Delhi ITI Admission 2023 | दिल्ली आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2023 कैसे भरे

Delhi ITI Admission 2023 | दिल्ली आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2023 कैसे भरे

Delhi ITI Admission 2023 Application Form – दिल्ली में प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग ने दिल्ली आईटीआई 2023 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली में विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) द्वारा प्रस्तावित विभिन्न इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए आवेदन जमा करना अनिवार्य है। आईटीआई दिल्ली प्रवेश 2023 के लिए अंतिम योग्यता सूची जारी की जाएगी। अतिरिक्त विवरण के लिए उम्मीदवार itidelhi.admissions.nic.in पर जा सकते हैं।

Latest Update: आईटीआई दिल्ली 2023 एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू। ऑनलाइन आवेदन 05 जून 2023 से प्रारंभ हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 02 जुलाई 2023 है
दिल्ली आईटीआई ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2023 (Delhi ITI Online Application Form 2023) जमा करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Delhi ITI Application Form 2023

आईटीआई दिल्ली आवेदन पत्र 2023 वेबसाइट itipapers.com के माध्यम से जमा किया जा सकता है। आवेदन पत्र के साथ, उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने और आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

Delhi ITI Admission 2023 Important Dates

Events Dates 2023 (Announced)
Online registration start 5th June 2023
Last Date of Verification 6th June 2023
Online choice filling 6th June 2023
Last date for registration & fee submission 2nd July 2023
Last Date of Verification 3rd & 4th July 2023
Last date of trade ITI choice filling 5th July 2023
Tentative rank display 7th July 2023
Submission of objections 10th -12th July 2023
Correction regarding valid objections 13th & 14th July 2023
Final Rank display 18th July 2023
Release of 1st round seat allotment result 24th July 2023
1st round reporting by candidates 25th – 28th July 2023
Upgrading of allotted seats 25th – 28th July 2023
Online submission of 1st counselling admission fee 25th -30th July 2023
Display of vacant seat position after 1st round 31st July 2023
Reshuffling of trades/ ITI by candidates 31st July – 1st August 2023
Release of 2nd round seat allotment result 7th August 2023
2nd round reporting by candidates 8th to 11th August 2023
Online submission of 2nd counselling admission fee 8th to 13th August 2023
Display of vacant seat position after 2nd round 14th August 2023
Reshuffling of trades/ ITI by candidates 16th- 17th August 2023
Release of 3rd round seat allotment result 23rd August 2023
3rd round reporting by candidates 23rd- 25th August 2023
Online submission of 3rd counselling admission fee 23rd- 27th August 2023
Display of vacant seat position after 3rd round 28th August 2023
Reshuffling of trades/ ITI by candidates 29th- 31st August 2023
Release of 4th round seat allotment result 5th September 2023
4th round reporting by candidates 5th, 6th, 8th September 2023
Online submission of 4th counselling admission fee 5th- 10th September 2023
Display of vacant seat position after 4th round 11th September 2023
Reshuffling of trades/ ITI by candidates 11th -13th September 2023
Release of 5th round seat allotment result 18th September 2023
5th round reporting by candidates 18th-20th September 2023
Online submission of 5th counselling admission fee 18th-21st September 2023
Display of vacant seat position after 5th round 22nd September 2023
Reshuffling of trades/ ITI by candidates 22nd-24th September 2023
Release of 6th round seat allotment result 27th September 2023
6th round reporting by candidates 28th-29th September 2023
Online submission of 6th counselling admission fee 28th September-1st October 2023
Display of vacant seat position after 6th round 3rd October 2023

दिल्ली आईटीआई योग्यता मापदंड 2023 | Delhi ITI Admission 2023 Eligibility Criteria

शैक्षित योग्यता

  • उम्मीदवार 8वीं,10वीं या 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग प्रोग्राम के लिए 10 वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है I
  • ऐसे उम्मीदवार जो गैर-इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उनका 8वीं कक्षा पास होना अनिवार्य हैं।

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की आयु कम से कम 14 वर्ष  होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार की अधिकतम आयु तय नहीं की गई है।

राष्ट्रीयता

  • उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • केवल वो उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं जो दिल्ली के मूल निवासी हों।

Delhi ITI Admission 2023 Application Fees

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रु. शुल्क देना होगा।

दिल्ली आईटीआई फॉर्म की जरूरी जानकारी

दिल्ली आईटीआई आवेदन पत्र 2023 जमा करते समय निम्नलिखित जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसे-

  • नाम
  • जन्म तिथि
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • केटेगरी
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • पता
  • शैक्षिक विवरण, आदि

दिल्ली आईटीआई के जरूरी डॉक्यूमेंट्स

उम्मीदवारों को ITI Delhi Application Form 2023 जमा करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी, जैसे-

  • 8वीं / 10वीं / 12वीं की मार्क्सशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड
  • अन्य दस्तावेज

दिल्ली आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2023 कैसे जमा करें

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट – https://itidelhi.admissions.nic.in/  पर जाना होगा
  • और फिर 2023 प्रवेश विभाग के लिए खोज करें
  • और फिर ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक खोलें, निर्देश पढ़ें और आगे बढ़ें
  • सभी शैक्षिक / और व्यक्तिगत आवश्यक जानकारी दर्ज करें
  • प्रवेश शुल्क का भुगतान करें और अपने आवेदन पत्र को सत्यापित करें
  • इसके बाद आवेदन पत्र की प्रिंट आउट ले ,यह भविष्य में आपके काम आएगा.

उम्मीदवार को फॉर्म अप्लाई करने के लिए नीचे लिंक भी दिया गया है ,लिंक के जरिए भी उम्मीदवार अपना फॉर्म सीधे अप्लाई कर सकते है .

दिल्ली आईटीआई 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Click Here

 

दिल्ली आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 | Delhi ITI Merit List 2023

दिल्ली आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट itidelhiadmissions.nic.in पर प्रकाशित की जाएगी। मेरिट लिस्ट में चयनित होने वालों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मेरिट लिस्ट 10वीं और 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी और मेरिट लिस्ट के आधार पर दिल्ली आईटीआई कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा।

दिल्ली आईटीआई कोर्स लिस्ट 2023

तीन साल के कोर्स

  • टूल ऐंड डाई मेकिंग (प्रेस टूल्स) व टूल ऐंड डाई मेकिंग (डाई ऐंड मोल्ड्स)

दो साल के कोर्स

  • मकैनिकल
  • डेंटल लैब टेक्निशन
  • इलेक्ट्रिशियन
  • इलेक्ट्रॉनिक मकैनिक
  • फिटर
  • इन्फ़र्मेशन टेक्नॉलजी ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम मेनटेंस
  • इंस्ट्रूमेंट मकैनिक
  • मकैनिक मोटर विकल
  • पेटर (जनरल)
  • मकैनिक रेडियो ऐंड टीवी
  • मकैनिक रेफ्रिजरेशन ऐंड एसी
  • वायरमैन

एक साल के कोर्स

  • ऑटोमॉटिव बॉडी रिपेयर
  • ऑटो इलेक्ट्रिशन
  • कारपेंटर
  • कंप्यूटर हार्डवेयर ऐंड नेटवर्किंग
  • हाउस वायरिंग ऐंड इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेस रिपेयर
  • इंटीरियर डेकोरेटर ऐंड डिजाइनर्स
  • मकैनिक प्लम्बिंग ऐंड सेनेट्री फिटिंग
  • मकैनिक ट्रैक्टर
  • स्कूटर ऐंड ऑटो साइकिल मकैनिक
  • शीट मेंटल वर्कर
  • वेल्डर गैस ऐंड इलेक्ट्रिकएक साल के नॉन इंजिनियरिंग ट्रेड
  • ब्यूटीशियन ऐंड हेयर ड्रेसर
  • कमर्शल आर्ट
  • कंप्यूटर ऑपरेटर ऐंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
  • कटिंग ऐंड स्वींग
  • डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर
  • डिजिटल फोटोग्रफी
  • ड्रेस डिजाइनिंग
  • फैशन डिजाइनिंग
  • फैशन टेक्नॉलजी
  • फायर फाइटिंग
  • फायर टेक्नॉलजी
  • फूड प्रॉडक्शन
  • हेयर ऐंड स्किन केयर
  • हेल्थ ऐंड सेनेट्री इंस्पेक्टर
  • स्टेनो
  • टेक्सटाइल डिजाइनिंग
  • छह महीने के नॉन इंजिनियरिंग टेड
  • कॉल सेंटर असिस्टेंट
  • डेटा एंट्री ऑपरेटर
  • इवेंट मैनेजमेंट असिस्टेंट
  • फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट
  • लाइब्रेरी ऐंड इन्फ़र्मेशन साइंस
  • ऑफिस मशीन ऑपरेटर
  • टूरिस्ट गाइड

Delhi ITI Admission Application Form 2023

हमने इस पोस्ट में आपको Delhi ITI Admission Form 2023 के बारे में सभी आवश्यक विवरणों के बारे में बताने की कोशिश की है .ताकि विद्यार्थी अपना एडमिशन आसानी कर सके .जिस भी उम्मीदवार ने  Delhi ITI Admission Form 2023 उसे बताया जाता है कि Delhi ITI Admission Form 2023 शुरू हो गए . विद्यार्थी अपना एडमिशन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है.

इस पोस्ट में आपको iti delhi admission 2023 iti delhi admission 2023 courses list iti delhi admission 2023 online apply date delhi iti admission online registration ITI Delhi Admission 2023 Online apply ITI Delhi Admission 2023 courses list ITI Delhi Admission 2023 online apply Date दिल्ली आईटीआई कोर्स लिस्ट ITI Delhi Admission 2023 fees आईटीआई का फॉर्म कब निकलेगा 2023 ITI Delhi Fees ITI Admission Online Registration Delhi ITI Admission 2023 Counselling के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे .

Delhi ITI Admission 2023 – FAQs

दिल्ली आईटीआई के फॉर्म कब निकलेंगे?
दिल्ली आईटीआई के फॉर्म 05 जून 2023 से शुरू हो गए हैं।

आईटीआई की लास्ट डेट कब है?
दिल्ली आईटीआई की लास्ट डेट 02 जुलाई 2023 है।

Delhi iti form 2023 कहां से भरें?
दिल्ली आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट itidelhiadmissions.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *