ITI CHNM Theory – Capacitors Question Answer In Hindi

ITI CHNM Theory – Capacitors Question Answer In Hindi

ऐसे संधारित्र को बैटरी के साथ जोड़ने पर, प्लेट A से प्लेट B की तरफ कुछ इलेक्ट्रॉन प्रवाहित होते हैं, जिससे प्लेट A धनावेशित होता है और प्लेट B ऋणावेशित होता है; इससे प्लेट A और प्लेट B के बीच एक विभवान्तर बनता है। धारा इलेक्ट्रॉन के प्रवाह को बताती है। जब दोनों प्लेटें अनावशित होती हैं, तो धारा का मान शुरू में सबसे अधिक होता है।

धीरे-धीरे धारा का मान घटता जाता है और प्लेटें आवेशित होती रहती हैं। जब बैटरी के वोल्टेज और संधारित्र की प्लेटों के मध्य विभवान्तर का मान बराबर होते हैं, तो धारा का मान शून्य होता है. इससे संधारित्र आवेशित हो जाता है, जिससे विद्युत ऊर्जा एकत्रित होती है।

ITI CHNM Theory – Capacitors Question Answer In Hindi

गैंग एयर कैपेसिटर (Gang air capacitor) का कार्य होता है?
(a) कपलिंग करना
(b) फिल्टर करना
(c) ट्यूनिंग करना
(d) फाईन ट्यूनिंग करना

Answer

Answer.ट्यूनिंग करना

निम्न में से कौन पोलैराइज्ड कैपेसिटर (Polarized capacitor)
(a) पेपर कैपेसिटर
(b)प्लास्टिक फिल्म कैपेसिटर
(c) सेरामिक कैपेसिटर
(d) टैन्टेलम इलेक्ट्रोलिटिक कैपेसिटर

Answer

Answer.सेरामिक कैपेसिटर

डीसी करंट के लिए कैपेसिटर निम्न की तरह काम करता है
(a) खुला परिपथ
(b) लघु परिपथ
(c) प्रेरकता (Inductance)
(d) प्रतिरोधकता (Resistance)

Answer

Answer.खुला परिपथ

कैपेसिटर जिसके सबसे अधिक कैपेसिटेन्स मान हो सकते हैं
(a)अबरक
(b) पेपर
(c) इलेक्ट्रोलिटिक
(d) सिरामिक

Answer

Answer.इलेक्ट्रोलिटिक

तीन टर्मिनल वाले रेगुलेटर के इनपुट साइड पर प्रयुक्त कैपेसिटर (Capacitor) का उद्देश्य होता है-
(a) रिप्पल को फिल्टर करना
(b) दोलन को रोकना
(c) रिप्पल रिजेक्शन रेश्यों में सुधार लाना
(d) डीसी करंट को रोकना

Answer

Answer.दोलन को रोकना

एक समानांतर RLC सर्किट में कौनसा मान हमेशा एक वेक्टर रेफरेंस (Vector Refrence) के रूप में उपयोग लिया जाता है?
(a) करंट
(b) रेएक्टेंस
(c) रेजिस्टेंस
(d) वोल्टेज

Answer

Answer.वोल्टेज

जब एक फिल्टर सर्किट में से आउटपुट की तरफ फ्रीक्वेंसी के पूरे बैंड को पास होने दिया जाता है तो रेजोनेंट सर्किट कहलाता है
(a) हाई-पास फिल्टर
(b) लो-पास फिल्टर
(c) बैंडपास फिल्टर
(d) बैंड-स्टॉप फिल्टर

Answer

Answer.बैंडपास फिल्टर

निम्नलिखित में से कौनसा कैपेसिटर धुवीय (Polarized) होता है
(a) प्लास्टिक फिल्म (Plastic-film)
(b) माइका (Mica)
(c) सिरेमिक (Ceramic)
(d) इलेक्ट्रोलिटिक (Electrolytic)

Answer

Answer.इलेक्ट्रोलिटिक (Electrolytic)

10μF, 20 μF, 22μF, तथा 100 μF के केपसिटर समान्तर क्रम में हैं। कुल कैपेसिटेंस होगा
(a) 2.43 μF
(b) 4.86μF
(c ) 100μF
(d) 152μF

Answer

152μF

2μE प्रत्येक वाले चार कैपेसिटर श्रेणी क्रम में जुड़े हुए हैं। समतुल्य धारिता का मान होग
(a) 8μF
(b) 0.5μE
(c) 2μE
(d) 6μE

Answer

0.5μE

निम्न में से कौनसा कथन असत्य है? एक कैपेसिटर की धारिता होती है
(a) प्लेट्स की अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल के समानुपाती
(b) प्लेट्स के मध्य दूरी के समानुपाती
(c) प्लेट्स की संख्या पर निर्भर करती है।
(d) डाईइलेक्ट्रिक की परमिटिविटी के समानुपाती

Answer

प्लेट्स के मध्य दूरी के समानुपाती

कैपेसिटर की धारिता …… के अनुपात होती है।
(a) आवेश तथा प्लेट्स के मध्य विभवांतर
(b) प्लेट्स के मध्य विभवांतर तथा प्लेट्स के मध्य अंतराल
(c) प्लेट्स के मध्य विभवांतर तथा डाईइलेक्ट्रिक की सघनता
(d) प्लेट्स के मध्य विभवांतर तथा आवेश का

Answer

आवेश तथा प्लेट्स के मध्य विभवांतर

निम्न में से कौनसा तथ्य असत्य है?
(a) एयर कैपेसिटर सामान्य रूप से अस्थिर होता है।
(b) पेपर कैपेसिटर की सेवा अवधि अधिकांश अन्य प्रकार के कैपेसिटर्सकी तुलना में सामान्य रूप से कम होती है।
(c) इलेक्ट्रोलाइट कैपेसिटर को केवल ए.सी. सप्लाई पर प्रयुक्तकिया जाना चाहिए।
(d) प्लास्टिक कैपेसिटर अधिक तापमान पर सामान्य रूप से संतोषजनकरूप से संचालित होते हैं।

Answer

एयर कैपेसिटर सामान्य रूप से अस्थिर होता है।

10μE कैपेसिटर को 10nmC से चार्ज करने पर इसका विभवांतर ……… होग
(a) 10V
(b) 1kV
(c) 1V
(d) 10V

Answer

1kV

10μE कैपेसिटर को 500V से चार्ज किए जाने पर उसमें भंडारित ऊर्जा …….. होगी।
(a) 1.25ml
(b) 0.025μJ
(c) 125J
(d) 125C

Answer

125J

अस्थिर एयर कैपेसिटर की अधिकतम धारिता तब होती है, जब
(a) गतिशील प्लेट्स स्थिर प्लेट्स को आधा ढक लेती है।
(b) गतिशील प्लेट्स स्थिर प्लेट्स से अधिकतम दूरी तक पृथक्कृतहोती हैं।
(c) प्लेट्स के दोनों सेट इंटरलॉक होते हैं।
(d) गतिशील प्लेट्स रिअर प्लेट्स की दूसरी की अपेक्षा एक ओर से अधिक निकट होती हैं।

Answer

प्लेट्स के दोनों सेट इंटरलॉक होते हैं।

मैग्नेटिक फ्लक्स डेंसिटी की इकाई क्या है?
(a) वेबर
(b) वेबर प्रति मीटर
(c) एम्पियर प्रति मीटर
(d) टेस्ला

Answer

टेस्ला

10pE कैपेसिटर को 10 kv का वोल्टेज की आपूर्ति किए जाने पर इस पर आवेश होगा
(a) 100μc
(b) 0.1c
(c) 0.1 μC
(d) 0.0lμC

Answer

0.1 μC

μE प्रत्येक वाले चार कैपेसिटर समांतर क्रम में जोड़े गए हैं।उनकी समतुल्य धारिता क्या होगी?
(a) 8μF
(b) 0.5μE
(c) 2μE
(d) 6μE

Answer

8μF

उच्चतम धारिता मान वाला कैपेसिटर हो सकता है
(a) माइका
(b) कागज
(c) इलेक्ट्रोलाइट
(d) सिरेमिक

Answer

इलेक्ट्रोलाइट

संपूर्ण परिपथों के लिए कैपेसिटर
(a) प्रसार तकनीकों का उपयोग करते हुए नहीं बनाए जा सकते हैं।
(b) अत्यधिक धारिता मान के साथ नहीं बनाए जा सकते हैं।
(c) सदैव बाह्य रूप से जुड़े हुए घटकों पृथक करते हैं।
(d) सिलिकॉन डाइऑक्साइड का डाईइलेक्ट्रिक के रूप में उपयोग| करते हुए नहीं बनाए जा सकते हैं।

Answer

सिलिकॉन डाइऑक्साइड का डाईइलेक्ट्रिक के रूप में उपयोग| करते हुए नहीं बनाए जा सकते हैं।

निम्नलिखित में से कौनसा कैपेसिटर ध्रुवीय (Polarized) होता है
(a) प्लास्टिक फिल्म (Plastic-film)
(b) माइका (Mica)
(c) सिरेमिक (Ceramic)
(d) इलेक्ट्रोलाइटिक (Electrolytic)

Answer

इलेक्ट्रोलाइटिक (Electrolytic)

जब एक कैपेसिटर पर वोल्टेज तीन गुना हो जाता है, तो स्टोर हुआ चार्ज-
(a) तीन गुना हो जाता है।
(b) दुगुना हो जाता है।
(c) समान रहता है।
(d) एक-तिहाई कम हो जाता है।

Answer

तीन गुना हो जाता है।

जब एक कैपेसिटर का प्लेट एरिया बढ़ता है तो
(a) कैपेसिटेंस बढ़ता है।
(b) सह सकने वाला वोल्टेज बढ़ता है।
(c) कैपेसिटेंस अप्रभावित रहता है।
(d) कैपेसिटेंरा कम हो जाता है।

Answer

कैपेसिटेंस बढ़ता है।

एक कैपेसिटर को साइन वेव वोल्टेज दी जाती है। जब वोल्टेजकी फ्रीक्वेंसी कम होती है तो करंट का मान
(a) समान रहता है।
(b) बढ़ता है।
(c) घटता है।
(d) बंद (Ceases) हो जाता है।

Answer

घटता है।

अधिकतर उपयोग में होने वाले पेपर कैपेसिटर निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिस्थापित (Replaced) हो गये हैं?
(a) इलेक्ट्रोलाइटिक (Electrolytic)
(b) प्लास्टिक फिल्म (Plastic film)
(c) ऑक्साइड केसिंग (Oxide casing)
(d) वेक्स्ड पेपर (Waxed paper)

Answer

प्लास्टिक फिल्म (Plastic film)

कब एक कैपेसिटर पूरी तरह से चार्ज होता है?
(a) जब इसकी प्लेटों के बीच वोल्टेज का मान ग्राउंड से इसकी एकप्लेट के बीच वोल्टेज का आधा होता है।
(b) जब कैपेसिटर में करंट का मान कैपेसिटर के डिस्चार्ज होने केसमय समान होता है।
(c) जब कैपेसिटर में करंट का मान कैपेसिटर के प्लेट्स के एरिया के समान होता है।
(d) जब प्लेट्स पर वोल्टेज का मान इनपुट वोल्टेज का 0.707 होता है।

Answer

जब कैपेसिटर में करंट का मान कैपेसिटर के प्लेट्स के एरिया के समान होता है।

यदि एक कैपेसिटर का डाई-इलेक्ट्रिक कॉन्सटेन्ट कम होता है तोइसका कैपेसिटेंस
(a) बढ़ता है।
(b) घटता है।
(c) खत्म हो जाता है।
(d) समान रहता है।

Answer

घटता है।

जब किसी सर्किट में कैपेसिटर और रजिस्टर वोल्टेज सोर्स केसाथ श्रेणी क्रम में जुड़े होते हैं और रजिस्टर पर वोल्टेज शून्य होता है तो कैपेसिट
(a) डिस्चार्ज हो रहा होता है।
(b) चार्ज हो रहा होता है।
(c) पूरा चार्ज हो जाता है।
(d) पूरा डिस्चार्ज हो जाता है।

Answer

पूरा चार्ज हो जाता है।

सामान्यतया कैपेसिटर वैल्यू की गार्किग होती है
(a) स्टैण्डर्ड
(b) अल्फान्यूमेरिक
(c) वाइट प्रिंट
(d) कलर डेब्स

Answer

अल्फान्यूमेरिक

एक प्रायोगिक कैपेसिटर (Practical Capacitor)
(a) DC से शॉर्ट रहता है।
(b) एक रजिस्टर के साथ समानांतर क्रम में जुड़े एक कैपेसिटर कीभांति दिखता है।
(c) AC से ओपन रहता है।
(d) एक मैग्नेटिक फील्ड में एनर्जी स्टोर करता है।

Answer

एक रजिस्टर के साथ समानांतर क्रम में जुड़े एक कैपेसिटर कीभांति दिखता है।

एक कैपेसिटर और एक आउटपुट रजिस्टर दी गयी स्क्वायर वेव केसाथ मिलकर एक सीरीज सर्किट बनाते हैं, वह सर्किट होता है
(a) एक इंटीग्रेटर (Integrator)
(b) एक डिफरेन्शिएटर (Differentiator)
(c) एक मल्टीप्लायर (Multiplier)
(d) एक डिवाइडर (Divider)

Answer

एक डिफरेन्शिएटर (Differentiator)

कैपेसिटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो इलेक्ट्रिकल ऊर्जा को इलेक्ट्रिक क्षेत्र में संग्रहित करता है; इसकी संग्रहण क्षमता, जिसकी इकाई फैरड है, इसकी धारिता (कैपेसिटेंस) कहलाती है। कैपेसिटर, रजिस्टर की तरह एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। आदर्श कैपेसिटर ऊष्मा नहीं निकालता है।

interview questions on capacitors,quiz capacitors – general questions,top 10 capacitors – general questions,capacitors in series,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *