NCVT ITI Turner 2nd Semester Question Paper in Hindi

NCVT ITI Turner 2nd Semester Question Paper in Hindi

किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको उस परीक्षा के Question Paper को देखना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. तो अगर आप ITI Turner Theory की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको ITI Turner Theory का 2nd का Semester Question Paper दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा.

1. भारतीय मानक के अनुसार ……… वाले स्लिप गेज के किसी स्पेसीफाइड सेट का उपयोग होता है।
•81 पीसेज
•112 पीसेज
•120 पीसेज
•130 पीसेज
Answer
120 पीसेज
2. सेट ओवर मेथड से टेपर कटिंग के दौरान निम्न में से कौन-सा सेन्टर ठीक रहता है?
•प्लेन सेन्टर
•हाफ सेन्टर
•बाल सेन्टर
•रिवॉल्विंग सेन्टर
Answer
बाल सेन्टर

3. कार्बाइड टूल से वर्कपीस की रफ टर्निंग से लंबे की चिप्स बनते हैं। इस तरह के चिप से छुटकारा पाने के लिए निम्न में से कौन सही तरीका है?

•अंतरालों पर पॉवर फीड को रोकना ताकि चिप टूट जाए
•रैक एंगल को बदलना
•टूल पर चिप ब्रेकर प्रोवाइड करना
•किसी मेटल हुक का उपयोग करना और चिप्स को खींच लेना
Answer
टूल पर चिप ब्रेकर प्रोवाइड करना
4. 10 एमएम वाले पिच स्क्वायर थ्रेड काटने में प्रयुक्त टूल की चौड़ाई ………. होती है।
•10 mm
•7.5mm
•5 mm
•2.5 mm
Answer
5 mm

5. मानक साइज में साइन बार मिलता है। निम्न में से कौन साइन बार की मानक साइज नहीं हैं?

•100 एमएम
•200 एमएम
•250 एमएम
•300 एमएम
Answer
300 एमएम

6. यदि लेथ पर सेन्टर हाईट के नीचे कटिंग टूल को सेट किया जाता है तो कौन-सा प्रभावकारी परिवर्तन होगा?

•फ्रंट क्लीयरेंस एंगल बढ़ता है
•फ्रंट क्लीयरेंस एंगल घटता है
•फ्रंट क्लीयरेंस एंगल वही रहता है
•फ्रंट क्लीयरेन्स एंगल जीरो हो जाता है
Answer
फ्रंट क्लीयरेंस एंगल बढ़ता है

7. निम्न में से किसका उपयोग मशीन स्पिंडल के इंटरनल टेपर की रन आउट चेकिंग के लिए किया जाता है?

•डायल टैस्ट इंडिकेटर
•टेस्ट मैंड्रेल और डायल टेस्ट इंडिकेटर
•प्रिसीजन हाईट गेज
•टेस्ट मैंड्रल और प्रिसीजन हाइट गेज
Answer
टेस्ट मैंड्रेल और डायल टेस्ट इंडिकेटर

8. लेथ पर ब्ल्यू मार्किंग वाले एक कार्बाइड टिप्ड टूल का उपयोग किया गया है। निम्न में से कौन मैटेरियल इस टूल के साथ मशीनीकृत हो सकता है?

•ब्रास
•स्टील
•प्लास्टिक
•ग्रे कास्ट आयरन
Answer
स्टील
9. साइन बार को इसकी बॉडी पर चार या पाँच समान दूरी पर मौजूद होल्स के साथ बनाया जाता है। इन होल्स का उद्देश्य है?
•साइन बार को आसानी से हैंडल करना
•साइन बार के वजन को कम करना
•टॉप सरफेस के डिस्टार्शन को रोकना
•साइन बार को अच्छा लुक देना
Answer
साइन बार को आसानी से हैंडल करना

10. गीयर में पिच के व्यास को टीथ की संख्या से डिवाइड करने को ………. कहा जाता है।

•मॉड्यूल
•पिच
•एडेन्डम
•डिडेन्डम
Answer
मॉड्यूल

11. निम्न में से कौन-सा फैक्टर कटिंग स्पीड के सेलेक्शन पर प्रभाव नहीं डालेगा?

•वर्कपीस का व्यास
•वर्कपीस मैटेरियल
•टूल मैटेरियल
•किया जाने वाला ऑपरेशन
Answer
वर्कपीस का व्यास

12. एक 24 दाँत वाले गीयर को ड्राइवर गीयर के रूप में स्टड पर फिक्स किया गया है। प्रथम स्टार्ट के बाद और द्वितीय स्टार्ट के पहले ड्राइवर गीयर को ………. टर्न किया जाना चाहिए।

•24 टीथ
•18 टीथ
•12 टीथ
•6 टीथ
Answer
12 टीथ
13. बी.ए. (B.A.) थ्रेड का एंगल ………. होता है।
•45 डिग्री
•29 डिग्री
•47.5 डिग्री
•60 डिग्री
Answer
47.5 डिग्री

14. लेथ की सेन्टर लाइन से 45 डिग्री के कोण पर कम्पाउंड स्लाइड स्विवेल बेस को सेट किया गया है। क्रॉस स्लाइड इन्डेक्स पर रीडिंग की डिग्री होगी ……….।

•135°
•90°
•45°
•30°
Answer
45°

15. ग्रेड – । स्लिप गेजेज का उपयोग ………. में होता है।

•ऑपरेटर द्वारा वर्क शॉप
•इंस्पेक्शन रूम
•या तो वर्क शॉप में या इंस्पेक्शन
•न तो वर्क शॉप में न ही इंस्पेक्शन
Answer
इंस्पेक्शन रूम
16. सुरक्षात्मक प्रबंध (preventive maintenance) होता है ……….
•मशीन के ब्रेक डाउन होने से पहले ही मैन्टीनेन्स विभाग द्वारा उसका समग्र लुब्रिकेशन और जरूरी रिपेयरिंग वर्क किया जाना
•काम के दौरान चिहिनत किसी गडबडी पर मशीन-कार्य
•मशीन के मैन्टीनेन्स से बचने के लिये किया जाता है
•उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
मशीन के ब्रेक डाउन होने से पहले ही मैन्टीनेन्स विभाग द्वारा उसका समग्र लुब्रिकेशन और जरूरी रिपेयरिंग वर्क किया जाना
17. लेथ कटिंग टूल के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
•रेड हॉटनेस टेम्परेचर कार्बाइड टूल की अपेक्षा हाई कार्बन स्टील के लिए अधिक ऊँचा होता है
•वाइब्रेशन के साथ टूल चिपिंग ऑफ की प्रापर्टी एचएसएस (HSS) टूल की तुलना में सीमेन्टेड कार्बाइड टूल के लिए ज्यादा होती है
•सिरेमिक टूल में एचएसएस (HSS) टूल की तुलना में शॉक के लिए ज्यादा रेसिस्टेन्स होता है
•एचएसएस (HSS) टूल सीमेन्टेड कार्बाइड टूल की अपेक्षा ज्यादा स्पिंडल स्पीड और फीड पर कार्य कर सकता है
Answer
वाइब्रेशन के साथ टूल चिपिंग ऑफ की प्रापर्टी एचएसएस (HSS) टूल की तुलना में सीमेन्टेड कार्बाइड टूल के लिए ज्यादा होती है

18. किसी भी मशीन के साइडवेज को ………. के द्वारा बार-बार लुब्रिकेटेड किया जाता है।

•ऑयल कैन
•ग्रीस गन
•रिंग लुब्रीकेटर
•विक फीड लुब्रिकेटर
Answer
ऑयल कैन
19. ………. के लिए लुब्रिकेशन जरूरी है।
•कम लोड लेते हुए मशीन का आसानी से चलने
•मशीन को तेजी से चलाने
•मशीन को अचानक रोकने
•उच्च एक्युरेसी वाले वर्कपीस का उत्पादन करने
Answer
कम लोड लेते हुए मशीन का आसानी से चलने
20. किसी वांछित शेप के लिए निम्न में से किस मैटेरियल को लेथ कटिंग टूल्स के लिए फोर्ज किया जा सकता है?
•हाई स्पीड स्टील
•हाई कार्बन स्टील
•स्टेलाइट
•टंगस्टन कार्बाइड
Answer
हाई कार्बन स्टील

21. पार्टिंग ऑफ टूल में, कौन-सा एंगल साइड्स को बिना रगड़े वर्क में पेनिट्रेट करने के लिए मदद देगा?

•टॉप रेक ऐंगल
•फ्रंट क्लीयरेन्स ऐंगल
•साइड क्लीयरेन्स ऐंगल
•बैक क्लीयरेन्स ऐंगल
Answer
बैक क्लीयरेन्स ऐंगल
22. निम्न में से कौन ग्रीस का उद्देश्य नहीं है?
•बीयरिंग में पैदा होने वाली हीट को निकालना
•मेटल से मेटल का कान्टैक्ट रोकना और फ्रिक्शन को कम करना
•बीयरिंग में मौजूद डस्ट, गंदगी आदि जैसी किसी फॉरेन मैटेरियल को रोकना
•लोड और शॉक्स के लिए कुशन देना
Answer
बीयरिंग में पैदा होने वाली हीट को निकालना
23. लेथ पर यदि सेन्टर हाइट के नीचे कटिंग टूल को सैट किया गया है तो ट्रल ज्योमेट्री से संबंधित कौन सा प्रभावकारी बदलाव घटित होगा?
•फ्रंट क्लीयरेन्स एंगल बढ़ जाता है
•फ्रंट क्लीयरेन्स एंगल घट जाता है
•फ्रंट क्लीयरेन्स एंगल वही रहता है
•फ्रंट क्लीयरेन्स एंगल जीरो हो जाता है
Answer
फ्रंट क्लीयरेन्स एंगल बढ़ जाता है
24. रफ टर्निग ट्रल का निम्न में से कौन-सा ऐंगल चयनित फीड रेट पर निर्भर होता है?
•टॉप रेक एंगल
•साइड रेक ऐंगल
•फ्रंट क्लीयरेन्स ऐंगल
•साइड क्लीयरेन्स ऐंगल
Answer
साइड क्लीयरेन्स ऐंगल
25. वर्क शॉप में सामान्य उपयोग के लिए किस ग्रेड के स्लिप गेज को प्रयुक्त किया जाता है?
•ग्रेड – 0
•ग्रेड – i
•ग्रेड – ii
•इनमें से कोई नहीं
Answer
ग्रेड – ii
26. निम्न में से कौन एक अच्छे लुब्रिकेन्ट का गुण नहीं है?
•तापमान में वैरिएशन्स के कारण विस्कोसिटी में परिवर्तन न होना
•मशीन के पुर्जी में घर्षण कम करना
•स्लाइडिंग पार्ट्स के बीच सरफेस प्रेशर टेक अप करना
•ज्यादा समय तक उपयोग के बाद ज्यादा गाढ़ा हो जाना
Answer
ज्यादा समय तक उपयोग के बाद ज्यादा गाढ़ा हो जाना
27. जैसे-जैसे वर्कपीस का व्यास बढ़ता है, स्पिंडल स्पीड (उसी कटिंग स्पीड के लिए) ……….।
•बढ़ती है
•घटती है
•वही रहती है
•इनमें से कोई नहीं
Answer
बढ़ती है

28. लेवलिंग बोल्ट्स का उपयोग ……… के लिए होता है?

•मशीन के लिए लोड सपोर्ट देने
•मशीन की हाईट को एडजस्ट करने
•मशीन की रिजिडिटी
•इनमें से कोई नहीं
Answer
मशीन की हाईट को एडजस्ट करने
29. ब्रिटिश लीड स्क्रू वाली किसी लेथ में मीट्रिक थ्रेड काटने के लिए प्रयुक्त हो सकने वाली 127 टीथ या 63 टीथ वाले स्पेशल गीयर को ………. रूप में जाना जाता है।
•आईडलर गीयर
•चेंज गीयर
•ट्रांसलेटिंग गीयर
•कंपाउंड गीयर
Answer
ट्रांसलेटिंग गीयर
30. किसी गीयर के टूथ के एडेन्डम और डिडेन्डम के योग को ………. कहा जाता है।
•होल (whole) डेप्थ
•वर्किंग डेप्थ
•टूथ डेप्थ
•रूट डेप्थ
Answer
होल (whole) डेप्थ

31. स्लिप गेज की हार्डनेस होनी चाहिए ……….

•63 एचआरसी (HRC) से ज्यादा
•58 एचआरसी (HRC)
•55 एचआरसी (HRC)
•50 एचआरसी (HRC)
Answer
63 एचआरसी (HRC) से ज्यादा

32. ट्रल कटिंग ऐज को चिपिंग ऑफ होने से रोकने के लिए निम्न में से कौन-सा उपाय किया जाना चाहिए?

•फीड रेट को बढ़ाना
•कटिंग स्पीड को घटाना
•नोज रेडियस को कम करना
•निगेटिव टॉप रैक का उपयोग करना
Answer
निगेटिव टॉप रैक का उपयोग करना

33. पिच सर्किल के नीचे किसी गीयर के टूथ स्पेस की गहराई को ………. कहा जाता है।

•एडेन्डम
•डिडेन्डम
•सेन्टर डिस्टेंस
•क्रेस्ट
Answer
डिडेन्डम

34. हाफ नट के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

•यह सैडल से अलग किए जा सकने वाला पार्ट है
•यह सैडल का एक इंटीग्रल पार्ट है
•यह एप्रन का एक इंट्रीग्रल पार्ट है
•यह एप्रन से अलग किए जा सकने वाला पार्ट है
Answer
यह एप्रन से अलग किए जा सकने वाला पार्ट है
35. टूल पॉइंट पर कूलिंग फ्ल्यूड को एप्लाई करने के लिए निम्न में से कौन-सा सामान्य मेथड है?
•ड्राई एयर
•केरोसिन
•मशीन आयल
•सॉफ्ट वाटर
Answer
मशीन आयल

36. लेथ पर एक मल्टी-स्टार्ट थ्रेड को निम्न में से किससे काटा जाता है?

•एक चेजर से
•एक डाई हेड से
•एक सिंगल-पॉइंट टूल से
•एक स्प्लिट डाई से
Answer
एक सिंगल-पॉइंट टूल से
37. लेथ बेड गाइड वेज को चक माउन्टिंग के दौरान होने वाले डैमेज से बचाने के लिए. ……….।
•सुपरवाइजर की मदद लें
•स्क्रू जैक के साथ इसे सपोर्ट दें
•हेड क्रेन से इसे उठाएँ
•गाइड वेज पर कोई लकड़ी का टुकड़ा रखें
Answer
गाइड वेज पर कोई लकड़ी का टुकड़ा रखें

38. मशीन की लेवलिंग के लिए स्वीकृत विचलन है ………..।

•0.03/100 एमएम
•0.03/200 एमएम
•0.03/300 एमएम
•0.03/400 एमएम
Answer
0.03/300 एमएम
39. किसी थ्रेड में क्रेस्ट और रूट को जॉइन करने वाले सरफेस को इसका ………. कहते हैं।
•क्रेस्ट
•फ्लैंक
•डेप्थ
•पिच
Answer
फ्लैंक

40. प्लेन टर्निंग के लिए एक 60 एमएम व्यास वाला वर्कपीस 30 मीटर/मिनट की अनुमन्य कटिंग स्पीड के साथ एचएसएस (HSS) टूल का उपयोग किया गया आरपीएम क्या होना चाहिए?

•80 आरपीएम
•159 आरपीएम
•192 आरपीएम
•318 आरपीएम
Answer
159 आरपीएम
41. चिप ब्रेकर्स का उद्देश्य कान्टिनिवस लांग चिप्स को तोड़ना। निम्न में से कौन-सा चिप ब्रेकर होल्डर वाले थ्रो-अवे इन्सर्ट पर पाया जाता है?
•कॉइल के पाथ में होल्डर से क्लैम्प्ड शीट मेटल का पीस
•कटिंग ऐज के साथ-साथ थ्रो-अवे इन्सर्ट पर ग्राउंड किया गया एक स्टेप
•कटिंग ऐज पर कोई छोटा ग्रूव ग्राउंड
•बिट के टॉप फेस पर स्थित और सक्रूड किया गया एक कार्बाइड बिट
Answer
बिट के टॉप फेस पर स्थित और सक्रूड किया गया एक कार्बाइड बिट

42. एचएसएस (HSS) टूल का उपयोग करके माइल्ड स्टील की टर्निंग के लिए किस कटिंग स्पीड की रेंज सेट की जाती है?

•15-20 m/min
•35-50 m/min
•50-80 m/min
•70-100 m/min
Answer
35-50 m/min

43. ऑपरेशन ………. के लिए इन्सटेंड एचएसएस (HSS) टूल बिट्स ज्यादा लाभदायी होते हैं।

•बोरिंग
•एक्सटर्नल श्रेडिंग
•इंटरनल थ्रेडिंग
•ये सभी
Answer
ये सभी

44. किसी सेन्टर लेथ का एक हिस्सा टम्बलर गीयर यूनिट होता है, इसे ………. के लिए प्रोवाइड किया जाता है।

•फीड की दिशा बदलने
•फीड शॉफ्ट से कैरिएज तक मोशन पारेषित करने
•वर्क रोटेशन की दिशा बदलने
•स्पिंडल स्पीड में बदलाव करने
Answer
फीड की दिशा बदलने

45. मशीन्ड और अनमशीन्ड व्यास के बीच माप का अन्तर ……… के बराबर होता है।

•कट की डेप्थ
•कट-डेप्थ का आधा
•कट की डेप्थ का दोगुना
•इनमें से कोई नहीं
Answer
कट की डेप्थ का दोगुना

ITI Turner Theory परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में turner objective question paper in hindi turner theory question paper turner trade theory objective questions pdf iti turner trade question paper pdf download से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *