ITI Sewing Technology Question Paper
ITI Sewing Technology Question Paper
किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको उस परीक्षा के सोल्ड प्रश्नपत्र को देखना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. तो अगर आप ITI Sewing technology की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको ITI Sewing technology का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा.
“ईश्वर ने मानव को बनाया, टेलर ने उसे सजाकर प्रतिष्ठा प्रदान की।” यह कथन इनमें से किससे सम्बन्धित है?
(A) डॉ. वैम्पन
(B) लैमार्क
(C) डार्विन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. डॉ. वैम्पन
पोशाक-निर्माण को उपयुक्त रूप में समझाने के लिए किन भागों में बाँटा गया है?
(A) कटाई
(B) सिलाई
(C) फिटिंग व फिनिशिंग
(D) ‘a’ और ‘b’ दोनों
उत्तर. ‘a’ और ‘b’ दोनों
पाश्चात्य देशों में अठारहवीं शताब्दी के अर्द्धकाल तक इनमें से किस पोशाक का आरम्भ हो गया था?
(A) पैन्ट
(B) कोट
(C) कमीज
(D) ये सभी
उत्तर. ये सभी
वेस्ट कोट का प्रचलन इनमें से किस वर्ष में प्रारम्भ हुआ?
(A) 1829 ई. में
(B) 1857 ई. में
(C) 1866 ई. में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. 1866 ई. में
डॉ. वैम्पन को इनमें से किसके रूप में याद किया जाता है?
(A) सिलाई कला का वैज्ञानिक
(B) सिलाई कला का आविष्कारक
(C) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. ‘a’ और ‘b’ दोनों
कृषि युग में इनमें से किससे प्रेरित होकर मानव ने फैब्रिक निर्माण की विधियाँ विकसित की?
(A) फूल के रेशों से धागा बनाकर
(B) पत्तियों की बनावट से प्रेरित होकर
(C) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. ‘a’ और ‘b’ दोनों
रेशम के कीटों का पालन कर रेशम का उत्पादन इनमें से किस काल में प्रारम्भ हुआ?
(A) आधुनिक काल
(B) मुगलकाल .
(C) गुप्तकाल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. गुप्तकाल
मुगलकाल में विदेशी इनमें से कौन-सी पोशाक साथ लाए थे?
(A) शेरवानी-चूड़ीदार पायजामा
(B) बुर्का
(C) सलवार-कुर्ता ।
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
ढाका की मलमल की क्या विशेषता थी?
(A) यह अत्यन्त महीन थी
(B) इसका पूरा थान अँगूठी में से निकल जाता था
(C) ‘a’ और ‘b’ दोनों ..
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. ‘a’ और ‘b’ दोनों ..
‘ऊषा’ मार्का सिलाई मशीन की उत्पादन इकाई इनमें से किस शहर में खोली गई थी?
(A) आगरा
(B) कानपुर
(C) कोलकाता
(D) मेरठ
उत्तर. कोलकाता
भारत में अंग्रेज़ों के आवागमन से इनमें से किस पोशाक-युग्म का प्रचलन बढ़ा?
(A) पैन्ट-कोट-टाई
(B) पायजामा
(C) निक्कर
(D) ये सभी
उत्तर. ये सभी
ब्रिटिश काल में इनमें से क्या पोशाक उद्यम की उन्नति के लिं . उत्तरदायी कारक था?
(A) रात्रि की पोशाक का अलग होना
(B) खेल-कूद की पोशाक का अलग होना
(C) प्रातः व सायंकालीन भ्रमण की पोशाक का अलग होना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. खेल-कूद की पोशाक का अलग होना
सिलाई-मशीन व उनके निर्माणक देश सम्बन्धी इनमें से नि-सा शब्द-युग्म सही है?
(A) ऊषा- भारत
(B) सिंगर – इंग्लैण्ड
(C) पफ – जर्मनी
(D) ये सभी
उत्तर. ये सभी
आजादी के बाद शासन ने विस्थापित जनता के लिए में से क्या प्रयास किया?
(A) महिला दस्तकारी सेन्टरों की स्थापना की
(B) छात्रों हेतु तकनीकी संस्थान खोले
(C) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. ‘a’ और ‘b’ दोनों
शरद् ऋतु में कौन-सी पोशाक पहनी जाती है?
(A) मलमल
(B) पॉलिएस्टर .
(C) सूती
(D) ऊनी
उत्तर. ऊनी
खुशी के अवसर पर इनमें से कौन-सी पोशाक रण करते हैं?
(A) चमकीली
(B) सफेद
(C) काली
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. चमकीली
शोक के अवसर पर इनमें से किस रंग की पाक धारण की जाती है?
(A) काले
(B) सद
(C) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(D) ह
उत्तर. ‘a’ और ‘b’ दोनों
टेलरिंग को उद्योग का रूप देने में इनमें क्या सहायक है?
(A) कम जगह व कम पूँजी ।
(B) 6 या 7 कारीगर
(C) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. ‘a’ और ‘b’ दोनों
ITI Sewing technology परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में iti sewing technology question paper 2020 in hindi bharat skill sewing technology question bank sewing technology mcq pdf sewing technology question paper in hindi pdf iti sewing technology question paper 2022 sewing technology question answer in hindi iti sewing technology book pdf nimi question bank sewing technology से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.