Fashion Design Objective Type Question Answer in Hindi

Fashion Design Objective Type Question Answer in Hindi

फैशन डिज़ाइन ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न उत्तर – अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो उसके लिए आपको पढ़ने के लिए अच्छा स्टडी मैटेरियल होना बहुत ही जरूरी है. अगर आप के पास पढ़ने के लिए अच्छी सामग्री नहीं है तो आप किसी भी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से नहीं कर पाएंगे. तो इसीलिए जो उम्मीदवार Fashion Design जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें है उसके लिए इस पोस्ट में हमने Fashion Design से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर दिए है जो कि पहले की परीक्षाओं में पूछे जा चुके है. तो अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.

निम्न शब्द का प्रयोग प्रायः ग्लैमर एवं स्टाइल के समानार्थकिया जाता है
(a) स्टाइल
(b) फैशन
(c) कला
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. फैशन

नेक होल की गहराई एवं कपड़े के बाजू को शेप देने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
(a) फ्रेंच कर्व
(b) एल-स्क्वायर
(c) समकोण दर्जी कर्व
(d) फुट रूल

उत्तर. फ्रेंच कर्व

स्ट्रेट नाइफ कटिंग मशीन की मोटर की गति होती है?
(a) 800-1600rpm
(b) 3000-4000 rpm
(c) 2000-3000 rpm
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. 3000-4000 rpm

निम्न में से सबसे पुराना टांका है?
(a) हैरिंगबोन टांका
(b) लेजी-डेजी टांका
(c) मैजिक चेन टांका
(d) फैदर टांका

उत्तर. – हैरिंगबोन टांका

लैदर की सिलाई के लिए किस सिलाई प्रक्रिया को अपनाया जाता है?
(a) फ्रेंच सीम
(b) फ्लैट सीम
(c) लैप्ड सीम
(d) टॉपस्टिच सीम

उत्तर. – लैप्ड सीम

माइक्रोस्कोप से देखने पर ऊन की दिखने वाली परत है?
(a) एपीडर्मिस
(b) कॉर्टेक्स
(c) मैड्यूला
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर. – उपरोक्त सभी

स्थाई परिष्कृति है?
(a) जलरोधी
(b) सफेद कपड़ो पर नील लगाना
(c) सिकुड़न प्रतिरोधी
(d) सिलवट प्रतिरोधी

उत्तर. सफेद कपड़ो पर नील लगाना

गृह सज्जा संबंधी कपड़ों एवं लड़कियों की फ्रॉक इत्यादि में छोटी-बड़ी झालरों का प्रयोग करना कहलाता है?
(a) गैदर्स
(b) टक्स
(c) फ्रिल
(d) लेस

उत्तर. फ्रिल

स्टिच एवं टर्न हेम में कच्ची किनारी को कितने इंच मोड़ते है?
(a) 1/4″
(b) 1/2″
(c) 1/8″
(d) 1″

उत्तर. – 1/4″

ले-आउट बनाने से क्या लाभ होता है?
(a) कपड़े की बचत
(b) समय की बचत
(c) धन की बचत
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर. – उपरोक्त सभी

सिलूएट के लिए प्रयुक्त होने वाला दूसरा शब्द है?
(a) शेप
(b) साइज
(c) बॉडिस
(d) आकृति

उत्तर. – बॉडिस

 

निम्न में से कौनसी पद्धति रंगों के वर्ण, मान एवं सघनता को प्रदर्शित करती है?
(a) वर्णक सिद्धान्त
(b) परांग रंग पद्धति
(c) मनशेल रंग पद्धति
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – मनशेल रंग पद्धति

मोटे सूती कपड़ों का प्रयोग निम्न मौसम में होता है?
(a) गर्मी
(b) सर्दी
(c) वर्षा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. गर्मी

निम्न में किस फैशन डिज़ाइनर का बूटिक कोलकाता में है?
(a) सब्यसाची मुखर्जी
(b) मनीष मल्होत्रा
(c) रितु कुमार
(d) रोहित बल

उत्तर. – सब्यसाची मुखर्जी

पर्वतारोही निम्न प्रकार के चश्मों का प्रयोग करता है?
(a) एवीयेटर
(b) गॉगल
(c) सनग्लासेज
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – सनग्लासेज

निम्न रंगों के प्रयोग से शरीर छोटा दिखाई देता है
(a) चमकीले एवं हल्के रंग
(b) धुंधले एवं गहरे रंग
(c) केवल हल्के रंग
(d) केवल चमकीले रंग

उत्तर. धुंधले एवं गहरे रंग

ले-आउट जिसमें ब्रिक प्रभाव दिखाई देता है?
(a) स्पॉट ले-आउट
(b) हाफ ड्रॉप ले-आउट
(c) बॉर्डर ले-आउट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. हाफ ड्रॉप ले-आउट

कैड का प्रयोग निम्न में से 2D में डिज़ाइन करने के लिए किया जाता है?
(a) कर्व व सर्फेस
(b) कर्व व फिगर्स
(c) सर्फेस व सॉलिड
(d) फिगर्स व सर्फेस

उत्तर. कर्व व फिगर्स

इण्डिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर हर साल निम्न जगह आयोजित किया जाता है
(a) पुणे .
(b) अहमदाबाद
(c) दिल्ली
(d) कोलकाता

उत्तर. दिल्ली

निम्न तकनीक में धब्बे के नीचे अवशोषक पेपर रखा जाता है?
(a) डिपिंग में
(b) स्पन्जिंग में
(c) दोनों में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – स्पन्जिंग में

यदि कपड़ा नायलॉन का होता है, तो परीक्षण के लिए उसे किस विलयन में डुबोया जाता है?
(a) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(b) पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड
(c) सोडियम कार्बोनेट
(d) पोटैशियम कार्बोनेट

उत्तर. – सोडियम हाइड्रॉक्साइड

पॉलिस्टर निम्न में से किसमें घुलनशील होता है?
(a) मेटा क्रिसॉल
(b) फॉर्मिक अम्ल
(c) एसीटोन
(d) सल्फ्युरिक अम्ल

उत्तर. – मेटा क्रिसॉल

हैरिंगबोन हेम में तुरपाई को बनाए रखने के लिए कितनी दूरी पर टांके लगाए जाते है?
(a) 1/4″
(b) 1/2″
(c) 1/8″
(d) 1″

उत्तर. – 1/2″

स्ट्रेपलेस ड्रेस किस सिद्धान्त पर बनी है?
(a) अतिरिक्त फुलनेस
(b) पारखे का सिद्धान्त
(c) डार्ट मैनिपुलेशन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – पारखे का सिद्धान्त

डिज़ाइनिंग में अनुरूपता को कहा जाता है?
(a) एकरूपता
(b) संतुलन
(c) लय
(d) अनुपात

उत्तर. – एकरूपता

नारंगी + हरा + बैंगनी रंग निम्न श्रेणी में आते हैं?
(a) प्राथमिक वर्ण
(b) द्वितीयक वर्ण
(c) तृतीयक वर्ण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – द्वितीयक वर्ण

निम्न ज्वैलरी का मूल्य फाइन ज्वैलरी से कम होता है?
(a) ब्रिज ज्वैलरी
(b) कॉस्ट्यूम ज्वैलरी
(c) क्लासिक ज्वैलरी
(d) फाइन ज्वैलरी

उत्तर. – ब्रिज ज्वैलरी

निकटवर्ती प्राथमिक एवं द्वितीयक रंगों की बराबर मात्रा से निम्न वर्ण प्राप्त होता है?
(a) प्राथमिक वर्ण
(b) द्वितीयक वर्ण
(c) तृतीयक वर्ण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – तृतीयक वर्ण

निम्न को सममित संतुलन भी कहा जाता है?
(a) अनौपचारिक संतुलन
(b) औपचारिक संतुलन
(c) रेडियल संतुलन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. – औपचारिक संतुलन

 

इस पोस्ट में आपको fashion designing questions answers in hindi ,fashion designing question paper answers ,Fashion Design Multiple Choice Questions ,फैशन डिजाइन ऑब्जेक्टिव प्रश्न ,fashion quiz questions Fashion Designer Interview Questions fashion designing general knowledge questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *