ITI Fitter Job Question Paper in Hindi
ITI Fitter Job Question Paper in Hindi
आईटीआई फिटर जॉब क्वेश्चन पेपर इन हिंदी– आईटीआई में फिटर ट्रेड बहुत ज्यादा खास होती है क्योंकि इस ट्रेड से संबंधित नौकरियों के लिए काफी फॉर्म में निकाले जाते हैं रेलवे विभाग में हर साल बहुत सारे फॉर्म फिटर ट्रेड से संबंधित निकाले जाते हैं इसके अलावा प्राइवेट क्षेत्र में भी इससे संबंधित काफी नौकरियां होती है तो सभी नौकरियों के लिए परीक्षा और इंटरव्यू होते हैं उनके लिए जो प्रश्न पूछे जाते हैं उससे संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण प्रशन हमारी वेबसाइट पर आपको दिए जाएंगे आज की इस पोस्ट में आपको ITI Fitter Job से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले भी नौकरी और आईटीआई के एग्जाम में पूछे जा चुके हैं.
1. स्प्रिट लेबल की संवेदनशीलता निर्भर करती है
(A) ग्लास ट्यूब की लम्बाई पर
(B) ग्लास ट्यूब में प्रयोग किए गए लीक्विड के प्रकार पर
(C) बुलबुलों के साइज पर ।
(D) ग्लास ट्यूब की गोलाई पर
उत्तर. ग्लास ट्यूब की गोलाई पर
(A) वर्कपीस को पकड़ता है
(B) कटिंग टूल को लोकेट करता है
(C) कटिंग टूल को गाइड करता है
(D) कटिंग टूल को पकड़ता है, आश्रय देता है, लोकेट करता है और गाइड भी करता है।
उत्तर. कटिंग टूल को पकड़ता है, आश्रय देता है, लोकेट करता है और गाइड भी करता है।
(A) पाइप का बाहरी व्यास कम करने के लिए
(B) बर्र वर्गरा को दूर करने के लिए
(C) पाइप का अन्दरूनी व्यास बढ़ाने के लिए
(D) थ्रेडिंग करने के लिए
उत्तर. बर्र वर्गरा को दूर करने के लिए
(A) टेपर होल्स
(B) सिलण्ड्रिकल जॉबों का बाहरी टेपर
(C) इनटर्नल थ्रेड्स का माइनर डायमीटर
(D) स्ट्रेट होल्स का डायमीटर
उत्तर. टेपर होल्स
(A) आउटसाइड माइक्रोमीटर
(B) वर्नियर केलिपर
(C) डायल टेस्ट इण्डिकेटर
(D) ट्यूब माइक्रोमीटर
उत्तर. डायल टेस्ट इण्डिकेटर
(A) 20 H7/P6
(B) 20 H7/z11
(C) 20 E8/g11
(D) 20 H7/g11
उत्तर. 20 H7/g11
(A) उसकी चौड़ाई की माप द्वारा
(B) रोलरों के सेंटर से सेंटर की दूरी द्वारा
(C) साइन बार के भार द्वारा
(D) सेटिंग के अधिकतम कोण द्वारा
उत्तर. रोलरों के सेंटर से सेंटर की दूरी द्वारा
(A) डेड सेंटर की लुब्रिकेशन के लिए
(B) ड्रिलिंग से पहले सेंटर लोकेशन की मार्किंग के लिए
(C) शाफ्ट का भार हल्का करने के लिए
(D) शाफ्ट को लेथ पर सेंटरों के मध्य आश्रय देने के लिए
उत्तर. शाफ्ट को लेथ पर सेंटरों के मध्य आश्रय देने के लिए
(A) स्पॉट फेसिंग
(B) बोरिंग
(C) काउंटर बोरिंग
(D) काउंटर सिकिंग
उत्तर. काउंटर सिकिंग
(A) जॉब के वास्तविक साइज के बराबर
(B) जॉब के बेसिक साइज के बराबर
(C) जॉब के न्यूनतम साइज के बराबर
(D) जॉब के अधिकतम साइज के बराबर
उत्तर. जॉब के न्यूनतम साइज के बराबर
(A) स्पीड घटाने के लिए
(B) स्पीड बढ़ाने के लिए
(C) स्पीड की दिशा बदलने के लिए
(D) स्पिण्डल को विभिन्न चालों पर चलाने के लिए
उत्तर. स्पीड घटाने के लिए
(A) सायनाइडिंग
(B) नाइट्राइडिंग
(C) कार्बुराइजिंग
(D) फ्लैम हाईनिंग
उत्तर. नाइट्राइडिंग
(A) अधिकतम होल और न्यूनतम शाफ्ट के बीच बीजगणितीय अन्तर
(B) न्यूनतम होल और अधिकतम शाफ्ट के बीच बीजगणितीय अन्तर
(C) अधिकतम होल ओर अधिकतम शाफ्ट के बीच बीजगणितीय अन्तर
(D) न्यूनतम होल और न्यूनतम शाफ्ट के बीच बीजगणितीय अन्तर
उत्तर. न्यूनतम होल और अधिकतम शाफ्ट के बीच बीजगणितीय अन्तर
(A) स्माल होल गेज
(B) टेलिस्कोपिक गेज
(C) प्लग गेज
(D) स्नैप गेज
उत्तर. टेलिस्कोपिक गेज
(A) सॉलिड जिग
(B) सैंडविच जिग
(C) पोस्ट जिग
(D) टेबल जिग
उत्तर. सैंडविच जिग
(A) मेजर लोड लगाते समय अचानक लगने वाले झटके को दूर करने के लिए
(B) जॉब की अन्दरूनी सरफेस की हार्डनेस के कारण गलत रीडिंग प्राप्त करने को दूर करने के लिए
(C) मशीन में बैकलेश के प्रभाव को दूर करने के लिए
(D) जॉब के किसी मूवमेंट को दूर करने के लिए
उत्तर. मशीन में बैकलेश के प्रभाव को दूर करने के लिए
(A) स्क्रू थ्रेड का माइनर डायमीटर चेक करना
(B) स्क्रू थ्रेड की लिमिट्स चेक करना
(C) स्क्रू थ्रेड की क्रेस्ट के बीच की दूरी चेक करना
(D) स्क्रू थ्रेड का मेजन डायमीटर चेक करना
उत्तर. स्क्रू थ्रेड की क्रेस्ट के बीच की दूरी चेक करना
(A) न्यूनतम साइज
(B) बेसिक साइज
(C) स्वीकृत साइज
(D) अस्वीकृत साइज
उत्तर. स्वीकृत साइज
(A) विकर हार्डनेस टेस्टिंग
(B) ब्रिनेल हार्डनेस टेस्टिंग
(C) रॉकवेल हार्डनेस टेस्टिंग
(D) शोर विधि
उत्तर. रॉकवेल हार्डनेस टेस्टिंग
(A) टूल स्टील
(B) कार्बाइड
(C) डायमण्ड
(D) कास्ट एलॉय
उत्तर. डायमण्ड
(A) 100 मिमी.
(B) 150 मिमी.
(C) 200 मिमी.
(D) 250 मिमी.
उत्तर. 250 मिमी.
(A) जब वर्कपीस लैप की अपेक्षा शाफ्ट होता है
(B) जब वर्कपीस लैप की अपेक्षा हार्ड होता है
(C) जब लैप वर्कपीस की अपेक्षा शाफ्ट होता है
(D) जब लैप वर्कपीस की अपेक्षा कोर्स होता है
उत्तर. जब वर्कपीस लैप की अपेक्षा शाफ्ट होता है
(A) कास्ट आयरन
(B) स्टील
(C) टंगस्टन कार्बाइड
(D) एल्युमीनियम एलॉय
उत्तर. टंगस्टन कार्बाइड
(A) ‘की’ या स्क्रू
(B) सोल्डरिंग
(C) ब्रेजिंग
(D) बेल्डिंग 20-002
उत्तर. की’ या स्क्रू
(A) यह भारी वजन उठाती है
(B) यह शियर स्ट्रैस सहन कर सकती है
(C) हब के ‘की-वे’ में इसे आसानी से फिट और सेल्फ एलाइन किया जा सकता है।
(D) यह कम खर्चीली है।
उत्तर. हब के ‘की-वे’ में इसे आसानी से फिट और सेल्फ एलाइन किया जा सकता है।
(A) फाइन
(B) कोर्स
(C) मीडियम
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर. फाइन
(A) वाल्व को घुमाना कठिन होगा
(B) वाल्व को घुमाने से जोर की आवाज होगी
(C) स्टफिंग बॉक्स के चारों ओर जल बहेगा ।
(D) स्पिण्डल को घुमाने से वाल्व नहीं खुलेगा या बंद होगा
उत्तर. स्पिण्डल को घुमाने से वाल्व नहीं खुलेगा या बंद होगा
(A) 0.05 मिमी.
(B) 0.01 मिमी.
(C) 0.001 मिमी.
(D) 0.0001 मिमी.
उत्तर. 0.001 मिमी.
(A) रेलवे वेगन की कपलिंग के लिए
(B) फ्लाई प्रेसों और स्क्रू जैक इत्यादि के स्पिण्डलों के लिए
(C) ट्रांसमिशन के दौरान आसानी से संलग्न करने और खेलने के लिए
(D) उस ड्रड असेम्बली में जहाँ पर स्लाइडिंग फोर्स एक ही दिशा में लगता है।
उत्तर. ट्रांसमिशन के दौरान आसानी से संलग्न करने और खेलने के लिए
(A) डायमण्ड
(B) बोरोन कार्बाइड
(C) एल्युमीनियम आक्साइड
(D) सिलिकन कार्बाइड
उत्तर. सिलिकन कार्बाइड
(A) केवल वायुमण्डलीय तापमान पर
(B) अधिक नमी में
(C) उच्च इलेक्ट्रिकल करेंट पर
(D) बढ़े हुए तापमान पर
उत्तर. बढ़े हुए तापमान पर
(A) अपर क्रीटिकल रेंज से कम
(B) अपर क्रीटिकल रेंज से अधिक
(C) लोअर क्रीटिकल रेंज से कम
(D) लोअर क्रीटिकल रेंज से अधिक
उत्तर. अपर क्रीटिकल रेंज से अधिक
(A) जॉकि पुली
(B) सॉलिड पुली
(C) स्प्लिट पुली
(D) स्टैप्ड पुली
उत्तर. स्टैप्ड पुली
(A) कटिंग स्पीड पर
(B) ड्रिल मशीन के प्रकार पर
(C) ड्रिल के साइज पर
(D) ड्रिल की जानेवाली धातु पर
उत्तर. ड्रिल की जानेवाली धातु पर
(A) केवल ड्रिलिंग आपरेशन के लिए
(B) ड्रिल को सही कोण में शार्प करने के लिए
(C) ड्रिलिंग, रीमिंग, टेपिंग और अन्य सम्बंधित आपरेशनों के लिए
(D) ड्रिलिंग करते समय जॉब को क्लेम्प करने के लिए
उत्तर. ड्रिलिंग, रीमिंग, टेपिंग और अन्य सम्बंधित आपरेशनों के लिए
(A) टूडंग
(B) लोडिंग
(C) ग्लेजिंग
(D) ड्रेसिंग
उत्तर. लोडिंग
(A) वास्तविक विचलन
(B) उच्चतम विचलन
(C) टॉलरेंस
(D) न्यूनतम लिमिट
उत्तर. उच्चतम विचलन
(A) कंडूइट पाइप
(B) जी.आई. पाइप
(C) कॉपर पाइप
(D) पी.वी.सी. पाइप
उत्तर. जी.आई. पाइप
(A) स्ट्रेंग्थ
(B) हार्डनैस व टफनैस
(C) रैड हॉटनैस
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. रैड हॉटनैस
(A) धातु में सुराख करना
(B) चूड़ी काटने का यंत्र
(C) धातु को अलग करना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. चूड़ी काटने का यंत्र
Fitter परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट iti fitter job interview questions in hindi ITI FITTER JOB, FREQUENTLY ASKED QUESTIONS, ITI FITTER GOVERNMENT JOB QUESTIONS iti fitter multiple choice questions with answers Pdf फिटर थ्योरी मॉडल पेपर pdf फिटर टेक्निकल क्वेश्चन इन हिंदी आईटीआई फिटर थ्योरी क्वेश्चन Iti Fitter Multiple Choice Questions Paper iti fitter jobs question paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.