Iti Fitter Multiple Choice Question Paper With Answers Pdf In Hindi
Iti Fitter Multiple Choice Question Paper With Answers Pdf In Hindi
आईटीआई फिटर प्रश्न पत्र पीडीएफ हिंदी में मुफ्त डाउनलोड : ITI Fitter quiz paper परीक्षा की तैयारी करते समय आपको इसकी सभी भागों के अलग-अलग नोट्स रखनी चाहिए ताकि आप जिस भी विषय में कमजोर हो उसकी तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए तो आज के इस पोस्ट में हम ITI Fitter quiz paper परीक्षा से संबंधित फिटर थ्योरी के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 1 नोट्स के रूप में दे रहे हैं.
वट्स किस आकार का होता है?
(A) आयताकार
(B) त्रिभुजाकार
(C) अष्टाभुजाकार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. त्रिभुजाकार
पतले सेक्शनों की कटिंग के लिए वह सुनिश्चित करना चाहिए कि
(A) ब्लेड का केवल एक दांत जॉब के संपर्क में रहे
(B) ब्लेड के 2 या 3 दांतें जॉब के सम्पर्क में रहें
(C) फ्रेम में ब्लेड को इस प्रकार बांधे कि दांतों का मुंह हैंडल की ओर रहे
(D) उपर्युक्त हेक्साइंग स्पीड को बनाए रखें
उत्तर. ब्लेड के 2 या 3 दांतें जॉब के सम्पर्क में रहें
मीट्रिक माइक्रोमीटर में चूड़ियों की पिच कितने मिमी. होती हैं?
(A) 0.5
(B) 0.05
(C) 0.005
(D) 0.0005
उत्तर. 0.5
सिंगल स्टार्ट थ्रेड में
(A) लीड व पिच बराबर होते हैं
(B) लीड, पिच की दोगुनी होती है
(C) लीड, पिच की तीन गुना होती है
(D) लीड, पिच की चार गुना होती है
उत्तर. लीड व पिच बराबर होते हैं
एक विशेष माइक्रोमीटर का प्रयोग ‘वी’ आकार की ऐन्विल्स के साथ एक्सटर्नल स्क्रू थ्रेड्स की निम्नलिखित में से कौन सी माप लेने के लिए किया जाता है?
(A) फ्लैंक कोण
(B) इफेक्टिव डायमीटर
(C) मेजर डायमीटर
(D) स्क्रू थ्रेड की गहराई
उत्तर. इफेक्टिव डायमीटर
जिग्स एवं फिक्स्चर्स प्रोडक्शन डिवाइसिस हैं जिनका प्रयोग डुप्लिकेट पार्ट्स को परिशुद्धता में उत्पादन करने के लिए किया जाता है। जिग से सम्बंधित निम्नलिखित में से कौनसी टिप्पणी सही नहीं है?
(A) यह टूल को पकड़ता है
(B) यह टूल और वर्कपीस को लोकेट करता है
(C) यह वर्कपीस को पकड़ता है
(D) यह टूल को गाइड करता है
उत्तर. यह टूल को पकड़ता है
निम्नलिखित में से किस माइक्रोमीटर में एन्विल नहीं होती है?
(A) आउटसाइड माइक्रोमीटर
(B) डेप्थ माइक्रोमीटर
(C) स्क्रू थ्रेड माइक्रोमीटर
(D) डिजिट आउटसाइड माइक्रोमीटर
उत्तर. डेप्थ माइक्रोमीटर
एक टेपर वर्कपीस का कोण 60° है। यदि कम्पाउंड रेस्ट विधि द्वारा टेपर काटना हो तो स्विबल बेस को कितनी डिग्री पर सेट करना चाहिए
(A) 30°
(B) 60°
(C) 120°
(D) 150
उत्तर. 30°
उत्पादन किए कम्पोनेंट्स में अधिकतम और न्यूनतम स्वीकृत साइजों के बीच अन्तर को कहते हैं
(A) क्लीयरेंस
(B) एलाउंस
(C) टॉलरेंस
(D) लिमिट
उत्तर. टॉलरेंस
जॉकि पुली को……के साथ प्रयोग किया जाता है।
(A) क्रॉस बेल्ट ड्राइव
(B) ओपन बेल्ट ड्राइव
(C) क्वार्टर ट्विस्ट ड्राइव
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. ओपन बेल्ट ड्राइव
निम्नलिखित में से किस कारण से वाइस क्लेम्पों का प्रयोग किया जाता है?
(A) जॉब की फिनिश की हुई सरफेसों को खराब होने से बचाने के लिए
(B) कारीगर के हाथों के बचाव के लिए
(C) वाइस के जॉस पर फाइलिंग होने से बचाव के लिए
(D) हार्ड किए हुए जॉब को क्लेम्प करने के लिए
उत्तर. जॉब की फिनिश की हुई सरफेसों को खराब होने से बचाने के लिए
कटिंग टूल के मूवमेंट द्वारा वर्क सरफेस पर बनने वाला पैटर्न कहलाता है
(A) सरफेश टेक्सचर
(B) वेवीनैस
(C) रफनैश
(D) रफनैस स्पेसिंग
उत्तर. सरफेश टेक्सचर
बैरल पर कितने-से-कितने तक की दूरी पर चिह्न रहते हैं?
(A) 1-5
(B) 1-2
(C) 0-10
(D) 1-100
उत्तर. 0-10
कास्ट आयरन में ड्रिलिंग करते समय, उपयोग किया जाने वाला कुलेन्ट होना चाहिए
(A) सुखी हवा
(B) मिट्टी का तेल
(C) मशीन ऑयल
(D) साफ्ट पानी
उत्तर. सुखी हवा
लोड उठाने के लिए लिफ्टिंग उपसाधनों की श्रेडिड शाफ्ट पर निम्नलिखित में से कौनसी थ्रेड्स पाई जाती है?
(A) ‘वी’ थ्रेड्स
(B) स्क्वायर थ्रेड्स
(C) सॉ टूथ थ्रेड्स
(D) नक्कल थ्रेड्स
उत्तर. स्क्वायर थ्रेड्स
लेथ टूल पर रेक ऐंगल किस लिए दिया जाता है?
(A) चिप्स को निकलते समय गाइड करने के लिए
(B) अच्छी सरफेस फिनिश लाने के लिए
(C) अच्छी दिखावट के लिए
(D) लम्बे चिप्स को तोड़ने के लिए
उत्तर. चिप्स को निकलते समय गाइड करने के लिए
स्क्राइवर द्वारा लगाई गई लाइन को कार्य करते समय पक्का रखने के लिए जिस यंत्र का प्रयोग करते हैं वह है
(A) रेती
(B) ड्रिल
(C) टैप
(D) पंच
उत्तर. पंच
एनीलिंग करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) ब्रिटलनैस कम करना
(B) हार्डनैस बढ़ाना
(C) टफनैस बढ़ाना
(D) मशीनिंग गुणों में सुधार लाना
उत्तर. मशीनिंग गुणों में सुधार लाना
सेफ ऐज फाइल का प्रयोग किया जाता है
(A) अच्छी फिनिश लाने के लिए
(B) संलग्न भुजाओं को बचाने के लिए
(C) केवल फ्लैट सरफेसों की फिनिशिंग के लिए
(D) धातु को शीघ्रता से काटने के लिए
उत्तर. संलग्न भुजाओं को बचाने के लिए
साइन बार के एक सिरे पर स्टॉपर लगा होता है। इसका कार्य होता है
(A) सेटिंग करते समय रिफनेंस की तरह प्रयोग करने के लिए
(B) जॉब की स्लिप होने से रोकने के लिए
(C) स्लिप गेजों को आश्रय देने के लिए
(D) आसानी से प्रयोग करने के लिए
उत्तर. सेटिंग करते समय रिफनेंस की तरह प्रयोग करने के लिए
बेंच वाइस के जॉस् खुलते हैं
(A) एक दूसरे के सामानांतर
(B) वी-आकार में
(C) A व b दोनों
(D) दोनों से कोई नहीं
उत्तर. वी-आकार में
बेंच वाइस की जॉ प्लेटों की धातु होती है
(A) टूल स्टील
(B) कास्ट आयरन
(C) माइल्ड स्टील
(D) हाई स्पीड स्टील
उत्तर. टूल स्टील
ट्राई स्क्वायर का प्रयोग जॉब को चैक करने के लिए किया जाता
(A) 90° के कोण में
(B) 45° के कोण में
(C) लम्बाई में
(D) गहराई में
उत्तर. 90° के कोण में
टैप साइज से ड्रिल साइज निकालने का सूत्र है
(A) डाया x 7-8 = साइड ऑफ ड्रिल
(B) डाया x 8-7= साइड ऑफ ड्रिल 7 1
(C) डाया x 7/8-1/32= = साइड ऑफ ड्रिल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. डाया x 7/8-1/32= = साइड ऑफ ड्रिल
ITI Fitter परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Iti Fitter Drawing Question Paper Pdf Iti Fitter Drawing Question Paper Iti Fitter Question Pdf Download Iti Fitter Engineering Drawing Question Paper 2022 Iti Ncvt Fitter Drawing Question Paper Iti Fitter Question Paper Pdf Download से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.