ITI Fashion Design Sample Paper In Hindi

ITI Fashion Design Sample Paper In Hindi

आईटीआई फैशन डिजाइन सैंपल पेपर – ITI Fashion Design की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार ITI Fashion Design की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में Fashion Design परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रशन पहले भी Fashion Design की  परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं. हमारी वेबसाइट पर Fashion Design के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

वस्त्रों को धारण क्यों किया जाता है?
(a) पहचान के लिए
(b) शरीर की सुरक्षा के लिए
(c) सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

ड्राफ्टिंग टेबल का आकार होना चाहिए
(a) 3′ x 2′
(b) 1 m x 2m
(c) 5′ ‘x 3’
(d) 30″ x 40″
उत्तर. 3′ x 2

निम्न कटिंग मशीन का कटर हल्का सा आकार से अष्टभुज होता है?
(a) स्ट्रेट नाइफ कटिंग मशीन
(b) बैण्ड नाइफ कटिंग मशीन
(c) राउण्ड नाइफ कटिंग मशीन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. राउण्ड नाइफ कटिंग मशीन

कपड़े के रंग के समान धागा लेकर टांका लगाने पर कौनसा टांका ज्यादा अच्छा लगता है?
(a) केबल टांका
(b) चेन टांका
(c) आइलेट टांका
(d) फ्लाई टांका
उत्तर. आइलेट टांका

रेशमी कपड़ों पर किस प्रकार की सिलाई की जाती है?
(a) फ्रेंच सीम
(b) फ्लैट सीम
(c) लैप्ड सीम
(d) टॉपस्टिच सीम
उत्तर. फ्रेंच सीम

व्यावसायिक रूप से तैयार किया जाने वाला प्रथम रेशा है
(a) रेयोन
(b) पॉलिस्टर
(c) नायलॉन
(d) रेशम
उत्तर. रेयोन

कॉटन, लिनन, जूट इत्यादि को जलाने पर इनकी महक होती है?
(a) कागज के जलने जैसी
(b) बालों के जलने जैसी
(c) रसायनों के गंध जैसी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. कागज के जलने जैसी

निम्न प्रिन्टिंग विधि में डिज़ाइन को धातु की शीट द्वारा चिकने पेपर पर बनाया जाता है?
(a) ब्लॉक प्रिन्टिंग
(b) स्क्रीन प्रिन्टिंग
(c) स्टेंसिल प्रिन्टिंग
(d) टाइ एण्ड डाई
उत्तर. स्टेंसिल प्रिन्टिंग

निम्नलिखित विकल्पों में से गोलाई का माप किसके लिए किया जाता है?
(a) छाती
(b) कमर
(c) हिप
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

अकॉर्डियन प्लीट्स की चौड़ाई होती है?
(a) 3 से 13 mm
(b) 10 से 15 mm
(c) 5 से 10 mm
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. 3 से 13 mm

बिना जेब के सजावटी उद्देश्य के लिए भी निम्न को वस्त्रों में जोड़ा जाता है –
(a) पैच
(b) फ्लैप
(c) वैल्ट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. फ्लैप

निम्न में से कमरबंद के प्रकार है?
(a) स्ट्रेट वेस्टबैण्ड
(b) रेडीमेड वेस्टबैण्ड
(c) कॉन्टूर वेस्टबैण्ड
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

उत्पादन की मांग को पूरा करने के लिए फैशन के अनुसार निम्न ब्लॉक को ट्रेड ब्लॉक में बदला जा सकता है?
(a) स्टैण्डर्ड ब्लॉक
(b) ट्रेड ब्लॉक
(c) टेलर्ड ब्लॉक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. स्टैण्डर्ड ब्लॉक

गारमेन्ट के शेप एवं साइज को निम्न द्वारा आंका जाता है?
(a) लाइनों द्वारा
(b) सिलूएट द्वारा
(c) डॉट द्वारा
(d) बनावट द्वारा
उत्तर. सिलूएट द्वारा

बिना चमक वाले रंग को कहा जाता है?
(a) असंतृप्त
(b) उदासीन
(c) वर्णहीन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. वर्णहीन

कश्मीर में मुस्लिम टोपी को निम्न नाम से जाना जाता है?
(a) कसाबा
(b) परान्गा
(c) पग
(d) वस्ती
उत्तर. कसाबा

इन्दिरा मेमोरियल अवार्ड से निम्न डिज़ाइनर को सम्मानित किया गया है?
(a) सव्यसाची मुखर्जी
(b) रितु बेरी
(c) मनीष मल्होत्रा
(d) रोहित बलं
उत्तर. मनीष मल्होत्रा

विशेष ऑर्थोपेडिक फुटवियर निम्न बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए बनाए जाते हैं?
(a) अस्थमा रोगी
(b) डायबिटिक रोगी
(c) लकवा पीड़ित रोगी
(d) कैंसर रोगी
उत्तर. डायबिटिक रोगी

निम्न लाइनें आश्चर्यजनक रूप से पतलेपन का प्रभाव दर्शाती है?
(a) आड़ी लाइनें
(b) सीधी लाइनें
(c) तिरछी लाइनें
(d) मुड़ी लाइनें
उत्तर. तिरछी लाइनें

ले-आउट जिसको साइड अथवा टॉस्ड ले-आउट भी कहा जाता है?
(a) स्पॉट ले-आउट
(b) हाफ ड्रॉप ले-आउट
(c) बॉर्डर ले-आउट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. स्पॉट ले-आउट

कोरल ड्रॉ निम्न में से सॉफ्टवेयर भी है?
(a) इलस्ट्रेशन
(b) ले आउटिंग
(c) इमेज एडिटिंग
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन निम्न जगह स्थित है?
(a) पुणे
(b) अहमदाबाद
(c) दिल्ली
(d) मुंबई
उत्तर. अहमदाबाद

खनिज वस्तुओं सम्बंधी धब्बे निम्न प्रकार हटाए जाते हैं?
(a) क्षारीय माध्यम द्वारा
(b) अम्लीय माध्यम द्वारा
(c) अम्लीय व क्षारीय दोनों माध्यमों द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. अम्लीय व क्षारीय दोनों माध्यमों द्वारा

माइक्रोस्कोपिक परीक्षण के लिए माइक्रोस्कोप की न्यूनतम आवर्धन क्षमता होनी चाहिए?
(a) 200
(b) 100
(c) 300
(d) 50
उत्तर. 100

माइक्रोस्कोप से देखने पर लिनन के रेशे दिखाई देते हैं?
(a) गोल
(b) वर्गाकार
(c) त्रिभुजाकार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. गोल

निम्न में से किस प्लीट्स गोल आकार की होती है?
(a) भील प्लीट
(b) पिंच प्लीट
(c) कार्टिज प्लीट
(d) बॉक्स प्लीट
उत्तर. कार्टिज प्लीट

निम्न में से किस टक्स में कंगूरेदार किनारी होती है?
(a) प्लेन टक्स
(b) क्रॉस टक्स
(c) कॉर्डेड टक्स
(d) डार्ट टक्स
उत्तर. क्रॉस टक्स

छोटी उम्र के बच्चों के नाप निम्न प्रणाली पर आधारित होते है?
(a) एन्टीलॉग प्रणाली
(b) सेंटीलॉग प्रणाली
(c) मैट्रिक प्रणाली
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. सेंटीलॉग प्रणाली

निम्न विधि में डार्ट शीर्ष पर केन्द्रित होता है?
(a) स्लैश एण्ड स्प्रेड विधि
(b) ड्रेपिंग विधि
(c) पिवट विधि
(d) लैट पैटर्न विधि
उत्तर. पिवट विधि

प्रकाश सिद्धान्त को यह भी कहा जाता है?
(a) योज्य सिद्धान्त
(b) वर्णक सिद्धान्त
(c) घटाव सिद्धान्त
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. योज्य सिद्धान्त

इस पोस्ट में आपको Fashion Designing Sample Question Papers,Fashion Design Questions Fashion Designing Entrance Exam Sample Paper fashion design question paper pdf diploma in fashion designing question paper fashion designing question answers, आईटीआई फैशन डिजाइन पेपर ITI Fashion Design question papers with solutions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *