ITI Fashion Design Multiple Choice Questions in Hindi
ITI Fashion Design Multiple Choice Questions in Hindi
आईटीआई फैशन डिज़ाइन बहुविकल्पीय प्रश्न – Fashion Design ट्रेड से संबंधित हमारी वेबसाइट पर काफी जानकारी हमने पहले भी दी है और आज की इस पोस्ट में हम आपको Fashion Design Multiple Choice Questions Paper के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर देने वाले हैं. जो हर बार फैशन डिज़ाइन. के एग्जाम में पूछे जाते है. जो प्रश्न उत्तर यहां पर दिए गए हैं ,वह अक्सर ITI Fashion Design की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं तो अगर आप भी आईटीआई फिटर के एग्जाम के लिए प्रश्न ढूंढ रहे हैं तो नीचे दिए गए प्रश्नों पर आपके लिए बहुत फायदेमंद है.इन्हें आप ध्यान से पढ़िए .अगर यह प्रश्न आपको पसंद आए तो दूसरो शेयर जरुर करे.
व्यवस्था सही ना होने से निम्न में से क्या प्रभाव होता
(a) पीठ में दर्द
(b) आंखों पर दबाव
(c) (a) व (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – आंखों पर दबाव
ट्रेसिंग व्हील का प्रयोग निम्न में से किस उपकरण के साथ करने से मार्किंग और अधिक अच्छी बनती है?
(a) ड्रेस मेकर कार्बन
(b) टेलर चॉक
(c) पिनें
(d) पिन कुशन
उत्तर. – ड्रेस मेकर कार्बन
निम्न मशीन का प्रयोग बटन लगाने के लिए करते हैं
(a) बटन होल मशीन
(b) डबल नीडल मशीन
(c) पैडिंग मशीन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – उपरोक्त में से कोई नहीं
सारजू के टांके का प्रयोग किया जाता है
(a) कॉलर के कच्चे किनारों को बंद करने के लिए
(b) कपड़े की खुली तारों को बंद करने के लिए
(c) हस्त पैच वर्क में टुकड़ों को असेम्बल करने के लिए
(d) फूलों वाले डिजाइन बनाने के लिए
उत्तर. – कपड़े की खुली तारों को बंद करने के लिए
कॉलर एवं कफ की सिलाई में किस प्रक्रिया को अपनाया जाता है?
(a) प्लेन सीम
(b) फ्रेंच सीम
(c) फ्लैट सीम
(d) लैप्ड सीम
उत्तर. – प्लेन सीम
रेशम का कीड़ा किस पेड़ पर पलता है?
(a) बबूल
(b) शहतूत
(c) नीम
(d) बरगद
उत्तर. – शहतूत
किस परिष्कृति तकनीक में एन्जाइम का प्रयोग किया जाता है?
(a) भौतिक परिष्कृत
(b) जैविक परिष्कृत
(c) रासायनिक परिष्कृत
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – जैविक परिष्कृत
पैमाना प्रायः निम्न का निकाला जाता है?
(a) छाती
(b) हिप
(c) a और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. -a और (b) दोनों
बॉडी कर्व को फिटिंग प्रदान करने के लिए कपड़ों पर निम्न का प्रयोग करते हैं?
(a) प्लीट्स
(b) गैदर
(c) डार्ट
(d) टक्स
उत्तर. – डार्ट
वन-पीस गसेट का आकार निम्न प्रकार का होता है
(a) आयताकार
(b) चौकोर
(c) तिकोना
(d) हीरे जैसा
उत्तर. – हीरे जैसा
वेस्टलाइन फिनिश के लिए निम्न विधि का प्रयोग किया जाता है?
(a) वेस्टबैण्ड द्वारा
(b) केसिंग द्वारा
(c) (a) व (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – (a) व (b) दोनों
निम्न नाप के फिटिंग पैटर्न बाजार में उपलब्ध हैं
(a) 36″,34″,32″
(b)12″,14″,16″
(c) 32″,42″,52″
(d) 36″,52″,12″
उत्तर. – 36″,34″,32″
आकृति के निम्न परिमाप होते हैं
(a) लम्बाई एवं चौड़ाई
(b) लम्बाई एवं गहराई
(c) लम्बाई, चौड़ाई एवं गहराई
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – लम्बाई, चौड़ाई एवं गहराई
रंग के हल्केपन एवं गहरेपन को कहा जाता है?
(a) वर्ण
(b) मान
(c) प्रकाश
(d) सघनता
उत्तर. – मान
किस राज्य में महिलाएं अधिकतर सलवार-कमीज का प्रयोग करती हैं?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडू
(c) पंजाब
(d) बंगाल
उत्तर. – पंजाब
ओमेगा कम्पनी के ब्रांड एम्बेसडर निम्न में से हैं?
(a) मनीष मल्होत्रा
(b) रितु बेरी
(c) रोहित बल
(d) रॉकी सिंघवी
उत्तर. – रोहित बल
कार्यात्मक प्रकार के हैण्डबैग की श्रेणी में निम्न हैण्डबैग आता है?
(a) टोट
(b) पोर्टफोलियो
(c) सैशेल
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. – उपरोक्त सभी
खड़ी अथवा सीधी लाइनों से व्यक्ति दिखाई देता है?
(a) पतला एवं लम्बा
(b) छोटा एवं मोटा
(c) अधिक मोटा
(d) पतला एवं मोटा
उत्तर. – पतला एवं लम्बा
मोटिफ जिनका प्रयोग मॉर्डन आर्ट में होता है
(a) ज्यामितीय मोटिफ
(b) प्राकृतिक मोटिफ
(c) काल्पनिक मोटिफ
(d) अस्वाभाविक मोटिफ
उत्तर. – काल्पनिक मोटिफ
निम्न के प्रयोग से श्रम व समय की बचत होती है?
(a) कोरल ड्रॉ
(b) फायरफॉक्स
(c) मोज़िला
(d) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
उत्तर. – कोरल ड्रॉ
इण्डस्ट्री एवं खरीददार के मध्य निम्न में से कौन एक सेतू की भांति कार्य करता है?
(a) फैशन मर्चेन्डाइजर
(b) फैशन टेक्नोलॉजिस्ट
(c) फैशन डिज़ाइनर
(d) फैशन प्रोफेसर
उत्तर. – फैशन मर्चेन्डाइजर
सूती कपड़ों को कितने देर तक गर्म पानी में भिगोया जाता है?
(a) 12-24 घंटे
(b) 1-2 घंटे
(c) 12-14 घंटे
(d) 4-8 घंटे
उत्तर. – 12-24 घंटे
कच्चे रेशम को कहते हैं
(a) मोथ
(b) बटरफ्लाई
(c) कोकून
(d) सिल्क वॉर्म
उत्तर. – कोकून
निम्न में से खनिज रेशे हैं
(a) सोना
(b) चांदी
(c) एस्बेस्टॉस
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. – उपरोक्त सभी
निम्न में से किसे हाफ डार्ट के नाम से जाना जाता है?
(a) दो नोक वाली डार्ट
(b) एक नोक वाली डार्ट
(c) सजावटी डार्ट
(d) स्लैश डार्ट
उत्तर. – एक नोक वाली डार्ट
निम्न में से बराबर चौड़ाई वाली संकरी, सीधी प्लीट कौनसी है?
(a) कार्टिज प्लीट
(b) अकॉर्डियन प्लीट
(c) बॉक्स प्लीट
(d) मीट प्लीट
उत्तर. – अकॉर्डियन प्लीट
एक रंग को दूसरे रंग से अलग करने की निम्न में से किसकी क्वालिटी है?
(a) वर्ण
(b) मान
(c) प्रकाश
(d) सघनता
उत्तर. – वर्ण
किसी भी रंग में सफेद रंग मिला देने पर प्राप्त होने वाला रंग है?
(a) गहरा रंग
(b) काला रंग
(c) हल्का रंग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – हल्का रंग
पेपर पैटर्न में दिए गए नाप के अनुसार बनाई गई ड्रॉईंग कहलाती है?
(a) ड्राफ्टिंग
(b) पैटर्न ग्रेडिंग
(c) कपड़े की कटिंग
(d) पैटर्न मेकिंग
उत्तर. – ड्राफ्टिंग
बेसिक ब्लॉक को कुशलतापूर्वक प्रयोग कर पैटर्न बनाने की विधि है?
(a) फ्लैट पैटर्न विधि
(b) ड्रेपिंग विधि
(c) डार्ट मैनिपुलेशन
(d) नॉचर
उत्तर. – फ्लैट पैटर्न विधि
इस पोस्ट में आपको fashion designing Multiple choice questions , designing questions answersfashion multiple choice quiz questions फैशन डिजाइन प्रश्न उत्तर, फैशन डिजाइन बहुविकल्पीय प्रश्न हिंदी Fashion Design Objective Questions fashion design question paper pdf fashion designer interview question ,fashion design से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.