ITI Turner Theory Model Paper in Hindi
ITI Turner Theory Model Paper in Hindi
जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता हो रहा है बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए जो भी उम्मीदवार Turner Theory परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में ITI Turner Theory परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के अनुसार टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं ITI Turner Theory की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी काफी Model Paper दिए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को अच्छी कर सकते हैं.
⚪ आवर्ती मृदुलीकरण द्वारा
⚪ पट्टी को खींचकर
⚪ मशीनीकरण द्वारा
⚪ उपकरण के अधिक ताप देने के कारण
⚪ इसका परिणाम चैटर में निर्भर करेगा
⚪ इनमें से कोई नहीं
⚪ यूनीफाइड श्रेड
⚪ ब्रिटिश स्टेण्डर्ड श्रेड
⚪ इनमें से कोई नहीं
4. किस प्रकार के गियर सेट का उपयोग घूर्णी गति को रैखिक गति में तथा इसके विपरीत परिवर्तन के लिए किया जाता है?
⚪ हाईपोईड गियर
⚪ स्पर गियर
⚪ रैक एंड पिनियन
5. कम दबाव पर पानी से जाने वाले पाइप के लिए आमतौर पर निम्नलिखित में से कौन से जोड़ का प्रयोग किया जाता है?
⚪ कपलर जोड़
⚪ विस्तार जोड़
⚪ निपल जोड़
⚪ लोडिंग
⚪ ड्रेसिंग
⚪ माउन्टिंग
7. ऐसे वर्कपीस जिनकी आकृति विषम आकार की होती है। व उनके फेस जिग को कुछ दूरी पर लोकेट करना हो तो उसके लिए ………… प्रयोग करते हैं?
⚪ टेबल जिग
⚪ इंडेक्सिंग जिग
⚪ रिंग जिग
8. सिर की सुरक्षा के लिए …………… उपयोग करते हैं?
⚪ helmets
⚪ caps
⚪ उपरोक्त (a) व (b)
⚪ सिलिण्डरी कल हैड बोल्ट
⚪ राउण्ड हैड बोल्ट
⚪ उपरोक्त कोई नहीं
10. एक ब्रोच के पीछे के दाते
⚪ न्यूनतम धातु हटाते हैं
⚪ अधिकतम धातु हटाते हैं
⚪ कोई धातु नहीं हटाते
⚪ हेलिक्स
⚪ रैक
⚪ अनुसरण
⚪ सॉकेट स्पैनर
⚪ बॉक्स स्पैनर
⚪ स्क्रू रिंच
13. CNC मशीनों में कमाण्ड का प्रयोग क्रिया शुरू करते या चक्र cycle की समाप्ती पर किया जाता है कमाण्ड M03 का अर्थ है।
⚪ प्रोग्राम का समापन और री-सैट
⚪ प्रोग्राम का समापन
⚪ स्पिण्डल की कलॉक वाइज रोटेशन
⚪ संघन और खुला
⚪ भंगुर ओर सदृढ़
⚪ चमकीला और पारभासक
⚪ BSF
⚪ स्क्वायर ट्रेड
⚪ नकल श्रेड
16. टेम्परिंग का क्या उद्देश्य है?
⚪ कठोरता को बढ़ाना
⚪ कड़ेपन को कम करना
⚪ कड़ेपन को बढ़ाना
⚪ गेज
⚪ जिग
⚪ हाऊसिंग
⚪ छोटे व्यास के जॉब के लिए
⚪ भारी कटिंग के लिए
⚪ हैड स्टाक के पास
⚪ 1000°
⚪ 900°
⚪ 1083°
20. एक सैट जिसमें कई गियर प्रयुक्त होते हैं क्या कहते हैं?
⚪ गियर ट्रेन
⚪ बैवेल गियर
⚪ स्पर गियर
⚪ मुख्यतः फैराइट
⚪ फैराइट एवं पियरलाइट
⚪ पियरलाइट एवं सीमेंटाइट
⚪ वर्णमाला का अक्षर
⚪ एल पी एन
⚪ खोज परीक्षण
⚪ क्रॉस पीन हथौड़ा
⚪ बेरिंगटन हथौड़ा
⚪ क्लॉ हथौड़ा
24. निम्नलिखित में से कौन सा घूर्णी गति को एक से दूसरे में स्थानांतरित करने के लिए दो शाफ्टों को एक साथ जोड़ता है?
⚪ युग्म (कपलिंग)
⚪ बोल्ट
⚪ स्पर गियर
25. टेपर प्रवर्तन प्रक्रिया का प्रकार्य
⚪ कार्य वस्तु के अक्ष से अक्ष ऑफसेट से पदार्थ को निकालने द्वारा व्यास को घटाना
⚪ कार्य वस्तु के अन्त सतह से सामग्री निकालना
⚪ उपरोक्त सभी
⚪ फोम या ड्राइ पाऊडर या CO2
⚪ विशिष्ट पाउडर
⚪ हैलन, कार्बन डाइआक्साइड, शुष्क पाउडर एवं वाष्पित्र द्रव (CTC)
⚪ 40°
⚪ 10°
⚪ 30°
28. हैमर के आई-होल में बाहर की तरफ कुछ चौड़ाई क्यों देते हैं?
⚪ अच्छी पकड़ के लिए
⚪ हैंडल फँसाने की सुगमता को
⚪ मुँह में गुल्ली ठोककर हैंडल चौड़ाने को
29. बाक्स स्पैनर का प्रयोग कहाँ किया जाता है?
⚪ गहरी जगहों पर
⚪ रैचेट में
⚪ स्लिप रोकने के लिए
30. फालोवर स्टेडी को फिट किया जाता है?
⚪ टेल स्टाक
⚪ हैड स्टाक पर
⚪ लेथ बैड पर
31. लेथ पर गियर या पुली को पकड़ने के लिए कौन-सा साधन प्रयुक्त होता है?
⚪ एंगल प्लेट
⚪ स्टडी
⚪ फीड रोड
32. धातु पार्टी पर निकिल क्रोमियम की परत क्यों चढ़ाई जाती है?
⚪ पालिश में सुदंरता लाने को
⚪ गर्मी से बचाने को
⚪ उपरोक्त (a) एवं (b)
33. सॉफ्ट सोल्डरिंग की जाती है।
⚪ 450°C से कम तापमान पर
⚪ 500°C तापमान पर
⚪ 450°C से अधिक तापमान पर
34. सलेक्टिव असैम्बली की विशेषता …………. होती है?
⚪ अधिक उत्पादन में तैयार होती है
⚪ स्पेयर नहीं होता है
⚪ उपरोक्त कोई नहीं
35. किस जुगाड़ को ड्रिलिंग एवं रीमिंग कार्यों में प्रयोग करते हैं?
⚪ फिक्सचर
⚪ युक्ति
⚪ बुश
⚪ क्रॉस सेक्शन का सही तरीके से गर्म न करना
⚪ अपसेटिंग करते समय स्टॉक को गोलाई में न घुमाना
⚪ स्टॉक की लम्बाई बहुत कम होना
37. तेल का फायर प्वॉइन्ट होता है।
⚪ विशेष तापमान जिस पर तेल भाप में बदल जाता है
⚪ वह तापमान जिस पर तेल जलने लगता है
⚪ वह तापमान जिस पर तेल गाढ़ा होकर बहना बंद कर देता
38. CNC मशीनें मैनुअल आप्रेटिड नहीं होती है यह …. द्वारा नियन्त्रित की जाती है।
⚪ क्रिया
⚪ कैम
⚪ प्लग बोर्ड सिस्टम
39. निम्न में से किस गैस का प्रयोग कार्बराइजिंग के लिए नहीं किया जाता है?
⚪ मीथेन
⚪ एल.पी.जी.
⚪ प्रोपेन
⚪ रिवेंटिंग
⚪ नट-बोल्ट
⚪ फोर्जिंग
⚪ अन्तहीन लचकदार ब्लेड
⚪ एक अंत निश्चित होता है
⚪ उपरोक्त में कोई भी नहीं
42. 4 टीपी आई लीड स्क्रू लेथ पर 17 टी पी आई कटाव के लिये उपयुक्त परिवर्तित गियर …………….. होते है।
⚪ 20, 85
⚪ 15, 85
⚪ इनमें से कोई नहीं
43. डायल गेज कार्य सिद्धांत आधारित होता है?
⚪ नट-बोल्ट पर
⚪ रैक-पिनियन पर
⚪ लीवर स्केल पर
⚪ लम्बे शाफ्ट की टर्निंग के समय लेथ सेन्टर पर भार पड़ने से बचाव करना
⚪ टर्निंग के समय कटिंग टूल पर भार को कम करना
⚪ अधिक कटिंग स्पीड पर टर्न सुनिश्चित करना
⚪ आयताकार
⚪ त्रिभुजाकार
⚪ अर्द्धगोलाकार
46. CNC मशीन में Power pack का कार्य है?
⚪ तेल की गर्मी को बढ़ाना
⚪ तेल की गर्मी को बिल्कुल समाप्त कर देना
⚪ उपरोक्त सभी
47. लेथ जो कम समय में बड़ी संख्या में कार्य करता है, कहलाता है।
⚪ टरेट लेथ
⚪ सेन्टर लेथ
⚪ टूल रूम लेथ
⚪ नमनीयता
⚪ लचीलापन
⚪ अघातवर्धनीयता
⚪ प्रोटेक्टर हेड
⚪ सेंटर हेड
⚪ रूल
⚪ 100 लीटर से अधिक क्षमता के बॉयलर पर
⚪ 1000 लीटर से अधिक क्षमता के बॉयलर पर
⚪ उपरोक्त सभी
51. सहनशीलता की द्विपक्षीय प्रणाली में, सहनशीलता की अनुमति निम्न पर दी जाती है?
⚪ अभिहित आमाप के एक तरफ
⚪ वास्तविक आमाप के दोनों तरफ
⚪ अभिहित आमाप के दोनों तरफ
52. मशीन औजारों का अग्रिम (Lead screw) पेंच ……….से बना होता हैं।
⚪ आरी दन्त चूड़ी
⚪ त्रिकोनी
⚪ V चूड़ी
⚪ कोपिंग आरी
⚪ फ्रेट आरी
⚪ कंपास आरी
54. CNC मशीनों में M13 कमाण्ड का अर्थ है?
⚪ कूलेन्ट ऑन
⚪ स्पिण्डल स्टॉप
⚪ कूलेन्ट ऑन व स्पिण्डल ऑन
⚪ रफ रेती
⚪ स्मूथ रेती
⚪ सेकेण्ड कट रेती
56. गन धातु इसकी एक मिश्र धातु है?
⚪ तांबा, लेड और जिंक
⚪ तांबा, टिन और जिंक
⚪ इनमें से कोई नहीं
57. रेसिप्रोकेटिंग प्रकार के मशीन टूल द्वारा सपाट सतह उत्पन्न करना कहलाती है?
⚪ शेपर
⚪ ड्रिल
⚪ मिलिंग
58. जिग और फिक्सचर में क्या भेद है?
⚪ जिग को कार्य वस्तु को पकड़ने के लिए जबकी फिक्श्चर को कार्य वस्तु में रखने के लिए प्रयुक्त
⚪ जिग उपस्कर धारक है और फिक्सचर काम धारक
⚪ उपरोक्त कोई नहीं
⚪ सतह
⚪ टुकड़े करने वाले ब्लॉक
⚪ पीछे
⚪ लंबे और पतले कार्य वस्तु के टर्निंग के लिए सहायता
⚪ उत्केन्द्र टर्निंग
⚪ कार्य वस्तु की क्लेम्पिंग
61. सामान्य उद्देश्य के लिए बिस्ट ड्रिल का लिप निकासी कोण कितना होना चाहिए?
⚪ 12° से 15°
⚪ 3° से 5°
⚪ 4° से 8°
⚪ बॉण्ड
⚪ ग्रेड
⚪ स्ट्रक्चर
⚪ डाई हेड द्वारा
⚪ सिंगल प्वाइंट टूल द्वारा
⚪ स्पिलट डाई द्वारा
64. खराद स्पिंडल चाल की परिसीमा होगी?
⚪ 1800 से 3600 चक्र प्रति मिनट
⚪ 2000 से 3600 चक्र प्रति मिनट
⚪ 3000 से 3600 चक्र प्रति मिनट
⚪ इंटरफीयरेंस फिट
⚪ ट्रांजिशन फिट
⚪ उपरोक्त सभी
66. सतह पर बने स्क्रैचों को क्या कहते हैं?
⚪ रफनैस
⚪ हिल्स एंड वैलीज
⚪ हिल नैस
67. ‘ऑडलैग कैलीपर’ का दूसरा नाम क्या है?
⚪ विभाजक
⚪ वर्नियर कैलीपर
⚪ इनमें से कोई नहीं
68. मल्टी – स्टार्ट ग्रेड का क्या उद्देश्य है?
⚪ बिलंबित गतिविधि
⚪ धीमी गतिविधि
⚪ तीव्र गतिविधि
ITI Turner Theory परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में iti turner trade question paper pdf iti turner practical question paper iti turner theory 4 semester paper iti turner 4th sem question paper iti turner 1st semester question paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.