाथ
(b) स्विच
(c) a और b
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. हाथ

सामान्य कार्य के लिए, किसी बैंच वाइस को कितनी ऊँचाई पर फिट किया जाता है?
(a) 80 सेमी.
(b) 90 सेमी.
(c) 106 सेमी.
(d) 125 सेमी.

उत्तर. 106 सेमी.

“ऊष्मा उपचार करने में एक स्टील का भाग क्रैक हो जाता है।” इसका सम्भवतः निम्न कारण है
(a) इसे ठीक प्रकार से साफ किया गया
(b) इसे अधिक समय तक गर्म किया गया
(c) इसे हवा में ठण्डा किया गया
(d) इसे बहुत तेजी से ब्राइन में ठण्डा किया गया

उत्तर. इसे बहुत तेजी से ब्राइन में ठण्डा किया गया

ट्रैक्टरों में …………… हैं।
(a) कम-से-कम एक सिलिण्डर का प्रयोग किया जाता है
(b) कम-से-कम दो सिलिण्डरों का प्रयोग किया जाता है।
(c) कम-से-कम तीन सिलिण्डरों का प्रयोग किया जाता है।
(d) कम-से-कम चार सिलिण्डरों का प्रयोग किया जाता है।

उत्तर. कम-से-कम एक सिलिण्डर का प्रयोग किया जाता है

संपीडन स्ट्रोक में पिस्टन चलता है
(a) ऊपर की ओर
(b) बी.डी.सी. से टी.डी.सी. की ओर
(c) नीचे की ओर
(d) a और b दोनों

उत्तर. बी.डी.सी. से टी.डी.सी. की ओर

स्टब-धुरे तथा स्टियरिंग भुजा के गोली जोड़ों को मिलाती हुई रेखा जब ऊपर आगे की ओर झुकी हुई हो तो जो कोण यह रेखा ऊर्ध्वाधर से बनाती है, उसे कहते हैं
(a) धनात्मक कैम्बर
(b) ऋणात्मक कैम्बर
(c) धनात्मक कैस्टर
(d) ऋणात्मक कैस्टर

उत्तर. ऋणात्मक कैस्टर

सामान्य रूप से प्रोपैलर शॉफ्ट के साथ कितने यूनीवर्सल ज्वाइंट प्रयोग होते हैं
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) आठ

उत्तर. दो

जिस घाव में से अत्यधिक खून बह रहा हो, तो उस पर…. देना चाहिए।
(a) पानी
(b) तेल
(c) दबाव
(d) इनमें से कुछ नहीं

उत्तर. :दबाव

वाइस क्लैम्पों का प्रयोग किया जाता है –
(a) जॉब की फिनिश की हुई सरफेसों को बचाने के लिए
(b) जॉब को अच्छी तरह से पकड़ने के लिए
(c) वाइस के खाँचे कटे जॉब को बचाने के लिए
(d) फाइल को खराब होने से बचाने के लिए

उत्तर. जॉब की फिनिश की हुई सरफेसों को बचाने के लिए

एक ऊष्मा उपचार प्रक्रम में स्टील को फर्नेस में एक निश्चित ताप तक गर्म करके उसमें ही ठण्डा होने के लिए छोड़ दिया जाता है। उस प्रक्रम को निम्न कहते हैं
(a) टेम्परिंग
(b) बेल्डिंग
(c) रिवेटिंग
(d) अनीलिंग

उत्तर. अनीलिंग
.

ट्रैक्टर में शीतलन हेतु निम्न में से कौन-सी प्रणाली प्रयोग में लाई जाती है?
(a) वाटर कूल्ड
(b) एयर कूल्ड
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. a’ और ‘b’ दोनों

पावर स्ट्रोक में दबे मिश्रण को
(a) और ज्यादा दबाया जाता है
(b) जलाया जाता है
(c) बाहर निकाला जाता है
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. जलाया जाता है

गाड़ी मोड़ते समय पहिये पर लगने वाले बगली बल को स्लिप कोण से भाग देने पर प्राप्त होता है
(a) कार्नरिंग बल
(b) कैम्बर बल
(c) कार्नरिंग शक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. :कार्नरिंग शक्ति

डिफ्रैंशियल का प्रयोग होता है
(a) गाड़ी को उल्टा चलाते समय
(b) गाड़ी को खड़ा करते समय
(c) गाड़ी को मोड़ते समय
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. :गाड़ी को मोड़ते समय

रेडिएटर कैप में एक बड़ा स्प्रिंग लोडेड वॉल्व लगाया जाता है। इसका क्या उद्देश्य है? ।
(a) यह उस तापमान को कम करता है जिस पर कूलेंट उबलता है
(b) जब कूलेंट उबलता है तो यह कुलेंट को बाहर निकलने से रोकता
(c) जब प्रैशर कम करता है तो यह रबर होसिस के नष्ट होने के जोखिम को कम करता है
(d) यह प्रणाली को प्रैशराइज करता है जो कि कूलेंट के बायलिंग प्वाइंट को बढ़ाता है

उत्तर. :यह प्रणाली को प्रैशराइज करता है जो कि कूलेंट के बायलिंग प्वाइंट को बढ़ाता है

ऑटोमोबाइल में किस प्रकार की बैटरी प्रयोग होती है?
(a) एल्कलाइन
(b) निकेल-आयरन
(c) निकेल-कैडमियम
(d) लैड-एसिड

उत्तर. :लैड-एसिड

सेल्फ स्टार्टर एक मोटर हैं जो चलती है
(a) ए.सी. से
(b) डी.सी. से
(c) a और b दोनों से
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. डी.सी. से

रिड्यूसर का प्रयोग क्यों किया जाता है?
(a) बड़े व्यास की पाइप लाइन को जोड़ने के लिए
(b) पाइप लाइन को विभक्त करने के लिए
(c) ‘a’ व ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. :’a’ व ‘b’ दोनों

जिस मशीन के विषय में ……… न हो उसे नहीं चलाना चाहिए।
(a) पानी
(b) आग
(c) वायु
(d) ज्ञान

उत्तर. :ज्ञान

वाइस की जॉ प्लेटों की धातु होती है –
(a) टूल स्टील
(b) माइल्ड स्टील ।
(c) कास्ट आयरन
(d) ब्रोंज

उत्तर. टूल स्टील

अनीलिंग प्रक्रम का मुख्य उद्देश्य निम्न है
(a) हार्डनेस बढ़ाना
(b) टफनैस बढ़ाना
(c) मशीनेबिलिटी बढ़ाना
(d) चुम्बकत्व बढ़ाना

उत्तर. मशीनेबिलिटी बढ़ाना

डोजर में किस प्रकार का गियर बॉक्स उपयुक्त है?
(a) स्लाइडिंग मेश गियर बॉक्स
(b) कॉन्स्टेन्ट मेश गियर बॉक्स
(c) डबल मेश गियर बॉक्स
(d) ये सभी

उत्तर. स्लाइडिंग मेश गियर बॉक्स

गैस के फैलने पर पिस्टन चलता है
(a) टी.डी.सी. से बी.डी.सी. की ओर
(b) बी.डी.सी. से टी.डी.सी. की ओर
(c) नीचे की ओर
(d) b और c दोनों

उत्तर. टी.डी.सी. से बी.डी.सी. की ओर

स्टियरिंग लिंक दण्ड का दूसरा नाम है
(a) ट्रैक दण्ड
(b) तान दण्ड
(c) ड्रैग लिंक
(d) पिटमैन

उत्तर. :ड्रैग लिंक

यूनीवर्सल ज्वाइंट बने होते हैं
(a) मनुष्य के जोड़ों के आधार पर
(b) जानवरों के जोड़ों के आधार पर
(c) मशीनों के जोड़ों के आधार पर
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. :मनुष्य के जोड़ों के आधार पर

मॉडर्न इंजनों में निम्नलिखित में से किस प्रकार का थर्मोस्टैट अधिकतर प्रयोग में लाया जाता है?
(a) वेक्स-पैलट टाइप
(b) बाई-मेटल टाइप
(c) बैलोस टाइप
(d) एल्कोहल टाइप

उत्तर. :वेक्स-पैलट टाइप

बैटरी टर्मिनलों पर काई-सी क्यों लग जाती है?
(a) बैटरी से ज्यादा करण्ट लेना
(b) बैटरी में प्लेट खराब होना
(c) ऑक्सीडेशन के कारण
(d) विभाजक (सेपरेटर) खराब होना

उत्तर. :ऑक्सीडेशन के कारण

हैक्सॉ ब्लेड बार-बार ढीला (loose) हो जाता है
(a) ब्लेड के खिंच जाने के कारण
(b) ब्लेड की पिच का सही चुनाव न होने के कारण
(c) विंग नट (wing nut) की चूड़ियाँ घिस जाने के कारण
(d) शीतक का प्रयोग न करने के कारण

उत्तर. विंग नट (wing nut) की चूड़ियाँ घिस जाने के कारण

एक हैंड रीमर द्वारा 10 मिमी. व्यास वाले होल को फिनिश करना है। रीमिंग के लिए आवश्यक होल का साइज होना चाहिए
(a) 9.75 मिमी.
(b) 9.50 मिमी.
(c) 9.25 मिमी.
(d) 9.00 मिमी.

उत्तर. 9.75 मिमी.

P.T.0. शाफ्ट का पूर्ण रूप है
(a) Power take off
(b) Power took off
(c) Path take off
(d) Power tile off

उत्तर. Power take off

ऊर्जा के सन्दर्भ में क्या शाश्वत सत्य है?
(a) यह प्रत्येक कार्य की अनिवार्यता है
(b) ऊर्जा के अभाव में कोई कार्य सम्भव नहीं
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. :’a’ और ‘b’ दोनों

सर्वो ऑरिफिस नियन्त्रण वाल्व को किससे चलाया जाता है?
(a) द्रव दाब द्वारा
(b) गवर्नर दाब द्वारा
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. गवर्नर दाब द्वारा

स्पार्क प्लग के इलेक्ट्रोड के मध्य अंतराल लगभग होता
(a) 0.06 मिमी.
(b) 1.2 मिमी.
(c) 0.4 मिमी.
(d) 1.5 मिमी.

उत्तर. 0.4 मिमी.

भारत स्टेज-IV स्टैण्डर्ड कब लागू हुआ?
(a) 2009
(b) 2010
(c) 2011
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. 2010

कूलिंग प्रणाली में थर्मोस्टैट की निम्नलिखित में से कौन-सी सही लोकेशन है?
(a) हैडर होस और रेडिएटर के बीच
(b) रेडिएटर और बॉटम होस के बीच
(c) होस और इंजन वाटर जैकेट के बीच
(d) इंजन वाटर जैकेट और हैडर होस के बीच

उत्तर. इंजन वाटर जैकेट और हैडर होस के बीच

आप जानते हैं कि बेसिक होल का न्यूनतम विचलन शून्य (zero) होता है। निम्न में से कौन-सा अक्षर बेसिक होल को प्रकट करता है?
(a) H
(b) G
(c) F
(d) E

उत्तर. H

एक मल्टी सिलेंडर इंजन में, निम्नलिखित में से कौनसी व्यवस्था अधिक सरल समझी जाती है?
(a) सिलेंडर इन-लाइन
(b) ‘वी’ इंजन्स
(c) हॉरिजांटली अपोस्ड टाइप
(d) रेडियल

उत्तर. सिलेंडर इन-लाइन

बी.एच.पी. और आई.एच.पी. के बीच अनुपात को कहते
(a) थर्मल कार्यकुशलता
(b) इंजन कार्यकुशलता
(c) मैकेनिकल कार्यकुशलता
(d) पॉवर कार्यकुशलता

उत्तर. मैकेनिकल कार्यकुशलता

इंडेपेन्डेन्ट सस्पेन्शन में स्प्रिंग पत्तियाँ प्रयोग की जाती हैं
(a) किसी भी एक पहिये में
(b) केवल पिछले पहियों में
(c) अगले-पिछले दोनों पहियों में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. उपरोक्त में से कोई नहीं

निम्न में से एग्जॉस्टर का प्रकार कौन है?
(a) वैन टाइप
(b) इम्पेलर टाइप
(c) फिंज टाइप रोटर
(d) ये सभी

उत्तर. ये सभी

घर्षण का परिणाम किस रूप में सामने आता है?
(a) मशीन के अंग शीघ्र घिस जाते हैं
(b) मशीन के अंगों की टूटने की सम्भावना बन जाती है
(c)’a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. a’ और ‘b’ दोनों

दोषों को ढूँढ़ना कब दुश्वार हो जाता है?
(a) उनके जटिल होने पर
(b) उनके सरल होने पर
(c) दोष के नवीन प्रकृति का होने पर
(d) ‘a’ और ‘b’ दोनों

उत्तर. उनके जटिल होने पर

F = ma, जहाँ पर F लगाया गया बल है, ‘m’ पदार्थ का ‘मास’ या द्रव्यमान और ‘a’ वस्तु की गति वृद्धि होती है। यह न्यूटन के…………के अनुसार होता है।
(a) पहले नियम
(b) दूसर नियम
(c) तीसरे नियम
(d) कोई नहीं

उत्तर. दूसर नियम

बिना एक्सटेंशन रॉड का प्रयोग किए, डैप्थ माइक्रोमीटर के द्वारा हम अधिक-से-अधिक कितनी गहराई माप सकते हैं?
(a) 25 मिमी
(b) 50 मिमी
(c) 100 मिमी
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. 25 मिमी

निम्नलिखित फार्मस की ऐडों में से किसका प्रयोग ऐसी थ्रेडिड असेम्बली में किया जाता है जिस पर स्लाइडिंग फोर्स केवल एक ही दिशा में कार्य करता है
(a) स्क्वायर थ्रेड
(b) ‘वी’ थ्रेड
(c) सॉ टूथ थ्रेड
(d) नक्कल थ्रेड

उत्तर. सॉ टूथ थ्रेड

जब बेसिक साइज में टॉलरैन्स एक ही साइड में दी जाती है तो उसे कहते हैं
(a) बेसिक टॉलरेन्स
(b) बाइलेटरल टॉलरेन्स
(c) यूनिलेटरल टॉलरेन्स
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. यूनिलेटरल टॉलरेन्स

पिस्टन के लिए एल्युमीनियम एलॉय का कम्पोजीशन के लिए क्या सही है?
(a) एल्युमीनियम = 2%, टिन = 91%, कॉपर = 7%
(b) एल्युमीनियम = 7%, टिन = 2%, कॉपर = 91%
(c) एल्युमीनियम = 91%, टिन = 2%, कॉपर = 7%
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. एल्युमीनियम = 91%, टिन = 2%, कॉपर = 7%

छः सिलेण्डर का फायरिंग ऑर्डर है
(a) 1-3-5-6-2-4
(b) 1-3-5-6-2-4
(c) 1-3-2-4-5-6
(d) 1-5-4-6-3-2

उत्तर. 1-3-5-6-2-4

टॉर्सन बार की निम्नलिखित में कौन-सी त्रुटि है?
(a) इससे लोवर कंट्रोल आर्म सीधी रहती है
(b) साधारण होती है
(c) यह ब्रेकिंग और ड्राइविंग टार्क को भली-भांति नहीं सहन कर सकता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. यह ब्रेकिंग और ड्राइविंग टार्क को भली-भांति नहीं सहन कर सकता

वाहनों को कम गति पर चलाने से पम्प की गति ………. हो जाती है
(a) धीमी
(b) तेज
(c) a व b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. धीमी

एक इंजन में………….के कारण लुब्रीकेटिंग ऑयल का प्रैशर कम हो सकता है।
(a) ऑयल फिल्टर क्लाग होने
(b) ऑयल सम्प में अधिक तेल भरने
(c) उच्च विस्कासिटी वाले तेल का प्रयोग करने
(d) पम्प की गियरों के बीच अत्यधिक बैकलैश होने

उत्तर. पम्प की गियरों के बीच अत्यधिक बैकलैश होने
सीट बैल्ट अपनी उपयोगिता किस रूप में सिद्ध करती है?
(a) सुरक्षा युक्ति के रूप में
(b) गम्भीर चोटों से
(c) सुरक्षा भाव जगाने में
(d) ये सभी
उत्तर. ये सभी

इस पोस्ट में  automobile questions and answers in hindi automobile question paper automobile question paper with answer automobile important question ,ऑटोमोबाइल के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग से संबंधित प्रश्न और उत्तर ऑटोमोबाइल साक्षात्कार प्रश्न automobile question paper 2020 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *