ITI Automobile Objective Questions and Answers
ITI Automobile Objective Questions and Answers
आईटीआई ऑटोमोबाइल ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर – हर साल लाख विद्यार्थी ऑटोमोबाइल ट्रेड से आईटीआई करते हैं लेकिन सभी विद्यार्थियों के अच्छे अंक नहीं आते हैं जिसके कारण उनकी आईटीआई का डिप्लोमा अच्छे अंको से पास नहीं होता है तो जो विद्यार्थी Automobile की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहता है उन विद्यार्थियों के लिए इस पोस्ट में ऑटोमोबाइल ट्रेड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जिन्हें याद करके आप Automobile पेपर की तैयारी कर सकते हैं.हमारी वेबसाइट पर ITI Automobile के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .
एनीलिंग का अच्छा परिणाम लेने के लिए स्टील के गर्म किए हुए पीस को ठंडा किया जाता है
(a) ताप की सप्लाई का स्विच ऑफ करके फरनेस में ही धीरे-धीरे
(b) पीस को फरनेस से निकाल कर खुली हवा में रखकर
(c) पीस को फरनेस से निकालकर हवा के प्रवाह में रखकर
(d) पीस को फरनेस से निकाल कर पानी के भरे टैंक में डुबोकर
उत्तर. ताप की सप्लाई का स्विच ऑफ करके फरनेस में ही धीरे-धीरे
बेलन बोर का मापन………..द्वारा किया जा सकता है
(a)आन्तरिक माइक्रोमीटर
(b) वर्नियर कैलिपर
(c) बाहरी माइक्रोमीटर
(d)उपरोक्त में से काई भी नहीं
उत्तर. : आन्तरिक माइक्रोमीटर
नीचे दिये गए ऑटो चक्र पर आधारित इंजन के P-V डायग्राम में 3-4 प्रक्रम किस स्ट्रोक को प्रदर्शित करता है?
(a) सक्शन स्ट्रोक
(b) कम्बशन स्ट्रोक
(c) पावर स्ट्रोक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. .पावर स्ट्रोक
इंडिपेंडेंट सस्पेंशन में स्प्रिंग पत्तियाँ प्रयोग की जाती हैं
(a) किसी भी एक पहिए में
(b) केवल पिछले पहियों में
(c) अगले, पिछले दोनों पहियों में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. : इनमें से कोई नहीं
एग्जॉस्ट सिस्टम का निम्नलिखित कार्य है
(a) यह सिस्टम सभी सिलेंडरों की गैसों को इकट्ठा करके एग्जॉस्ट द्वारा बाहर निकालता है
(b) एग्जॉस्ट सिस्टम पेट्रोल को साफ करता है
(c) पेट्रोल को साफ करके हवा में मिश्रण बनाकर इंजन में भेजता है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. :यह सिस्टम सभी सिलेंडरों की गैसों को इकट्ठा करके एग्जॉस्ट द्वारा बाहर निकालता है
किसी इंजन या मशीन के विभिन्न अवयवों में ग्रीस को धार के रूप में पहुंचाने के लिए निम्न यंत्र का प्रयोग किया जाता है
(a) ग्रीस गन
(b) ग्रीस फिल्टर
(c) ग्रीस पुशर
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. : ग्रीस गन
बैटरी शक्ति चालित वाहन इनमें से क्या कहलाते हैं?
(a) विद्युत चालित वाहन
(b) भाप चालित वाहन
(c) गैस चालित वाहन
(d) पेट्रोल चालित वाहन
उत्तर. विद्युत चालित वाहन
01 मिमी कितने माइक्रोन के बराबर होता है?
(a) 100 माइक्रोन
(b) 10 माइक्रोन
(c) 1 माइक्रोन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. .10 माइक्रोन
नया पिस्टन फिट करते समय सिलेण्डर लाइनर में क्लीयरैन्स किसके द्वारा मापा जाता है?
(a) वर्नियर कैलीपर द्वारा
(b) फीलर गेज द्वारा
(c) वार्यिर हाइट गेज द्वारा
(d) माइक्रोमीटर द्वारा
उत्तर. फीलर गेज द्वारा
एक 50 मिमी. के होल की लिमिट्स है ES = + 0.025 मिमी. और EI = + 0.002 मिमी.। अधिकतम और न्यूनतम होल साइज होंगे –
(a) अधिकतम 50.02 मिमी.; न्यूनतम 49.998 मिमी.
(b) अधिकतम 50.025 मिमी.; न्यूनतम 50.002 मिमी.
(c) अधिकतम 49.998 मिमी.; न्यूनतम 50.002 मिमी.
(d) अधिकतम 49.990 मिमी.; न्यूनतम 49.975 मिमी.
उत्तर. .अधिकतम 50.025 मिमी.; न्यूनतम 50.002 मिमी.
किस प्रकार के कम्बशन चैम्बर में कॉनकेव हैड पिस्टन का प्रयोग होता है?
(a) सॉलिड इंजेक्शन
(b) मैकेनिकल
(c) स्विरल चैम्बर
(d) सेन्टर स्फीयर
उत्तर. : सॉलिड इंजेक्शन
I.C. इंजनों का संपीडन अनुपात……………होता है
(a) संपीडन स्ट्रोक से पूर्व एवं संपीडन स्ट्रोक के उपरांत बेलन में वायु के आयतनों का अनुपात
(b) पिस्टन द्वारा प्रति स्ट्रोक आयतन विस्थापन एवं बेलन में अवकाश आयतन निकासी
(c) संपीडन के उपरांत एवं संपीडन से पूर्व दाब का अनुपात
(d) मार्जित आयतन/बेलन आयतन
उत्तर. : संपीडन स्ट्रोक से पूर्व एवं संपीडन स्ट्रोक के उपरांत बेलन में वायु के आयतनों का अनुपात
मोटरगाड़ी से यात्रा आरामदायक होगी, यदि
(a) अनस्प्रिंग भार कम होगा
(b) स्प्रिंग भार कम होगा
(c) गाड़ी का भार कम होगा
(d) ये सभी
उत्तर. .अनस्प्रिंग भार कम होगा
एग्जॉस्ट हीट एक्सचेंजर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है
(a) हीट एक्सचेंजर्स दो प्रकार के होते हैं फायर ट्यूब और वाटर ट्यूब
(b) दोनों की कार्यकुशलताएँ लगभग एक समान होती हैं
(c) वाटर-ट्यूब हीट एक्सचेंजर्स को अधिक स्थान की आवश्यकता होती है
(d) फायर-ट्यूब हीट एक्सचेंजर को कम स्थान की आवश्यकता होती
उत्तर. .फायर-ट्यूब हीट एक्सचेंजर को कम स्थान की आवश्यकता होती
ऑयल सम्प को इंजन में सबसे नीचे लगाने के पीछे क्या उद्देश्य होता है?
(a) सिलेण्डरों को नीचे से बन्द करना
(b) इंजन के फ्रैंक शाफ्ट आदि भागों को नीचे से धूल मिट्टी आदि से बचाना
(c)’a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. .a’ और ‘b’ दोनों
इनमें से क्या दृश्यिक निरीक्षण द्वारा दोष सिद्धि नहीं करता?
(a) इंजन या ऑटो इंजन में सतही दरारें स्पष्ट दिखना
(b) रिसाव जैसे दोष स्पष्ट दिखना
(c) परिष्कृति आधारित दोष स्पष्ट दिखना
(d) सेरामिक इन्सुलेटरों के माध्यक से धारा के प्रवाह का निर्धारण
उत्तर. . सेरामिक इन्सुलेटरों के माध्यक से धारा के प्रवाह का निर्धारण
वर्नियर कैलीपर्स की अल्पतम माप क्या होती है?
(a) 0.01 मिमी
(b) 0.02 मिमी
(c) 0.05 मिमी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. .0.02 मिमी
यूनीवर्सल ज्वॉइण्ट आधारित है
(a) पैरों के जोड़ के आधार पर
(b) हाथ के जोड़ के आधार पर
(c) मनुष्य के प्राकृतिक जोड़ के आधार पर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. . मनुष्य के प्राकृतिक जोड़ के आधार पर
इंजन कूलिंग प्रणाली में, वाटर पंप पानी को इंजन ब्लॉक तक …………. के द्वारा पॅम्प करता है।
(a) सेंट्रीफ्यूगल फोर्स
(b) सेंट्रीपिटल फोर्स
(c) डायनामिक फोर्स
(d) कायनेटिक फोर्स
उत्तर. सेंट्रीफ्यूगल फोर्स
लैड एसिड बैटरी की पॉजीटिव प्लेट में होता है :
(a) PbO2
(b) Pb
(c) PbSO4
(d) H2SO4
उत्तर. PbO2
घरेलू उपकरणों की निर्माणक कम्पनियों का उपभोक्ता को विशेषताओं से अवगत कराने का क्या तरीका है?
(a) परम्परागत व उन्नन घरेलू उपकरणों की तुलना
(b) तकनीकी भिन्नता से अवगत कराना
(c) ऊर्जा की बचत करने वाले घटकों को चिन्हित करना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
इनमें से कौन-सी सुरक्षा सामग्री आग से बचाव हेतु कारखानों में तैयार रखी जाती है?
(a) रेत भरी बाल्टियाँ
(b) पानी भरी बाल्टियाँ
(c) फायर एक्सटींग्यूशर
(d) ये सभी
उत्तर. .ये सभी
हेक्सा ब्लेड की साधारणतया प्रयोग में लाई जाने वाली स्टैंडर्ड लम्बाई होती है –
(a) 100 मिमी.
(b) 150 मिमी.
(c) 200 मिमी.
(d) 250 मिमी.
उत्तर. .250 मिमी.
हार्डनिंग करते समय हाई कार्बन स्टील का लोअर क्रीटिकल तापमान होता है
(a) 960°C
(b) 900°C
(c) 723°C
(d) 560°C
उत्तर. .723°C
सामान्य रूप से मोटर वाहन होते है
(a) बैकवर्ड ड्राइव
(b) राइट हैण्ड ड्राइव
(c) सेन्टर ड्राइव
(d) लैफ्ट हैण्ड ड्राइव
उत्तर. राइट हैण्ड ड्राइव
इंजन स्ट्रोकों को पूरा करने के लिए मुख्य रूप से किसका उपयोग किया जाता है?
(a) इंजन वाल्वों का
(b) कैम शाफ्ट का
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. . ‘a’ और ‘b’ दोनों
पावर स्टीयरिंग का प्रयोग होता है
(a) हाई प्रेशर टायर के साथ
(b) बैलून टाइप टायर के साथ
(c) लो प्रेशर टायर के साथ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. .बैलून टाइप टायर के साथ
डिफरेन्शियल द्वारा सम्भव होता है
(a) पिछले पहियों की चाल में अन्तर डालना
(b) गाड़ी को पीछे चलाना
(c) गाड़ी को न्यूट्रल करना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. . पिछले पहियों की चाल में अन्तर डालना
इंजन ऑयल की अधिक खपत का कारण होता है?
(a) इंजन बियरिंग घिसे होना
(b) ऑयल सील लीक होना
(c) वाल्व गाइड घिसे होना
(d) ये सभी
उत्तर. ये सभी
यदि कोई बैटरी 5 एम्पियर विद्युत धारा 20 घण्टे तक प्रदान कर सकती है तो उसकी क्षमता क्या होगी?
(a) 50 एम्पियर-घण्टा
(b) 100 एम्पियर-घण्टा
(c) 150 एम्पियर-घण्टा
(d) 200 एम्पियर – घण्टा
उत्तर. 100 एम्पियर-घण्टा
शिफ्टर का भाग है
(a) कम्प्रेशन स्प्रिंग
(b) पिन
(c) गैस्केट
(d) ये सभी
उत्तर. ये सभी
रस्सा स्लिंगों का इस्तेमाल……….के लिए किया जाता है।
(a) हल्के भारों (जहाँ चेन भारों को खराब कर सकती है)
(b) भारी भारों
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर. .हल्के भारों (जहाँ चेन भारों को खराब कर सकती है)
हेरिंग बोन गियर कहा जाता है?
(a) स्पुर गियर को
(b) डबल हेलीकल गियर को
(c) हैलीकल गियर को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. डबल हेलीकल गियर को
डिफ्रैंशियल में कौन-सा तेल पड़ता है?
(a) S.A.E. (90) गियर ऑयल
(b) S.A.E. (10) गियर ऑयल
(c) S.A.E. (20) गियर ऑयल
(d) S.A.E. (30) गियर ऑयल
उत्तर. : S.A.E. (90) गियर ऑयल
कूलिंग प्रणाली में वाटर पम्प बाईपास होल का क्या उद्देश्य होता है?
(a) यह पम्प हाउसिंग में एअर पॉकेट बनने को रोकता है
(b) यह रेडिएटर होसिस को पिचकने से रोकता है
(c) जब थर्मोस्टेट बंद होता है यह कूलेंट को इंजन के अंदर बहने देता
(d) यह कोई कार्य नहीं करता है
उत्तर. :जब थर्मोस्टेट बंद होता है यह कूलेंट को इंजन के अंदर बहने देता
ऑटोमेटिव इंजन (स्पार्क इग्नीशन और डीजल) किसके द्वारा संचालित होते हैं?
(a) शक्तिशाली वैद्युतिक मोटर द्वारा
(b) बिना मोटर के
(c) केवल कम्प्रेस्ड हवा से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. शक्तिशाली वैद्युतिक मोटर द्वारा
दाब नियंत्रण के लिए निम्न में से कौन-सी वाल्व प्रयुक्त की जाती है?
(a) दिशात्मक कण्ट्रोल वाल्व
(b) प्रवाह कण्ट्रोल वाल्व
(c) प्रेशर रिलीफ वाल्व
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. प्रेशर रिलीफ वाल्व
वर्कशॉप में आग लग जाए, तो तुरन्त ………. बन्द कर देने चाहिए।
(a) पानी
(b) आग
(c) स्विच
(d) इनमें से कुछ नहीं
उत्तर. :स्विच
कार धोने के लिए, पानी का सामान्य प्रैशर होना चाहिए…………
(a) 50-60 बार
(b) 70-80 बार
(c) 100-110 बार
(d) 120-140 बार
उत्तर. 100-110 बार
निम्न में से किस प्रक्रम में नर्म – कोर तथा टफ स्किन (skin) बनती है?
(a) अनीलिंग
(b) टेम्परिंग
(c) केस हार्डनिंग
(d) हार्डनिंग
उत्तर. केस हार्डनिंग
लगभग आधुनिक पॉवर स्टेशन………….पर आधारित होते
(a) स्ट्रीम इंजन
(b) स्ट्रीम टरबाईन
(c) पेट्रोल इंजन
(d) डीजल इंजन
उत्तर. :स्ट्रीम टरबाईन
सक्शन स्ट्रोक के दौरान पेट्रोल इंजन में खींचा गया चार्ज होता है :
(a) केवल पेट्रोल
(b) केवल हवा
(c) हवा और पेट्रोल का मिश्रण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. हवा और पेट्रोल का मिश्रण
स्टब एक्सल के साथ किस प्रकार के तथा कितने बियरिंग प्रयोग होते हैं
(a) रोलर बियरिंग
(b) दो बॉल बियरिंग
(c) दो टेपर रोलर बियरिंग
(d) बुश बेयरिंग
उत्तर. :दो टेपर रोलर बियरिंग
यूनीवर्सल ज्वॉइण्ट का प्रयोग होता है
(a) इंजन व क्लच के मध्य
(b) प्रोपेलर शाफ्ट के सिरों पर
(c) क्लच व गियर बॉक्स के मध्य
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. प्रोपेलर शाफ्ट के सिरों पर
यदि थर्मोस्टैट वाल्व खुली पोजीशन में रह जाता है तो क्या हो सकता है?
(a) इंजन धीरे-धीरे गर्म होगा
(b) इंजन ओवरहीट हो जायेगा
(c) इंजन को स्टार्ट करना मुश्किल होगा
(d) इंजन रुक जायेगा
उत्तर. :इंजन को स्टार्ट करना मुश्किल होगा
लैड एसिड बैटरी की निगेटिव प्लेट में होता है :
(a) PbO2
(b) Pb
(c) PbSO4
(d) H2SO4
उत्तर. : Pb
मिनी कारों की लम्बाई……….. तक होती है।
(a) 3400 मि.मी.
(b) 4000 मि.मी.
(c)4500 मि.मी.
(d) 4700 मि.मी.
उत्तर. : 3400 मि.मी.
बिजली द्वारा आग लगने की दशा में इनमें से क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
(a) मेन स्विच बन्द कर दें
(b) मेन स्विच चालू रहने दें
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. मेन स्विच बन्द कर दें
निम्नलिखित में से कौन सा कृत्रिम एब्रेसिव है –
(a) एल्युमीनियम ऑक्साइड
(b) ऐमरी
(c) डायमण्ड
(d) कोरंडम
उत्तर. एल्युमीनियम ऑक्साइड
हाई स्पीड स्टील मिलिंग कटर की लगभग हार्डनैस होती है
(a) 45 HRC
(b) 52 HRC
(c) 62 HRC
(d) 75 HRC
उत्तर. 62 HRC
गहरे पानी की निचली सतहों को साफ करने में प्रयोग होता है
(a) क्रेन
(b) ग्रेब
(c) डेम्पर
(d) फेस शावल्स
उत्तर. . ग्रेब
उद्यमों, ट्रांसपोर्ट, कृषि, मैरीन तथा स्थैतिक आदि क्षेत्रों में किन इंजनों का प्रयोग किया जाता है?
(a) डीजल
(b) पेट्रोल
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. . a और b दोनों
जब दो शॉफ्टों के अक्ष समांतर में नहीं है और वे आपस में एक कोण बनाते हैं तथा उन्हें गियर के द्वारा जोड़ना आवश्यक है, तो प्रयुक्त गियर है
(a) हैलिकल गियर
(b) स्पर गियर
(c) वॉर्म गियर
(d) बेवल गियर
उत्तर. बेवल गियर
एक इंजन की स्पीड को कंट्रोल करने के लिए प्रयोग करने वाले मैकेनिज्म को कहते हैं
(a) रेगुलेटर
(b) गवर्नर
(c) ओडोमीटर
(d) स्पीडोमीटर
उत्तर. . गवर्नर
एअर-कूल्ड इंजन में सिलेण्डर के बाहर बनी लहरिया धातु की संरचना कहलाती है
(a) वेव्स
(b) प्लेटें
(c) फिन्स
(d) शिम्स
उत्तर. फिन्स
डायनमों में चुम्बकीय क्षेत्र बनता है
(a) फील्ड क्वॉयल द्वारा
(b) आमेचर द्वारा
(c) रेगुलेटर द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. फील्ड क्वॉयल द्वारा
भारत में ऊर्जा संरक्षण अधिनियम को इनमें से कब से पूर्ण प्रभाव में आना माना जाता है?
(a) 1 अक्टूबर, 2001 से
(b) 1 अप्रैल, 2007 से
(c) 1 अप्रैल, 2006 से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. 1 अप्रैल, 2007 से
ऑडोमीटर वाहन में इनमें से किसकी सहायता से क्रिया कर पाने से सक्षम हो पाते हैं?
(a) गियर बॉक्स की मुख्य शाफ्ट
(b) लचीले केबिल से
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. . ‘a’ और ‘b’ दोनों
इनमें से कौन -सा गैस्केट के अन्तर्गत नहीं आता?
(a) धात्विक गैस्केट
(b) ऑयल सील
(c) रबर गैस्केट
(d) प्लास्टिक गैस्केट
उत्तर. .ऑयल सील
सर्वप्रथम बस की उत्पत्ति किस देश में हुई थी?
(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) जर्मनी
(d) अमेरिका
उत्तर. . फ्रांस
निम्नलिखित में कौन-से इंजन साइकिल के अंतर्गत घटित होने वाले स्ट्रोक हैं?
(a) सक्शन स्ट्रोक
(b) कम्प्रेशन स्ट्रोक
(c) पॉवर स्ट्रोक
(d) इनमें सभी
उत्तर. इनमें सभी
प्लेनेटरी टाइप गियर बॉक्स के सेन्टर वाले गियर को क्या कहते हैं?
(a) प्लेनेट पिनियन गियर
(b) आन्तरिक गियर
(c) साधारण गियर
(d) सन गियर
उत्तर. .सन गियर
ऑटोमोबाइल में डिफ्रैंशियल का प्रयोग होता है
(a) रिवर्स गियर लगाते समय
(b) पार्किंग के समय
(c) मोड़ लेते समय
(d) ब्रेक लगाते समय
उत्तर. मोड़ लेते समय
कूलिंग प्रणाली में कूलेंट का बायलिंग प्वांइट बढ़ जाता है। निम्नलिखित में से किस के द्वारा बायलिंग प्वाइंट को बढ़ाना संभव होता है?
(a) वाटर जैकेट्स
(b) वेक्यूम वॉल्व
(c) प्रैशर रेडिएटर कैप
(d) रेडिएटर कोर
उत्तर. प्रैशर रेडिएटर कैप
किसी वाहन में चालक द्वारा इग्नीशन स्विच को स्टार्ट की ओर घुमाने पर क्या होता है?
(a) बैटरी स्टार्टिग मोटर को धारा प्रवाहित करती है
(b) इग्नीशन स्विच स्थिति का संदेश भेजता है
(c) a और b दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. . बैटरी स्टार्टिग मोटर को धारा प्रवाहित करती है
“सब तरफ से घिरे तथा असम्पीड्य (incompressible) द्रव में यदि किसी बिन्दु पर दाब परिवर्तन किया जाए, तो द्रव के अन्दर के प्रत्येक बिन्दु पर दाब में उतना ही परिवर्तन होगा।” यह कथन किस नियम से सम्बन्धित है?
(a) न्यूटन का नियम
(b) पास्कल का नियम
(c) फैराडे का नियम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. .पास्कल का नियम
आँखों की सुरक्षा के लिए हमेशा ……… प्रयोग करना चाहिए।
(a) जूते
(b) चप्पल
(c) चश्मा
(d) इनमें से कुछ नहीं
उत्तर. चश्मा
एक प्रोसेस में शार्प ऐज वाले टूल के द्वारा धातु की सरफेस से बहुत छोटे चिप्स के रूप में धातु को काटा जाता है। इस टूल को क्या कहते हैं
(a) स्क्रैपर
(b) चीजल
(c) हेक्सा
(d) रीमर
उत्तर. . स्क्रैपर
नॉर्मेलाइजिंग प्रक्रम में स्टील को गर्म करके निम्न के द्वारा ठण्डा किया जाता है
(a) तेल में डुबोकर
(b) कमरे के तापमान पर
(c) ठण्डी हवा छोड़कर
(d) पानी में डुबोकर
उत्तर. .कमरे के तापमान पर
‘की’ एक डिवाइस है जिसका प्रयोग किया जाता है –
(a) मेटिंग पार्ट्स की फास्टनिंग के लिए
(b) मशीन को चालू करने के लिए
(c) मशीन को रोकने के लिए
(d) मशीन को कंट्रोल करने के लिए
उत्तर. . मेटिंग पार्ट्स की फास्टनिंग के लिए
………….भिंकेज फिट का प्रयोग किया जाता है
(a) साइकिल रिम पर टायर चढ़ाते समय
(b) शाफ्ट पर पुली चढ़ाते समय
(c) शाफ्ट पर फ्लाई व्हील चढ़ाते समय
(d) बैलगाड़ी के पहिये पर रिम चढ़ाते समय
उत्तर. . बैलगाड़ी के पहिये पर रिम चढ़ाते समय
पिस्टन में ताप डेम का क्या कार्य है?
(a) पिस्टन को सन्तुलित करना
(b) पिस्टन का भार कम करना
(c) पिस्टन को ठण्डा रखना
(d) जल का तापक्रम स्थिर रखना
उत्तर. .पिस्टन को ठण्डा रखना
……………के लिए मॉर्स परीक्षण का आयोजन किया जा सकता है
(a) एकल बेलन पेट्रोल इंजन
(b) एकल बेलन डीजल इंजन
(c) बहु बेलन इंजन
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
उत्तर. : बहु बेलन इंजन
: टायर रबर, स्टील से अधिकारक…….होता है
(a) प्रत्यास्थ
(b) तन्य
(c) आघातवर्ध्य
(d)अधिक प्रबल
उत्तर. प्रत्यास्थ
डिस्ट्रीब्यूटर पम्प में कितने पम्प तत्व होते हैं?
(a) 3
(b) 4
(c) 1
(d) 2
उत्तर. :1
निम्नलिखित में से गुणों के किस समूह के कारण चेनें रॉट आयरन/पिटवाँ लोहा (Wrought iron) से बनाई जाती हैं?
(a) Ductility, malleability, hardness
(b) Hardness, toughness, ductility
(c) Malleability, ductility, toughness
(d) Hardness, toughness, brittleness
उत्तर. .Malleability, ductility, toughness
इंजन सिलेण्डर के आन्तरिक भाग पर रिजेज (Ridges) को हटाने के लिए कौन-सी विधि उपयुक्त है?
(a) सिलेण्डर रीमिंग
(b) सिलेण्डर ग्राइडिंग
(c) सिलेण्डर बोरिंग
(d) सिलेण्डर होनिंग
उत्तर. सिलेण्डर होनिंग
ऑटो साइकिल इंजन का निम्नलिखित में से कौन-सा सही क्रम है?
(a) इंडक्शन, पॉवर, कम्प्रैशन, एग्जास्ट
(b) इंडक्शन, एग्जास्ट, कम्प्रैशन, पॉवर
(c) इंडक्शन, कम्प्रैशन, पॉवर, एग्जास्ट
(d) इंडक्शन, पॉवर, एग्जास्ट, कम्प्रैशन
उत्तर. इंडक्शन, कम्प्रैशन, पॉवर, एग्जास्ट
क्वायल स्प्रिंग किस धातु का बना होता है?
(a) ताँबा
(b) रबर
(c) काँसा
(d) स्टील
उत्तर. स्टील
ट्रैक्टर का साइलेंसर अन्य वाहनों की तरह वाहन में नीचे क्यों स्थिर नहीं होता?
(a) धुआं ऊपर की ओर जाने के लिए
(b) चालक को ट्रैक्टर का धुआं दिखने से इंजन सही चलने का पता चलता रहता है
(c) ट्रैक्टर को उबड़-खाबड़ जगह में काम करना पड़ता है जहां वह टकरा सकता है
(d) इसे ईंधन टंकी से दूर रखने के लिए ऐसा किया जाता है
उत्तर. ट्रैक्टर को उबड़-खाबड़ जगह में काम करना पड़ता है जहां वह टकरा सकता है
इस पोस्ट में आपको automobile important question ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न automobile questions and answers in hindi automobile question paper with answer automobile ke question automobile objective questions pdf automobile engineering questions answers pdf in hindi automobile question paper 2020 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.