Fashion Designer Frequently Asked Questions
Fashion Designer Frequently Asked Questions
फैशन डिजाइनर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – अगर कोई उम्मीदवार Fashion Designer की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें पीछे पूछे गए प्रश्नों को देखना चाहिए .इससे उम्मीदवार को पता चल जाता है कि पेपर में कैसे प्रश्न आते है इसलिए जो उम्मीदवार Fashion Designer कि परीक्षा की तैयारी कर रहे ,उन्हें इस पोस्ट में fashion design question paper pdf,fashion design interview questions pdf, Fashion Designer से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए .यह प्रश्न पहले भी परीक्षा में पूछे गए है और आगे भी पूछे जाएँगे .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके बीएसएससी इंटर लेवल परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे
वस्त्रों को फिर से ठीक करने को कहते हैं?
(a) मरम्मत करना
(b) ऑल्टरेशन
(c) (a) व (b) दोनों
(d) प्रिंकिंग
उत्तर. मरम्मत करना
बच्चों एवं औरतों के वस्त्रों पर निम्न सजावटी पैच किया जाता है?
(a) श्रृंगार पैच
(b) फिटड पैच
(c) दर्जी पैच
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. फिटड पैच
डानिंग निम्न टांके की मदद से की जाती है?
(a) चैन टांका
(b) लेजी डेजी टांका
(c) ओवर सीइंग टांका
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. ओवर सीइंग टांका
निम्न में से किसे कम समय तक रहने वाले फैशन के तौर पर परिभाषित किया जाता है?
(a) स्टाइल
(b) बेसिक
(c) फैड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. फैड
रेडी-टू-वियर निम्न फ्रेंच शब्द से प्राप्त हुआ है?
(a) प्रेट-ए-पोर्टर (Pret-a-Porter)
(b) हॉते कोतोर (Haute Couture)
(c) फसेरे (Facere)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. प्रेट-ए-पोर्टर (Pret-a-Porter)
भारत में फैशन की शिक्षा के लिए निम्न संस्थान उपलब्ध है
(a) AIU1
(b) NIFT
(c) रॉयल एकेडमी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. NIFT
अधिकतर फैशन डिज़ाइनिंग कोर्स लगभग कितने साल के लिए – होते हैं?
(a) लगभग एक साल
(b) लगभग पांच साल
(c) लगभग तीन साल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. लगभग तीन साल
भीतरी लैग का माप लेने के लिए किस प्रकार के उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
(a) सी.पी.जी. मापक टेप
(b) फुट रूल
(c) लैग मेजरिंग टेप
(d) मीटर स्केल
उत्तर. लैग मेजरिंग टेप
नीले रंग की पेन्सिल का प्रयोग किया जाता है
(a) कटिंग लाइन खींचने में
(b) सिलाई लाइन खींचने में
(c) विशेष मार्किंग में
(d) सीम लाइने बनाने में
उत्तर. विशेष मार्किंग में
गोल कढ़ाई के नाम से जाना जाता है
(a) चाम्पे का टांका
(b) साटन टांका
(c) शैडो टांका
(d) फ्लाई टांका
उत्तर. साटन टांका
कपड़ों में चुन्नट देकर बनाया जाने वाला टांका है
(a) कश्मीरी टांका
(b) आइलेट टांका
(c) स्मोकिंग
(d) हनी कॉम्ब टांका
उत्तर. हनी कॉम्ब टांका
वेल्स की संख्या निर्धारित करती है?
(a) कपड़े की लम्बाई
(b) कपड़े की चौड़ाई
(c) a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. कपड़े की चौड़ाई
कोर्स की संख्या निर्धारित करती है
(a) कपड़े की लम्बाई
(b) कपड़े की चौड़ाई
(c) a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. कपड़े की लम्बाई
पाइल फैब्रिक के उदाहरण हैं?
(a) वेलवेट
(b) टेरी
(c) कॉर्डर
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
बॉर्डर प्रिंट का प्रयोग मुख्यतः होता है
(a) साड़ियों में
(b) चादरों में
(c) गिलाफों में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. साड़ियों में
बटन होल की स्वीकार्य लम्बाई बटन के व्यास से लगभग कितना प्रतिशत अधिक होना चाहिए?
(a) 20%
(b) 25%
(c) 30%
(d) 35%
उत्तर. 25%
स्त्रियों एवं लड़कियों के कपड़ों में बटन होल किये जाते हैं
(a) दायीं ओर
(b) बायीं ओर
(c) किसी भी ओर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. दायीं ओर
बटन होल के प्रकार हैं
(a) बाउन्ड होल
(b) की होल
(c) टेलर होल
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
जैन्ट्स शर्ट, पैंट इत्यादि पर किस प्रकार के टेलर बटन होल का प्रयोग किया जाता है?
(a) बाउन्ड होल
(b) की होल
(c) टेलर होल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. टेलर होल
निम्न में से किसका प्रयोग किनारी को सीधा एवं फिनिश करने एवं सजावटी उद्देश्य के लिए किया जाता है?
(a) बाइन्डिंग
(b) कॉलर
(c) फेसिंग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. बाइन्डिंग
टेनिस कॉलर का दूसरा नाम क्या है?
(a) शॉल कॉलर
(b) झालरनुमा कॉलर
(c) सेलर कॉलर
(d) कनवर्टिबल कॉलर
उत्तर. कनवर्टिबल कॉलर
हेम कितने प्रकार की होती है?
(a) 5
(b) 4
(c) 6
(d) 8
उत्तर. 4
वेस्टलाइन कितने प्रकार की होती है?
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 5
उत्तर. 2
बाजू एवं धड़ जहां मिलते हैं उस गोलाई के नाप को क्या कहा जाता है?
(a) साइड सीम
(b) साय डेप्थ
(c) आर्म साय गर्थ
(d) अपर आर्म
उत्तर. आर्म साय गर्थ
निम्न में से किसकी सहायता से पैटर्न को कपड़े पर उतारा जाता है?
(a) मेजरिंग टेप
(b) रूलर
(c) पेंसिल
(d) ट्रेसिंग व्हील
उत्तर. ं – ट्रेसिंग व्हील
ग्रेडिंग पैटर्न किस परास में उपलब्ध है?
(a) 30″-40″
(b) 28″-32″
(c) 32″ -42″
(d) 36″-46″
उत्तर. 32″ -42″
वस्त्र में फुलनेस कैसे दी जाती है?
(a) केवल एक साइड में
(b) टॉप व बॉटम में
(c) दोनों तरफ असमान फुलनेस देकर
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
अनौपचारिक एवं रेडियल संतुलन ड्रेस के निम्न क्षेत्र पर सर्वाधिक पाया जाता है?
(a) पॉकेट
(b) कफ
(c) आस्तीन
(d) नेकलाइन
उत्तर. नेकलाइन
समान डिज़ाइन मूल तत्वों के क्रमिक घटने अथवा बढ़ने की प्रक्रिया कहलाती है?
(a) रेडिएशन
(b) ग्रेडेशन
(c) डूप्लीकेशन
(d) ट्रांजिशन
उत्तर. ग्रेडेशन
फैब्रिक निम्न तकनीक द्वारा निर्मित किए जाते हैं?
(a) वीविंग
(b) निटिंग
(c) फेल्टिंग
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
कैलेंडरिंग फिनिश द्वारा फैब्रिक को निम्न टेक्सचर प्राप्त होता है?
(a) चमक वाला
(b) कड़कदार
(c) धुंधला वाला
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर. चमक वाला
निम्न को निकटवर्ती/संबंधित रंग योजना भी कहा जाता है?
(a) अनुरूपता रंग योजना
(b) पूरक रंग योजना
(c) बहु रंग योजना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. अनुरूपता रंग योजना
काला रंग निम्न भाव व्यक्त करता है?
(a) शान्ति
(b) शोक
(c) उत्सुकता
(d) सद्भावना
उत्तर. शोक
हल्के एवं चमकीले रंगों के प्रयोग से व्यक्ति ……… दिखाई देता है।
(a) लम्बा
(b) छोटा
(c) मोटा
(d) सुडौल
उत्तर. लम्बा
औपचारिक पहनावे के लिए निम्न रंग का प्रयोग अधिक किया जाता है?
(a) पीला
(b) भूरा
(c) काला
(d) लाल
उत्तर. काला
निम्न को पेन्ट के प्राचीन नाम से जाना जाता है
(a) जीन्स
(b) पजामा
(c) पतलून
(d) धोती
उत्तर. पतलून
महिलाओं का निम्न वस्त्र युगल परिधान कहलाता है
(a) स्कर्ट-ब्लाउज
(b) कुर्ता-सलवार
(c) साड़ी-ब्लाउज
(d) कुर्ता-पलाजो
उत्तर. कुर्ता-सलवार
हेमंत त्रिवेदी ने निम्न भारत सुंदरी के लिए ड्रेस डिज़ाइन की
(a) मनीषा कोइराला
(b) रवीना टंडन
(c) सोनू वालिया
(d) करिश्मा कपूर
उत्तर. सोनू वालिया
लॉरियल फेमिना एलीट लुक ऑफ द ईयर 1998 प्रतियोगिता में निम्न डिज़ाइनर के परिधान संग्रहों को काफी प्रशंसा मिली
(a) हेमंत त्रिवेदी
(b) सुनीत व:
(c) रितु कुमार
(d) रितु बेरी
उत्तर. हेमंत त्रिवेदी
भारत में सबसे अधिक बिकने वाला डिज़ाइनर लेबल है?
(a) रॉकी एस.
(b) किमोनो
(c) (a) एवं (b)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. किमोनो
निम्न डिज़ाइनर को किंगफिशर फैशन अवार्ड से जनवरी 2002 में नवाजा गया?
(a) किरण उत्तम घोष
(b) हेमंत त्रिवेदी
(c) रॉकी संघवी
(d) रितु कुमार
उत्तर. किरण उत्तम घोष
ड्रॉईंग पूरी हो जाने के बाद अनावश्यक स्कैच लाइनों को मिटाने के लिए उपयोग करते हैं
(a) मार्कर
(b) ब्रुश
(c) पेन्सिल
(d) रबड़
उत्तर. रबड़
फैशन ड्रॉईग उपकरण निम्नलिखित में से हैं?
(a) स्कैच बैड
(b) ट्रेसिंग पेपर
(c) पेन्सिल
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
जो लोग शूज बनाते हैं उन्हें कहा जाता है?
(a) शू मेकर
(b) कॉबलर
(c) कॉर्डवेनर
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
शुज बनाने में कम से कम कितनी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है
(a) 100-200
(b) 200-300
(c) 300-400
(d) 400-500
उत्तर. 200-300
निम्न सिलूएट महिलाओं के बीच द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान लोकप्रिय हुआ?
(a) आवरग्लास सिलूएट
(b) स्लिम लाइन सिलूएट
(c) शोल्डर वेज सिलूएट
(d) एवस्ट्रीम वॉल्यूम सिलूएट
उत्तर. शोल्डर वेज सिलूएट
ठण्डे रंग किस आकर का दृष्टिभ्रम पैदा करती है?
(a) बड़े आकार का
(b) मध्यम आकार का
(c) छोटे आकार का
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. छोटे आकार का
शोल्डर पर बॉडिस की चौड़ाई बढ़ाने के लिए किस सिलूएट द्वारा पैडिंग अथवा फुलनेस दी जाती है?
(a) आवरग्लास सिलूएट
(b) स्लिम लाइन सिलूएट
(c) शोल्डर वेज सिलूएट
(d) सॉफ्ट ड्रेसिंग सिलूएट
उत्तर. शोल्डर वेज सिलूएट
इवनिंग गाउन में वेज प्रभाव लाने के लिए किस प्रकार के फैब्रिक का प्रयोग किया जाता है?
(a) चमकीला फैब्रिक
(b) कठोर फैब्रिक
(c) क्रिस्प फैब्रिक
(d) सॉफ्ट फैब्रिक
उत्तर. क्रिस्प फैब्रिक
आड़ी लाइनें ………… पर अधिक जोर देती है।
(a) चौड़ाई
(b) लम्बाई
(c) ऊंचाई
(d) गहराई
उत्तर. चौड़ाई
भगवान शिवा से सम्बन्धित मोटिफ है?
(a) कॉन्च शेल
(b) रूद्राक्ष
(c) लोटस मोटिफ
(d) गूज़ मोटिफ
उत्तर. रूद्राक्ष
निम्न मोटिफ को संस्कृत में शंख कहा जाता है?
(a) कांन्च शेल
(b) रूद्राश
(c) पिकॉक
(d) फिश
उत्तर. कांन्च शेल
अष्टाडल पदमा निम्न मोटिफ का रूप है
(a) कॉन्च शेल मोटिफ
(b) रूद्राक्ष मोटिफ
(c) लोटस मोटिफ
(d) ट्री ऑफ लाइफ मोटिफ
उत्तर. लोटस मोटिफ
निम्न मोटिफ को हिन्दी में चम्पा मोटिफ कहा जाता है?
(a) पिकॉक मोटिफ
(b) जैस्मिन मोटिफ
(c) लोटस मोटिफ
(d) मैंगो मोटिफ
उत्तर. जैस्मिन मोटिफ
Fashion Designer परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में fashion design model question paper, fashion designer interview question and answer, fashion design questions answers ,fashion designing question in hindi फैशन डिजाइनर से जुड़े सवाल ,Fashion Designer Interview Questions फैशन डिजाइन से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.