ITI Fitter Objective Type Question Answer in Hindi
ITI Fitter Objective Type Question Answer in Hindi
ITI फिटर ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न उत्तर – ITI Fitter ट्रेड से संबंधित हमारी वेबसाइट पर काफी जानकारी हमने पहले भी दी है और आज की इस पोस्ट में हम आपको ITI Fitter Objective Type Question Paper के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर देने वाले हैं. जो हर बार फिटर के एग्जाम में पूछे जाते है. जो प्रश्न उत्तर यहां पर दिए गए हैं ,वह अक्सर ITI Fitter की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं तो अगर आप भी आईटीआई फिटर के एग्जाम के लिए प्रश्न ढूंढ रहे हैं तो नीचे दिए गए प्रश्नों पर आपके लिए बहुत फायदेमंद है.इन्हें आप ध्यान से पढ़िए .अगर यह प्रश्न आपको पसंद आए तो दूसरो शेयर जरुर करे.
1.हार्डनेस टेस्टिंग की निम्नलिखित विधियों में से किसका प्रयोग बड़े मशीनी कम्पोनेंट्स पर किया जाता है?
(A) रॉकवेल हार्डनेस टेस्टिंग
(B) शोर हार्डनेस टेस्टिंग
(C) ब्रिनेल हार्डनैस टेस्टिंग
(D) विकर हार्डनैस टेस्टिंग
उत्तर. शोर हार्डनेस टेस्टिंग
2.-8′ स्टेनलेस स्टील का अभिप्राय है
(A) 18% टंगस्टन और 8% क्रोमियम
(B) 18% क्रोमियम और 8% निकल
(C) 18% निकल और 8% क्रोमियम
(D) 18% क्रोमियम और 8% कोबाल्ट
उत्तर. 18% क्रोमियम और 8% निकल
3. एक एल्युमीनियम ब्लॉक को स्मूथ फिनिश करना है। निम्नलिखित में से किस कट की फाइल अधिक उपयुक्त है?
(A) सिंगल कट
(B) रास्प कट
(C) डबल कट
(D) सर्दूलर कट
उत्तर. सिंगल कट
4. मीट्रिक माइक्रोमीटर में एक थिम्बल स्केल डिवीजन का मान होता है
(A) 1 मीमी.
(B) 0.5 मीमी.
(C) 0.02 मीमी.
(D) 0.01 मीमी.
उत्तर. 0.01 मीमी.
5. निम्नलिखित में से भेंड्स के कौनसे प्रकार हैं?
(A) इन्टरनल थैड्स
(B) एक्सटरनल थ्रेड्स
(C) A व b दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A व b दोनों
6. फैक्टरी में सेल्फ लोडिंग और उन्हें विभिन्न स्थानों पर शिफ्ट करने के लिए कौनसा होइस्टिंग उपकरण प्रयोग किया जाता है?
(A) जिब क्रेन
(B) फोर्क लिफ्ट
(C) चेन होइस्ट
(D) गियर होइस्ट
उत्तर. फोर्क लिफ्ट
7. रोटरी मोशन को कपलिंग किस दिशा में ट्रांसमिट करती है?
(A) अक्षीय दिशा
(B) समकोण दिशा
(C) समानान्तर अक्ष दिशा
(D) वर्टिकल अक्ष दिशा
उत्तर. समकोण दिशा
8. ड्रिल का कौनसा कोण परिवर्तित नहीं किया जा सकता?
(A) कटिंग ऐंगल
(B) लिप क्लीयरेंस ऐंगल
(C) हैलिक्स ऐंगल
(D) चीजल ऐज ऐंगल
उत्तर. हैलिक्स ऐंगल
9. स्पिण्डल के प्रत्येक चक्कर में ड्रिल कार्य के अन्दर जितना प्रवेश कर जाता है उसे कहते हैं
(A) ड्रिल की फीड
(B) ड्रिल की स्पीड
(C) ड्रिल की डेप्थ ऑफ कट
(D) ड्रिी की कटिंग स्पीड
उत्तर. ड्रिल की फीड
10. जब एक ट्विस्ट ड्रिल-जॉब रूप होल बनाता है तब निम्नलिखित में से कौनसा कारण होता है?
(A) क्लीयरेंस ऐंगल बहुत अधिक होना
(B) क्लीयरेंस ऐंगल बहुत कम होना
(C) कटिंग स्पीड बहुत कम होना
(D) फीड की दर बहुत अधिक होना
उत्तर. फीड की दर बहुत अधिक होना
11. शैल रीमर को मशीन पर निम्नलिखित में से किस साधन द्वारा पकड़ते हैं?
(A) ड्रिल चॅक
(B) आर्बर
(C) सॉकेट
(D) स्लीव
उत्तर. आर्बर
12. निम्नलिखित में से जॉब को सही मार्ग कौन प्रदर्शित करता है?
(A) जिग
(B) ब्लॉक
(C) गेज
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. जिग
13. की-वे ग्रूव्स वाले सुराख में रीमिंग करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा रीमर प्रयोग करेंगे?
(A) स्ट्रेट फ्लुटिड रीमर
(B) हेलिकल फ्लूटिड रीमर
(C) टेपर रीमर
(D) पायलट रीमर ।
उत्तर. हेलिकल फ्लूटिड रीमर
14. हीट ट्रीटमेंट के द्वारा टफनेस पैदा करने और ब्रिटलनेस कम करने वाली विधि को कहते हैं………।
(A) एनीलिंग
(B) हार्डनिंग
(C) नार्मलाइजिंग
(D) समकोण दिशा
उत्तर. समकोण दिशा
15. निम्नलिखित में से किस धातु के जॉब पर सामान्य श्रेडिंग करते समय मिट्टी के तेल का प्रयोग किया जाता है
(A) माइल्ड स्टील
(B) कास्ट आयरन
(C) एल्युमीनियम
(D) हाई स्पीड स्टील
उत्तर. एल्युमीनियम
16. माइक्रोमीटर की अपेक्षा वार्नियर केलिपर के अधिक लाभ हैं क्योंकि इससे
(A) अधिक परिशुद्धता में माप ली जा सकती है
(B) प्रयोग में लाना आसान है।
(C) इंगलिश और मीट्रिक दोनों रीडिंग ली जा सकती है
(D) अन्दरूनी बाहरी और गहराई की मापों को अधिक रेंज में मापा जा सकता है।
उत्तर. अन्दरूनी बाहरी और गहराई की मापों को अधिक रेंज में मापा जा सकता है।
17. सेंटर पंच का प्वाइंट होता है
(A) 30°
(B) 60°
(C) 900
(D) 120°
उत्तर. 900
18. एक नल को मजबूती से बंद करने पर भी पानी टपकता या बहता रहता है। इसका क्या कारण हो सकता है?
(A) स्पिण्डल की थ्रेड्स घिस जाना
(B) स्टफिंग बॉक्स में दोषयुक्त पैकिंग होना
(C) घिसी हुई या दोषयुक्त वाशर होना
(D) वाल्व पर वाशर लूज होना
उत्तर. घिसी हुई या दोषयुक्त वाशर होना
19. कैलीपर्स किस धातु के बने होते हैं?
(A) स्टील
(B) ताँबा
(C) लकड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. स्टील
20. एक शाफ्ट के सिरे का केन्द्र ज्ञात करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
(A) स्टील रूम
(B) आउटसाइड केलिपर
(C) इनसाइड केलिपर
(D) जैनी केलिपर
उत्तर. जैनी केलिपर
21. पुली की सरफेस पर बेल्ट के लगातार रगड़ खाने पर घर्षण और गर्मी उत्पन्न होने से बेल्ट सूख जाती है। इसके कारण बेल्ट स्लिप करने लगती है। बेल्ट को स्लिप होने से रोकने के लिए उसके अन्दरूनी फेस पर निम्नलिखित में से कौनसा मेटीरियल लगाया जाता है?
(A) ऐमरी या कोरंडम
(B) टेलो या पाउडर्ड रेजिन
(C) नाइलोन या टेफलोन
(D) जिंक या चॉक पाउडर
उत्तर. टेलो या पाउडर्ड रेजिन
22. स्विस फाइल का प्रयोग करते हैं
(A) लकड़ी काटने वाले
(B) कपड़ा काटने वाले
(C) घड़ी साज
(D) घर में
उत्तर. घड़ी साज
23. निम्नलिखित में से किस उद्देश्य के लिए किसी असेंबली में बोल्टों व सुराखों के बीच क्लीयरेंस प्रदान किया जाता है?
(A) मिट्टी को स्टार करने के लिए
(B) थोड़े से मिस-एलाइनमेंट को समायोजित करने के लिए
(C) लुब्रिकेशन के लिए
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर. थोड़े से मिस-एलाइनमेंट को समायोजित करने के लिए
24. सभी परिस्थितियों में बी-ब्लॉक’ के वी-ग्रुव का कोण होता है
(A) 30°
(B) 450
(C) 600
(D) 90°
उत्तर. 90°
25. हेलिकल फ्यूटिड रीमर पर प्रायः हेलिक्स की दिशा होती है
(A) लेफ्ट हैंड
(B) राइट हैंड
(C) स्ट्रेट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. लेफ्ट हैंड
26. पैरेलल ब्लॉकों का प्रयोग कहाँ पर किया जाता है?
(A) जॉब को हॉरिजांटल सेट करने के लिए
(B) मशीन वाइस को लेवल करने के लिए
(C) समानांतर लाइनों की मार्किंग करने के लिए
(D) आयताकार स्लॉट की चैकिंग करने के लिए
उत्तर. जॉब को हॉरिजांटल सेट करने के लिए
27. एक कोण की सबसे छोटी इकाई होती है…….।
(A) रेडियन
(B) सेकण्ड
(C) मिनट
(D) डिग्री
उत्तर. सेकण्ड
28. कोर्स ब्लेड में कितने टीथ प्रति इंच होते हैं?
(A) 0 से 32
(B) 14 से 18
(C) 8 से 10
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. 14 से 18
29. ड्रिल किया हुआ होल प्रयोग किए गए ड्रिल के साइज की अपेक्षा बड़ा है। इसका कारण होता है……..
(A) फीड बहुत अधिक है
(B) हेलिक्स ऐंगल सही नहीं है
(C) लिप क्लीयरेंस सही नहीं है
(D) कटिंग एजों की लम्बाई असमान है
उत्तर. कटिंग एजों की लम्बाई असमान है
30. टंगस्टन कार्बाइड ब्लेड वाले रीमर का प्रयोग किया जा सकता
(A) हाई स्पीड पर
(B) लो स्पीड पर
(C) औसत स्पीड पर
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर. हाई स्पीड पर
31. कपलिंग की शाफ्ट को जोड़ने के लिए तब प्रयोग किया जाता है जब शाफ्टों
(A) को स्थायी रूप में जोड़ा जाता है।
(B) को अक्सर अलग करना पड़ता है।
(C) की मिस-अलाइनमेंट होती है।
(D) को अक्सर अलग करना पड़ता है तथादो शाफ्टों के बीच थोड़े से मिस-अलाइनमेंट को कम्पेंसेट करना होता है।
उत्तर. की मिस-अलाइनमेंट होती है।
32. फाइल का कटिंग प्रभाव निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करता है
(A) दांतों के कट और स्पेसिंग पर
(B) फाइल के दांतों की व्यवस्था पर
(C) फाइल के साइज और आकार पर
(D) उपरोक्त सभी पर
उत्तर. उपरोक्त सभी पर
33. जैनी कैलीपर्स को एक अन्य नाम से भी पुकारते हैं, वह है
(A) ऑड लैग कैलीपर्स |
(B) हरमाफ्रोडाइट कैलीपर्स
(C) लैग एण्ड प्वाइन्ट कैलीपर्स
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. उपर्युक्त सभी
34. छोटे वर्कपीस में ड्रिलिंग करने के लिए स्टील के सिंगल ब्लॉक से बनाए जाने वाले जिग को कहते हैं
(A) चैनल जिग
(B) सैंडविच जिग
(C) बॉक्स जिग
(D) सॉलिड जिग
उत्तर. सॉलिड जिग
35. प्लास्टिक्स जो उष्मा और दबाव द्वारा बिना रासायनिक परिवर्तन के आकार में ढाला जा सकता है, उसे कहते हैं
(A) थर्मोसेटिंग प्लास्टिक
(B) थर्मोप्लास्टिक
(C) इलास्टोमर
(D) एमिनोज
उत्तर. थर्मोप्लास्टिक
36. गन मैटल एलाय होता है
(A) कॉपर और टिन
(B) कॉपर और जिंक
(C) कॉपर, जिंक और टिन
(D) जिंक और टिन
उत्तर. कॉपर, जिंक और टिन
37. पाइप असेम्बली में हैम्प पैकिंग का प्रयोग किया जाता है
(A) आसान संलग्नता के लिए
(B) थ्रेड्स के बीच गैप भरने के लिए
(C) लीकेज रोकने के लिए
(D) टाइट फिटिंग प्राप्त करने के लिए
उत्तर. लीकेज रोकने के लिए
38. वर्नियर माइक्रोमीटर द्वारा ब्रिटिश प्रणाली में कितना माप ले सकते हैं?
(A) 0.01″
(B) 0.001″
(C) 0.0001″
(D) 0.00001″
उत्तर. 0.0001″
39. माइल्ड स्टील की चिपिंग के लिए चीजेल का कटिंग ऐंगल होता
(A) 45°
(B) 50°
(C) 55°
(D) 60°
उत्तर. 55°
40. ड्रिल चक्र में कितने सुराख होते हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर. 3
41. लैटर ड्रिल कितने होते हैं?
(A) 80
(B) 100
(C) 26
(D) 5
उत्तर. 26
42. मशीन रीमर की अपेक्षा हैंड रीमर कैसे भिन्न होता है?
(A) कटिंग ऐजों के लिए लम्बी बैवल लीड होती है
(B) कटिंग दांतों की संख्या अधिक होती है
(C) कटिंग दांतों की संख्या कम होती है
(D) कटिंग ऐजों की स्पेसिंग असमान होती है
उत्तर. कटिंग ऐजों के लिए लम्बी बैवल लीड होती है
43. निम्नलिखित में से किस कारण से किया हुआ सुराख सेंटर से आउट हो जाता है
(A) वर्कपीस की अपर्याप्त क्लेमिंग
(B) वर्कपीस में ब्लो होल्स होना
(C) सेंटर पंच का निशान इतना गहरा न होना कि इसमें ड्रिल की चीजल ऐज बैठ सके
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
44. व्हील की ग्लेजिंग के लिए निम्नलिखित में से कौनसा कारण नहीं होता है?
(A) व्हील की ड्रेसिंग सही न होना
(B) गंदा कुलेंट प्रयोग करना
(C) सॉफ्ट व्हील के स्थान पर हार्ड व्हील प्रयोग करना
(D) फीड की दर अधिक फाइन होना
उत्तर. व्हील की ड्रेसिंग सही न होना
45. एक क्लीयरेंस फिट में अधिकतम क्लीयरेंस होता है
(A) अधिकतम होल और न्यूनतम शाफ्ट के बीच अन्तर
(B) न्यूनतम होल और अधिकतम शाफ्ट के बीच अन्तर
(C) अधिकतम होल और अधिकतम शाफ्ट के बीच अन्तर
(D) न्यूनतम होल और न्यूनतम शाफ्ट के बीच अन्तर
उत्तर. अधिकतम होल और न्यूनतम शाफ्ट के बीच अन्तर
46. निम्नलिखित में से किस धातु के जॉब पर रीमिंग करते समय कूलेंट की आवश्यकता नहीं होती है
(A) माइल्ड स्टील
(B) कास्ट आयरन
(C) एल्युमीनियम
(D) टूल स्टील
उत्तर. कास्ट आयरन
47. हार्ड मेटीरियल की टर्निंग में प्रयुक्त कार्बाइड टिप्ड टूल में होता
(A) साइड रेक ऐंगल
(C) पॉजीटिव रेक ऐंगल
(B) जीरो रेक ऐंगल
(D) नेगेटिव रेक ऐंगल
उत्तर. नेगेटिव रेक ऐंगल
48. एक मीट्रिक आउटसाइड माइक्रोमीटर का लीस्ट काउंट होता
(C) सॉकेट
(A) 0.002 मिमी.
(B) 0.01 मिमी.
(C) 0.2 मिमी.
(D) 0.5 सेमी
उत्तर. 0.01 मिमी.
49. एक मीट्रिक वर्नियर केलिपर का लीस्ट काउंट होता है
(A) 0.05 मिमी.
(B) 0.005 मिमी.
(C) 0.02 मिमी.
(D) 0.2 मिमी.
उत्तर. 0.02 मिमी.
50. आकृति के अनुसार विभाजित निम्नलिखित में से कौनसे कैलीपर्स हैं?
(A) आउट साइड कैलीपर्स
(B) जैनी कैलीपर्स
(C) ट्रान्सफर्स कैलीपर्स
(D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
उत्तर. उपर्युक्त सभी सत्य हैं
ITI Fitter परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में ITI Fitter Multiple Choice Questions Paper with Answer PDF ITI Fitter Objective Type Question Paper iti fitter question paper in hindi pdf आईटीआई फिटर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ फिटर थ्योरी मॉडल पेपर ITI fitter notes in Hindi आईटीआई फिटर के प्रश्न Fitter Quiz fitter theory question paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.